Download
Mobile App

android apple
signal

March 23, 2024 9:49 PM

printer

समाचार संध्या

मुख्य समाचार

  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा–भूटान के नेताओं के साथ बातचीत से दोनों देशों की मैत्री और प्रगाढ होगी।

  • विदेश मंत्री डॉ० एस० जयशंकर ने अरूणाचल प्रदेश पर चीन के दावों को बेतुका बताकर खारिज किया।

  • मॉस्‍को में आतंकी हमले में मृतकों की संख्‍या बढकर 115 हुई।

  • आई.पी.एल. क्रिकेट में चंडीगढ में पंजाब किंग्‍स ने डेल्‍ही कैपिटल्‍स को चार विकेट से हराया। कोलकाता में सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइटराइडर्स का मैच जारी।

  • बासेल में स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरूष सिंगल्‍स सेमीफाइनल में आज रात किदांबी श्रीकांत का सामना चीनी-ताइपेई के लिन चुन-यी से।

*****

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि भूटान के नेताओं के साथ बातचीत से दोनों देशों की मैत्री और प्रगाढ होगी। प्रधानमंत्री ने भूटान नरेश जिग्‍मे खेसर नामग्‍याल वांग्‍चुक और प्रधानमंत्री छेरिंग तोबगे के साथ बातचीत की। श्री मोदी ने कहा कि भारत अगले पांच वर्ष में भूटान को दस हजार करोड रुपये की सहायता देगा।

भूटान सरकार की 13वीं पंचवर्षीय योजना के लिए भी हमारा पूरा सहयोग और समर्थन रहेगा। भूटान के मेरे भाई-बहनों के बीच यह घोषणा भी करना चाहता हूं कि अगले पांच वर्षों में भारत सरकार इस दिशा में दस हजार करोड़ रुपए का सहयोग करेगी।

 

भूटान की यात्रा के पहले दिन कल थिम्‍पू में श्री मोदी ने भूटान नरेश को आश्‍वासन दिया कि दोनों देश आपसी सम्‍पर्क, आधारभूत अवसंरचना, व्यापार, ऊर्जा और उद्योग के क्षेत्रों में अधिक सहयोग की सम्‍भावनाओं का पता लगायेंगे। विदेश सचिव विनय मोहन क्‍वात्रा ने बताया कि दोनों देश कई क्षेत्रों में सहयोग बढाने पर सहमत हुए हैं।

 

श्री मोदी और भूटान के प्रधानमंत्री छेरिंग तोबगे ने आज थिम्‍पू में ग्यालत्सुएन जेत्सुन पेमा मातृ और शिशु अस्पताल का उद्घाटन किया। भारत के सहयोग से बना 150 बिस्तरों वाला यह अस्पताल दो चरणों में पूरा हुआ है।

*****

विदेश मंत्री डा. एस० जयशंकर ने अरूणाचल प्रदेश पर चीन के दावे को बेतुका बताकर खारिज कर दिया है। उन्‍होंने कहा कि अरूणाचल प्रदेश भारत का भू-भाग है। आज सिंगापुर में दक्षिण एशियाई अध्‍ययन संस्‍थान के कार्यक्रम में डा. जयशंकर ने कहा कि भारत इस मुद्दे पर अपने स्‍पष्‍ट रूख को बार-बार दोहराता रहा है। उन्‍होंने कहा कि यह कोई नया मुद्दा नहीं है। चीन पहले भी ऐसे दावे करता रहा है। भारत और चीन की उभरती वैश्विक स्थिति पर विदेश मंत्री ने कहा कि हमारे सामने चुनौती यह है कि दोनों उभरती ताकतों के बीच कैसे संतुलन बनाया जाए।

पाकिस्‍तान पर डा. जयशंकर ने जोर देकर कहा कि भारत आतंकवाद को नजर अंदाज नहीं कर सकता। डॉ० जयशंकर ने कहा कि हर एक देश अपने पडोस में स्‍थिरता चाहता है लेकिन दुर्भाग्‍य से भारत के साथ ऐसा नहीं है।

डा. जयशंकर ने कहा कि हमारे सामने एक ऐसे पडोसी से निपटने की चुनौती है जो खुलकर आंतकवाद को सरकारी नीति की तरह इस्‍तेमाल करता है।

*****

रूस के मॉस्को में क्रोकस सिटी हॉल में आतंकी हमले में मृतकों की संख्या एक सौ 15 से अधिक हो गई है। एक सौ बीस से अधिक लोग घायल हुए हैं। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने इस आतंकी हमले की कडी निंदा की है। श्री मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि हमारी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत दुख की इस घड़ी में रूस की सरकार और लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है।

 

