Download
Mobile App

android apple
signal

October 1, 2023 10:28 AM

printer

समाचार प्रभात

मुख्‍य समाचार 

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज तेलंगाना में 13 हजार करोड से अधिक लागत की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। 

  • प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि स्वच् भारत सामूहिक जिम्मेदारी है। देशवासियों से सुबह दस बजे, एक घंटा स्वच्छता को समर्पित करने को कहा ताकि देश का भविष् उज्जवल हो।

  • भारत ने स्कॉटलैंड के ग्लासगो में गैर-स्थानीय चरमपंथी तत्वों द्वारा उसके राजनयिक को गुरुद्वारे में प्रवेश करने से रोकने की घटना की निंदा की।

  • कोंकण और गोवा में आज मूसलाधार वर्षा की संभावना।

  • तमिलनाडु के कुन्नूर में बस दुर्घटना में आठ लोगों की मौत, 42 घायल।

  • और, हांग्चोओ एशियाई खेलों में, भारत आज बैडमिंटन में स्वर्ण पदक के लिए चीन से खेलेगासातवें दिन भारत ने 10 स्वर्ण सहित 38 पदक जीते और तालिका में चौथे स्थान पर रहा।

———

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज दोपहर बाद तेलंगाना के महबूब नगर पहुंच रहे हैं। श्री मोदी 13 हजार करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। ये परियोजनाएं सड़क और रेल ढांचे, शिक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य, ऊर्जा और बिजली से सं‍बंधित हैं। एक रिपोर्ट।

   

प्रधानमंत्री आज दोपहर बाद हैदराबाद से होकर महबूबनगर जाएंगे वे चॉकलेट कृष्णा रेलवे लाइन को समर्पित करेंगे जिसे 505 करोड़ की लागत से मुनीर बाद महबूबनगर रेलखंड पर बनाया गया है। इससे हैदराबाद और गोवा के बीच की दूरी एक सौ किलोमीटर कम हो जाएगी। श्री मोदी कुचीगुडा, रायचुर डेमू रेल सेवा और चार लेन वाले सूर्यपेट खमम राजमार्ग का उद्घाटन करेंगे। जिसे 2457 करोड रुपए की लागत से बनाया गया है। प्रधानमंत्री 6400 करोड रुपए लागत वाली कुछ अन्य सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। वे हासन चेरलापल्ली एलपीजी पाइपलाइन राष्ट्र को समर्पित करेंगे। जिसे एचपीसीएल ने 2 हजार 661 करोड रुपए की लागत से तैयार किया है। श्री मोदी आंध्र प्रदेश के कृष्णापट्टनम और हैदराबाद के बीच बहु उत्पाद पाइपलाइन के निर्माण की आधारशिला रखेंगे। इस परियोजना से डीजल पेट्रोल, केरोसिन और जेट ईंधन की ढुलाई और आपूर्ति आसान होगी। प्रधानमंत्री हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में 81 करोड रुपए लागत वाले स्कूल आफ इकोनॉमिक्स, स्कूल ऑफ मैथमेटिक्स एंड स्टैटिसटिक्स, स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट स्कूल ऑफ़ आर्ट्स एंड कम्युनिकेशन के भावनों का वर्चुअली उद्घाटन करेंगे। समाचार कक्ष से अलका सिंह।

———

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर आज देशभर में लोग व्यापक स्वच्छता अभियान में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री ने नागरिकों से महात्मा गांधी की जयंती की पूर्व संध्या पर उन्हें श्रद्धांजलि स्वरूप आज सुबह 10 बजे स्वच्छता अभियान में एक घंटे का श्रमदान करने की अपील की है। एक रिपोर्ट


प्रधानमंत्री का एक तारीख एक घंटा एक साथ का आह्वान स्वच् भारत का प्रति दुनिया का सबसे बडा स्वेच्छिक प्रयास होगा। इस अभियान के तहत शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के 6 लाख 40 हजार से अधिक स्थलों पर श्रमदान किया जाएगा। सार्वजनिक स्थानों जैसे बाजार, रेलवे ट्रेक, जलनिकायों,पर्यटक स्थलो, धार्मिक स्थलों और अन् क्षेत्रों में सफाई गतिविधियों में बड़ी संख्या में लोग भाग लेंगे वहीं भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेवा के जवान नागरिकों के साथ मिलकर विभिन्न स्थलों पर सफाई कार्य करेंगे सफाई स्थलों पर नागरिक अपनी तस्वीर खींचकर इसे स्वच्छता ही सेवा डॉट कॉम पोर्टल पर अपलोड कर सकते हैं आनंद कुमार आकाशवाणी समाचार दिल्ली।

