Download
Mobile App

android apple
signal

April 6, 2024 9:48 PM

printer

समाचार संध्या

मुख्य समाचार :-

  • प्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्‍ठ नेता नरेन्‍द्र मोदी ने कहाभाजपा सरकार तीसरे कार्यकाल के पहले सौ दिन में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़े फैसले लेगी। श्री मोदी ने कांग्रेस घोषणा पत्र को झूठ का पुलिंदा बताया।
  • कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा की आलोचना करते हुए कहा कि उनकी पार्टी देश में लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए लड़ रही है।
  • भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का घोषणा पत्र जारी।
  • केंन्‍द्रीय अन्‍वेषण ब्‍यूरो ने दिल्ली और हरियाणा में शिशुतस्करी नेटवर्क का खुलासा कर तीन बच्‍चों को बचाया।
  • और, अनुपमा उपाध्याय और थारुन मन्नेपल्ली ने कजाख्‍स्तान अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन चैलेंज टूर्नामेंट में अपने सिंगल्‍स खिताब जीते।

********

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए प्रचार अभियान जोर शोर से जारी है। सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के वरिष्‍ठ नेता जन-सभाएं और रोड शो कर रहे हैं।

 

प्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेंद्र मोदी ने देश में फिर से एनडीए की सरकार बनने का भरोसा जताते हुए कहा कि उनके तीसरे कार्यकाल के पहले सौ दिन में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़े फैसले लिये जायेंगे। आज पुष्कर में एक जनसभा में श्री मोदी ने यह बात कही।

 

हमें 2047 तक भारत को विकसित बनाना है। हमें भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनाना है। हमें हर प्रकार से भारत को आत्‍मनिर्भर बनाना है। मेरी सरकार का तीसरा कार्यकाल बहुत दूर नहीं है। पहले 100 दिन में भ्रष्टाचार के खिलाफ बीजेपी सरकार और भी बड़े फैसले लेने जा रही है। मैं तैयारी करके बैठा हूं सारी तैयारी शुरू कर दी है। और इसलिए मैं कहता हूं 10 साल में जो कार्रवाई देखी वो तो ट्रेलर है, अभी तो बहुत कुछ होना बाकी है।

 

कांग्रेस के घोषणा पत्र को ‘झूठ का पुलिंदा’ बताते हुए श्री मोदी ने कहा कि यह कांग्रेस को बेनकाब करने वाला घोषणा पत्र है। उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस चुनाव जीतने के लिए रैली नहीं कर रही है, भ्रष्टाचारी को बचाने के लिए कर रही है।

********

वहीं श्री मोदी ने आज उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में भी रोड शो किया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने श्री मोदी का जोरदार स्वागत किया। राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस अवसर पर उपस्थित थे। भाजपा ने गाजियाबाद से अतुल गर्ग को मैदान में उतारा है। यहां दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा।

********

रक्षामंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने देशवासियों को आश्वासन दिया है कि देश की सीमाऐं पूरी तरह से सुरक्षित हैं। मध्यप्रदेश के सिंगरोली में एक जनसभा में उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के शासनकाल में देश भर में आतंकी गतिविधियां होती थीं लेकिन भाजपा शासनकाल में इन पर काबू पाया गया है।

********

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है कि कांग्रेस देश में लोकतंत्र और संविधान बचाने की लड़ाई लड़ रही है। आज जयपुर में एक रैली में उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने शासन के 55 वर्षों में विकास और बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए कार्य किया है। आईआईटी, आईआईएम जैसे संस्थान बनाए लेकिन भाजपा कांग्रेस के कार्यों का श्रेय ले रही है। श्री खरगे ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर सभी गारंटियां पूरी की जाएंगी।

 

अगर हमारी सरकार आई जो हमारी पांच न्याय गारंटी है और उसके तहत 25 गारंटी हमने आपको करके देने का वायदा कर रहे हैं। अगर हमारी सरकार आई निश्चित रूप से हम सभी गारंटी को अमल में लायेंगे।

********

इस बीच, कांग्रेस ने आज तेलंगाना में रंगारेड्डी जिले के थुक्कुगुडा में बडी जनसभा “जन जतारा” से चुनाव अभियान की शुरुआत की। इस दौरान कांग्रेस का राष्ट्रीय घोषणा पत्र तेलुगु में जारी किया गया।

********

भारतीय कम्‍युनिस्‍ट पार्टी ने आज नई दिल्‍ली में घोषणापत्र जारी किया। इसमें पुरानी पेंशन योजना बहाल करने, नागरिकता संशोधन अधिनियम- सीएए निरस्‍त करने और निजी क्षेत्र में आरक्षण लागू करने तथा सार्वजनिक क्षेत्र को समानता के आधार पर आगे बढाने का वायदा किया गया है। पार्टी महासचिव डी राजा ने कहा कि यह चुनाव देश और इसके भविष्‍य के लिए अत्‍यधिक महत्‍वपूर्ण हैं।

