Download
Mobile App

android apple
signal

June 6, 2024 9:35 AM

printer

समाचार प्रभात

मुख्‍य समाचार:-

  • राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन- एनडीए के नेताओं का सरकार गठन को लेकर पहल शुरू। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को गठबंधन का नेता चुना।   
  • मंत्रिपरिषद् के सम्‍मान में राष्‍ट्रपति भवन में कल रात्रिभोज का आयोजन किया गया। 
  • उत्तराखण्‍ड में ट्रेकिंग के दौरान नौ लोगों की मृत्‍यु।             
  • भारतीय मूल के अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स परीक्षण उड़ान में नए अंतरिक्ष यान का संचालन करने वाली पहली महिला बनीं।   
  • न्‍यूर्याक में आईसीसी टी-20 क्रिकेट विश्‍व कप में भारत ने आयरलैंड को आठ विकेट से हराया।

****************

राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन- एनडीए ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सर्वसम्मति से अपना नेता चुने जाने के साथ ही केन्‍द्र में नई सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। एनडीए नेताओं की कल नई दिल्ली में हुई बैठक में पारित एक प्रस्‍ताव में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार के कार्यकाल में पिछले दस वर्षों में भारत ने हर क्षेत्र में सर्वांगीण विकास किया है। प्रस्ताव में यह भी कहा गया है कि देश की जनता ने छह दशकों के बाद लगातार तीसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ एक मजबूत नेतृत्व चुना है।

 

इस अवसर पर श्री मोदी ने कहा कि लगातार तीसरी बार सरकार बनाने के लिए यह एक ऐतिहासिक जनादेश है।

 

बैठक के दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि एनडीए सरकार देश के सर्वांगीण विकास की दिशा में काम करती रहेगी। एनडीए के सहयोगियों ने कहा कि श्री मोदी के पास विकसित भारत के लिए एक स्पष्ट दृष्टिकोण है। नेताओं ने दुनिया में भारत का गौरव बढ़ाने में उनकी भूमिका की भी सराहना की। उन्होंने गरीबी उन्मूलन की दिशा में श्री मोदी के प्रयास की भी प्रसंशा की।

 

बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के अलावा भारतीय जनता पार्टी के अध्‍यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, राजनाथ सिंह और अमित शाह शामिल हुए।

 

तेलुगु देशम पार्टी के प्रमुख, एन चंद्रबाबू नायडू, जनता दल (यूनाइटेड) प्रमुख और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, शिव सेना नेता और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास गुट) के प्रमुख चिराग पासवान, अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल भी बैठक में शामिल थीं। इसके अलावा राष्‍ट्रीय लोकदल प्रमुख जयंत चौधरी, जनता दल (सेक्‍युलर) नेता एचडी कुमारस्वामी, हिंदुस्तानी अवामी मोर्चा प्रमुख जीतन राम मांझी, जन सेना पार्टी के नेता पवन कल्याण और अन्‍य सहयोगी दलों के नेता उपस्थित थे।

****************

उधर, आई एन डी आई गठबंधन के सहयोगियों ने केन्‍द्र में सरकार बनाने की रणनीति तय करने के लिए कल नई दिल्‍ली में बैठक की। यह बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आधिकारिक आवास पर हुई।

 

बैठक के दौरान श्री खरगे ने कहा कि जनादेश प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के खिलाफ आया है। उन्‍होंने कहा कि यह श्री मोदी के लिए भारी राजनीतिक क्षति और नैतिक हार है।

 

बैठक में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, राष्‍ट्रीय जनता दल के तेजस्वी यादव, मार्क्‍सवादी कम्‍युनिस्‍ट पार्टी के नेता सीताराम येचुरी, भारतीय कम्‍युनिस्‍ट पार्टी के नेता डी. राजा, राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) गुट के प्रमुख  शरद पवार, डीएमके प्रमुख एम के स्टालिन और अन्‍य नेता शामिल हुए।