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतेरस ने इस हमले पर दुख व्यक्त करते हुए इसकी कड़ी निंदा की है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने सभी देशों से आहवान किया है कि वह इस हमले के जिम्मेदार लोगों को पकड़ने के लिए रूस की सरकार और अन्‍य संबधित अधिकारियों के साथ सक्रिय सहयोग करें।

 

अमरीका, यूरोपीय संघ, ब्रिटेन, फ्रांस, स्पेन और संयुक्‍त अरब अमीरात ने भी इसे स्‍तब्‍ध करने वाली घटना बताया है। आतंकी गुट इस्लामिक स्टेट खुरासान ने इस हमले की जिम्‍मेदारी ली है।

*****

निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल के चार जिलों में नए मजिस्‍ट्रेट नियुक्‍त किए हैं। श्रीमती जोयोशी दास गुप्‍ता को पूर्ब मेदिनीपुर, श्रीमती मोमिता गोदारा बसु को झारग्राम, श्रीमती के राधिका अय्यर को पूर्ब बर्धमान और श्री शशांक सेठी को बीरभूम का जिला मजिस्‍ट्रेट बनाया गया है। ये सभी भारतीय प्रशासनिक सेवा-आईएएस अधिकारी है। इससे पहले निर्वाचन आयोग ने इन सभी जिलों के जिला मजिस्‍ट्रेटों का तबादला कर दिया था, क्‍योंकि वे आईएएस कैडर के नहीं थे।

*****

केरल में मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजय कौल ने सभी जिलाधिकारियों को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर धन के अवैध लेनदेन पर नजर रखने और इस संबंध में सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। वह राज्‍य के 6 जिलों, एर्नाकुलम, अलपुडा, कोट्टायम, त्रिशूर, पलक्कड़ और मलप्पुरम में चुनाव तैयारियों का आकलन करने के लिए आज कोच्चि में आयोजित बैठक में बोल रहे थे।

*****

छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोरो पर हैं। राज्‍य निर्वाचन आयोग आचार संहिता का पालन सुनिश्‍चित कराने के लिए लगातार बैठकें कर रहा है। नक्‍सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्‍त किए जा रहे हैं।

 

छत्तीसगढ़ में कुल 11 लोकसभा क्षेत्र हैं। इनमें से लोकसभा की 4 सीट अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित हैं। वहीं, 1 सीट अनुसचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित है। राज्य में लोकसभा चुनाव के तहत 3 चरणों में मतदान होगा। पहले चरण के तहत बस्तर लोकसभा सीट के लिए 19 अपै्रल को, दूसरे चरण के तहत राज्य की 3 लोकसभा सीटों – कांकेर, राजनांदगांव, महासमुंद के लिए 26 अप्रैल को और राज्य की बाकी 7 लोकसभा सीटों के लिए 7 मई को वोट डाले जाएंगे। छत्तीसगढ़, देश के उन गिने-चुने राज्यों में है, जहां महिला मतदाताओं की संख्या पुरूषों के मुकाबले ज्यादा है। राज्य में कुल मतदाता करीब 2 करोड़ 5 लाख हैं, जिनमें से 1 करोड़ 3 लाख 32 हजार महिला मतदाता और 1 करोड़ 1 लाख 80 हजार पुरूष मतदाता हैं। ऐसे युवा मतदाता जिनकी आयु 18 से 19 वर्ष के बीच है और जो संभवतः इस चुनाव में पहली बार वोट देंगे, उनकी संख्या करीब 5 लाख 77 हजार है। विकल्प शुक्ला, आकाशवाणी समाचार, रायपुर।

*****

पंजाब में, संगरूर जिले के कई गांवों में कथित जहरीली शराब पीने से मृतकों की संख्या बढ़कर इक्कीस हो गई है, जबकि बीस से अधिक लोग अस्पतालों में हैं। कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

 

निर्वाचन आयोग ने घटना के संबंध में पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के माध्यम से मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक से रिपोर्ट मांगी है।

*****

भारतीय जनता पार्टी के नेता अनुराग सिंह ठाकुर ने आबकारी नीति घोटाला मामले में दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरिवन्‍द केजरीवाल पर मुख्‍य षड्यंत्रकारी होने का आरोप लगाया है। दिल्‍ली में संवाददाताओं से बातचीत में श्री ठाकुर ने मुख्‍यमंत्री पद से इस्‍तीफा न देने के लिए केजरीवाल की आलोचना की। भाजपा नेता ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता पंजाब में सत्‍ता में आने पर मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान चलाने की बात कहते थे लेकिन संगरूर में जहरीली शराब पीने से 20 से अधिक लोगों की मौत हो गई है।

 

