Download
Mobile App

android apple
signal

April 5, 2024 9:35 PM

printer

समाचार संध्या

मुख्य समाचार :-

  • भारतीय रिजर्व बैंक का मौजूदा वित्‍त वर्ष में खुदरा मुद्रास्‍फीति के साढे चार प्रतिशत रहने का अनुमान।

  • सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने, उत्‍तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड अधिनियम को असंवैधानिक घोषित करने के इलाहाबाद उच्‍च न्‍यायालय के निर्णय पर रोक लगाई।

  • दिल्‍ली की एक विशेष अदालत ने दिल्‍ली आबकारी नीति घोटाले में न्‍यायिक हिरासत में भारत राष्‍ट्र समिति की नेता के. कविता से केन्‍द्रीय अन्‍वेषण ब्‍यूरो को पूछताछ की अनुमति दी।

  • भारत ने मॉलदीव को विशेष द्विपक्षीय व्‍यवस्‍था के अंतर्गत आवश्‍यक वस्‍तुओं का अब तक का सर्वाधिक निर्यात कोटा स्‍वीकृत किया।

  • मौसम विभाग ने पूर्वी भारत में अगले दो दिन तक लू चलने की आशंका व्‍यक्‍त की।

  • हैदराबाद में आईपीएल क्रिकेट में सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्‍नई सुपर किंग्‍स का मैच जारी।

****

भारतीय रिजर्व बैंक ने उपभोक्‍ता मूल्‍य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्‍फीति की दर साढे चार प्रतिशत रहने की संभावना व्‍यक्‍त की है। बैंक के गवर्नर शक्ति कांत दास ने कहा कि वित्‍त वर्ष 2024-25 में सकल घरेलू उत्‍पाद विकास की दर सात प्रतिशत रहने का अनुमान है।

 

बैंक ने लगातार सातवीं बार रीपो दर में कोई बदलाव नहीं किया है। शक्तिकांत दास ने आज द्विमासिक मौद्रिक नीति की घोषणा की और रीपो रेट को साढे छह प्रतिशत पर बरकरार रखा है।

 

रिजर्व बैंक के गवर्नर ने कहा कि इस वर्ष 29 मार्च को भारत का विदेशी मुद्रा भंडार अब तक के सर्वोच्‍च स्‍तर छह सौ 45 अरब 60 करोड डॉलर पर था। पिछले तीन वर्षों की तुलना में पिछले वित्‍त वर्ष 2023-24 में भारतीय रूपये में सबसे कम उतार-चढाव रहा।

****

भारतीय रिज़र्व बैंक जल्‍द ही यूपीआई के माध्‍यम से नकद राशि जमा कराने की सुविधा प्रदान करेगा। फिलहाल यूपीआई का उपयोग धन के लेन-देन के लिए किया जाता है।

******

रिजर्व बैंक ने कहा है कि वर्तमान में देश में लगभग 50 लाख उपभोक्‍ता भारत की डिजिटल मुद्रा का उपयोग कर रहे हैं। इनमें से 46 लाख खुदरा ग्राहक हैं जबकि 4 लाख व्यापारी हैं। संचयी आधार पर भारत की डिजिटल करेंसी से दो करोड 20 लाख का लेन-देन हुआ है। रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर टी0 रबी शंकर ने कहा है कि यह परीक्षण के अंतर्गत एक किसान को डिजिटल मु्द्रा के रूप में निश्चित राशि भेजी गई है।

****

सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने उत्‍तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड अधिनियम-2004 को असंवैधानिक और धर्मनिरपेक्षता के विरूद्ध घोषित करने वाले इलाहाबाद उच्‍च न्‍यायालय के निर्णय पर रोक लगा दी है। भारत के मुख्‍य न्‍यायाधीश धनंजय यशवंत चंद्रचूड की अध्‍यक्षता वाली तीन न्‍यायाधीशों की पीठ ने यह निर्णय दिया। सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने उच्‍च न्‍यायालय के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर केन्‍द्र सरकार और उत्‍तर प्रदेश सरकार को नोटिस जारी किया है।

****

दिल्‍ली की एक अदालत ने केन्‍द्रीय अन्‍वेषण ब्‍यूरो को आबकारी नीति घोटाले से जुडे धन शोधन मामले में तिहाड जेल में बंद भारत राष्‍ट्र समिति की नेता के. कविता से पूछताछ की अनुमति दे दी है। ब्‍यूरो इस दौरान कविता के बयान दर्ज कर सकेगी। ब्‍यूरो ने इस संबंध में याचिका दायर की थी। के. कविता को 15 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था।