पिछले मन की बात कार्यक्रम में, प्रधानमंत्री ने लोगों से इसमें भागीदारी करने और स्‍वच्‍छता अभियान के लिए समय निकालने की अपील की थी।

एक अक्टूबर यानि रविवार को सुबह 10 बजे स्वच्छता पर एक बडा आयोजन होने जा रहा है।  आप भी अपना वक् निकाल कर स्वच्छता से जुडे इस अभियान में अपना हाथ बटांए। आप अपनी गली आसपडोस, पार्क, नदी, सरोवर या फिर किसी दूसरे सार्वजनिक स्थल पर इस स्वच्छता अभियान से जुड सकते हैं।

———

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने देशवासियों से एकजुट होकर एक घंटा स्‍वच्‍छता के लिए समर्पित करने और देश का भविष्‍य उज्ज्वल बनाने में सहयोग देने की अपील की है। सोशल मीडिया पर उन्होंने कहा कि स्‍वच्‍छ भारत देश के सभी पारिवारजनों की सामूहिक जिम्मेदारी है और इस दिशा में प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी अत्यन्त महत्‍वपूर्ण है।

———

गुजरात के सभी जिलों में स्वच्छता के लिए विभिन्न श्रमदान गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अहमदाबाद के रानिप में श्रमदान में भाग लेंगे, जबकि मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल अहमदाबाद में अपने विधानसभा क्षेत्र घाटलोदिया में स्वच्छता अभियान में शामिल होंगे। हमारी संवाददाता ने बताया है कि विभिन्न जन प्रतिनिधि राज्य भर में विभिन्न स्थानों पर एक घंटे के लिए श्रमदान गतिविधियों में भाग लेंगे।


राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जन्मभूमि गुजरात में आज बड़ी संख्या में श्रमदान कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। राज्य के कृषि मंत्री राघव जी पटेल ने कहा कि पूरे गुजरात में 'स्वच्छता ही सेवा' पोर्टल पर 30 हजार से अधिक श्रम दान कार्यक्रम पंजीकृत किए गए हैं, श्रमदान कार्यक्रमों में एकल उपयोग प्लास्टिक मुक्त' और 'शून्य अपशिष्ट पहल को प्रोत्साहित किया जाएगा। 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान के तहत अब तक राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में कुल सवा लाख गतिविधियाँ पूरी हो चुकी हैं, जिनमें लगभग ढाई करोड़ ग्रामीणों लोगों ने हिस्सा लिया है।  इस अभियान के तहत राज् के करीब 11 हजार ब्लैक स्पॉट र मेगा सफाई अभियान चलाया गया है। अपर्णा खूंट, आकाशवाणी समाचार, अहमदाबाद।

———

स्‍वच्‍छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्‍तर्गत पंजाब के 25 प्रतिशत से अधिक गांव अब खुले शौच से मुक्त हो गए हैं। अब तक राज्य के तीन हजार अट्ठाईस गांवों को ओडीएफ-प्‍लस का दर्जा दिया जा चुका है।

———

भारत ने स्‍कॉटलैंड में ग्लासगो में बाहरी चरमपंथी तत्वों द्वारा एक गुरुद्वारे में ब्रिटेन में भारत के उच्चायुक्त विक्रम दोरईस्वामी के साथ किए गए दुर्व्‍यवहार और उनके एक कार्यक्रम को जानबूझ कर बाधित करने की घटना की कडी निंदा की है।

ब्रिटेन में भारतीय उच्चायोग ने वक्‍तव्‍य जारी कर इस घटना को 'अपमानजनक' करार दिया है।

———

तमिलनाडु में कल कुन्नूर में एक पर्यटक बस के खाई में गिर जाने से आठ लोगों की मृत्यु हो गई और 42 अन्य घायल हो गए। बस में तेनकासी के 60 पर्यटक सवार थे। दुर्घटना के समय ये बस ऊटी से लौट रही थी। घायलों को ऊटी और कोयंबतूर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। हादसे का कारण बस के ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है।

