मुख्य समाचार
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भूटान के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो’ से सम्मानित होने वाले पहले विदेशी नेता हैं।
- दिल्ली की अदालत ने आबकारी नीति मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय की छह दिन की रिमांड पर भेजा।
- संयुक्त राष्ट्र महासभा ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर पहले प्रस्ताव को मंजूरी दी।
- आईपीएल क्रिकेट का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच जारी।
- स्विस ओपन बैडमिंटन में किदांबी श्रीकांत, किरण जॉर्ज और प्रियांशु राजावत आज रात पुरुष सिंगल्स क्वार्टर फाइनल में अपने-अपने मुकाबले खेलेंगे।
——
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भूटान के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार, ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो से सम्मानित किया गया। भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने आज थिम्पू में प्रधानमंत्री को यह यह सम्मान प्रदान किया। श्री मोदी ने कहा कि यह उनके जीवन का बहुत बड़ा दिन है। उन्होंने कहा कि हर पुरस्कार अपने आप में विशेष होता है, परंतु जब दूसरे देश से पुरस्कार मिलता है तो इससे मालूम चलता है कि दोनों देश सही रास्ते पर आगे बढ़ रहे हैं।
यह सम्मान मेरी व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं है। यह भारत और 140 करोड़ भारतीयों का सम्मान है। भूटान की इस महान भूमि पर मैं सभी भारतवासियों की ओर से यह सम्मान, नम्रता से स्वीकार करता हूं और इस सम्मान के लिए आपका और भूटान की जनता का हृदय से कोटि–कोटि धन्यवाद करता हूं।
श्री मोदी ने कहा कि दोनों देशों के बीच कई क्षेत्रों में काम चल रहा है।
हम भारत भूटान के बीच कनेक्टिविटी, इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रेड और एनर्जी सेक्टर में नई संभावनाओं पर काम करेंगे। बेहतर और एयर कनेक्टिविटी के लिए नया एयरपोर्ट हो ग्याल्पो से कोकराझार, शांति से बनरहाट के बीच नए रेलव लिंक हो। ब्रह्मपुत्र के जरिए वॉटरवेज का संचालन हो, जल्द ही हम इन्हें तेजी से पूरा होता देखेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी पहले विदेशी नेता हैं जिन्हें यह प्रतिष्ठित पुरस्कार दिया गया है। प्रशस्ति पत्र में कहा गया है कि यह पुरस्कार प्रधानमंत्री मोदी की व्यक्तिगत उपलब्धियों और नेतृत्व और भारत तथा भूटान के बीच मित्रता के बंधन को मजबूत करने में उनके योगदान को मान्यता देता है। यह उनके नेतृत्व में भारत के वैश्विक शक्ति के रूप में उदय का भी सम्मान करता है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व ने भारत को परिवर्तन के पथ पर अग्रसर किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने इससे पहले थिम्पू में भूटान नरेश के साथ भी बातचीत की। दोनों नेताओं ने विशेष और अद्वितीय भारत-भूटान मित्रता के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई। विदेश मंत्रालय ने कहा कि बैठक में द्विपक्षीय सहयोग के संपूर्ण आयाम की समीक्षा करने का अवसर प्रदान किया गया। बैठक में ऊर्जा, विकास सहयोग, युवा, शिक्षा, उद्यमिता और कौशल विकास के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग का विस्तार करने पर चर्चा हुई। दोनों नेताओं ने गेलेफू माइंडफुलनेस सिटी परियोजना सहित संपर्क और निवेश प्रस्तावों में प्रगति पर भी चर्चा की। प्रधानमंत्री ने भूटान के चौथे नरेश जिग्मे सिंग्ये वांगचुक से भी मुलाकात की।
——
इससे पहले भारत और भूटान के बीच आपसी साझेदारी को और मजबूती देने के लिए आपसी हित के कई समझौते हुए। इसमें पेट्रोलियम और तेल की आपूर्ति, ऊर्जा दक्षता में सहयोग, खेल और युवाओं तथा औषधीय उत्पादों के परीक्षण पर समझौते शामिल हैं।
—-
दिल्ली की राउज़ एवेन्यू अदालत ने आज आबकारी नीति घोटाला मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 28 मार्च तक प्रवर्तन निदेशालय-ईडी की हिरासत में भेजा। प्रवर्तन निदेशालय ने केजरीवाल को घोटाले का मुख्य साजिशकर्ता बताते हुए अदालत से 10 दिन की हिरासत की मांग की थी। निदेशालय ने कहा कि केजरीवाल आबकारी नीति को तैयार करने में सीधे तौर पर शामिल थे। कल प्रवर्तन निदेशालय द्वारा केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री बने रहेंगे।
—–
