Download
Mobile App

android apple
signal

May 23, 2025 9:51 PM

printer

समाचार संध्या

मुख्य समाचार :-

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- पूर्वोत्तर क्षेत्र ऊर्जा और सेमीकंडक्टर का केंद्र बनकर उभर रहा है।

  • जर्मनी ने आतंकवाद के खिलाफ भारत के आत्‍मरक्षा के अधिकार का समर्थन किया और भारत तथा पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय समाधान की वकालत की।

  • माओवादियों पर कार्रवाई तेज; महाराष्ट्र में 4 मारे गए, छत्तीसगढ़ में 33 ने आत्मसमर्पण किया।

  • रोम में अमरीका और ईरान ने पांचवें दौर की परमाणु वार्ता की।

  • मौसम विभाग ने केरल के छह जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया।

  • मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में किदांबी श्रीकांत सिंगल्‍स सेमीफाइनल में पहुंचे।

********

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि पूर्वोत्तर ऊर्जा और सेमीकंडक्टर क्षेत्र के केन्द्र के रूप में उभर रहा है। नई दिल्ली में राइजिंग नॉर्थ ईस्ट इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन करते हुए श्री मोदी ने यह बात कही ।

 

आज देश में सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम को मजबूत करने में भी नॉर्थ ईस्ट, असम की भूमिका बड़ी हो रही है। बहुत जल्द नॉर्थ ईस्ट के सेमीकंडक्टर प्लांट से पहली मेड इन इंडिया चिप देश को मिलने वाली है। इस प्लांट ने, नॉर्थ ईस्ट में सेमीकंडक्टर सेक्टर के लिए, अन्य cutting edge tech के लिए संभावनाओं के द्वार खोल दिए हैं।

 

श्री मोदी ने कहा कि पूर्वोत्‍तर क्षेत्र भारत के लिए अष्‍टलक्ष्‍मी है।

 

नॉर्थ ईस्ट यानि Bio Economy और Bamboo, नॉर्थ ईस्ट यानि टी प्रोडक्शन एंड पेट्रोलियम, नॉर्थ ईस्ट यानि Sports एण्‍ड Skill, नॉर्थ ईस्ट यानि Eco-Tourism का Emerging हब, नॉर्थ ईस्ट यानि Organic Products की नई दुनिया, नॉर्थ ईस्ट यानि एनर्जी का पावर हाउस, इसलिए नॉर्थ ईस्ट हमारे लिए अष्टलक्ष्मीहैं।

 

सम्‍मेलन में पूर्वोत्‍तर क्षेत्र की कई बड़ी कंपनियां अपने उत्पादों और सेवाओं का प्रदर्शन कर रही हैं।  कई कंपनियों के प्रतिनिधियों ने आकाशवाणी समाचार से बातचीत में कहा कि सम्मेलन से उनके राज्यों में निवेश की संभावना और कारोबार को बढ़ावा मिलेगा।

********

गृह मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली में सीमा सुरक्षा बल-बी एस एफ के 26 कर्मियों को वीरता के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया। श्री शाह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में, बी.एस.एफ. और सेना ने दुनिया के सामने बहादुरी का अद्वितीय उदाहरण पेश किया है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर भारत की धरती पर आतंकी हमलों के जवाब में इतिहास का सबसे सटीक और सफल ऑपरेशन है और इसने अपने सभी उद्देश्यों को पूरा किया है।

 

ऑपरेशन सिंदूर यह हमारे प्रधानमंत्री की दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति, हमारी सूचना एकत्रित करने वाली संस्‍थाओं की सटीक सूचना और सेना का मारक क्षमता का अद्भुत प्रदर्शन है। ये तीनों मिलता है तब ऑपरेशन सिंदूर बनता है।

********

अग्निपथ योजना के अंतर्गत पिछले दो वर्षों में भर्ती किए गए लगभग तीन हज़ार अग्निवीरों ने ऑपरेशन सिंदूर में आगे बढ़कर नेतृत्व किया। इनमें अधिकतर 20 साल के युवा थे, जिन्होंने पाकिस्तान के मिसाइल और ड्रोन हमलों से भारत के सैन्य प्रतिष्ठानों की रक्षा की। इन युवाओं ने चार दिन की सैन्य जवाबी कार्रवाई के दौरान आतंक के गढ़ पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया। अग्निवीरों ने रडार और आकाशतीर नोड्स को संचालित करने के अलावा पिकोरा, शिल्का, ओएसए-एके, स्ट्रेला और तुंगुस्का मिसाइलों के साथ-साथ मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली का संचालन किया।

