मुख्य समाचार :-
- सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने सेना कमांडरों के साथ सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की; पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम उल्लंघन के मामले में जवाबी कार्रवाई के लिए सेना कमांडरों को “पूर्ण अधिकार” दिए।
- सैन्य संचालन महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने पाकिस्तान के किसी भी दुस्साहस के लिए जोरदार जवाबी कार्रवाई की चेतावनी दी। संघर्ष विराम समझौते के तौर-तरीकों पर काम करने के लिए कल पाकिस्तान के डी.जी.एम.ओ. के साथ बातचीत करेंगे।
- डीजीएमओ ने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए कहा- ऑपरेशन के दौरान आतंकी ठिकानों और कई महत्वपूर्ण इलाकों को नष्ट किया गया; कई बडे आतंकियों सहित 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए।
- भारतीय वायु सेना ने पश्चिमी सीमा पर पाकिस्तानी हवाई ठिकानों पर हमला किया; नौसेना ने पाकिस्तानी नौसेना और वायु इकाइयों को रक्षात्मक रहने के लिए मजबूर किया।
- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- ऑपरेशन सिंदूर भारत की राजनीतिक, सामाजिक और रणनीतिक इच्छाशक्ति का प्रतीक है।
- महिला क्रिकेट में भारत ने कोलंबो में श्रीलंका को 97 रनों से हराकर त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला जीती।
****
सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विेवेदी ने भारत पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम और बीती रात पाकिस्तान द्वारा किए गए हवाई क्षेत्र के उल्लंघन के बाद पश्चिमी सीमाओं के सेना कमाण्डरों के साथ सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। सेना प्रमुख ने कल भारत-पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशकों की वार्ता के बाद बनी सहमति के किसी भी उल्लंघन के मामले में, जवाबी कार्रवाई के लिए सेना कमांडरों को पूर्ण अधिकार दिए हैं।
****
भारतीय सेना के सैन्य संचालन महानिदेशक- डी जी एम ओ, लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर हमले में सौ से अधिक बडे आतंकवादी मारे गए हैं। नई दिल्ली में आज तीनों सेनाओं की प्रेस वार्ता में उन्होंने बताया कि इन आतंकवादियों में यूसुफ अजहर, अब्दुल मलिक रऊफ और मुदासिर अहमद जैसे आतंकवादी शामिल हैं, जो आईसी-814 के अपहरण और पुलवामा विस्फोट में शामिल थे।
जनरल घई ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की अवधारणा आतंकवाद के अपराधियों तथा योजनाकारों को दंडित करने और उनके आतंकी ढांचे को नष्ट करने के स्पष्ट सैन्य उद्देश्य के साथ की गई थी। ऑपरेशन सिंदूर ने सीमा पार आतंकी ढांचे पर बहुत मेहनत और सूक्ष्मता से निशाने साधे और आतंकी शिविरों तथा प्रशिक्षण स्थलों की पहचान की।
डीजीएमओ ने कहा कि उन्होंने कल दोपहर बाद पाकिस्तान के डीजीएमओ से बात की, जिन्होंने युद्ध की स्थिति समाप्त करने का प्रस्ताव दिया। उन्होंने कहा कि इसके परिणामस्वरूप दोनों पक्षों की ओर से सीमा पार से गोलीबारी और हवाई घुसपैठ बंद हो गई। दोनों पक्षों ने कल दोपहर 12 बजे बातचीत करने का भी फैसला किया, ताकि इस सहमति को लंबे समय तक बनाए रखने के तौर-तरीकों पर चर्चा की जा सके। लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने इस बात पर निराशा जताई कि पाकिस्तानी सेना को, सीमा तथा नियंत्रण रेखा के पार गोलीबारी करने और उसके बाद ड्रोन घुसपैठ करके इन व्यवस्थाओं का उल्लंघन करने में केवल कुछ घंटे लगे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के डी जी एम ओ को एक और हॉटलाइन संदेश भेजा गया है, जिसमें बताया गया कि अगर आज रात या बाद में सहमति का उल्लंघन होता है, तो इसका जवाब सख्ती से और दंडात्मक तरीके से दिया जाएगा।