  ———

सेना प्रशिक्षण कमान का आज 33वां स्‍थापना दिवस है। इस अवसर पर जनरल ऑफिसर कामांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेट जनरल एस. एस. महाल ने कमान से जुड़े सभी कर्मियों और उनके परिवारजनों को बधाई दी है। सेना प्रशिक्षण कमान की स्‍थापना एक अक्‍टूबर, 1991 को मध्‍यप्रदेश के महू में की गई थी। वर्तमान में यह संस्‍थान शिमला में स्थित है। इस केंद्र में युद्ध और शांतिकाल-दोनों से जुड़े प्रशिक्षण दिये जाते हैं। इनमें अग्निवीर के लिए प्रशिक्षण भी शामिल है।

लेफ्टिनेंट जनरल महाल ने बताया कि प्रशिक्षण में रूस-युक्रेन युद्ध के अनुभवों को भी शामिल किया जा रहा है। 


इस ट्रेनिंग में मैं कहूंगा कि आठ विभिन्न फील्ड्स ऑफ स्पेशलाइजेशन है। जवानों के लिए अग्निवीर ट्रेनिंग ऑफिसर्स के लिए फ्री कमीशन ट्रेनिंग ,कॉम्बैट आर्म्स एंड कॉम्बैट सपोर्ट आर्म्स जैसे कि इन्फेंट्री आर्म्ड और आर्टिलरी की ट्रेनिंग टेक्निकल ट्रेनिंग जैसे कि इंजीनियर और एमी लॉजिस्टिक ट्रेनिंग जैसे कि ऑर्डनेंस और एसई एक स्पेशलिस्ट ट्रेनिंग जैसे की स्पेशल फोर्सज और लीडरशिप ट्रेनिंग शामिल है।

———

भारत और सिंगापुर के बीच 30 वां संयुक्त सैन्य अभ्यास संपन्न हो गया। इसमें भारतीय नौसेना के जहाज रणविजय, गाइडेड-मिसाइल विध्वंसक-कावारत्ती, एएसडब्ल्यू कार्वेट, पनडुब्बी सिंधुकेसरी और एक लंबी दूरी के समुद्री गश्ती विमान पी8आई ने भाग लिया।

———

भारतीय रिजर्व बैंक आर.बी.आई. ने दो हजार रूपये के नोट बदलने की समय सीमा 7 अक्‍तूबर तक बढा दी है। रिजर्व बैंक ने एक वक्‍तव्‍य में बताया कि नोट बदलने की समय सीमा कल समाप्‍त हो रही थी और एक समीक्षा के आधार पर दो हजार रूपये के नोट जमा करने या बदलने की वर्तमान व्‍यवस्‍था को 7 अक्‍तूबर तक जारी रखने का निर्णय लिया गया है।

———

केन्‍द्रीय शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री धर्मेन्‍द्र प्रधान ने कल नई दिल्‍ली में भारतीय भाषा उत्‍सव और प्रौ‍द्योगिकी तथा भारतीय भाषा सम्‍मेलन का शुभारंभ किया। दो दिन के इस सम्‍मेलन का उद्देश्‍य शिक्षा के क्षेत्र में भारतीय भाषाओं के लिए तकनीकी रूप से समृ‍द्ध भविष्य की दिशा तय करना है।

सम्‍मेलन को संबोधित करते हुए श्री प्रधान ने कहा कि भाषा, संस्कृति और सभ्यता के बीच गहरा संबंध है।

———

मालदीव में, विपक्षी पीपीएम पीएनसी गठबंधन के डाक्‍टर मोहम्मद मुइज़्ज़ु ने राष्‍ट्रपति चुनाव जीत लिया है। तात्‍कालिक परिणामों के अनुसार, डा0 मुइज़्ज़ु को 53 प्रतिशत से अधिक मत प्राप्‍त हुए हैं। मालदीव के कानून के अनुसार, उम्‍मीदवार को विजयी होने के लिए कम से कम 50 प्रतिशत मत प्राप्‍त होना आवश्‍यक है।


मालदीव के राष्ट्रपति चुनाव के अंतिम परिणामों से पता चला है कि डाक्टर मोहम्मद मोईजु ने लोकप्रिय वोट जीता। अपने एक्सपोस् में निर्वाचित राष्ट्रपति डाक्टर मोईजु ने उन सभी को धन्यवाद दिया। जिन्होंने उन्हें वोट दिया और अब्दुल्ला यामीन की रिहाई की मांग की। श्री श्वाले ने डाक्टर मोईजु को बधाई देते हुए मालदीव के लोगों को अपना आभार व्यक् किया। सत्ता में बदलाव के लिए मजबूत सत्ता विरोधी भावना और श्री श्वाले की नीतियों के विरूद्ध अभियान माना जा रहा है। आकाशवाणी समाचार के लिए कलम्बो से मैं अहमद मुईन फारूख।

