Download
Mobile App

android apple
signal

March 25, 2024 10:05 PM

printer

समाचार संध्या

मुख्‍य समाचार:-

  • कर्नाटक में के.आर.पी.पी. के नेता जी जनार्दन रेड्डी ने अपनी पार्टी का भारतीय जनता पार्टी में विलय किया, कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए पांच प्रत्‍याशियों की छठी सूची जारी की।

  • देश भर में रंगों का त्‍यौहार होली हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

  • फिलीपीन्‍स ने दक्षिण चीन सागर में आक्रामक कार्रवाई का विरोध दर्ज करने के लिए चीन के राजनायिक को बुलाया।

  • भारत के रोहन बोपन्‍ना और ऑस्‍ट्रेलिया के मैथ्‍यू एब्‍डेन की जोडी मयामी मास्‍टर्स टेनिस टूर्नामेन्‍ट में पुरूष डबल्‍स के दूसरे दौर में पहुंची।

  • बेंग्‍लूरू में आईपीएल क्रिकेट में रॉयल चैलेन्‍जर्स बेंग्‍लूरू और पंजाब किंग्‍स के बीच मैच जारी।

****

कर्नाटक में कल्याण राज्य प्रगति पक्ष-केआरपीपी पार्टी के नेता जी. जनार्दन रेड्डी ने अपनी पार्टी का भारतीय जनता पार्टी में विलय कर दिया है। श्री रेड्डी लोकसभा चुनाव से पहले अपनी पत्नी अरुणा लक्ष्मी के साथ फिर से भाजपा में शामिल हुए हैं। जी जनार्दन रेड्डी, भारतीय जनता पार्टी नेता बी.एस. येडियुरप्पा और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए। श्री रेड्डी ने कहा है कि वे बिना शर्त भाजपा में शामिल हुए हैं और किसी पद की मांग नहीं की है।

****

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए पांच प्रत्याशियों की एक और सूची जारी की। राजस्‍थान में कोटा से प्रहलाद गुंजाल, अजमेर से रामचन्‍द्र चौधरी और राजसमंद से सुदर्शन रावत चुनाव लडेंगे। पार्टी ने तमिलनाडु के तिरूनेलवेली से सी रॉबर्ट ब्रूस को चुनाव मैदान में उतारा है।

****

तेलंगाना में भारत राष्‍ट्र समिति-बीआरएस ने लोकसभा की सभी 17 सीटों के लिए अपने उम्‍मीदवार घोषित कर दिए हैं। हैदराबाद लोकसभा सीट से गद्दाम श्रीनिवास यादव पार्टी के उम्‍मीदवार होंगे। समझा जाता है कि पार्टी प्रमुख और पूर्व मुख्‍यमंत्री चंद्रशेखर राव ने उम्‍मीदवारों के चयन में सामाजिक समीकरण का ध्‍यान रखा है। पार्टी नेताओं का मानना है कि इससे कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के प्रतिद्वंद्वी उम्‍मीदवारों के मुकाबले बीआरएस उम्‍मीदवारों के जीतने की संभावना अधिक होगी। बीआरएस ने 2019 में लोकसभा की नौ सीटें जीती थीं। इनमें से पांच सांसद हाल ही में अन्‍य दलों में शामिल हो गए हैं।

****

बिहार में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन भरने में तेजी आ गई है। इस चरण में राज्‍य की गया, नवादा, औरंगाबाद, जमुई सीटों पर वोट डाले जाएंगे। पहले चरण के लिए इस महीने की 28 तारीख तक नामांकन भरे जा सकते हैं। आज कुल नौ उम्‍मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल किए। इनमें प्रमुख हैं – औरंगाबाद से भाजपा उम्‍मीदवार सुशील कुमार सिंह और नवादा निर्वाचन क्षेत्र से राष्‍ट्रीय जनता दल के श्रवण कुमार कुशवाहा। अब तक कुल दस उम्‍मीदवारों ने नामांकन भरा है। इनमें छह उम्‍मीदवार औरंगाबाद से, तीन गया से और एक नवादा निर्वाचन क्षेत्र से है। पहले चरण का मतदान अगले महीने की 19 तारीख को होगा।