हमने अपनी कार्रवाई करी हमने उसके बाद यह कम्युनिकेट करने की कोशिश करी कि हमने इस तरीके से ये जो स्ट्राइक्स है वो क्यों की लेकिन जो हमारा एडवर्सरी है उसमें जैसे मुनासिब समझा उसने वो कार्रवाई करी। तो अपने देखा कि यह जो एक्टिविटीज चल रही है तीन-चार दिन से ये कोई वॉर से काम नहीं है। नॉर्मल सकमस्टेंसस में एक दूसरे देश की एयर फोर्सेज हवा में नहीं उडती है और एक दूसरे के ऊपर स्ट्राइक्स नही करती हैं हर रात इंटूशेस नहीं होते हैं लाइन ऑफ कंट्रोल पर एक चीज फायर अंडरस्टेाडिंग था वह भी जा चुका है वो शीज फायर अंडरस्टेंडिंग था वह भी जा चुका है अंडरस्टैंडिंग के जाते जो फायरिंग हो रही है लाइन ऑफ कंट्रोल में उसमें घुसपैठ की कोशिश हो रही है आमतौर पर यह घुसपैठ लाइन ऑफ कंट्रोल में टेररिस्ट करते हैं, लेकिन हमें इनफॉरमेशन है कि हो सकता है यह पाकिस्तान आर्मी की टोलिया भी हों जो हमारे पोस्ट के ऊपर खामी पहंचने की कोशिश कर रही है तो यह सारी एक्टिविटीज तो वार में शामिल है।
डी जी एम ओ ने कहा कि सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पाकिस्तान द्वारा किसी भी उल्लंघन के मामले में जवाबी कार्रवाई के लिए सेना कमांडरों को पूरा अधिकार दिया है। डी जी एम ओ ने ऑपरेशन सिंदूर में जान गंवाने वाले सशस्त्र बलों के पांच शहीदों और नागरिकों को श्रद्धांजलि दी।
लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि केवल आतंकवादियों को निशाना बनाने और अन्य क्षति को रोकने के लिए लगाया गया प्रतिबंध था। उन्होंने कहा कि दुश्मन की अनिश्चित और घबराई हुई प्रतिक्रिया नागरिकों, आबादी वाले गांवों और धार्मिक स्थलों को निशाना बनाने से स्पष्ट थी, इन हमलों में कई लोगों की जान चली गई। डी जी एम ओ ने कहा वायु सेना ने इनमें से कुछ शिविरों पर हमला करके इन हमलों में प्रमुख भूमिका निभाई और भारतीय नौसेना ने सटीक हथियारों के मामले में साधन उपलब्ध कराए।
एयर ऑपरेशन के महानिदेशक एयर मार्शल ए.के. भारती ने बताया कि लक्ष्यों का सावधानीपूर्वक चयन किया गया था। भारतीय वायु सेना को जो लक्ष्य प्रणालियाँ दी गई थीं, वे बहावलपुर और मुरीदके के कुख्यात प्रशिक्षण शिविर थे। उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण लक्ष्य प्रणाली विश्लेषण के माध्यम से, वायु सेना ने उन सभी चीजों का विश्लेषण किया जो लक्ष्यों को नष्ट करने के लिए किए जाने की आवश्यकता थी। एयर मार्शल ए.के. भारती ने कहा कि उन्होंने इन लक्ष्यों को हवा से सतह पर सटीक निर्देशित हथियारों से निशाना बनाने की योजना बनाई ताकि अन्य क्षति से बचा जा सके।
एयर मार्शल भारती ने मुरीदके आतंकी शिविर और बहवलपुर आतंकी शिविर पर मिसाइल के प्रभाव के विस्तृत वीडियो दिखाए। उन्होंने बताया कि इसका उद्देश्य आतंकी ढांचे को निशाना बनाना था, किसी अन्य ढांचे को नहीं। उन्होंने कहा कि 7 मई की शाम को नागरिक क्षेत्रों और सैन्य प्रतिष्ठानों में पाकिस्तानी मानवरहित हवाई वाहनों और छोटे ड्रोनों की भरमार थी। एयर मार्शल भारती ने कहा कि इन सभी को सफलतापूर्वक रोक दिया गया। उन्होंने बताया कि जब भारत ने आतंकवादियों को निशाना बनाया तो विरोधी, नागरिकों और सैन्य बुनियादी ढांचे को निशाना बना रहे थे। एयर मार्शल भारती ने बताया कि इसलिए उसी रात एक त्वरित और संतुलित प्रतिक्रिया में भारत ने लाहौर और गुजरांवाला में पाकिस्तानी रडार प्रतिष्ठानों पर हमला किया।
वाइस एडमिरल ए.एन प्रमोद ने बताया कि नौसेना ने बताया कि नौसेना ने कराची सहित पाकिस्तान के कई क्षेत्रों को निशाना बनाया।
****
अब बात करते हैं हमारी संवाददाता सुपर्णा से…
प्रश्न– सुपर्णा, तीन सेनाओं की इस प्रेसवार्ता के क्या-क्या प्रमुख बिन्दु थे?
