Download
Mobile App

android apple
signal

May 17, 2025 9:45 PM

printer

समाचार संध्या

मुख्य समाचार :-

 

  • सरकार ने कहा – ऑपरेशन सिंदूर के संदर्भ में विभिन्न देशों में जा रहे सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल आतंकवाद के सभी प्रारूपों और अभिव्यक्तियों से निपटने में भारत की दृढ़ इच्‍छा शक्ति को प्रदर्शित करेंगे।

 

  • गृह मंत्री अमित शाह ने कहा – आतंकी हमलों पर भारत के करारे जवाब से दुनिया हैरान और पाकिस्तान भयभीत है।

 

  • पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में हरियाणा में तीन लोग गिरफ्तार।

 

  • इसरो कल सुबह करीब छह बजे विश्वसनीय रिमोट सेंसिंग डेटा उपलब्ध कराने के लिए अपने अंतरिक्ष कार्यक्रम का एक सौ एकवां मिशन प्रक्षेपित करेगा।

 

  • मौसम विभाग ने असम, मेघालय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में कल तेज वर्षा का अनुमान व्‍यक्‍त किया।

 

  • आईपीएल क्रिकेट में मेजबान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच बारिश से प्रभावित।

 

———

 

सरकार ऑपरेशन सिंदूर के संदर्भ में पाकिस्‍तान समर्थित आतंकवाद के विरूद्ध भारत के दृष्टिकोण को प्रस्‍तुत करने के लिए विभिन्‍न देशों में सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेज रही है। ये प्रतिनिधिमंडल इस महीने में संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्‍यों और अन्‍य प्रमुख देशों की यात्रा पर जाएंगे। हमारे संवाददाता ने बताया है कि प्रतिनिधिमंडल में विभिन्‍न राजनीतिक दलों के सांसद, प्रमुख राजनेता और प्रबुद्ध राजनयिक शामिल होंगे।

 

इस बहुदलीय शिष्टमंडल का उद्देश्य भारत की राष्ट्रीय सहमति और आतंकवाद से लड़ने के प्रति स्पष्ट दृष्टिकोण को विश्व के सामने रखना है। वे दुनिया को भारत का सख्त संदेश देंगे कि भारत आतंकवाद के खिलाफ कतई बर्दाश्त न करने की नीति रखता है। इन सात शिष्टमंडलों का नेतृत्व भारतीय जनता पार्टी के रविशंकर प्रसाद और बैजयंत पांडा, कांग्रेस के शशि थरूर, जनता दल यूनाइटेड के संजय कुमार झा, द्रविड़ मुनेत्र कषगम की कनिमोझी करूणानिधि, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सुप्रिया सुले और शिव सेवा के श्रीकांत एकनाथ शिंदे करेंगे। इस बीच, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बहुदलीय शिष्टमंडल के बारे में कहा है कि भारत के साझा संदेश को लेकर चलेंगे। उन्होंने कहा कि यह राजनीतिक मतभेदों से परे  राष्ट्र एकता का एक शक्तिशाली प्रतीक है। वही कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने पांच प्रमुख राजधानियों में बहुदलीय शिष्टमंडल का नेतृत्व करने के लिए केंद्र द्वारा आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद दिया। अमन यादव, आकाशवाणी समाचार, दिल्ली।

 

भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि भारत का यह सामूहिक संकल्‍प दुनिया को आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता प्रदर्शित करता है।

 

ये हमारे प्रधानमंत्री जी की दुरगामी सोच है कि पूरा भारत एक स्‍वर में दुनिया के सामने आतंकवाद के खिलाफ प्रभावी रूप से अपनी बात कहे और आतंकवाद को समाप्‍त करना दुनिया की शांति के लिए जरूरी है।

 

भाजपा सांसद बैजयंत पांडा ने कहा कि वैश्‍विक मंच पर जम्‍मू-कश्‍मीर और अन्‍य मामलों पर पाकिस्‍तान के दुष्‍प्रचार का जवाब देने की आवश्‍यकता है।