********

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में आठ सीटों पर मतदान होगा। इस चरण में पीलीभीत सीट का चुनाव भी महत्वपूर्ण है।

पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र में पांच विधानसभाएं आती हैं। इसमें चार विधानसभाएं पीलीभीत जनपद की पूरनपुर, बीसलपुर, बरखेड़ा और पीलीभीत शामिल है। वहीं एक विधानसभा बरेली जनपद की बहेडी भी इसमें शामिल है। भाजपा द्वारा पूर्व केंद्रीय मंत्री और उत्तर प्रदेश के मौजूदा कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद को टिकट देने से पीलीभीत सीट महत्वपूर्ण हो गई है। जितेंद्र प्रसाद ऐसे नेता हैं जो पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और नरसिम्हा राव के राजनीतिक सलाहकार तीन बार के सांसद और कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता रहे कुंवर जितेंद्र प्रसाद उर्फ बाबा साहब के सुपुत्र हैं और पीलीभीत जिले में उनकी कोठी का खासा राजनैतिक प्रभाव है। सपा और बसपा प्रत्याशी मुकाबले को त्रिकोणीय बना रहे हैं। पीलीभीत लोकसभा सीट से एक मिथक यह भी जुडा हुआ है कि यहां गैर जनपद के व्‍यक्ति ही सांसद चुने जाते रहे हैं। खास बात यह है कि इस बार के चुनाव में उतरे 10 प्रत्याशियों में से पांच गैर जनपद से ताल्‍लुक रखते हैं। आकाशवाणी समाचार के लिए ओम अवस्‍थी।

********

त्रिपुरा के अगरतला में आज कड़ी सुरक्षा के बीच इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने की तैयारियां शुरू हो गई है। दो दिन तक चलने वाली इस प्रक्रिया में मशीनों को पहले चरण के मतदान के लिए तैयार किया जायेगा। त्रिपुरा पश्चिम संसदीय क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी विशाल कुमार ने इस प्रक्रिया का निरीक्षण किया।

********

केंद्रीय अन्‍वेषण ब्यूरो, सीबीआई ने शिशुओं के तस्करी के नेटवर्क का खुलासा किया है। सीबीआई ने दिल्ली और हरियाणा में सात स्थानों पर तलाशी ली। इस दौरान तीन नवजात बच्‍चों को बचाया गया और सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपी विज्ञापन के माध्यम से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर गोद लेने के इच्छुक निःसंतान दंपतियों से जुड़ते थे और उन्‍हें चार से छह लाख रूपये में बच्‍चों को बेचते थे।

********

राष्ट्रीय अन्‍वेषण अभिकरण ने आज भारतीय कम्‍युनिस्‍ट पार्टी माओवादी के देश विरोधी षडयंत्र मामले में उत्तर प्रदेश और बिहार में कई स्थानों पर छापेमारी की। एनआईए ने उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में ग्‍यारह स्थानों पर और बिहार के कैमूर जिले में एक स्थान पर आरोपियों और संदिग्ध व्यक्तियों के परिसरों की तलाशी ली। इस दौरान एजेंसी ने कई डिजिटल उपकरणों के साथ-साथ आपत्तिजनक दस्तावेज भी जब्त किए।

********

राष्‍ट्रीय अन्‍वेषण अभिकरण-एनआईए ने वर्ष 2022 में पश्चिम बंगाल के भूपति नगर विस्‍फोट मामले में दो मुख्‍य षड़यंत्रकारियों को गिरफ्तार किया है। इस विस्‍फोट में तीन लोग मारे गए थे। एनआईए ने कहा कि इन दोनों अपराधियों को राज्‍य के पूर्वी मेदिनीपुर जिले में भीड़-भाड़ वाले इलाकों से गिरफ्तार किया गया। भीड़ में असामाजिक तत्‍वों के हमले के कारण एनआईए दल के एक सदस्‍य को मामूली चोटें आई थी।

********

भाजपा ने राष्ट्रीय अन्‍वेषण अभिकरण की टीम पर हमले पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आलोचना की है। पार्टी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि राज्य में हर दिन कानून व्यवस्था गिरती जा रही है। उन्होंने कहा कि ये राज्य द्वारा प्रायोजित है और इससे पहले संदेशखाली में प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों पर भी हमला हुआ था।

********

भाजपा अध्‍यक्ष जगत प्रकाश नड्डा सहित पांच नए सदस्‍यों ने आज राज्‍यसभा सदस्‍य के रूप में शपथ ली। उपराष्‍ट्रपति और राज्‍यसभा सभापति जगदीप धनखड ने इन्‍हें शपथ दिलाई। इनमें भाजपा से अशोक राव शंकर राव चव्‍हान और चुन्‍नीलाल गरासिया, तृणमूल कांग्रेस से सुष्मिता देव और मोहम्‍मद नदीमूल हक, कांग्रेस से अनिल कुमार यादव मंदादी शामिल हैं।