********

जर्मनी ने आतंकवाद के खिलाफ भारत के आत्‍मरक्षा के अधिकार का पूरा समर्थन किया है। विदेश मंत्री सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर ने आज बर्लिन में जर्मनी के विदेश मंत्री जोहान वेडफुल से मुलाकात की। डॉ. जयशंकर ने बताया कि उन्‍होंने जर्मनी के विदेश मंत्री को भारत के आतंकवाद को कतई बर्दाश्‍त न करने की नीति से अवगत कराया।

 

श्री जोहान वेडफुल ने भारत पर हुए आतंकी हमले की निंदा की। उन्‍होंने भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय समाधान का समर्थन किया।

********

जनता दल युनाइटेड के सांसद संजय झा के नेतृत्‍व में जापान गए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने आज तोक्‍यो में लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के आतंकरोधी अनुसंधान समिति के कार्यवाहक अध्‍यक्ष यासूहिरो हनाशी से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने आतंकवाद के सभी रूपों के खिलाफ भारत के दृढ रूख के बारे में बताया। दोनों पक्षों ने आतंकवाद को कतई बर्दाश्‍त न करने की नीति को दोहराया।  डीएमके सांसद कनिमोई करूणानिधि के नेतृत्‍व में एक अन्‍य सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल आज रूस की राजधानी मॉस्‍को पहुंचा।

********

भाजपा ने ऑपरेशन सिंदूर के संदर्भ में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की टिप्‍पणी की आलोचना की है। नई दिल्‍ली में पार्टी प्रवक्‍ता गौरव भाटिया ने आरोप लगाया कि भारत के आतंकरोधी सफल अभियान पर कांग्रेस नेता ने गैर जिम्‍मेदाराना टिप्‍पणी की है।

 

जब बात देश की हो, देश की सेनाओं की हो ऑपरेशन सिंदूर चल रहा हो। एकएक बयान उसको तौला जाएगा अगर वह देश को नुकसान पहुंचाता है तो उसको उजागर किया जाएगा और यह पूछा जाएगा राहुल गांधी जी से राहुल गांधी जी आपका मूल चरित्र भारत विरोधी, देश की सेना का मनोबल तोड़ने वाला और प्रधानमंत्री जी से नफरत करतेकरते आप भारत के एक सौ 40 करोड़ लोगों से नफरत क्‍यों करने लगे।

********

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में भामरागढ़ के जंगल में पुलिस और केन्‍द्रीय रिजर्व पुलिस बल के संयुक्त अभियान में चार खूंखार माओवादी मारे गए। मारे गए माओवादियों में एक डिवीजनल कमांडर और तीन अन्य वरिष्ठ माओवादी काडर थे। घटना स्‍थल से बड़ी मात्रा में गोला-बारूद और अन्य सामग्री बरामद हुई। इन पर 14 लाख रुपये का इनाम था। 

********

छत्तीसगढ़ में दो अलग-अलग जिलों में आज कुल 33 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है। इन पर करीब 90 लाख रूपए का इनाम घोषित था। जिले के पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले इन सभी माओवादियों पर फायरिंग, आईईडी ब्लास्ट, आगजनी जैसी घटनाओं में शामिल होने का आरोप है।

 

आज 24 हार्डकोर माओवादियों का समर्पण हो रहा है। जिसमें प्रमुखता से कम्‍पलेंट नम्‍बर दो के डिप्‍टी कमांडर राकेश उसका सरेंडर हो रहा है। इसके अलावा, मार्ड डिवीजन में है कम्‍लेंट नम्‍बर सात है उसके जो पीपीसीएम है। पीएनजी बटालियन के दो सदस्‍य हैं और उसी प्रकार कम्‍पलेंट नम्‍बर दो एक सदस्‍य कुल मिलाकर 87 दशमलव पांच लाख के ईनामी नक्‍सली आज सरेंडर कर रहे हैं।

 

उधर, दन्तेवाड़ा जिले में भी आज 09 माओवादियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। इनमें से चार माओवादियों पर साढ़े तीन लाख रूपए का इनाम था। आत्मसमर्पण करने वाले सभी माओवादियों को राज्य शासन की पुनर्वास नीति के तहत पचास-पचास हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई है।

********

गृह मंत्री अमित शाह ने आंध्र प्रदेश में नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर नई दिल्ली में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू भी शामिल हुए।

********

विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार में केंद्र और राज्य सरकारों के सहयोग को और सुदृढ़ बनाने का आह्वान किया। नई दिल्ली में एक कार्यक्रम में डॉ. सिंह ने प्रौद्योगिकी को परिवर्तन का इंजन बताया। उन्‍होंने 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में देश के नवाचार एजेंडे को आगे बढ़ाने में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया।

