मुख्य समाचार
- लोकसभा चुनाव की मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू।
- ओडिसा और आन्ध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती भी जारी।
- असम में बाढ की स्थिति और गंभीर, दस जिलों में छह लाख से अधिक लोग प्रभावित।
- जकार्ता में इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ी आज अपना अभियान शुरू करेंगे।
- आई सी सी टी-ट्वेंटी क्रिकेट विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को दस विकेट से हराया।
****************
लोकसभा चुनाव के वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है। आंध्र प्रदेश और ओडिसा विधानसभा चुनाव तथा विभिन्न राज्यों में विधानसभा उपचुनाव की मतगणना भी आज ही हो रही है।
तैयारियों के बारे में मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि देशभर में लगभग साढे 10 लाख मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। प्रत्येक मतगणना केंद्र में 14 टेबलों पर वोटों की गिनती होगी। हमारे संवाददाता ने बताया है कि पूरी प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए पर्यवेक्षक और माइक्रो पर्यवेक्षकों की तैनाती की गई है।
सभी मतगणना केन्द्रों पर सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती शुरू होगी। डाक मतपत्रों की गिनती शुरू होने के आधे घंटे बाद इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों में दर्ज वोटों की गिनती शुरू होगी। मतगणना प्रक्रिया के सुचारू संचालन के लिए मतगणना केन्द्रों पर त्रिस्तीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। संसदीय क्षेत्रों और विधानसभा क्षेत्रों के लिए रिटर्निंग अधिकारी द्वारा दर्ज किए गए आंकडों के अनुसार मतगणना के रूझान और परिणाम चुनाव आयोग की वेबसाइट के साथ-साथ वोटर हेल्पलाइन ऐप पर भी उपलब्ध होंगे। इस मतदान में 64 करोड से अधिक मतदाताओं ने भाग लिया, जिनमें 31 करोड महिलाएं भी शामिल थीं। अनुपम मिश्र आकाशवाणी समाचार दिल्ली।
****************
राजधानी दिल्ली में सात सीटों के लिए मतगणना शुरू हो गई है। नई दिल्ली में मौजूद हैं हमारे संवाददाता भूपेन्द्र –
प्रश्न – भूपेन्द्र दिल्ली का चुनाव काफी रोचक रहा है और हमने ये देखा है कि इस बार सभी दलों के नेताओं ने अपना पूरा दमखम दिल्ली में लगाया है। आज मतगणना के बाद स्थिति तो साफ हो ही जाएगी, लेकिन आपको किस तरह का माहौल वहां पर देखने को मिल रहा है ?
जी भूपेन्द्र बहुत-बहुत धन्यवाद आपका ताजा जानकारी देने के लिए।
****************
रूख कर लेते हैं राजस्थान का, राजस्थान के मुख्य चुनाव अधिकारी प्रवीन गुप्ता ने बताया है कि मतगणना के लिए 13 हजार से अधिक कर्मचारी तैनात किए गए हैं। निर्वाचन आयोग ने राज्य में 56 मतगणना निरीक्षक नियुक्त किए हैं। सभी केंद्रों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था भी की गई है।
****************
और अब सीधे चलते हैं लखनऊ से हमारे संवाददाता सुशील तिवारी के पास –
प्रश्न – सुशील सात चरणों तक चली लम्बी मतदान प्रकिया के बाद आज उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा। आपको राज्य में किस तरह का माहौल देखने को मिल रहा है ?
****************
बिहार में भी भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 40 लोकसभा सीटों के साथ ही अरिआवं विधानसभा की एक सीट के लिए मतगणना जारी है। सातवें चरण में 1 जून को अरिआवं विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ था।
आकाशवाणी समाचार से बातचीत में मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) एचआर श्रीनिवास ने बताया कि मतगणना केंद्रों पर बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सीईओ ने बताया कि मतगणना की प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए 80 पर्यवेक्षकों को तैनात किया गया है।
भारत निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट निर्देश दिया है कैसे ट्रांसपेरेंसी को मेंटेन करना है। हरे एक टेबल के बगल में सभी केंडीडेट्स का काउंटिंग एजेंट्स के देखने के लिए इंतजाम किया गया है। हर राउंड का रिजल्ट हमलोग डिसप्ले बोर्ड में लिखेंगे कैंडीडेट्स वाइज पूरा सभी पार्लियामेंट्र कॉन्सीट्वेंसीज़ का हर राउंड खत्म होने के बाद आरो सबकुछ डिकलेयर करेंगे कैंडीडेट वाइज़ कितना वोट आया है। कौन लीड कर रहा है कितना मार्जन से लीड कर रहा है।
****************
वहीं, महाराष्ट्र में 39 स्थानों पर होने वाली मतगणना में 14 हजार से अधिक कर्मी शामिल होंगे।
महाराष्ट्र में पांच चरणों के मतदान में 61 दशमलव तीन-तीन प्रतिशत मतदान हुआ था, जिसमें पांच करोड़ 70 लाख से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।
****************
डाक मत पत्रों की गिनती शुरू होने के बाद ई वी एम के जरिए डाले गए मतों की गिनती शुरू होगी। अधिक जानकारी के लिए आपको लेकर चलते हैं भोपाल से हमारे संवाददाता संजीव शर्मा के पास-
प्रश्न- संजीव पोस्टल बैलेट्स की गिनती कितनी देर तक चलेगी और ईवीएम का पहला रूझान हमें कब तक देखने को मिल सकता है ?