********

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व में पिछले दशक में आए परिवर्तनकारी बदलावों को दर्शाने के उद्देश्‍य से दिल्‍ली भाजपा युवा मोर्चा ने एक नई वेबसाइट मोदी ट्रांसफॉर्मिंग भारत की शुरूआत की है। दिल्ली प्रदेश अध्‍यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सरकार की पहलों के बारे में जनता को जागरूक करने में युवाओं की भागीदारी पर बल दिया। श्री सचदेवा ने बताया कि आगामी दिनों में युवा नेता दिल्‍ली के 70 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे और भाजपा के कार्यकाल में देश में हुए विकास कार्यों के बारे में जनता को जागरूक करेंगे।

********

वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने बेंगलुरु में पानी की कमी की स्थिति पर निराशा व्यक्त की। आज बेंगलुरु में उन्होंने कहा कि यह चिंताजनक और दुखद है कि बेंगलुरु शहर पेयजल संकट से जूझ रहा है। उन्होंने कहा कि शहर में हैजे की आशंका है, जबकि पेयजल संकट होता है तो लोगों तक दूषित पानी पहुंचने की संभावना भी अधिक रहती है। श्रीमती सीतारामन ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार ने कई विकास कार्यों को रोक दिया है।

********

भारत ने मालदीव के साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करते हुए आवश्‍यक वस्‍तुओं के लिए अब तक का सबसे अधिक निर्यात कोटा स्‍वीकृत किया है। मालदीव के विदेश मंत्री मूसा जमीर ने इसके लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर को धन्‍यवाद दिया। उन्‍होंने कहा कि इस कदम से दोनों देशों के बीच दीर्घकालिक मित्रता और व्‍यापार को आगे बढाने में मदद मिलेगी। 1981 में मालदीव के लिए निर्यात कोटा तंत्र शुरू किए जाने के बाद से यह सबसे बडा कोटा है। 

********

अनुपमा उपाध्याय और थारुन मन्नेपल्ली ने कजाखस्तान अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन चैलेंज टूर्नामेंट में सिंगल्‍स खिताब जीत लिये हैं। महिला वर्ग के फाइनल में अनुपमा ने इशारानी बरुआ को और पुरूष वर्ग में थारुन ने मलेशिया के सूंग जू वेन को हराया। मिकस्‍ड डबल्‍स में संजय श्रीवत्स और मनीषा की जोडी उपविजेता रही।

********

आईपीएल क्रिकेट में आज जयपुर में राजस्‍थान रॉयल्‍स और रॉयल चैलेंजर्स बैगलोर के बीच मैच खेला जा रहा है। राजस्‍थान रॉयल्‍स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ताजा समाचार मिलने तक रॉयल्‍स चैलेंजर्स  बैंगलोर ने 18 ओवर में 3 विकेट पर 156 रन बना लिए हैं। 

 

कल मुम्‍बई इंडियन और डेल्‍ही कैपिटल्‍स के बीच शाम साढे तीन बजे और लखनऊ सुपर जाएंटस और गुजरात टाइटनस के बीच शाम साढे सात बजे मैच खेले जाएंगे।

 

********

ऑस्ट्रेलिया ने पहले हॉकी मैच में भारत को पांच-एक से हरा दिया है। पेरिस ओलंपिक की तैयारी के लिए दोनों देशों के बीच पांच मैच की यह श्रृंखला खेली जा रही है।

********

मुख्य समाचार एक बार फिर :-

  • प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता नरेन्‍द्र मोदी ने कहाभाजपा सरकार तीसरे कार्यकाल के पहले सौ दिन में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़े फैसले लेगी। श्री मोदी ने कांग्रेस घोषणा पत्र को झूठ का पुलिंदा बताया।
  • कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा की आलोचना करते हुए कहा कि उनकी पार्टी देश में लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए लड़ रही है।
  • भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का घोषणा पत्र जारी कर दिया गया है।
  • केंन्‍द्रीय अन्‍वेषण ब्‍यूरो ने दिल्ली और हरियाणा में शिशुतस्करी नेटवर्क का खुलासा कर तीन बच्‍चों को बचाया।
  • अनुपमा उपाध्याय और थारुन मन्नेपल्ली ने कजाख्‍स्तान अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन चैलेंज टूर्नामेंट में अपने सिंगल्‍स खिताब जीते।
  • आईपीएल क्रिकेट में आज जयपुर में राजस्‍थान रॉयल्‍स और रॉयल चैलेंजर्स बैगलोर के बीच मैच जारी।

********