मुख्य समाचार :-
- लोकसभा ने अप्रवासन और विदेशी नागरिक विधेयक 2025 पारित किया। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- भारत दुनिया के सबसे कम आबादी वाले अल्पसंख्यकों को सम्मान के साथ रहने के लिए सुरक्षित स्थान रहा है।
- संसद ने वित्त विधेयक पारित किया। केन्द्रीय बजट 2025-26 के अनुमोदन की प्रक्रिया पूरी।
- सरकार सहकारी-आधारित ‘सहकार’ टैक्सी सेवा शुरू करेगी।
- रक्षा मंत्रालय ने नाग मिसाइल प्रणाली और हल्के वाहनों की खरीद के लिए ढाई हजार करोड़ रुपये के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए।
- पाकिस्तान के बलूचिस्तान में संदिग्ध विद्रोहियों ने ग्वादर जिले में पंजाब प्रांत के छह लोगों की हत्या की।
- खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2025 का नई दिल्ली में रंगारंग समापन हुआ।
- आईपीएल क्रिकेट में लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के साथ मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया।
————
लोकसभा ने आव्रजन और विदेशी नागरिक विधेयक-2025 पारित कर दिया है। विधेयक का उद्देश्य आव्रजन कानूनों को आधुनिक बनाना है। इसमें पासपोर्ट, यात्रा दस्तावेज, वीजा पंजीकरण के संबंध में केंद्र सरकार को कुछ शक्तियां प्रदान करने का प्रावधान है। कानूनों की अधिकता और परस्पर-व्याप्तता से बचने के लिए यह विधेयक लाया गया है। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यह विधेयक, राष्ट्रीय सुरक्षा सुदृढ करने, भारतीय विश्वविद्यालयों के लिए वैश्विक मानदंड सुनिश्चित करने और अनुसंधान तथा विकास और विनिर्माण के लिए आधारभूत ढांचा तैयार करने की दृष्टि से महत्वपूर्ण है।
“2047 के हमारे लक्ष्य के अंदर एक सशक्त अप्रवासन नीति का बहुत बड़ा महत्व और अप्रवासन एवं विदेशियों विषयक विधेयक 2025 प्रणाली को सिंपलीफाई करेगा, ड्रीम लाइन भी करेगा, सिस्टमैटिक बनाएगा और सुरक्षित मतलब सिक्यूर भी करेगा। यह ट्रांसपेरेंट भी बनेगा, ट्रैक ड्रिवन भी बनेगा, टाइम बाउंड भी बनेगा और ट्रस्टवर्दी भी बनेगा।”
गृह मंत्री ने कहा कि प्रवासियों का स्वागत करने और उन्हें संरक्षण देने का भारत का लम्बा इतिहास है।
“भारत का शरणार्थियों के प्रति एक इतिहास रहा है। परसिया से आक्रंताओं ने भगा दिया। पारसी दुनिया में कहीं नहीं गये और भारत में आये और आज सुरक्षित रहे। दुनिया की सबसे माइक्रो माइनॉरिटी अगर कोई विश्व में सम्मान के साथ रहती है कोई देश में तो, मेरे भारत में रहती है। श्री शाह ने कहा कि शरण की बजाय स्वार्थी इरादों से भारत आने वाले समुदायों की संख्या भी बढ रही है। चाहे रोहिंग्या हों, या बांग्लादेशी, यदि वे शांति भंग करने के लिए देश में आये हैं, तो उनके खिलाफ कडी कार्रवाई की जायेगी। गृह मंत्री ने कहा कि विधेयक से सरकार को ऐसे व्यक्तियों पर कडी नजर रखने में मदद मिलेगी जो सुरक्षा के लिए खतरा हैं।”
————
संसद ने केंद्रीय बजट 2025-26 का अनुमोदन कर दिया है। राज्यसभा ने आज वित्त विधेयक-2025 और विनियोग विधेयक संख्या-तीन-2025, चर्चा के बाद लोकसभा को लौटा दिया। इसके साथ ही 2025-26 के लिए बजटीय प्रक्रिया पूरी हो गई है। लोकसभा ने इसे मंगलवार को मंजूरी दी थी। वित्त विधेयक का उद्देश्य वित्त वर्ष 2025-26 के लिए केंद्र सरकार के वित्तीय प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान करना है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा कि वित्त विधेयक 2025 का उद्देश्य कर निश्चितता लाना, व्यापार में सुगमता को बढ़ावा देना और भारतीय करदाताओं का सम्मान करना है। उन्होंने कहा कि नए आयकर स्लैब सरलीकरण लाए हैं। विधेयक में औद्योगिक वस्तुओं के लिए कुछ सीमा शुल्क दरों को हटाने का प्रस्ताव है। उन्होंने कहा कि कई भारतीय निर्यात अधिक प्रतिस्पर्धी बनेंगे।
————
गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने घोषणा की है कि सरकार सहकारी टैक्सी सेवा शुरू करेगी। सहकारिता के माध्यम से संचालित यह सेवा उबर और ओला के मॉडल पर काम करेगी। लोकसभा में श्री शाह ने कहा कि यह कदम सहकार से समृद्धि के अनुरूप उठाया गया है।
“साढे तीन साल में सहकारिता मंत्रालय ने दिन-रात एक करें हैं और कुछ ही महीनों में ओला, ऊबर जैसी एक बहुत बड़ी कोऑपरेटिव सहकार टैक्सी आने वाली है। जो टू व्हीलर की टैक्सी का भी रजिस्ट्रेशन करेगी, जो रिक्शा का भी रजिस्ट्रेशन करेगी और फोर व्हीलर का भी करेगी और उसका मुनाफा वो ड्राइवर के पास जाएगा।”
————
