Download
Mobile App

android apple
signal

May 19, 2025 10:12 PM

printer

समाचार संध्या

मुख्य समाचार :-

 

  • कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा- सिंधु जल संधि को स्थगित करने से जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश के किसानों को लाभ होगा।

  • विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने संसदीय स्थायी समिति को भारत और पाकिस्तान के संबंध में वर्तमान विदेश नीति के घटनाक्रमों की जानकारी दी।

  • विदेश मंत्री सुब्रह्यमण्‍यम जयशंकर द्विपक्षीय संबंधों को और बढ़ावा देने और शीर्ष नेताओं के साथ चर्चा के लिए नीदरलैंड्स पहुंचे।

  • ब्रिटेन और यूरोपीय संघ ने खाद्य, मछली पकड़ने और रक्षा क्षेत्र पर समझौता किया।

  • खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने दीव में पहले खेलो इंडिया बीच गेम्स का शुभारंभ किया।

  • बीसीसीआई ने कहा कि एशियाई क्रिकेट परिषद के आयोजनों में भारत की भागीदारी पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया।

*******

 

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि सिंधु जल संधि को स्थगित करने से कई राज्‍यों के किसानों को लाभ होगा। नई दिल्ली में किसानों के समूहों से बातचीत में कृषि मंत्री ने सिंधु जल संधि को स्थगित करने को ऐतिहासिक निर्णय बताया।

 

बगलीहार एक परियोजना है जिससे पाकिस्तान गाद नहीं निकलने दे रहा था। मिट्टी भर जमा हो जाती है बांध भर जाते हैं इसी समझौते का बहाना बना के। लेकिन अब सलाल बांध और बगलीहार बांध दोनों से पानी निकाल के हमने गाद निकालने का काम शुरू कर दिया है। पाक दादागिरी करता था, सिंधु जल समझौता है, गाद भी नहीं निकालने देंगे। अब गाद क्‍या एक बूंद भी नहीं छोडेंगे हम। हजार चार-पांच राज्‍य हैं जम्‍मू-कश्‍मीर से लेके राजस्थान हरियाणा पंजाब हिमाचल का भी कुछ हिस्‍सा आएगा। सारी संभावनाओं पर विचार करेंगे और कैसे भारत के किसानों के हक में हित में पानी का उपयोग किया जाए उसकी योजना बनाई जाएगी।

 

कृषि मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान को पानी देना भारतीय किसानों के साथ अन्याय है। उन्‍होंने किसानों से सिंधु जल संधि पर सुझाव भी लिए।

 

*******

 

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने आज संसदीय स्थायी समिति को भारत और पाकिस्तान के संबंध में मौजूदा विदेश नीति के घटनाक्रमों पर जानकारी दी। उन्होंने कांग्रेस सांसद शशि थरूर की अध्यक्षता वाली समिति को ऑपरेशन सिंदूर और उसके बाद पाकिस्तान के साथ संघर्ष विराम की घोषणा के बारे में जानकारी दी। पहलगाम आतंकी हमले और पाकिस्तान तथा पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर भारत की कार्रवाई के बाद विदेश नीति के घटनाक्रमों पर संसदीय पैनल को पहली बार किसी शीर्ष सरकारी अधिकारी ने जानकारी दी है। श्री थरूर ने कहा कि बैठक में स्‍थायी समिति के 24 सदस्‍यों के साथ उनकी बहुत व्‍यापक, समृद्ध और विस्‍तृत चर्चा हुई।

 

तीन घण्‍टे की चर्चा में बहुत सारे प्रश्‍न उठाये और बहुत सारे प्रश्‍नों के लिए पूरे जवाब भी मिले हैं। कई पार्टियों के प्रतिनिधी हैं हमारी कमेटी में, कई विपक्ष के लोग भी प्रश्‍न पूंछे। मैं सबको मौका दे दिया। सारे के सारे जवाब मिल चुके हैं और यह अच्‍छा मिटिंग हुआ।     

 

*******

 

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि बहु-दलीय संसदीय समिति दुनिया के नेताओं को ऑपरेशन सिंदूर और भारत की आतंकवाद से निपटने की प्रतिबद्धता के बारे में अवगत कराएगी। लेह में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी बुनियादी ढांचे को ध्वस्त करने के लिए ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया है।