****************
और अब सीधा चलते हैं झारखंड में मुख्य चुनाव अधिकारी के. रवि कुमार ने बताया है कि राज्य के 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतगणना के 16 से 27 चरण होंगे। मतगणना पर सीसीटीवी कैमरों की भी नजर होगी। पूरी मतदान प्रक्रिया की निगरानी के लिए पर्यवेक्षकों की तैनाती की गई है।
मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि वोटो की गिनती शाम चार बजे तक पूरी हो जाने की संभावना है।
****************
वहीं, छत्तीसगढ़ से मौजूद हैं हमारे संवाददाता विकल्प शुक्ला
प्रश्न – विकल्प मतगणना को लेकर राज्य में सुरक्षा के क्या इंतजाम किए गए हैं ?
****************
और अब बात कर लेते हैं कि केरल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजय कौल ने बताया कि पारदर्शी और सुरक्षित मतगणना प्रकिया के लिए सभी उपाय किये गये है। 20 सीटों के लिए 194 उम्मीदवार मैदान में है।
****************
दुनिया के सबसे बडे लोकतंत्र के चुनाव पर्व में जीत का सेहरा किसके सर बंधेगा ? यह आज मतगणना के बाद स्पष्ट हो ही जाएगा। और जानकारी के लिए बात करते हैं अहमदाबाद से हमारी संवाददाता अर्पणा खुंट से-
प्रश्न- अर्पणा राज्य में मतगणना को लेकर किस तरह का माहौल देखने को मिल रहा है ? और गुजरात में अगर बात की जाए तो कौन–कौन से प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं ?
****************
त्रिपुरा चलते हैं, त्रिपुरा पश्चिम संसदीय क्षेत्र में भाजपा के बिप्लब देब और कांग्रेस के आशीष कुमार साहा के बीच सीधा मुकाबला है। वहीं, त्रिपुरा पूर्व सीट पर बीजेपी की कृति देवी सिंह और सीपीआईएम नेता राजेंद्र रियांग आमने-सामने हैं।
****************
आकाशवाणी समाचार ने मतगणना की पल-पल की जानकारी देने के लिए व्यापक प्रबंध किये हैं। आज 15 घंटे का हिन्दी और अंग्रेजी में विशेष कार्यक्रम लोकनिर्णय 2024 रात दस बजे तक प्रसारित किया जा रहा है। इसमें देशभर से आकाशवाणी संवाददाता ताजा जानकारी दे रहे हैं। कार्यक्रम में रूझानों और परिणामों के बारे में विशेषज्ञों तथा विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं से चर्चाएं भी होंगी। यह कार्यक्रम आकाशवाणी एफ एम गोल्ड के साथ अन्य चैनलों और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।
****************
असम में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है। राज्य के 10 जिलों में 6 लाख से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हैं। राज्य सरकार ने बाढ़ प्रभावित जिलों में 191 राहत शिविर और 108 राहत वितरण केंद्र बनाए हैं। राहत और बचाव के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और राज्य आपदा मोचन बल की टीमें तैनात की गई हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान कछार जिले में चार लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही राज्य में बाढ़ से मरने वालों की संख्या 18 हो गई है।
****************
जकार्ता में इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय खिलाडी आज अपने अभियान की शुरूआत करेंगे। लक्ष्य सेन, एच.एस प्रणॉय, किदाम्बी श्रीकांत, प्रियांशु राजावत और किरण जॉर्ज पुरूष सिंगल्स में चुनौती रखेंगी। एन.सिक्की रेड्डी और बी सुमित रेड्डी मिक्स्ड डबल्स में तथा त्रिषा जॉली और गायत्री गोपीचन्द महिला डबल्स में उतरेंगे।