****************

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्‍ट्रपति भवन में मोदी मंत्रिमंडल के सम्‍मान में कल रात्रिभोज का आयोजन किया। इस भोज में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के अलावा राजनाथ सिंह, अमित शाह, निर्मला सीतारामन, नितिन गडकरी समेत कई मंत्री शामिल हुए। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सौंप दिया।

****************

लोकसभा सचिवालय, 18वीं लोकसभा के सदस्‍यों का स्‍वागत करने के लिए तैयार है। एक विज्ञप्ति में सचिवालय ने कहा है कि सदस्‍यों के स्‍वागत और उनका सुचारू पंजीकरण सुनिश्चित करने के लिए अनेक कदम उठाये गए हैं।

 

समय की बचत और पेपर रहित डिजिटल प्रक्रिया को ध्‍यान में रखते हुए नवनिर्वाचित सदस्‍यों का पंजीकरण ऑनलाइन इंटिग्रेटेड सॉफ्टवेयर के माध्‍यम से किया जाएगा। सचिवालय में नवनिर्वाचित सदस्‍यों के लिए एस बी आई बैंक खाता खोलने, स्‍थाई पहचान पत्र और केन्‍द्र सरकार स्‍वास्‍थ्‍य योजना कार्ड जारी करने के लिए विशेष प्रबंध किये गए हैं। हवाई अड्डों और रेलवे स्‍टेशनों पर मार्ग दर्शक चौकियां बनाई गई हैं। इसके अलावा सदस्‍यों के अस्‍थाई रूप से रहने की व्‍यवस्‍था होस्‍टल, राज्‍य और केन्‍द्रशासित भवनों तथा अतिथि गृहों में की गई है। सॉफ्टवेयर आधारित कम्‍प्‍यूटरीकृत व्‍यवस्‍था के माध्‍यम से इन्‍हें सदस्‍यों को उपलब्ध कराया जाएगा। अर्पिता की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से प्रियंका अरोड़ा।

****************

वहीं, लोकसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार जीत हासिल करने के लिए विश्‍वभर के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी पार्टी को बधाई दी है।

 

अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस ऐतिहासिक चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन-एनडीए और लगभग 65 करोड मतदाताओं को उनकी जीत पर बधाई दी। एक सोशल मीडिया पोस्ट में श्री बाइडेन ने कहा कि दोनों देशों का भविष्य एक दूसरे से जुडा है।

 

वहीं, अमरीका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने भी अपने पोस्‍ट में प्रधानमंत्री मोदी को बधाई देते हुए कहा कि अमरीका भारत सरकार के साथ साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर है।

 

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने प्रधानमंत्री मोदी से बात करके उन्हें इस जीत पर बधाई दी। एक सोशल मीडिया पोस्ट में श्री सुनक ने कहा कि उनके देश और भारत के बीच गहरी दोस्ती है और यह संबंध आगे भी बरकरार रहेंगे।

 

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी श्री मोदी को बधाई दी है। उन्‍होंने कहा कि रूस-भारत के साथ विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी के रिश्ते को बहुत ज्‍यादा महत्व देता है। रूसी राष्ट्रपति ने विश्वास व्यक्त किया कि पारंपरिक तथा पारस्परिक रूप से लाभप्रद सहयोग को और आगे बढ़ाने तथा संबंधों को नया आयाम देन के लिए प्रतिबद्ध है।

 

संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने भारत को प्रगति और विकास की दिशा में ले जाने में श्री मोदी की सफलता की कामना की।

 

कोरिया गणराज्य के राष्ट्रपति यूं सुक येओल ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि चुनाव परिणाम श्री मोदी के उत्कृष्ट नेतृत्व में भारत के अटूट विश्वास को दर्शाता है। वे कोरिया-भारत विशेष रणनीतिक साझेदारी को गहरा करने के लिए श्री मोदी के साथ मिलकर काम करने को उत्सुक हैं।

 

यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल ने कहा कि यूरोपीय संघ भारत के साथ रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करना जारी रखना चाहता है। उन्होंने कहा कि महाद्वीपों को जलवायु परिवर्तन, शांति और सुरक्षा तथा गरीबी के खिलाफ लड़ाई सहित अति गंभीर वैश्विक चुनौतियों पर सहयोग करना चाहिए।

 

इससे पहले इटली, मॉरीशस, भूटान, नेपाल, मालदीव, श्रीलंका, कोमोरोस, लिथुआनिया, केन्या, चेक गणराज्य, सर्बिया, नाइजीरिया स्पेन, ईरान, यूक्रेन और मलेशिया सहित कई देशों के नेताओं ने प्रधानमंत्री को उनकी जीत पर बधाई दी।

****************

हरियाणा विधान सभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता आज 11 बजे विधान सभा सचिवालय में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पद की शपथ दिलाएंगे। श्री सैनी ने करनाल विधानसभा के उपचुनाव में जीत दर्ज की है। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी तरलोचन सिंह को 41 हजार 540 मतों के अंतर से हराया है। उन्हें कुल 95 हजार 4 मत मिले।

****************

उत्तराखंड में सहस्त्र ताल के पास कर्नाटक के नौ ट्रेकर्स की मौत हो गई। मंगलवार को खराब मौसम के कारण कर्नाटक का 22 सदस्यीय का यह समूह सहस्त्र ताल से वापसी में रास्ता भटक गया था। वायु सेना, राष्‍ट्रीय आपदा मोचन बल, और राज्‍य आपदा मोचन बल के संयुक्त खोज और बचाव अभियान में 13 ट्रेकर्स को बचा लिया गया। सहस्त्र ताल ट्रेक उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र में पद्रह हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित है।

 

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इस दुर्घटना पर दुख व्‍यक्‍त किया है। उन्होंने देहरादून पहुंचे कर्नाटक के राजस्व मंत्री कृष्णा बायरे गौड़ा को बचाए गए ट्रेकरों की सुरक्षित घर वापसी को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्‍होंने कहा कि राज्‍य सरकार ट्रेकर्स को वापस लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है

****************

भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स परीक्षण अभियान में एक नये अंतरिक्ष यान का संचालन करने वाली पहली महिला बन गई हैं। सुनीता विलियम्‍स ने कल फ्लोरिडा के केप कैनावेरल से नासा के अंतरिक्ष यात्री बैरी बुच विलमोर के साथ बोइंग के स्‍टार लाइनर कैप्‍सूल पर उडान भरी। यह अभियान पिछले कई वर्षों की देरी के बाद शुरू हुआ।

 

पहली मानव उड़ान 7 मई को निर्धारित की गई थी, लेकिन हीलियम रिसाव के कारण और बाद में यूएलए में बिजली आपूर्ति की समस्या के कारण इसमें देरी हुई। 61 वर्षीय बुच उड़ान की कमान संभालेंगे और विलियम्स उड़ान का संचालन करेंगी। ये दोनों लगभग एक सप्ताह तक अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर रहेंगे और इसके बाद चालक दल कैप्‍सूल में सवार होकर धरती पर लौटेंगे। स्टारलाइनर मिशन का उद्देश्य भविष्य के नासा अभियानों के लिए अंतरिक्ष यात्रियों और आवश्‍यक सामग्री को पृथ्वी की निचली कक्षा और उससे आगे तक ले जाना है।

****************

केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड ने व्यापार को सुविधाजनक बनाने के लिए सीधे निर्यातकों के बैंक खातों में शुल्क वापसी राशि का वितरण शुरू कर दिया है। वित्त मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में कहा कि निर्यातकों के खातों में शुल्क वापसी राशि का भुगतान सार्वजनिक वित्त प्रबंधन प्रणाली के माध्यम से स्वचालित रूप से किया जाएगा। इस नई कार्यक्षमता से कम समय में राशि का भुगतान होने और इसमें पारदर्शिता बढ़ने की उम्मीद है।