****

मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त राजीव कुमार ने मतदान में लोगों की भागीदारी बढाने के लिए चयनित जिलों के चुनाव अधिकारियों को मतदान केन्‍द्र के अनुसार कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया है। उन्‍होंने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अलग-अलग कार्यनीतियां बनाने को कहा है। मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त ने आज नई दिल्‍ली में ग्‍यारह राज्‍यों में निगमायुक्‍त और चुनाव अधिकारियों के साथ बैठक की। इन जिलों में पिछले चुनाव में मतदाताओं की भागीदारी कम रही थी। इस बैठक का उद्देश्‍य लोकसभा चुनाव में मतदान बढाना है।

****

जम्‍मू-कश्‍मीर को छोडकर देश के अन्‍य भागों के लिए लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के नामांकन पत्रों की आज जांच की गई। जम्‍मू कश्‍मीर में नामांकन पत्रों की जांच कल की जाएगी।

****

केरल में आज नामांकन पत्रों की जांच के बाद 204 उम्मीदवारों के नामांकन वैध पाए गए। 86 उम्मीदवारों के पर्चे खारिज कर दिये गये। मुख्य चुनाव अधिकारी संजय कौल ने कहा कि सोमवार को नाम वापसी के आखिरी दिन के बाद अंतिम सूची जारी की जायेगी।

****

बिहार में किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर और बांका लोकसभा क्षेत्रों में 55 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र वैध पाए गए। सबसे अधिक 20 में से 10 नामांकन पत्र कटिहार संसदीय क्षेत्र से खारिज किये गये। बांका में 9 और भागलपुर में 8 नामांकन पत्र खारिज कर दिये गये। पूर्णिया में 11 में से 7 नामांकन पत्र वैध पाये गये।

****

अरूणाचल प्रदेश की दो लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को एक ही चरण में मतदान होगा। पूर्वी अरूणाचल सीट से छह उम्‍मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

 

इस सीट से भाजपा के उम्‍मीदवार और मौजूदा सांसद के तापिर गाओ का मुकाबला मुख्‍य रूप से कांग्रसे पार्टी के उम्‍मीदवार बोसिराम सिराम से होगा। बोसिराम सिराम कांग्रेस के एक वरिष्‍ठ नेता और राज्‍य के पूर्व कैबिनेट मंत्री हैं। बीजेपी और कांग्रेस के अलावा राज्‍य की नवगठित पार्टी, अरूणाचल डेमोक्रेटिक पार्टी ने भी इस सीट पर अपना उम्‍मीदवार उतारा है। बाकी तीन निर्दलीय उम्‍मीदवार हैं। अरूणाचल ईस्‍ट संसदीय क्षेत्र में तीन लाख 75 हजार 310 मतदाता हैं जिनमें 1,89,740 पुरूष, 1,85,579 महिला और एक ट्रांसजैंडर मतदाता हैं। राकेश डोले, आकाशवाणी समाचार, ईंटानगर।

****

भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के घोषणापत्र को झूठ का पुलिन्‍दा बताया है। नई दिल्‍ली में भाजपा प्रवक्‍ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि यह घोषणापत्र मतदाताओं को भ्रमित करने के लिए बनाया गया है। उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस ने पिछले विधानसभा और लोकसभा चुनावों के लिए अपने घोषणापत्रो के किसी भी वायदे को पूरा नहीं किया है।

****

कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति ने आज शाम नई दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए एक बैठक की। इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल मौजूद थे। इस बैठक में हरियाणा के वरिष्ठ पार्टी नेता भी मौजूद थे।

****

निर्वाचन आयोग ने आम आदमी पार्टी नेता और दिल्‍ली सरकार में मंत्री आतिशी को राजनीतिक करियर बचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की पेशकश के आरोप पर नोटिस जारी किया है। उन्‍हें सोमवार दोपहर तक जवाब देने को कहा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने आतिशी के आरोपों के बारे में आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी।

****

जम्‍मू-कश्‍मीर में मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी ने लोकसभा चुनाव में धन देकर खबरे प्रसारित करने और फर्जी खबरों को रोकने के लिए जम्‍मू में एक उच्‍च स्‍तरीय नियत्रंण केन्‍द्र स्‍थापित किया है। यह केन्‍द्र आधुनिक बुनियादी ढांचे से सुसज्जित है। यह 24 घंटे काम करेगा और फर्जी खबरों के संदिग्‍ध मामलों में तुरन्‍त कार्रवाई करेगा। यह केन्‍द्र फिलहाल 21 राष्‍ट्रीय और छह स्‍थानीय टीवी चैनलों की निगरानी कर रहा है।