———

मौसम विभाग ने आज कोंकण और गोवा के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। अधिकांश स्‍थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा तथा दक्षिणी और उत्तरी कोंकण में कुछ जगहों पर तेज वर्षा की संभावना व्‍यक्त की गई है।

———

चीन के हांगचोओ में चल रहे एशियाई खेलों में आज भारतीय मुक्केबाज निकहत ज़रीन महिलाओं के 50 किलोग्राम भार वर्ग के सेमीफाइनल में थाईलैंड की रक्सत चुथामत के सामने रिंग में उतरेंगी। वहीं, गोल्‍फ में अदिति अशोक वर्तमान में महिला व्यक्तिगत गोल्फ में स्वर्ण जीतने के लिए शीर्ष स्थान पर हैं, और महिला टीम भी भारत पदक की दौड़ में है। भारतीय महिला हॉकी टीम अपने दूसरे मैच में आज दक्षिण कोरिया के सामने उतर रही है। अब एशियाई खेलों की अन्‍य खबरों के साथ हैं निखिल कुमार


चीन में चल रहे हांगचोओ एशियाई खेलों में भारत का स्‍वर्णिम सफर जारी है। भारत पदक तालिका में 10 स्वर्ण, 14 रजत और 14 कांस्य सहित कुल 38 पदक जीतकर चौथे स्थान पर चल रहा है। इन खेलों के 7वें दिन भारत ने कल दो स्‍वर्ण, दो रजत और 1 कांस्‍य पदक हासिल किया। भारत को रोहन बोपन्ना और रुतुजा भोसले ने मिक्स डबल्स में गोल्ड जिताया। इस जोड़ी ने चीनी ताइपे के खिलाफ तीसरा सेट टाई-ब्रेकर जीतने के बाद स्वर्ण पदक जीता। भारतीय पुरुष टीम ने पाकिस्तान को हराकर इन एशियाई खेलों में भारत को 10वां स्वर्ण पदक दिलाया। सरबजोत सिंह और दिव्या थडिगोल ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स टीम में क्वालीफिकेशन में शीर्ष स्थान हासिल किया, लेकिन फाइनल में चीन से 14-16 से हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा। पुरुषों की 10000 मीटर में कार्तिक कुमार ने रजत और गुलवीर सिंह ने कांस्य पदक जीता। आज के मुकाबलों की हम बात करें तो तेजिंदरपाल सिंह तूर और साहिब सिंह पुरुष गोला फेंक के फाइनल में होंगे। जेसविन एल्ड्रिन और श्रीशंकर मुरली पुरुषों की लंबी कूद के फाइनल में भाग लेंगे। अविनाश साबले पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज फाइनल में हिस्‍सा ले रहे हैं। सीमा पूनिया महिला चक्का फेंक के फाइनल में होंगी। हरमिलन बैंस और दीक्षा महिलाओं के 1,500 मीटर फाइनल और जिन्सन जॉनसन तथा अजय सरोज पुरुषों की 1,500 मीटर दौड़ के फाइनल में आपना भाग्‍य आजमायेंगे। आज महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ के फाइनल में ज्योति याराजी और नित्या रामराज हिस्‍सा ले रही हैं। तीरंदाजी प्रतियोगिता में आज कई भारतीय एथलीट शामिल हो रहे हैं। आपको बता दें कि तुषार शेल्के, अतनु दास, मृणाल चौहान और धीरज बोम्मदेवरा रिकर्व पुरुष व्यक्तिगत क्वालीफिकेशन राऊंड में निशाने लगाएंगे। ज्योति सुरेखा वेन्नम, परनीत कौर, अवनीत कौर तथा अदिति स्वामी कंपाउंड महिला व्यक्तिगत क्वालीफिकेशन दौर में भाग लेंगे। इनके अलावा प्रथमेश जावकर, ओजस प्रवीण देवताले, अभिषेक वर्मा, रजत चौहान, प्राची सिंह, सिमरनजीत कौर, भजन कौर और अंकिता भक्त आज अपने-अपने व्यक्तिगत क्वालीफिकेशन राऊंड में हिस्‍सा लेने के लिए उतरेंगे।