****

मणिपुर – बाहरी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए नागा पीपुल्‍स फ्रंट-एनपीएफ से के. तिमोथी जिमिक और मणिपुर – भीतरी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए मणिपुर पीपुल्‍स पार्टी-एमपीपी से आर. के. सोमरेंद्र ने आज अपने पर्चे भरे। अब तक लोकसभा चुनाव के लिए प्रदेश में केवल दो उम्‍मीदवारों ने नामाकंन दाखिल किए हैं। कांग्रेस ने भी इन दो सीटों के लिए अपने उम्‍मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं। लेकिन उनमें से किसी भी उम्‍मीदवार ने अब तक पर्चा नहीं भरा है। एमपीपी के श्री सोमरेंद्र मणिपुर के जाने-माने फिल्‍म अभिनेता हैं। मणिपुर – भीतरी से आरपीआई के आठवले गुट के राष्‍ट्रीय सचिव श्री माहेश्‍वर ने भी मैदान में उतरने की घोषणा की है। श्री माहेश्‍वर भी मणिपुर के फिल्‍म अभिनेता हैं। भारतीय जनता पार्टी ने मणिपुर में एनपीएफ को समर्थन देने की घोषणा की है।

****

तमिलनाडु में न्‍यू जस्टिस पार्टी के अध्‍यक्ष ए सी षणमुगम ने आज एनडीए उम्‍मीदवार के रूप में वेल्‍लोर लोकसभा सीट से नामांकन भरा। भाजपा ने तमिलनाडु में अपनी स्थिति मजबूत करने के उद्देश्‍य से एन जे पी, ए एम एम के और अम्‍बुमणि रामदास के नेतृत्‍व वाली पी एम के पार्टी के साथ लोकसभा चुनाव के लिए सीट बटवारे को लेकर समझौता किया है।

****

गुजरात में सभी 26 लोकसभा सीटों पर मतदान एक ही चरण में सात मई को होगा। इसी दिन पांच विधानसभा सीटों के उप-चुनाव भी कराए जाएंगे। चुनाव की अधिसूचना 12 अप्रैल को जारी की जाएगी। 19 अप्रैल तक पर्चे भरे जा सकेंगे। 22 अप्रैल तक नाम वापस लिये जा सकेंगे। चुनाव परिणाम चार जून को घोषित किया जाएगा। हमारी संवाददाता ने खबर दी है कि राज्‍य के 50 हजार 677 मतदान केन्‍द्रों पर मतदान किया जाएगा।

राज्य के 4 करोड़ चौरानवे लाख उनचास हजार से अधिक मतदाता आगामी लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें करीब 10 हजार 322 शतायु मतदाता शामिल हैं। राज्य में  करीब 11 लाख 32 हजार 880 युवा आगामी आम चुनाव में पहली बार वोट डालेंगे। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी भारती ने कहा कि राज्य में 1 हजार दो सौ चौहत्तर मतदान केंद्र ऐसे होंगे जहां मतदान स्टाफ में सिर्फ महिलाएं होंगी। इसी तरह, 182 मतदान केंद्रों का संचालन दिव्यांग लोगो द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य के 25 हजार से अधिक मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग भी की जाएगी। अपर्णा खूंट//आकाशवाणी समाचार//अहमदाबाद

****

चांदनी चौक संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी प्रवीण खंडेलवाल ने आज रंगों का त्योहार होली के अवसर पर पुरानी दिल्ली के चावड़ी बाजार और इस क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ होली खेली। इस अवसर पर उन्‍होंने क्षेत्रवासियों और देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खुशियों का यह महापर्व आप सभी के जीवन में समृद्धि और सद्भाव के रंग लाए और नई ऊर्जा का संचार हो। इससे पहले श्री खंडेलवाल ने सुबह चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र के पीतमपुरा स्थित डिस्ट्रिक्ट पार्क में क्षेत्रवासियों के संग रंग और गुलाल का त्योहार होली खेली। भारतीय जनता पार्टी कारोबारी संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल को इस बार चांदनी चौक लोकसभा सीट से मैदान में उतार है। पिछले लोकसभा में इस क्षेत्र का भाजपा के डॉ० हर्षवर्धन ने प्रतिनिधित्व किया था।