 

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि उन्‍हें संसदीय स्‍थायी समिति की अध्‍यक्ष और निजी क्षमता के कारण प्रतिनिधिमंडल में शामिल होने के लिए कहा गया है।

 

राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सांसद सुप्रिया सूले ने कहा कि भारत आतंकवाद के विरूद्ध एक साथ, मजबूती से और पूरे समर्पण के साथ प्रतिबद्ध है।

 

शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे ने कहा कि भारत की आतंकवाद के विरूद्ध कतई बर्दाश्‍त नहीं करने की नीति है।

 

जिस तरीके से आज भारत आगे बढ रहा है तो इसके जिस वजह से जो आजू-बाजू के जो देश है उसको इनसिक्‍योर फील होना जायज है, लेकिन ऐसी परिस्थिति में जहां पर टेरेरिज्‍म को जो देश पूरी तरीके से फंड कर रहा है स्‍पोंसर कर रहा है, उसके साथ खडे होना ये भी बहुत दुर्भाग्‍यपूर्ण बात है।    

 

———

 

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व में भारत ने आतंकवादी हमलों का मुंहतोड जबाव दिया है। गुजरात के गांधीनगर में एक जनसभा में उन्‍होंने आतंकवादी कृत्‍यों के जबाव में भारतीय सशस्‍त्र बलों की निर्णायक कार्रवाई की सराहना की।

 

मोदी जी ने हर हमला का जवाब इतनी मक्‍कमता से दिया है कि आज पूरी दुनिया आश्‍चर्य चकित होकर देख रही है और पाकिस्‍तान भयभीत होकर उसका अनुभव कर रहा है। जब उरी में हमला हुआ सर्जिकल स्‍ट्राइक करके एक प्रतीकात्‍मक जवाब दिया गया। पुलवामा में हमला हुआ एयर स्‍ट्राइक करके चेतावनी दी गई। मगर ये सुधरे नहीं। पहलगाम में हमला किया इस बार ऑपरेशन सिंदूर से उनके हैडक्‍वटर्स को नेस्तनाबूद कर दिया। 

 

श्री शाह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर से पहलगाम आतंकवादी हमले के जवाब में पाकिस्‍तान में आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्‍मद और लश्‍कर-ए-तैयबा जैसे संगठनों के अड्डे ध्‍वस्‍त कर दिए गए।

 

आजादी के बाद भारत की सेना ने सौ किलोमीटर अंदर जाकर आतंकवादियों के कैंप्‍स को ध्‍वस्‍त करने का काम किया और जो डराते थे कि हमारे पास एटमबम है, उनको लगता था उनकी ध‍मकियों से डर जाएंगे, परंतु ऐसा नहीं हुआ। हमारी तीनों सेनाओं ने ईंट का जवाब पत्‍थर से देने का काम किया।    

 

———

 

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा है कि भारत अब उन देशों को सशक्त बनाने का जोखिम नहीं उठा सकता, जो उसके हितों के विरोधी हैं और संकट के समय उसके खिलाफ खड़े हुए हैं। नई दिल्ली में एक कार्यक्रम में उन्‍होंने कहा है कि प्रत्येक व्यक्ति को राष्ट्र की सुरक्षा में सहायता करने का अधिकार है। उपराष्‍ट्रपति ने ऑपरेशन सिंदूर की उल्लेखनीय सफलता के लिए सशस्त्र बलों और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को बधाई दी।

 

———

 

हरियाणा में पाकिस्‍तान के लिए जासूसी करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने हिसार से एक यू-ट्यूबर ज्‍योति रानी को गिरफ्तार किया है। अदालत ने उसे पांच दिन की रिमांड पर भेज दिया है। हिसार पुलिस उपाधीक्षक कमलजीत ने बताया है कि ज्‍योति का संपर्क पाकिस्‍तान की खुफिया एजेंसियों से हैं और वह सोशल मीडिया के माध्‍यम से गोपनीय सूचनाएं भेज रही थी। वह चार बार पाकिस्‍तान की यात्रा कर चुकी है।