****************

देश में वर्ष 2023-24 में कुल खाद्यान्‍न उत्‍पादन तीन हजार दो सौ 88 लाख टन से अधिक होने का अनुमान है। कृषि मंत्रालय द्वारा जारी प्रमुख कृषि फसलों के तीसरे अग्रिम अनुमान के अनुसार, चावल का कुल उत्‍पादन एक हजार तीन सौ 67 लाख टन हो सकता है। वहीं, गेंहू उत्‍पादन का एक हजार एक सौ 29 लाख टन से अधिक होने का अनुमान है जो पिछले वर्ष की तुलना में 23 लाख टन से अधिक है।

****************

देशभर में लोग गर्मी से परेशान हैं। इस बीच, मौसम विभाग ने बताया है कि देश के पूर्वोत्‍तर क्षेत्र, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अगले छह दिनों के दौरान हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। वहीं, पश्चिमोत्‍तर में कल तक कुछ स्थानों पर बारिश और तूफान की भी संभावना है।

 

मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि अगले तीन से चार दिनों के दौरान जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी ऐसी ही स्थिति होने की संभावना है। मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि अगले तीन से चार दिनों के दौरान मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, झारखंड, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और ओडिशा में भी भीषण गर्मी की स्थिति बनी रहेगी। दक्षिणपश्चिम मॉनसून पर मौसम विभाग ने कहा है कि मध्य अरब सागर, कर्नाटक, दक्षिण महाराष्ट्र और तेलंगाना के कुछ हिस्सों के साथी ही तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में दक्षिणपश्चिम मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियाँ अनुकूल हैं। इसके अलावा दक्षिणपश्चिम मॉनसून अगले तीन से चार दिनों में दक्षिण छत्तीसगढ़ और दक्षिण ओडिशा, पश्चिम मध्य और उत्तरपश्चिम बंगाल की खाड़ी के कुछ और हिस्सों में पहुंचेगा। इस बीच, दिल्ली में कल रात ओलावृष्टि के साथ मध्यम बारिश दर्ज की गई। रहीसुद्दीन रिहान, आकाशवाणी समाचार, दिल्ली।

****************  

आईसीसी टी-20 क्रिकेट विश्‍व कप में भारतीय टीम ने शानदार जीत के साथ शुरुआत की है। कल न्‍यूयॉर्क में भारत ने पहले मैच में आयरलैंड को आसानी से आठ विकेट से हरा दिया है। असिमित उछाल वाले विकेट पर आयरलैंड की टीम 16 ओवर में सिर्फ 96 रन पर सिमट गयी। हार्दिक पाड्या ने तीन, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह ने दोदो विकेट लिए। जबाव में भारतीय टीम ने 13वें ओवर में ही लक्ष्‍य हासिल कर लिया। कप्‍तान रोहित शर्मा ने 52 और ऋषभ पंत ने 36 रन बनाये। भारत का अगला मैच चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्‍तान से होगा। उंधर, फ्रेंच ओपन टेनिस में डबल्‍स सेमीफाइनल्‍स में आज रोहन बोपन्ना और ऑस्‍ट्रेलिया के मैथ्यू एब्डेन का सामना इटली के सिमोन बोलेली और एंड्रिया वावसोरी से होगा। दोनों ने कल क्वार्टर फाइनल में बेल्जियम के सैंडर गिल और जोरान व्लिगेन को हराया था। उधर, कोलकाता में भारतीय फुटबॉल टीम के कप्‍तान सुनील छेत्री आज कोलकाता में कुवैत के साथ महत्वपूर्ण फीफा विश्व कप 2026 के क्वालीफायर मैच में आखिरी बार राष्ट्रीय टीम का नेतृत्व करेंगे।