 

*******

 

केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर ऑपरेशन सिंदूर पर गलत टिप्पणियों से सशस्त्र बलों का अपमान करने का आरोप लगाया है। श्री जोशी ने कहा कि वायु सेना और विदेश मंत्रालय ने पुष्टि की है कि ऑपरेशन के दौरान कोई नुकसान नहीं हुआ है। श्री जोशी ने राहुल गांधी पर विदेश मंत्रालय के बयान को गलत तरीके से उद्धृत करने का भी आरोप लगाया। कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इस मुद्दे पर श्री गांधी की आलोचना की।

 

यह अत्‍यन्‍त दुर्भाग्‍यपूर्ण है कि जिम्‍मेदार पार्टियों के नेता ऐसे समय जब सारा देश एक साथ खडा है पाकिस्‍तान के खिलाफ, आतंक के खिलाफ, देश के दुश्‍मनों के खिलाफ, तब किन्‍तु, परन्‍तु मेरा यह आग्रह है कि जब देश का सवाल आये तो हम पार्टी की बात न करें। देश प्रथम, राष्‍ट्र प‍्रथम बाद में हम, पार्टी बाद में है। अब आप मोदी जी का विरोध करते-करते देश का विरोध करने लगो.. ये आपके कद को नहीं बढायेगा। 

 

*******

 

भाजपा महासचिव तरुण चुघ ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अमृतसर के स्वर्ण मंदिर पर पाकिस्तान के कथित हवाई हमले की आलोचना की। उन्‍होंने सेना के एक अधिकारी के बयान का हवाला देते हुए ये बात कही।

 

आठ मई को पाकिस्तान द्वारा गुरु नगरी अमृतसर के अंदर स्थित पवित्र स्वर्ण मंदिर को निशाना बनाना पाकिस्तान की सेना की नैतिक दिवालीयापन है, निंदनीय है। यह भारत की आत्‍मा पर हमला था जिसे हमारी सेना के वीर जवानों ने असफल किया। ये भारत के वीर सेना को सलाम करता जिन्होंने श्री स्वर्ण मंदिर की सुरक्षा भी की और भारत के नागरिकों की सुरक्षा की और आज पूरी दुनिया को बता दिया कि भारत की चमक और धमक पूरे पाकिस्तान में गूंज रही है।

 

श्री चुघ ने कहा कि पुंछ में एक गुरुद्वारे पर पाकिस्‍तानी सेना के हमले में तीन लोग मारे गए थे।

 

*******

 

पंजाब पुलिस ने संवेदनशील सैन्य जानकारी लीक करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि गुरदासपुर के सुखबीर सिंह और करणबीर सिंह पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्‍मीर में ऑपरेशन सिंदूर से संबंधित जानकारी, सेना की गतिविधियां और रणनीतिक स्‍थानों की जानकारी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी-आईएसआई को दे रहे थे। 

 

*******

 

इधर, हरियाणा में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में नूंह जिले के गांव कांगरका से मोहम्मद तारीफ को गिरफ्तार किया गया है। उस पर भारतीय सैन्य गतिविधियों से जुड़ी गोपनीय सूचनाएं दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात दो कर्मचारियों को मुहैया कराने का आरोप है।

 

*******

 

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में कथित पाकिस्तानी जासूस शाहज़ाद को विशेष अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उसे सीमा पार तस्करी के दौरान खुफिया जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार किया था।

 

*******

 

गृह मंत्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली में नए ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया-ओसीआई पोर्टल का शुभारंभ किया। वर्तमान कमियां दूर करने और उपयोगकर्ता अनुभव बेहतर बनाने के लिए यह पोर्टल शुरू किया गया है। गृह मंत्रालय ने कहा कि पिछले एक दशक में महत्वपूर्ण तकनीकी प्रगति और ओसीआई कार्डधारकों से प्राप्त सुझावों के बाद नया ओसीआई पोर्टल विकसित किया गया है।

 

*******

 