शराब से इनको क्‍या-क्‍या फायदा मिला है, शराब के व्‍यापारियों से चाहे वो ठेके वाले हो या नकली शराब वाले हो। ये आम आदमी पार्टी का इन से क्‍या सम्‍बंध है। नशे के व्‍यापारियों से, शराब के व्‍यापारियों से लोगों की जान लेने वाले और राज्‍य के लोगों को हर मोहल्‍ले में ठेका खोलने वाले इनके साथ इस भ्रष्‍ट आम आदमी पार्टी का क्‍या रिश्‍ता है।

 

इस बीच, आज श्री केजरीवाल की पत्‍नी सुनीता केजरीवाल ने जेल में बंद अपने पति का संदेश पढकर सुनाया। संदेश में उन्‍होंने कहा है कि केजरीवाल चाहे जेल के अंदर हों या बाहर देश की सेवा करते रहेंगे।

*****

आईपीएल क्रिकेट में कोलकता के ईडन गार्डन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने  सनराइजर्स हैदराबाद के साथ खेलते हुए ताजा समाचार मिलने तक 16 ओवर में 6 विकेट पर 141 रन बना लिये हैं। सनराईजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया।

 

आज ही एक अन्‍य मैच में चंडीगढ़ में पंजाब किंग्‍स ने डेल्‍ही कैपिटल को चार विकेट से हरा दिया। पंजाब किंग्‍स ने जीत के लिए एक सौ 75 रन का लक्ष्‍य चार गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।

 

इससे पहले, डेल्‍ही कैपिटल ने निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर एक सौ 74 रन बनाए।

*****

स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरूष सिंगल्‍स के सेमीफाइनल में आज देर रात भारत के किदांबी श्रीकांत का मुकाबला चीनी ताइपे के लिन चुन यी से होगा। इससे पहले श्रीकांत ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए क्‍वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे के ही चिया हाओ ली को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

*****

राष्ट्र आज स्वतंत्रता सेनानियों – भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को उनके शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि दे रहा है।

1931 में आज ही के दिन ब्रिटिश शासकों ने शासन के विरुद्ध उनकी क्रांतिकारी गतिविधियों के लिए उन्हें लाहौर में फाँसी दे दी थी। उन्हें फाँसी की निर्धारित तिथि से एक दिन पहले फाँसी दे दी गई। इस दिन के सिलसिले में पंजाब और देश भर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।

*****

आज विश्व क्षय रोग दिवस की पूर्व संध्या पर, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देशवासियों से भारत को टीबी मुक्त बनाने का आह्वान किया। राष्ट्र के नाम संदेश में राष्ट्रपति ने टीबी के बारे में जन जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से हर साल 24 मार्च को विश्व क्षय रोग दिवस के रूप में मनाए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इससे क्षय रोग को नियंत्रित करने की चुनौतियों के बारे में लोग जागरूक हो सकेंगे।

*****

कश्‍मीर घाटी में स्थित एशिया का सबसे बडा ट्यूलिप गार्डन आज से जनता के लिए खो‍ल दिया गया है। पर्यटक इस वर्ष विभिन्‍न किस्‍मों के 17 लाख फूलों को देख सकेंगे। इस साल पांच नये टयूलिप पुष्‍प भी दिखाये जायेंगे। पिछले साल तीन लाख 65 हजार से अधिक घरेलू और अन्‍तर्राष्‍ट्रीय पर्यटक इस उत्‍सव में शामिल हुए थे। यह एक बडे पर्यटन स्‍थल के रूप में उभरा है। इसकी प्राकृतिक सुन्‍दरता को देखते हुए यहां बडे पैमाने पर फिल्‍म आदि की शूटिंग होती है।

*****

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने आज कहा कि मीडिया को भारत को समझने के लिए सही दृष्टिकोण बताने वाला संगठन बनना चाहिए न कि देश की छवि खराब करने वाले सुनियोजित धारणाओं का शिकार बनना चाहिए। श्री धनखड़ ने नई दिल्ली में एक निजी मीडिया हाउस के पुरस्कार समारोह को संबोधित करते हुए यह बात कही।

*****

अंत में मुख्य समाचार एक बार फिर :

  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा–भूटान के नेताओं के साथ बातचीत से दोनों देशों की मैत्री और प्रगाढ होगी।
  • विदेश मंत्री डॉ० एस० जयशंकर ने अरूणाचल प्रदेश पर चीन के दावों को बेतुका बताकर खारिज किया।
  • मॉस्‍को में आतंकी हमले में मृतकों की संख्‍या बढकर 115 हुई।
  • आई.पी.एल. क्रिकेट में चंडीगढ में पंजाब किंग्‍स ने डेल्‍ही कैपिटल्‍स को चार विकेट से हराया। कोलकाता में सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइटराइडर्स का मैच जारी।
  • और बासेल में स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरूष सिंगल्‍स सेमीफाइनल में आज रात किदांबी श्रीकांत का सामना चीनी-ताइपेई के लिन चुन-यी से।

*****