****

लद्दाख के लेह जिले में शांति बनाए रखने के लिए आज से धारा 144 लागू कर दी है। ऐसी कोई बयानबाजी न करने का भी आदेश दिया गया है कि जिससे सांप्रदायिक सौहार्द तथा शांति बिगडे या जिससे जिले में कानून व्‍यवस्‍था से जुडी कोई भी समस्‍या उत्‍पन्‍न हो। निषेधाज्ञा के लागू होने से किसी भी तरह का जलूस रैली या मार्च निकालने के लिए लेह के जिला मजिस्‍ट्रेट कार्यालय से लिखित में अनुमति लेनी होगी।

****

भारत ने वर्ष 2024-25 के लिए मॉलदीव को आवश्यक वस्तुओं के अब तक के अधिकतम निर्यात कोटा को स्‍वीकृति दे दी है। मॉलदीव में भारतीय उच्‍चायोग ने कहा है कि मॉलदीव सरकार के अनुरोध पर भारत ने आवश्‍यक वस्‍तुओं का कोटा निर्धारित किया है।

 

मालदीव में निर्माण उदयोग को बढावा देने के लिए रेत और रोडी-बजरी जैसे आवश्‍यक सामान के निर्यात को 25 प्रतिशत बढाकर दस लाख टन किया गया है। अंडा, आलू, प्‍याज, चीनी, चावल, गेहूं का आटा और दालों के निर्यात में पांच प्रतिशत की बढोत्‍तरी की गई है। पिछले वर्ष भी भारत ने चावल, चीनी और प्‍याज के निर्यात पर वैश्विक प्रतिबंध के बावजूद मालदीव को यह सामान भेजा था। उच्‍चायोग ने कहा है कि पडोसी प्रथम की नीति के हिस्‍से के रूप में भारत मालदीव में मानव केन्द्रित विकास के लिए प्रतिबद्ध है। सुपर्णा की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से जागृति शर्मा।

****

मौसम विभाग ने पूर्वी और प्रायद्वीपीय क्षेत्र के लिए अगले दो दिन लू चलने की आशंका व्‍यक्‍त की है। ओडीसा, पश्चिम-बंगाल, झारखंड, महाराष्‍ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, पुद्दुचेरी और तेलंगाना में कल लू चलने का अनुमान है।

कर्नाटक के तटीय इलाकों और गोआ में कल तक गर्मी तथा उमस वाला मौसम रहेगा। ऐसी ही स्थिति केरल, तमिलनाडु और पुदुचेरी में नौ अप्रैल तक रहने की संभावना है। इस बीच पूर्वोत्‍तर क्षेत्र में नौ अप्रैल तक आंधी के साथ वर्षा की आशंका है। असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, अरूणाचल प्रदेश, सिक्किम और पश्चिम-बंगाल में अगले सात दिन बिजली चमकने और आंधी के साथ हल्‍की से मध्‍यम बारिश होगी तथा 50 किलोमीटर प्रतिघंटे से हवाएं चलने की संभावना है। झारखंड और ओडिशा में भी कल इसी तरह की स्थिति बनी रहेगी। जम्‍मू-कश्‍मीर, लदृाख, हिमाचल प्रदेश और उत्‍तराखंड में इस सप्‍ताह तक हल्‍की बारिश तथा बर्फबारी की स्थिति रहेगी। समाचार कक्ष से अभिषेक कपिल।

****

हैदराबाद में, आईपीएल क्रिकेट में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला जारी है। ताजा समाचार मिलने तक सनराइजर्स हैदराबाद ने 17 ओवर में 4 विकेट पर 139 रन बना लिए थे।

****

अंत में मुख्य समाचार एक बार फिर :-

  • भारतीय रिजर्व बैंक का मौजूदा वित्‍त वर्ष में खुदरा मुद्रास्‍फीति के साढे चार प्रतिशत रहने का अनुमान।

  • सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने, उत्‍तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड अधिनियम को असंवैधानिक घोषित करने के इलाहाबाद उच्‍च न्‍यायालय के निर्णय पर रोक लगाई।

  • दिल्‍ली की एक विशेष अदालत ने दिल्‍ली आबकारी नीति घोटाले में न्‍यायिक हिरासत में भारत राष्‍ट्र समिति की नेता के. कविता से केन्‍द्रीय अन्‍वेषण ब्‍यूरो को पूछताछ की अनुमति दी।

  • भारत ने मॉलदीव को विशेष द्विपक्षीय व्‍यवस्‍था के अंतर्गत आवश्‍यक वस्‍तुओं का अब तक का सर्वाधिक निर्यात कोटा स्‍वीकृत किया।

  • मौसम विभाग ने पूर्वी भारत में अगले दो दिन तक लू चलने की आशंका व्‍यक्‍त की।

  • हैदराबाद में आईपीएल क्रिकेट में सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्‍नई सुपर किंग्‍स का मैच जारी।

—–