 

हमने इनपुट के आधार पर ज्‍योति रानी, पुत्री हरिश कुमार न्यू अग्रसेन एक्सटेंशन को ऑफिशियल सीकरेट एक्‍ट और 152 बीआईएनएस के अंतर्गत एरेस्‍ट किया है। इसके पास प्राप्‍त लैपटॉप से हमें कुछ संदिग्‍ध सामग्री प्राप्‍त हुई है। इसको हमने पांच दिन की रिमांड पर लिया है। पूछताछ जारी है। यह लगातार पाकिस्‍तानी नागरिक के संपर्क में थी। 

 

हरियाणा पुलिस ने आईएसआई के लिए जासूसी के आरोप में कैथल के मस्‍तगढ गांव से 25 वर्षीय युवक देवेन्‍द्र सिंह को भी गिरफ्तार किया है। देवेन्‍द्र ने ऑपरेशन सिंदूर सहित सेना की गोपनीय सूचनाएं पाकिस्‍तान को भेजी हैं। पूछताछ के दौरान उसने कई चौंकाने वाले खुलासे किए। पुलिस ने मेवात के राजाका गांव के नजदीक अरमान को देश की सैन्‍य गतिविधियों की जानकारी व्हाट्सएप के माध्‍यम से पाकिस्‍तान भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

 

——–

 

विदेश मंत्रालय ने आज स्‍पष्‍ट किया कि विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने कहा था कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने पर पाकिस्‍तान को चेतावनी दी थी। यह चेतावनी ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने के बाद नही दी गई थी। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि डॉ. जयशंकर के बयान को गलत तरीके से प्रस्‍तुत किया गया है।

 

——-

 

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन- इसरो कल सुबह करीब छह बजे विश्वसनीय रिमोट सेंसिंग डेटा उपलब्ध कराने के लिए अपने अंतरिक्ष कार्यक्रम का एक सौ एकवां मिशन प्रक्षेपित करेगा। इसरो का पीएसएलवी-सी61 रॉकेट कल सुबह 5 बजकर 59 मिनट पर आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केन्‍द्र से पृथ्वी अवलोकन उपग्रह, ईओएस-09 के साथ प्रक्षेपित होगा।

 

——-

 

मत्‍स्‍य, पशुपालन और डेयरी मंत्री राजीव रंजन सिंह ने विश्‍व में दुग्‍ध उत्‍पादन में भारत को पहला स्‍थान हासिल करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की पहल का स्‍वागत किया है। अगरतला में उन्‍होंने कहा कि भारत का दुग्‍ध उत्‍पादन विश्‍व के दो प्रतिशत औसत वृद्धि की तुलना में प्रतिवर्ष छह प्रतिशत बढ़ रहा है।

 

———

 

विदेश मंत्री डॉक्‍टर एस. जयशंकर ने कहा है कि अमरीका के साथ जारी व्‍यापार वार्ता जटिल है और अंतिम निर्णय से बहुत दूर है। श्री जयशंकर ने कहा कि भारत और अमरीका के बीच कोई भी व्यापार समझौता दोनों देशों के लिए लाभकारी और हित में होना चाहिए। हाल ही में राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रम्‍प ने कहा था कि भारत ने अमरीकी वस्‍तुओं पर सभी शुल्‍क हटाने की पेशकश की है।

 

——–

 

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने भारतीय प्रवासियों को एक टिकाऊ तथा समृद्ध भविष्य के निर्माण में खोज, निवेश और साझेदारी के लिए आमंत्रित किया है। ब्राजील के साओ पाउलो में प्रवासी भारतीय समुदाय को सम्‍बोधित करते हुए उन्‍होंने वैश्विक मंच पर भारत के बढ़ते कद का उल्‍लेख किया। श्री गडकरी ने भारत को अवसरों की भूमि बताया।

 

——–

 