इससे पहले पुरूष बैडमिंटन टीम ने सेमीफाइनल में कल कोरिया को 3-2 से हराकर पहली बार एशियाई खेलों के खिताबी मुकाबले में जगह बनाई। फाइनल में अब भारत का मुकाबला चीन से होगा।  भारतीय पुरूष स्‍क्‍वॉश टीम ने कल पाकिस्‍तान को हराकर स्‍वर्ण पदक जीता है। टेनिस में रोहन बोपन्ना और ऋतुजा भोसले की जोड़ी ने मिक्‍स्‍ड डबल्‍स का स्‍वर्ण पदक हासिल किया। मुक्‍केबाज़ी में आज प्रीती ने 54 किलोग्राम और लवलीना बोरगोहाईं ने 75 किलोग्राम भारवर्ग में जीत हासिल कर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इसके साथ ही प्रीती ने पेरिस ओलंपिक का टिकट भी पक्‍का कर लिया है।

समाचार पत्रों की सुर्खियों से-

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी द्वारा पांच सौ आकांक्षी ब्‍लॉकों के लिए संकल्‍प सप्‍ताह की शुरूआत लगभग सभी अख़बारों की सुर्खि‍यां बनी हैं। दैनिक जागरण के शब्‍द हैं- आकांक्षी जिलों ने बदला 25 करोड़ से ज्‍यादा लोगों का जीवन, आकांक्षी ब्‍लॉक कार्यक्रम भी होगा सफल। पत्र लिखता है- तीन सौ 29 जिलों में हैं ये पांच सौ आकांक्षी ब्‍लॉक, सौ करोड़ का है बजट। आज से ऑनलाइन गेमिंग, कसीनो और घुड़दौड़ पर ज्यादा जीएसटी से लेकर डे‍बिट-क्रेडिट कार्ड का नेटवर्क चुनने की सुविधा से जुड़े बदलाव को दैनिक जागरण ने विस्‍तार से दिया है। पत्र लिखता है- आज से मोबाइल नम्‍बर की तरह बदला जा सकेगा, क्रेडिट-डेबिट और प्रीपेड कार्ड का नेटवर्क, साथ ही विदेश यात्रा में सात लाख से अधिक खर्च पर बीस प्रतिशत टी.सी.एस. देना होगा। मॉनसून के समाप्‍त होने पर जनसत्‍ता ने सुर्खी दी है- अलविदा मॉनसून, अब अगले साल बरसात। अक्‍टूबर, दिसम्‍बर की अवधि में उत्‍तर-पश्‍चिम भारत और प्रायद्वीपीय क्षेत्र के कई हिस्‍सों में सामान्‍य से अधिक बारिश होने का अनुमान। राष्‍ट्रीय सहारा के शब्‍द हैं- मौसम विभाग ने किया मॉनसून की विदाई का ऐलान, चार महीने के इस मौसम में बारिश रही सामान्‍य। हिन्‍दुस्‍तान इस खबर पर लिखता है- सामान्‍य बारिश लेकिन मॉनसून में देश का 18 प्रतिशत हिस्‍सा सूखा। देश के पहले सुर्य मिशन आदित्‍य एल-1 के नौ लाख किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करने के बाद पृथ्‍वी के प्रभाव क्षेत्र से सफलतापूर्वक बाहर निकलने को हिन्‍दुस्‍तान ने सुर्खी दी है- आदित्‍य एल-1 यान पृथ्‍वी की कक्षा से सफलतापूर्वक बाहर निकला।

———

अंत में मुख्‍य समाचार एक बार फिर

  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज तेलंगाना में 13 हजार करोड से अधिक लागत की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। 

  • प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि स्‍वच्‍छ भारत सामूहिक जिम्‍मेदारी है। देशवासियों से सुबह दस बजे, एक घंटा स्‍वच्‍छता को समर्पित करने को कहा ताकि देश का भविष्‍य उज्‍जवल हो।

  • भारत ने स्कॉटलैंड के ग्लासगो में गैर-स्थानीय चरमपंथी तत्वों द्वारा उसके राजनयिक को गुरुद्वारे में प्रवेश करने से रोकने की घटना की निंदा की।

  • कोंकण और गोवा में आज मूसलाधार वर्षा की संभावना।

  • तमिलनाडु के कुन्नूर में बस दुर्घटना में आठ लोगों की मौत, 42 घायल।

  • हांग्चोओ एशियाई खेलों में, भारत आज बैडमिंटन में स्वर्ण पदक के लिए चीन से खेलेगा, सातवें दिन भारत ने 10 स्वर्ण सहित 38 पदक जीते और तालिका में चौथे स्थान पर रहा।

———