उधर विपक्ष ने निर्वाचन आयोग से श्री केजरीवाल की गिरफ्तारी में हस्तक्षेप की मांग की है। एक सर्वदलीय विपक्षी प्रतिनिधिमंडल ने आज आयोग से मुलाकात की। प्रतिनिधिमण्डल ने विपक्ष के खिलाफ एजेंसियों के कथित दुरुपयोग के सबूत आयोग के समक्ष पेश किए। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र भारत के इतिहास में यह पहली घटना है जब किसी वर्तमान मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया गया है।
——
भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए आज 15 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की। ये प्रत्याशी पुदुचेरी और तमिलनाडु संसदीय क्षेत्र से हैं। पार्टी ने अब तक दो सौ 91 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है।
—–
उत्तराखंड में भाजपा के उम्मीदवारों ने आज अल्मोडा और हरिद्वार लोकसभा सीट से नामांकन भरे। अल्मोडा से अजय टमटा ने और हरिद्वार से पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नामांकन भरा। खानपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने कल हरिद्वार लोकसभा सीट से नामांकन पत्र भरा। इस बीच, कांग्रेस के उम्मीदवारों ने अभी तक नामांकन पत्र नहीं भरे हैं।
—–
निर्वाचन आयोग ने स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए आयोग ने दो हजार एक सौ पर्यवेक्षकों की टीम तैनात की है। यह पर्यवेक्षक देशभर में जिला चुनाव अधिकारियों और रिटर्निंग अधिकारियों पर निगरानी रखेंगे।
इन पर्यवेक्षक की प्राथमिकता चुनाव प्रक्रिया के दौरान जबरदस्ती प्रलोभन या धमकी की किसी भी घटना को रोकना है। यह सुरक्षा बलों की तैनाती की निगरानी करेंगे और उनकी रेंडमाइजेशन भी सुनिश्चित करेंगे। चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्षता बनाए रखने के लिए उन्हें कर्मियों के साथ–साथ मशीनों के रेंडमाइजेशन की जिम्मेदारी भी सौंप गई है। इन पर्यवेक्षकों को निर्धारित संसदीय क्षेत्र में रहना होगा और इन्हें मतदान केंद्रों का लगातार भ्रमण करने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे चुनाव के दौरान संभावित चुनौतियों या मुद्दों का आकलन और समाधान करने में मदद मिलेगी। चुनावी प्रक्रिया को प्रभावी बनाने की दिशा में पर्यवेक्षक राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों के साथ बैठक भी करेंगे। नई दिल्ली से आकाशवाणी समाचार के लिए दुर्गेश भदोरिया।
——-
राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले और दूसरे चरण में 19 अप्रैल और 26 अप्रैल को मतदान होंगा। पहले चरण की अधिसूचना के बाद 12 लोकसभा सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। जबकि, दूसरे चरण की अधिसूचना 28 मार्च को जारी होने के साथ 13 लोकसभा सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। हमारे संवाददाता ने बताया है कि इन चुनावों में 5 करोड़ 32 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे।
प्रदेश में पिछले लोकसभा चुनाव की अपेक्षा इस चुनाव में मतदाताओं की संख्या 46 लाख बढी है। साथ ही पिछले चुनाव के मुकाबले महिला मतदाताओं के पंजीकरण में भी खासी बढोतरी हुई है। पहली बार मताधिकार का उपयोग करने वाले 18 से 19 वर्ष की आयु के मतदाताओं की संख्या 16 लाख से ज्यादा है। मतदान में युवाओं की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। 11 लाख से अधिक मतदाताओं को घर से वोट डालने की सुविधा मिलेगी, जो 85 साल से अधिक आयु के हैं या पात्र दिव्यांग मतदाता हैं। राज्य में कुल 51 हजार 756 मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जिनमें सबसे अधिक 2 हजार 611 मतदान केंद्र बाडमेर में हैं। सभी केन्द्रों पर मतदाताओं के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं। राज्य की कुल 25 लोकसभा सीटों में से भाजपा और कांग्रेस ने अब तक 15-15 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिये हैं। जबकि कांग्रेस ने एक सीट अपने सहयोगी माकपा के लिए छोडी है। जितेन्द्र द्विवेदी, आकाशवाणी समाचार, जयपुर।
—–
बेंगलुरु में सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट ने मात्र आठ महीने में पूर्ण स्वदेशी रडार सिम्युलेटर विकसित किया है। गोवा में आई.एन.एस. हंस पर इसका संचालन भी किया गया। यह संस्थान वायुसेना का प्रमुख सॉफ्टवेयर प्रतिष्ठान है जिसे एवियोनिक्स सॉफ्टवेयर डिजाइन के विकास, एकीकरण, परीक्षण और उड़ान योग्यता प्रमाणन में विशेषज्ञता हासिल है। देश में ही विकसित रडार सिम्युलेटर में निगरानी और सटीक दृष्टिकोण क्षमताएं, प्रशिक्षक वर्कस्टेशन और आवाज तत्व शामिल हैं। पचास एयरबेस और पांच नौसेना बेस को ऐसे ही उन्नत सिम्युलेटर मिलेंगे।