****************

दिल्‍ली की एक अदालत ने कथित शराब नीति घोटाले में मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत देने से इंकार कर दिया है। राउज एवन्‍यू अदालत की विशेष न्‍यायाधीश कावेरी बावेजा ने उन्‍हें चिकित्‍सीय जांच के आधार पर सात दिन की अंतरिम जमानत की मांग वाली याचिका खारिज कर दी है।

 

अदालत ने तिहाड जेल के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे न्‍यायिक हिरासत के दौरान श्री केजरीवाल की चिकित्‍सा आवश्‍यकताओं का पूरा ध्‍यान रखे।

****************

वहीं, भारतीय नौसेना ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण प्रबंधन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है। हरित पहल को अपनाते हुए भारतीय नौसेना ने नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए भी महत्वपूर्ण उपाय किए हैं। भारतीय नौसेना ने बताया कि वे मिष्टी कार्यक्रम के तहत पेड़ और मैंग्रोव रोपण, समुद्री शैवाल की खेती और मूंगा चट्टान सर्वेक्षण जैसी परियोजनाओं के माध्यम से सरकारी निकायों और पर्यावरण के प्रति जागरूक फर्मों के साथ अपना सहयोग जारी रखे हुए है।

****************

धन्‍यवाद फरहत, नरेन्‍द्र मोदी सर्वसम्‍मति से चुने गए राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के नेता, जनसत्‍ता की खबर है। वहीं हिन्‍दुस्‍तान लिखता है – मोदी ही एन डी ए के नेता, प्रधानमंत्री आवास पर राजग के दलों की बैठक, चंद्रबाबू, नीतिश समेत 15 दल के 21 नेता पहुंचे। वहीं, पत्र ने आई एन डी आई गठबंधन के वक्‍तव्‍य को प्रकाशित किया है,  सही वक्‍त का इंतजार करेंगे, इंडिया गठबंधन अभी सरकार बनाने का प्रयास नहीं करेगा। दुनिया की बेहतरी और शांति के लिए भारत के योगदान की अपेक्षा, बाइडेन, पुतिन, सुनक समेत 75 से ज्‍यादा राष्‍ट्र प्रमुखों ने भेजे संदेश राजस्‍थान पत्रिका की खबर है।

 

सुनीता विलियम्‍स ने तीसरी बार अंतरिक्ष के लिए भरी उडान दैनिक जागरण की खबर है। वहीं, राजस्‍थान पत्रिका ने अंतरिक्ष का सफर शीर्षक से रूसी अंतरिक्ष यात्री की खबर प्रकाशित की है। पत्र लिखता है – स्‍पेस में हजार दिन बिताने वाली पहली हस्‍ती बने रूसी ओलेग।

 

दिल्‍ली में बदला मौसम, रात को तेज आंधी के साथ बारिश दैनिक भास्‍कर की खबर है। अमर उजाला लिखता है – खराब मौसम से उत्‍तरकाशी में फंसे नौ ट्रैकर्स की मौत, 13 को बचाया।

 

क्‍यूएस वर्ल्‍ड रैंकिेंग में आई आई टी दिल्‍ली और डीयू का दबदबा। तकनीकी संस्‍थान में शीर्ष 150 की सूची में जगह बनाई, दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय ने 79 अंकों के सुधार के साथ 338वां स्‍थान पाया।

****************

मुख्य समाचार एक बार फिरः

  • राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन- एनडीए के नेताओं का सरकार गठन को लेकर पहल शुरू। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को गठबंधन का नेता चुना।   
  • मंत्रिपरिषद् के सम्‍मान में राष्‍ट्रपति भवन में कल रात्रिभोज का आयोजन किया गया। 
  • उत्तराखण्‍ड में ट्रेकिंग के दौरान नौ लोगों की मृत्‍यु।             
  • भारतीय मूल के अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स परीक्षण उड़ान में नए अंतरिक्ष यान का संचालन करने वाली पहली महिला बनीं।   
  • न्‍यूर्याक में आईसीसी टी-20 क्रिकेट विश्‍व कप में भारत ने आयरलैंड को आठ विकेट से हराया।

****************