मौसम विभाग ने अगले पांच से छह दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालयी पश्चिम-बंगाल और सिक्किम में गरज तथा बिजली के साथ अत्‍यधिक बारिश का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। विभाग के अनुसार असम, मेघालय और दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक में कल तेज वर्षा की संभावना है। एक रिपोर्ट-

 

मौसम विभाग ने अगले पांच से सात दिनों में दक्षिण भारत के कुछ क्षेत्रों में तेज हवाओं, गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने की भविष्यवाणी की है। विभाग के अनुसार इस महीने की 23 तारीख तक पश्चिमी राजस्थान में लू चलने की संभावना है, जबकि 19 तारीख तक उत्तर प्रदेश और उत्तरी मध्य प्रदेश में लू चलेगी। विभाग ने मध्य प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में रात में गर्म हवाएं चलने और कल पश्चिमी राजस्थान में धूलभरी हवाएं चलने की संभावना जताई है। इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी में आज शाम मौसम ने अचानक करवट बदली। तेज हवाओं और भारी बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई। इसके चलते लोगों को चिलचिलाती गर्मी से काफी राहत मिली। अक्षित वैद्यान, आकाशवाणी समाचार, दिल्ली।

 

———

 

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी 22 मई को राजस्‍थान में बीकानेर के देशनोक से 103 अमृत भारत रेलवे स्‍टेशनों का शुभारंभ करेंगे। इन स्‍टेशनों को अमृत भारत स्‍टेशन योजना के अंतर्गत आधुनिक सुविधाओं के साथ पुनर्विकसित किया गया है। इन स्‍टेशनों को सिटी सेंटर की तर्ज पर पुनर्विकसित किया गया है, जो क्षेत्रीय संस्‍कृति और विरासत को दर्शाते हैं। 

 

——–

 

संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के अनुसार भारत 2025 में सबसे तेजी से बढ़ने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्था बना रहेगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था चालू वित्‍त वर्ष में चीन, अमरीका और यूरोपीय संघ को पीछे छोड़ते हुए सकल घरेलू उत्‍पाद में छह दशमलव तीन प्रतिशत की वृद्धि के साथ आगे बढ़ेगी।

 

———

 

राष्‍ट्रीय अन्‍वेषण अभिकरण ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन-आईएसआईएस के स्लीपर मॉड्यूल के दो सदस्‍यों को गिरफ्तार किया है। ये गिरफ्तारी 2023 में महाराष्ट्र के पुणे में आईईडी के निर्माण और परीक्षण मामले में की गई है। दोनों आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया गया है।

 

——–

 

आईपीएल क्रिकेट एक सप्ताह के बाद आज फिर शुरू हो गया। बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबले में बारिश के कारण देरी हुई है और अभी भी टॉस नहीं हो सका है। बेंगलुरू अंक तालिका में दूसरे और कोलकाता छठे स्‍थान पर है।

 

———

 

मुख्य समाचार एक बार फिर :-

 

  • सरकार ने कहा – ऑपरेशन सिंदूर के संदर्भ में विभिन्न देशों में जा रहे सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल आतंकवाद के सभी प्रारूपों और अभिव्यक्तियों से निपटने में भारत की दृढ़ दृष्‍टिकोण को प्रदर्शित करेंगे।

 

  • गृह मंत्री अमित शाह ने कहा – आतंकी हमलों पर भारत के करारे जवाब से दुनिया हैरान और पाकिस्तान भयभीत है।

 

  • पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में हरियाणा में तीन लोग गिरफ्तार।

 

  • इसरो कल सुबह करीब छह बजे विश्वसनीय रिमोट सेंसिंग डेटा उपलब्ध कराने के लिए अपने अंतरिक्ष कार्यक्रम का एक सौ एकवां मिशन प्रक्षेपित करेगा।

 

  • मौसम विभाग ने असम, मेघालय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में कल तेज वर्षा का अनुमान व्‍यक्‍त किया।

 

  • आईपीएल क्रिकेट में मेजबान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच बारिश से प्रभावित।

 

———-