धन्यवाद सुपर्णा इस तमाम जानकारी के लिए।
****
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज एक उच्च स्तरीय बैठक की। नई दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास पर हुई बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल अनिल चौहान, थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह उपस्थित थे।
*****
इस बीच, दुनिया के कई नेताओं ने संघर्ष विराम का स्वागत करते हुए इसे दोनों देशों के बीच तनाव कम करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव अंतोनियो गुतरेस ने दोनों देशों से इस दिशा में आगे बढ़ने की अपील की है। ब्रिटेन ने दोनों देशों से शांति बनाए रखने का आग्रह किया है। यूरोपीय संघ ने युद्ध विराम को कायम रखने पर बल दिया। सऊदी अरब ने उम्मीद जताई है कि संघर्ष विराम क्षेत्र में शांति और सुरक्षा को बहाल करने में योगदान देगा।
****
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर भारत के सामरिक शौर्य को दर्शाता है। लखनऊ में ब्रह्मोस एयरोस्पेस इंटीग्रेशन एंड टेस्टिंग फैसिलिटी का वर्चुअल उद्घाटन करने के बाद उन्होंने यह बात कही।
हमने दिखाया है भारत आतंकवाद के खिलाफ जब भी कोई कार्रवाई करेगा, तो आतंकवादियों और उनके आकाओं के लिए शरहद पार की जमीन भी सुरक्षित नहीं रहेगी। भारतीय सेनाओं ने ऑप्रेशन सिंदूर को पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ढांचा ढाहने के उद्देश्य से लांच किया था। हमने उनके आम नागरिकों को कभी निशाना नहीं बनाया था मगर पाकिस्तान ने न केवल भारत के नागरिकों को निशाना बनाया है और ये मंदिर, गुरूद्वारा, गिरजाघर पर हमला करने का प्रयास किया है।
*****
पंजाब पुलिस ने नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग के एक अधिकारी के, सीमा पार जासूसी में संलिप्त होने का खुलासा किया है। सेना की गतिविधियों से संबंधित संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान भेजने में शामिल दो आरोपियों को पंजाब के मलेरकोटला शहर से गिरफ्तार किया गया है।
*****
दिल्ली हवाई अड्डे पर आज कुल 97 उड़ानें रद्द की गईं। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी एयरलाइन से उड़ान की अद्यतन जानकारी और वैकल्पिक यात्रा व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त करें।
******
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस पर अपनी शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि यह दिन देश के वैज्ञानिकों के प्रति गर्व तथा आभार व्यक्त करने और 1998 के पोखरण परमाणु परीक्षणों को याद करने का है। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह भारत के विकास पथ पर एक ऐतिहासिक घटना थी, खासकर देश की आत्मनिर्भरता की दिशा में।
****
भारत ने कोलंबो में मेजबान श्रीलंका को 97 रन से हराकर महिलाओं की त्रिकोणिय एकदिवसीय क्रिकेट श्रृंखला जीत ली है। एक रिपोर्ट
भारत में महिला त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला के फाइनल में श्रीलंका को 97 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने अपना 11वां वनडे शतक जमाया जबकि अन्य भारतीय बल्लेबाजों ने भी सकारात्मक मानसिकता के साथ बल्लेबाजी की और लगभग सभी बल्लेबाजों ने रन बटोरे 343 रनों के बड़े लक्ष्य का सामना करती श्री लंका टीम की बल्लेबाजी भारतीय गेंदबाजी भारतीय गेंदबाजों ने सुनिश्चित किया कभी भी मुकाबले में ना आ सके जहां महिला वनडे वर्ल्ड कप में अब सिर्फ 5 महीने ही बचे हैं वहीं इस श्रृंखला की जीत से भारतीय टीम का आत्मविश्वास बढ़ा है और कई सकारात्मक संकेत मिले। अहमद मुईन फारूखी आकाशवाणी समाचार कोलंबो।
****
खेलो इंडिया यूथ गेम्स की पदक तालिका में महाराष्ट्र 30 स्वर्ण और 25 रजत सहित 80 पदकों के साथ शीर्ष पर है। कर्नाटक 14 स्वर्ण और 21 रजत सहित 42 पदकों के साथ दूसरे स्थान पर है जबकि राजस्थान 12 स्वर्ण और चार रजत सहित 24 पदक लेकर तीसरे स्थान पर है।
****
मौसम विभाग ने दक्षिण-पश्चिम मानसून के 27 मई को केरल तट पर पहुँचने का अनुमान व्यक्त किया है। सामान्य तिथि से पाँच दिन पहले इस मॉनसून के पहुंचने से खरीफ की बुआई और पैदावार अच्छी होने और जलाशयों का स्तर बढ़ने की उम्मीद है।
****
मुख्य समाचार एक बार फिर :-
- सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने सेना कमांडरों के साथ सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की; पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम उल्लंघन के मामले में जवाबी कार्रवाई के लिए सेना कमांडरों को “पूर्ण अधिकार” दिए।
- डीजीएमओ ने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए कहा- ऑपरेशन के दौरान आतंकी ठिकानों और कई महत्वपूर्ण इलाकों को नष्ट किया गया; कई बडे आतंकियों सहित 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए।
- सैन्य संचालन महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने पाकिस्तान के किसी भी दुस्साहस के लिए जोरदार जवाबी कार्रवाई की चेतावनी दी। संघर्ष विराम समझौते के तौर-तरीकों पर काम करने के लिए कल पाकिस्तान के डी.जी.एम.ओ. के साथ बातचीत करेंगे।
- भारतीय वायु सेना ने पश्चिमी सीमा पर पाकिस्तानी हवाई ठिकानों पर हमला किया; नौसेना ने पाकिस्तानी नौसेना और वायु इकाइयों को रक्षात्मक रहने के लिए मजबूर किया।
- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- ऑपरेशन सिंदूर भारत की राजनीतिक, सामाजिक और रणनीतिक इच्छाशक्ति का प्रतीक।
- महिला क्रिकेट में भारत ने कोलंबो में श्रीलंका को 97 रनों से हराकर त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला जीती।
****