****

रंगों के त्‍योहर होली में, जम्‍मू के रियासी में पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं ने अगले महीने शुरू होने वाले चुनाव को ”देश का महा त्‍योहार” के रूप में मनाया। इस अवसर पर युवा मतदाताओं ने अन्‍य मतदाताओं से होली की भावना के अनुरूप मतदान करने का आग्रह किया। युवा मतदाता आकाशदीप सिंह और उनके मित्रों ने जनता से अपील की कि वे होली की भावना को समझते हुए मतदान के दिन अपनी अंगुली को अमिट स्‍याही से रंग कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं।

****

महाराष्ट्र के धाराशिव जिले में तुलजापुर के नगर परिषद प्राथमिक विद्यालय नम्‍बर 2 के विद्यार्थियों ने अपने माता-पिता को पत्र लिखकर लोकसभा चुनाव में मतदान करने की अपील की है। उन्‍होंने अपने माता-पिता को लोकतंत्र और मतदान के महत्‍व के बारे में बताते हुए वोट डालने की अपील की। यह पत्र 45 विद्यार्थियों ने लिखा है। अधिक से अधिक संख्‍या में लोगों को चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रेरित करने के वास्‍ते स्‍कूल में एक चुनाव क्‍लब भी बनाया गया है।

****

मध्‍य प्रदेश में उज्‍जैन के महाकालेश्‍वर मन्दिर के गर्भ गृह में आज सवेरे आग लग गई। यह दुर्घटना भस्‍म आरती के दौरान हुई। पुजारियों सहित 14 लोग घायल हुए हैं। घायलों को इन्‍दौर और उज्‍जैन के अस्‍पतालों में भर्ती कराया गया है। उज्‍जैन के ज़िलाधिकारी नीरज सिंह ने दुर्घटना की जांच के आदेश दिए हैं। मुख्‍यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने प्रत्‍येक घायल व्‍यक्ति को एक लाख रूपये की सहायता राशि और निशुल्‍क उपचार देने की घोषणा की है।

****

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकाल मंदिर में आग लगने की घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने सभी घायल श्रद्धालुओं के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। गृहमंत्री अमित शाह ने महाकाल मंदिर में आग लगने की घटना के बारे में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से घटना के बारे में जानकारी ली।

****

दिल्ली के नरेला में गोदाम में आज सवेरे भीषण आग लग गई। आग के कारण करोडों का सामान जलकर राख हो गया। शाम चार बजकर 20 मिनट पर आग पर काबू पा लिया गया। घटनास्‍थल पर कुल दमकल की 64 गाड़ियां भेजी गई। श्री गर्ग ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

****

दक्षिण चीन सागर में चीन के आक्रामक कार्रवाई के कारण फिलीपींस ने चीन के राजदूत को बुलाकर विरोध दर्ज कराया है। फिलीपींस ने अपनी संप्रभुता की रक्षा के लिए चीन को अंतर्राष्‍ट्रीय न्‍यायालय में ले जाने की धमकी दी है।

फिलीपींस के विदेश मंत्रालय ने कहा कि चीन के तटरक्षक बलों ने शनिवार को फिलीपींस की एक असैन्‍य नौका नौका को क्षतिग्रस्‍त कर दिया। इस घटना में चालक दल के कुछ सदस्‍य घायल भी हुए हैं। इस नौका से सैनिकों के लिए सामग्री ले जाई जा रही थी। फिलीपींस के विदेश मंत्रालय ने कहा कि उसके विशेष आर्थिक क्षेत्र में चीन का लगातार हस्‍तक्षेप फिलीपींस की संप्रभुता का हनन है और स्‍वीकार्य नहीं हैं। फिलीपींस ने चीन से अपने पोतों को इस इलाके से तुरंत हटाने की मांग की है। चीन पूरे दक्षिण चीन सागर पर अपना हक जताता है जिसमें दो सौ मील में फैला फिलीपींस का विशेष आर्थि‍क क्षेत्र भी शामिल है। चीन ने पूरे दक्षिण चीन सागर में सैकडों गश्‍ती जहाज तैनात कर रखे हैं जबकि अंतर्राष्‍ट्रीय न्‍यायालय वर्ष 2016 में ही दक्षिण चीन सागर पर चीन के प्रभुत्‍व को नकार चुका है। हिमांशु काण्‍डपाल अकाशवाणी समाचार।