********

निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं की सुविधा बढ़ाने के उद्देश्य से किए गए विभिन्न उपायों के अनुरूप मतदान केन्‍द्रों के ठीक बाहर मतदाताओं के लिए मोबाइल जमा करने की सुविधा शुरू की है। मतदान केन्‍द्र के 100 मीटर के भीतर केवल स्विच ऑफ मोड में मोबाइल फोन रखने की अनुमति होगी। मतदाताओं को अपने मोबाइल फोन जमा करने के लिए मतदान केन्‍द्र के प्रवेश द्वार के पास पिजनहोल बॉक्स या जूट बैग होने चाहिए।

********

अमरीका और ईरान के बीच परमाणु वार्ता का पाँचवां दौर इटली के रोम में शुरू हो गया है। इस वार्ता का उद्देश्य ईरान के परमाणु कार्यक्रम को सीमित करना है। इसके बदले में अमरीका ने ईरान पर  लगे कुछ आर्थिक प्रतिबंध हटा लिए हैं। यह बैठक ओमान के मस्कट में पिछले दौर में तेहरान के यूरेनियम संवर्धन कार्यक्रम पर सार्वजनिक असहमति के बाद हो रही है।

********

भाजपा ने कहा है कि शुल्‍क और भू-राजनीतिक संघर्ष जैसी वैश्विक चुनौतियों के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था प्रभावित नहीं हुई है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मजबूती से आगे बढ़ रही है। नई दिल्ली में पार्टी प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने कहा कि अमरीका का राजकोषीय घाटा कथित तौर पर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है, लेकिन इसके विपरीत भारत राजकोषीय समेकन के अपने प्रतिबद्ध मार्ग पर आगे बढ़ते हुए अपने लक्ष्यों पर कायम है।

********

बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज सात सौ 69 अंक बढ़कर 81,721 पर बंद हुआ। निफ्टी भी दो सौ 43 बढ़कर 24,853 पर बंद हुआ।

********

मौसम विभाग ने केरल के छह जिलों में तेज से बहुत तेज बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसी के साथ राज्य में दक्षिण-पश्चिम मानसून और तेज हो गया है। त्रिशूर, मलप्पुरम, कोझीकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड जिले ऑरेंज अलर्ट पर हैं। कल, कन्नूर और कासरगोड जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। 

 

इस बीच, मौसम विभाग ने दक्षिण कोंकण, कर्नाटक के तटीय और घाट क्षेत्रों, मध्‍य महाराष्‍ट्र तथा गोआ में तेज बारिश का रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग ने केरल, माहे और तटीय कर्नाटक में अगले दो से तीन दिनों के दौरान बहुत तेज बारिश होने का पूर्वानुमान व्‍यक्‍त किया है।

********

कुआलालंपुर में मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में किदांबी श्रीकांत पुरूष सिंगल्‍स के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। उन्‍होंने फ्रांस के टोमा जूनियर पोपोव को हराया। सेमीफाइनल में श्रीकांत का सामना जापान के युशी तनाका से होगा।

********

आईपीएल क्रिकेट में रॉय़ल चैलेंजर्स बैंगलुरू और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला जारी है। ताजा समाचार मिलने तक सनराइजर्स हैदराबाद ने 16वें ओवर में 5  विकेट पर 175 रन बना लिये हैं।

********

श्रम मंत्रालय ने बताया है कि इस साल मार्च में कर्मचारी राज्य बीमा-ईएसआई योजना के अंतर्गत 16 लाख 33 हजार नए कर्मचारियों को नामांकित किया गया है। मंत्रालय के अनुसार, कुल नामांकित लोगों में से लगभग 7 लाख 96 हजार कर्मचारी 25 वर्ष तक की आयु वर्ग के हैं।

********

मुख्य समाचार एक बार फिर :-

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- पूर्वोत्तर क्षेत्र ऊर्जा और सेमीकंडक्टर का केंद्र बनकर उभर रहा है।

  • जर्मनी ने आतंकवाद के खिलाफ भारत के आत्‍मरक्षा के अधिकार का समर्थन किया और भारत तथा पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय समाधान की वकालत की।

  • माओवादियों पर कार्रवाई तेज; महाराष्ट्र में 4 मारे गए, छत्तीसगढ़ में 33 ने आत्मसमर्पण किया।

  • रोम में अमरीका और ईरान ने पांचवें दौर की परमाणु वार्ता की।

  • मौसम विभाग ने केरल के छह जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया।

  • मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में किदांबी श्रीकांत सिंगल्‍स सेमीफाइनल में पहुंचे।

********