गृह मंत्रालय के भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र आई-फोर-सी ने अपराधियों को पकड़ने के लिए एक नई ई-जीरो एफआईआर पहल की है। दिल्‍ली में यह नई प्रणाली राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल या 1930 पर दर्ज दस लाख रुपये से अधिक राशि के साइबर वित्तीय अपराधों को स्वचालित रूप से एफआईआर में बदल देगी।

 

गृह मंत्री अमित शाह ने बताया है कि इस नई प्रणाली से साइबर अपराधियों पर तेजी से कार्रवाई और जांच संभव होगी। इसे जल्द ही पूरे देश में लागू किया जाएगा।

 

*******

 

खाद्य प्रसंस्‍करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने कहा है कि खाद्य प्रसंस्‍करण के क्षेत्र में विकास की अपार संभावनाएं हैं। उन्‍होंने कहा कि बिहार में लोग इससे जुड़कर विकसित भारत में योगदान दे सकते हैं। बिहार के पटना में श्री पासवान ने कहा कि युवाओं के लिए इस क्षेत्र में बहुत अवसर हैं। वे क्षेत्र से जुडकर नौकरी करने की जगह नौकरी देने वाले बन सकते हैं तथा प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के सपने को साकार कर सकते हैं।

 

बडा कार्यक्रम हमारे राज्‍य में हो रहा है, जहां पर बीस से ज्‍यादा देशों के 70 से ज्‍यादा बॉयर्स हमारे राज्‍य के स्‍मॉल, मीडियम इन्‍टरप्राइजेज के साथ जुडकर उनके एक्‍सपोर्ट को राष्‍ट्रीय -अन्तर्रार्ष्‍टीय स्‍तर पर लेकर जाने के लिए बिहार आये हुए हैं। मुख्‍यमंत्री जी के मार्गदर्शन से मैं यह मानता हूं। आने वाले दिनों में मैं और मेरा विभाग बिहार में एक अहम जिम्‍मेदारी एक अहम भूमिका निभायेगा।

 

*******

 

गवर्नमेंट ई-मार्केटप्‍लेस- जेम विश्‍व का सबसे बडा और सुगम जनसाधारण ई-खरीद मंच सिद्ध हुआ है। जेम के आठवें निगमन दिवस पर जेम के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी मिहिर कुमार ने बताया कि इस मंच पर दस लाख से अधिक सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम स्‍तर के उद्यम, एक लाख तीस हजार हस्‍तशिल्‍पकार और बुनकर, एक लाख 84 हजार महिला उद्यमी तथा 31 हजार स्‍टार्टअप्‍स हैं।

 

*******

 

शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज दिल्ली में भारतीय भाषा समर कैंप, भारतीय भाषाओं में प्रवेशिका और विशेष मॉड्यूल का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि इस कैंप से विद्यार्थियों को अपनी मातृभाषा के साथ-साथ अन्य भाषाएं सीखने में भी सहायता मिलेगी। शिक्षा मंत्री ने कहा कि भारतीय विद्यार्थियों को वैश्विक प्रतियोगिता में किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं रहने दिया जाएगा। उन्होंने विद्यार्थियों से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे विषयों में रुचि लेने का आग्रह किया।

 

*******

 

सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने टेलीकॉम कंपनियों वोडाफोन-आइडिया और भारती एयरटेल की याचिकाओं को खारिज कर दिया है। याचिका में उनके समायोजित सकल राजस्व- एजीआर बकाया से संबंधित ब्याज, जुर्माना और जुर्माना घटकों पर ब्याज का भुगतान करने से छूट मांगी गई थी। यह वह राशि है जो दूरसंचार विभाग द्वारा दूरसंचार ऑपरेटरों से स्पेक्ट्रम उपयोग और लाइसेंस शुल्क के भुगतान के लिए ली जाती है। न्‍यायालय ने याचिकाओं को “गलत तरीके से तैयार” बताया।

 

*******

 

राष्ट्रीय अन्‍वेषण अभिकरण-एनआईए ने उग्रवादी समूह पीपुल्स रिवोल्यूशनरी पार्टी ऑफ कांगलीपाक से जुड़े एक उग्रवादी को गिरफ्तार किया है। जांच एजेंसी ने मणिपुर के तेग्नोपाल जिले में आईआरबी चौकी पर हमले में शामिल एक बदमाश को भी गिरफ्तार किया है।