——
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन, इसरो ने आज सुबह कर्नाटक में चित्रदुर्ग परीक्षण रेंज पर अपने दोबारा इस्तेमाल होन वाले प्रक्षेपण यान पुष्पक की सफलतापूर्वक परिक्षण किया। इसरो अध्यक्ष एस सोमनाथ ने कहा अंतरिक्ष यान के पूरी तरह से ऑटोमेटिक मोड में संचालन, लैंडिंग और ईंधन प्रबंधन के लिए टीम को बधाई दी। इसरो ने इसके साथ ही नेविगेशन, नियंत्रण प्रणाली, लैंडिंग गियर और गति को कम करने वाली प्रणालियों के क्षेत्र में स्वदेशी प्रौद्योगिकियों को एक बार फिर से स्थापित किया है।
—-
बिहार में सुपौल जिले के बकौर में निर्माणाधीन पुल ढहने के मामले में बचाव और राहत कार्य पूरा हो गया है। सुपौल के जिलाधिकारी कौशल कुमार ने कहा कि इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि निर्माणाधीन पुल का एक स्पैन किसी तकनीकी खराबी के कारण उस समय खिसक गया, जब उसे गार्डर पर रखा जा रहा था। दुर्घटना के कारणों की जांच करने के लिए तीन सदस्यीय केंद्रीय टीम आज सुपौल पहुंच रही है। जिला प्रशासन ने मृतक के परिवार को 10 लाख रुपये का मुआवजा दिया और घटना में घायल हुए लोगों को एक-एक लाख रुपये दिये गये हैं।
—–
बम्बई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 190 अंक बढकर 72 हजार 831 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी भी 84 अंक बढकर 22 हजार 96 पर बंद हुआ।
—–
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर पहले प्रस्ताव को सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सभी राष्ट्रो के लिए लाभकारी है और मानवाधिकारों का सम्मान करती है तथा यह सुरक्षित और विश्वसनीय है इसके लिए यह प्रस्ताव अंतर्राष्ट्रीय प्रयासों का वैश्विक समर्थन करता है। यह प्रस्ताव अमरीका द्वारा प्रायोजित और 123 देशों द्वारा सह-प्रायोजित है।
——-
मौसम विभाग ने मंगलवार तक पूर्वोत्तर क्षेत्र में तेज वर्षा और तूफान का अनुमान व्यक्त किया है। अगले पांच दिन में अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, सिक्किम और पश्चिम बंगाल के उप-हिमालयी क्षेत्र में गरज के साथ तेज वर्षा होगी। पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में कल गरज के साथ बारिश और बर्फबारी की संभावना है। बिहार में बारिश के साथ आंधी आ सकती है।
—–
17वां इंडियन प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट आईपीएल आज से शुरू हो गया है। पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच खेला जा रहा है। ताजा समाचार मिलने तक आरसीबी ने 12 ओवर में 5 विकेट पर 78 रन बना लिये है। इससे पहले तमिलनाडु के चेन्नई में आईपीएल का उद्घाटन समारोह हुआ। इसमें कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हुई।
—–
स्विज ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष सिंग्लस के क्वार्टर फाइनल में आज के० श्रीकांत, किरण जॉर्ज और प्रियांशु रजावत अपनी-अपनी चुनौती पेश करेंगे। किदांबी श्रीकांत का सामना ताइवान के चिया हाओ ली से, किरण जॉर्ज का डेनमार्क के रासमस गेम्के से और प्रियांशु राजावत का मुकाबला ताइवान के टीएन चेन चाउ से होगा। महिला डबल्स क्वार्टर फाइनल में त्रिशा जॉलो और गायत्री गोपीचन्द की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा है।
——
अंत में मुख्य समाचार एक बार फिर –
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूटान के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो’ से सम्मानित होने वाले पहले विदेशी नेता हैं।
- दिल्ली की अदालत ने आबकारी नीति मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 28 मार्च तक प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में भेजा।
- संयुक्त राष्ट्र महासभा ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर पहले प्रस्ताव को मंजूरी दी।
- आईपीएल क्रिकेट का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच जारी।
- और स्विस ओपन बैडमिंटन में किदांबी श्रीकांत, किरण जॉर्ज और प्रियांशु राजावत आज रात पुरुष सिंगल्स क्वार्टर फाइनल में अपने-अपने मुकाबले खेलेंगे।
——