रक्षा मंत्रालय ने आज नाग मिसाइल सिस्टम – नामिस, एक टैंक-रोधी हथियार प्लेटफॉर्म और पांच हजार हल्के वाहनों की खरीद के लिए दो हजार पांच सौ करोड़ रुपये के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए। नामिस और हल्के वाहनों की खरीद से स्वदेशीकरण और राष्ट्रीय रक्षा उपकरण विनिर्माण क्षमताओं में वृद्धि होगी। इन परियोजनाओं में रक्षा उपकरणों के विनिर्माण के माध्यम से सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम क्षेत्र को प्रोत्साहित करते हुए प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से रोजगार सृजन की अपार संभावनाएं हैं।
————
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि हुर्रियत से जुड़े दो और गुटों ने अलगाववाद का रास्ता छोड दिया है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी गुटों तहरीकी इस्तेकलाल और तहरीक-ए-इस्तिकामत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नए भारत में भरोसा जताया है। गृह मंत्री ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि अलगाववाद अंतिम सांसें ले रहा है और एकता की जीत पूरे कश्मीर में गूंज रही है।
————
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि केन्द्र सरकार किसान-हितैषी है और किसानों के कल्याण के प्रति पूर्ण समर्पण के साथ लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि इस दिशा में किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य-एमएसपी पर जिन्सों की खरीद की जा रही है। श्री चौहान ने कहा कि राज्य सरकारों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि किसानों के उत्पादों की खरीद एमएसपी से कम दाम पर न की जाए।
“केंद्र सरकार ने फैसला किया है। तुअर, मसूर, उडद किसान जितना भी इसका उत्पादन करेगा। उसको मिनिमम सपोर्ट प्राइस पर खरीदा जाएगा। बस किसान को रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। मेरी किसान भाइयों से भी अपील है और सभी राज्य सरकारों से मैं अपील करता हूं कि तुअर, मसूर, और उडद के ठीक दाम किसानों को मिल सके इसके लिए प्रभावी और पारदर्शी इन फसलों की खरीद की व्यवस्था करें।”
————
कोयला और खान मंत्री जी. किशन रेड्डी ने आज नई दिल्ली में वाणिज्यिक कोयला खदान नीलामी के 12वें चरण का शुभारंभ किया। श्री रेड्डी ने कहा कि कोयला क्षेत्र ने चालू वित्त वर्ष में एक अरब टन से अधिक कोयला उत्पादन करते हुए ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है।
“भारत दुनिया का फिफ्थ लार्जेस्ट कोल रिजर्व्स है। चाइना को छोड़ दिया तो भारत ऐज अ नंबर वन कोल प्रोड्यूसर है। चाइना को माइंस किया तो नंबर वन कोल कंज्यूमर भी है और दुनिया के सेकंड लार्जेस्ट कोल माइन आज भारत में छत्तीसगढ़ में ग्रेवरा में है। ऐसी आज भारत का जो पावर जनरेशन में कोल सेक्टर का 74 पर्सेंट थर्मल के आधार पर पावर जेनरेशन करते हैं।”
————
दिल्ली विधानसभा ने आज बजट 2025-26 ध्वनिमत से पारित कर दिया। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को एक लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया था। विधानसभा उपाध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट ने बजट को ऐतिहासिक बताया।
————
केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी-रामविलास के प्रमुख चिराग पासवान ने कहा है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन-एनडीए एकजुट है और मजबूती से आगे बढ़ रहा है। संसद के बाहर श्री पासवान ने कहा कि बिहार के एनडीए नेताओं ने कल नई दिल्ली में बैठक की और राज्य में विधानसभा चुनाव की रणनीति पर विचार-विमर्श किया।
“हम लोगों की एनडीए की बैठक हुई और उसमें पांचों दल और हमारे सारे नेता उस बैठक में एक साथ मौजूद थे। एनडीए मजबूती से आगे बढ़ रहा है। विपक्ष एक साथ है, नहीं है एक साथ चुनाव लड़ेंगे, नहीं लड़ेंगे। वर्चस्व की लड़ाई वहां पर चल रही है कांग्रेस राजद में ही अब अगर खींचातानी चल रही है तो ऐसे में यह उनकी चिंता है हम लोग मजबूती से आगे बढ़ रहे हैं।”
————
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में संदिग्ध उग्रवादियों ने पंजाब प्रांत के छह लोगों की ग्वादर जिले में गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि कल देर रात हथियारबंद लोगों ने एक बस में लोगों पर गोलीबारी की। हमलावरों ने तीन अन्य लोगों का अपहरण भी किया। अभी तक किसी गुट ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
————
अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने आयातित ऑटोमोबाइल और कलपुर्जों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की है। यह नियम 2 अप्रैल से लागू होगा। यह टैरिफ अमरीका के बाहर असेंबल की गई और भेजी गई सभी कारों और ट्रकों पर लागू होगा।
————
भारत दूसरे देशों को शीत श्रृंखला यानि कोल्ड चेन और वैक्सीन प्रबंधन में प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण संस्थान ने नेपाल और मलावी को प्रशिक्षण प्रदान किया है और प्रभावी वैक्सीन प्रबंधन प्रणालियों का आकलन करने में सहायता की है। संस्थान के निदेशक धीरज शाह ने आकाशवाणी समाचार से बातचीत में बताया कि संस्थान तकनीशियनों और श्रमिकों को उपकरणों के उचित संचालन के लिए भी प्रशिक्षण प्रदान करता है।
“कोल्ड चेन के जो टेक्निशियन होते हैं या जो को वर्कर होते हैं जो कि वह इक्विपमेंट को मेंटेन करते हैं। उनकी हम ट्रेनिंग करते हैं कि जिससे कि कोल्ड चैन का जो इक्विपमेंट है, चाहे वह रेफ्रिजरेटर हो, चाहे वह डीप फ्रीजर हो, चाहे वह सोलर इक्विपमेंट हो वो ठीक तरह से चलता रहे और कोई खराबी आ जाए तो उसको तुरंत रिपेयर किया जाए जिससे कि वो वैक्सीन खराब न हो।”
————
महिला और बाल विकास मंत्रालय ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके लिए पहली अप्रैल से राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल के माध्यम से आवेदन किए जा सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई है। पुरस्कार के लिए पात्र बच्चे की आयु 31 जुलाई 2025 तक 5 वर्ष से कम और 18 वर्ष से अधिक नहीं हो।
————
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्री श्री हरिचंद ठाकुर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की है। श्री मोदी ने हाशिए पर खडे लोगों के उत्थान और न्याय दिलाने के उनके प्रयासों की सराहना की। श्री मोदी ने मतुआ धर्म महा मेला 2025 की शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार ने मतुआ समुदाय के कल्याण के लिए कई पहल की हैं।
————
“बम्बई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स आज 317 अंक बढ़कर 77 हजार 606 पर बंद हुआ। उधर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 105 अंक बढत के साथ 23 हजार 591 दर्ज हुआ और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में ब्रैंट कच्चे तेल की कीमत 73 डॉलर 65 सेंट प्रति बैरल के आसपास चल रही थी। “
————
खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2025 का आज नई दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में समापन हुआ। खेल राज्य मंत्री रक्षा निखिल खडसे भी इस अवसर पर उपस्थिति रहीं। एक रिपोर्ट..
“खेलो इंडिया पैरा गेम्स के दूसरे संस्करण में 18 राष्ट्रीय रिकॉर्ड बने जिसमें 14 एथलेटिक्स और 4 पावरलिफ्टिंग में बने। इस आयोजन में 550 से अधिक पैरा खिलाडियों ने पदक जीते। पदक तालिका में हरियाणा 34 स्वर्ण, 39 रजत और 31 कांस्य पदक के साथ शीर्ष पर रहा। जबकि तमिलनाडु 28 स्वर्ण, 19 रजत और 27 कांस्य पदक के साथ दूसरे स्थान पर रहा, उत्तर प्रदेश ने 23 स्वर्ण, 21 रजत और 20 कांस्य पदक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। आठ दिवसीय इस आयोजन में 13 सौ से अधिक ज्यादा पैरा एथलेटिक्स हिस्सा लिया। अभिषेक कपिल आकाशवाणी समाचार दिल्ली।”
————
आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने ताजा समाचार मिलने तक 16वें ओवर में पांच विकेट पर 150 रन बना लिए है।
————
मुख्य समाचार एक बार फिर :-
- लोकसभा ने अप्रवासन और विदेशी नागरिक विधेयक 2025 पारित किया। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- भारत दुनिया की सबसे कम आबादी वाले अल्पसंख्यकों के लिए भी सम्मान के साथ रहने का सुरक्षित स्थान है।
- संसद ने वित्त विधेयक पारित किया। केन्द्रीय बजट 2025-26 के अनुमोदन की प्रक्रिया पूरी।
- सरकार सहकारी-आधारित ‘सहकार’ टैक्सी सेवा शुरू करेगी।
- रक्षा मंत्रालय ने नाग मिसाइल प्रणाली और हल्के वाहनों की खरीद के लिए ढाई हजार करोड़ रुपये के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए।
- पाकिस्तान के बलूचिस्तान में संदिग्ध विद्रोहियों ने ग्वादर जिले में पंजाब प्रांत के छह लोगों की हत्या की।
- खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2025 का नई दिल्ली में रंगारंग समापन हुआ।
- कुश्ती में रितिका हुड्डा ने जोर्डन के अम्मान में एशियाई चैम्पियनशिप में महिलाओं के 76 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल में जगह बनाई।
————