 

*******

 

विदेश मंत्री सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर ने आज नीदरलैंड के हेग में रणनीतिक विशेषज्ञों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि बहुध्रुवीयता और रणनीतिक स्वायत्तता के युग में भारत तथा नीदरलैंड और  यूरोपीय संघ को और अधिक गहराई से जुडने के बारे में बातचीत हुई। विदेश मंत्री नीदरलैंड, डेनमार्क और जर्मनी की तीन देशों की यात्रा के पहले चरण में हेग पहुंचे। विदेश मंत्री तीनों देशों के शीर्ष नेताओं और विदेश मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय संबंधों और आपसी हितों के क्षेत्रीय तथा वैश्विक मामलों पर चर्चा करेंगे।

 

*******

 

ब्रिटेन और यूरोपीय संघ ने खाद्य, मछली पकड़ने, रक्षा और ब्रिटेन के यात्रियों की ईगेट्स तक पहुँच पर एक समझौता किया है। लंदन में नए समझौतें में एक नई सुरक्षा साझेदारी की घोषणा की गई है। ब्रिटेन ने कहा कि इससे ब्रिटेन के रक्षा उद्योग के लिए यूरोपीय संघ के प्रस्तावित नए एक सौ पचास बिलियन यूरो के यूरोप के लिए सुरक्षा कार्रवाई रक्षा कोष में भाग लेने का मार्ग प्रशस्त होगा।

 

*******

 

बंबई शेयर बाजार का सूचकांक में आज 271 अंक गिरकर 82 हजार 59 पर बंद हुआ। नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी 74 अंक कम होकर 24 हजार 945 पर पहुंच गया।

 

*******

 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड- बीसीसीआई ने कहा है कि एशियाई क्रिकेट परिषद-एसीसी के आयोजनों में भागीदारी से संबंधित कोई भी मामला किसी भी स्तर पर चर्चा के लिए नहीं आया है। इस विषय पर कोई भी खबर या रिपोर्ट पूरी तरह से अटकलें और काल्पनिक हैं। इससे पहले बीसीसीआई ने एसीसी को जून और सितंबर में होने वाले महिला इमर्जिंग एशिया कप और पुरुष एशिया कप से हटने की जानकारी दी है।

 

*******

 

खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने द्वीव में खेलो इंडिया बीच गेम्‍स का उद्घाटन किया। श्री मंडाविया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी मे नेतृत्‍व में आज नये भारत का निर्माण हो रहा है और युवाओं को नये अवसर मिल रहे हैं। यह खेल 24 मई तक चलेंगे।

 

*******

 

आईपीएल क्रिकेट में आज लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला जारी है। ताजा समाचार मिलने तक लखनऊ ने 17 ओवर में 3 विकेट 168 रन बना लिये हैं।

 

*******

 

आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग, अपने साप्‍ताहिक फोन-इन कार्यक्रम “पब्लिक स्पीक” में आज रात साढे नौ बजे “टीबी की रोकथाम और इलाज” विषय पर परिचर्चा प्रसारित करेगा।

 

******

 

अंत में मुख्य समाचार एक बार फिर :-

  • कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा- सिंधु जल संधि को स्थगित करने से जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश के किसानों को लाभ होगा।

  • विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने संसदीय स्थायी समिति को भारत और पाकिस्तान के संबंध में वर्तमान विदेश नीति घटनाक्रमों की जानकारी दी।

  • विदेश मंत्री सुब्रह्यमण्‍यम जयशंकर द्विपक्षीय संबंधों को और बढ़ावा देने और शीर्ष नेताओं के साथ चर्चा के लिए नीदरलैंड्स पहुंचे।

  • ब्रिटेन और यूरोपीय संघ ने खाद्य, मछली पकड़ने और रक्षा क्षेत्र पर समझौता किया।

  • खेल मंत्री मनसुख मांडविया दीव में पहले खेलो इंडिया बीच गेम्स का शुभारंभ कर दिया।

  • बीसीसीआई ने कहा कि एशियाई क्रिकेट परिषद के आयोजनों में भारत की भागीदारी पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया
    गया।

*******