तनिशा क्रैस्टो और अश्विनी पोनप्पा तथा श्वेतपर्णा पांडा और ऋतु पर्णा पांडा कल महिला डबल्स खेलेंगी। कल ही पी.वी. सिंधु और आकर्षी कश्यप महिला सिंगल्स तथा चिराग शेट्टी और सात्विक साईराज रेंकी रेड्डी पुरूष डबल्स खेलेंगे।
****************
आईसीसी टी-20 क्रिकेट विश्वकप में दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को छह विकेट से हरा दिया है। न्यूयॉर्क में कल 78 रन के लक्ष्य के जवाब में दक्षिण अफ्रीका 16 ओवर 2 गेंद में चार विकेट पर 80 रन बना कर मैच जीत लिया।
इससे पहले, श्रीलंका ने 19 ओवर और एक गेंद में 77 रन बनाए। गुयाना में आज अफगानिस्तान का मुकाबला युगांडा से होगा।
****************
भारत के रोहन बोपन्ना और ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू एब्डेन फ़्रेंच ओपन टेनिस में पुरुष डबल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। प्री-क्वार्टर फाइनल में बोपन्ना और एब्डेन ने एन. श्रीराम बालाजी और मैक्सिको के मिगुएल एंजेल रेयेस-वरेला को 6-7, 6-3, 7-6 से हराया।
क्वार्टर फाइनल में बोपन्ना और एब्डेन का मुकाबला बेल्जियम के सैंडर गिले और जोरान व्लिगेन से होगा।
****************
ये समाचार हमारी वेबसाइट news on air.gov.in/hindi पर भी उपलब्ध हैं
****************
आज के समाचार पत्रों की सुर्खियों के साथ हैं- सरफिरोजी।
- लोकसभा चुनाव के परिणाम आज आने की खबर सभी अखबारों ने प्रकाशित की है। अभूतपूर्व कटुता, मतगणना में गड़बड़ी के आरोप-प्रत्यारोप के बीच लोकसभा चुनाव के परिणाम आज आयेंगे। फैसले की घड़ी आई हिन्दुस्तान की सुर्खी है। जनसत्ता लिखता है- जनादेश आज, डाक मतपत्रों के बाद गिने जायेंगे, ईवीएम के मत। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम। उत्तर प्रदेश, बंगाल समेत कई राज्यों में हाई अलर्ट। वहीं दैनिक भास्कर ने ऐतिहासिक नतीजों के साथ लिखा है- 64 करोड़़ वोट गिनकर नेताओं का हिसाब आज।
- नतीजा पूर्व सर्वेक्षण के बाद शेयर बाजार में उछाल की खबर जनसत्ता ने पहले पन्ने पर प्रकाशित की है। झूमा शेयर बाजार निवेशकों ने कमाए 14 लाख करोड़।
- निर्वाचन आयोग ने माना गलत फैसला था, भीषण गर्मी के बीच चुनाव कराना- दैनिक जागरण की सुर्खी है। पत्र लिखता है- मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा- एक माह पहले कराना चाहिए था चुनाव। आगे से ध्यान रखेंगे।
- बर्निंग ट्रेन बनी ताज एक्सप्रेस, यात्रियों ने कूद कर बचाई जान। दिल्ली से झांसी जाने के दौरान सरिता विहार में हुआ हादसा- अमर उजाला की खबर है।
- भीषण गर्मी के बीच दिल्ली के जल संकट से जूझने पर उच्चतम न्यायालय ने इस समस्या से निपटने के लिए पांच जून को आपात बैठक बुलाने का आदेश दिया- राष्ट्रीय सहारा में है। दैनिक जागरण लिखता है- दिल्ली जल संकट पर सुप्रीम निर्देश के बाद अब कल होगा चार राज्यों का मंथन।
****************
अंत में मुख्य समाचार एक बार फिरः–
- लोकसभा चुनाव की मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू।
- ओडिसा और आन्ध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती भी जारी।
- असम में बाढ की स्थिति और गंभीर, दस जिलों में छह लाख से अधिक लोग प्रभावित।
- जकार्ता में इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ी आज अपना अभियान शुरू करेंगे।
- आई सी सी टी-ट्वेंटी क्रिकेट विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को दस विकेट से हराया।
****************