****

विदेश मंत्री डॉक्‍टर सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर ने आज सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सिन लूंग से मुलाकात कर हिन्‍द-प्रशांत और पश्चिम-एशिया पर चर्चा की। उन्‍होंने सोशल मीडिया पोस्‍ट में कहा कि श्री लूंग का सकारात्‍मक दृष्टिकोण दोनों देशों के संबंधों की शक्ति का स्रोत रहा है। डॉक्‍टर जयशंकर ने कहा कि मौजूदा अंतर्राष्‍ट्रीय परिदृश्‍य पर श्री लूंग के दृष्टिकोण को भारत महत्‍वपूर्ण मानता है। इससे पहले, उन्‍होंने सिंगापुर के विदेश मंत्री श्री विवियन बालाकृष्‍णन से भी मुलाकात की। दोनों नेताओं ने भारत और सिंगापुर के बीच सहयोग के क्षेत्र में हुई प्रगति की समीक्षा की। डॉक्‍टर जयशंकर ने कहा कि दोनों नेताओं ने हिन्‍द-प्रशांत और पश्चिम-एशिया पर भी चर्चा की। डॉक्‍टर जयशंकर सिंगापुर की तीन दिन की यात्रा पर हैं।

****

होली का त्‍यौहार देशभर में आज धूमधाम के साथ मनाया गया।

****

पश्चिम बंगाल में डोल पूर्णिमा धार्मिक उल्‍लास और रंग के साथ मनाया गया। लोगों और धार्मिक संस्‍थाओं ने हंसी-खुशी होली का त्‍यौहार मनाया।

आज दोल पूर्णिमा है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी और राज्यपाल डॉ० सीवी आनंद बोस ने लोगों को शुभकामनाएं दी। होली का त्योहार रंग और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है और पश्चिम बंगाल के लोग एक दूसरे के साथ मिठाइयां और खुशियां बांट रहे हैं। राम कृष्ण मठ और मिशन, गौरिया मठ, इस्कॉन मंदिर जैसी कई धार्मिक संस्थाएं, धार्मिक अनुष्ठानों के साथ दोल पूर्णिमा मनाती हैं। इस वर्ष शांतिनिकेतन में बसंत उत्सव का आयोजन नहीं किया गया लेकिन लोगों ने रतन पल्ली इलाके में होली मनाई। राजनीतिक नेताओं ने भी लोकसभा चुनावों के लिए अभियान चलाते हुए होली का त्योहार मनाया। आकाशवाणी समाचार, कोलकाता। कल्याण लाहा।

राष्‍ट्रपति, उपराष्‍ट्रपति और प्रधानमंत्री ने रंगों के पर्व होली पर लोगों को शुभकामनाएं दी हैं।

****

रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एबडेन की भारतीय-ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी मियामी टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में पहुंच गई है। उन्‍होंने सिमोन बोलेली और एंड्रिया ववासोरी की इतालवी जोड़ी के खिलाफ तीन सेटों के कड़े मुकाबले में बाद मियामी मास्टर्स एटीपी 1000 टूर्नामेंट के दूसरे दौर में पहुंच गई है।

****

आईपीएल क्रिकेट में इस समय बेंगलूरू में रॉयल चैलेंजर्स का मुकाबला पंजाब किंग्‍स से हो रहा है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू ने टॉस जीतकर, पंजाब किंग्‍स को बल्‍लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। ताजा समाचार मिलने तक पंजाब किंग्‍स ने 18वें ओवर में चार विकेट पर 146 रन बना लिए हैं।

****

अंत में मुख्य समाचार एक बार फिर :

  • कर्नाटक में के.आर.पी.पी. के नेता जी जनार्दन रेड्डी ने अपनी पार्टी का भारतीय जनता पार्टी में विलय किया, कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए पांच प्रत्‍यासियों की छठी सूची जारी की।
  • देश भर में रंगों का त्‍यौहार होली हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
  • फिलीपीन्‍स ने दक्षिण चीन सागर में आक्रामक कार्रवाई का विरोध दर्ज करने के लिए चीन के राजनायिक को बुलाया।
  • भारत के रोहन बोपन्‍ना और ऑस्‍ट्रेलिया के मैथ्‍यू एब्‍डेन की जोडी मयामी मास्‍टर्स टेनिस टूर्नामेन्‍ट में पुरूष डबल्‍स के दूसरे दौर में पहुंची।
  • और, बेंग्‍लूरू में आईपीएल क्रिकेट में रॉयल चैलेन्‍जर्स बेंग्‍लूरू और पंजाब किंग्‍स के बीच मैच जारी।

************