Download
Mobile App

android apple
signal

June 3, 2024 9:26 AM

printer

समाचार प्रभात

मुख्‍य समाचार

  • लोकसभा चुनाव की मतगणना कल सवेरे आठ बजे शुरु होगी, निर्वाचन आयोग ने मतगणना कर्मियों के लिए निर्देश पुस्तिका जारी की।
  • यूपीआई लेने-देन का नया कीर्तिमान, इस वर्ष मई में 14 अरब से अधिक लेन-देन हुए।
  • असम बाढ़ में मृतकों की संख्‍या 14 हुई, पांच लाख से अधिक लोग प्रभावित।
  • मौसम विभाग ने देश के पश्चिमोत्‍तर, मध्‍य और पूर्वी भागों में अगले दो दिन में भीषण गर्मी में राहत की संभावना व्‍यक्‍त की।
  • फ्रेंच ओपन टेनिस में भारत के रोहन बोपन्‍ना और ऑस्‍ट्रेलिया के मैथ्‍यू एब्‍डेन की जोड़ी पुरुष डबल्‍स के तीसरे दौर में पहुंची।

—-

लोकसभा चुनाव के वोटों की गिनती कल होगी। कल ही आंध्र प्रदेश और ओडिशा विधानसभा चुनाव और कुछ विधानसभा सीटों के उप-चुनाव की मतगणना भी होगी। मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी। निर्वाचन आयोग ने बताया है कि मतगणना के रुझान और परिणाम आयोग की वेबसाइट results.eci.gov.in तथा वोटर हेल्पलाइन ऐप पर भी उपलब्ध होंगे।

—-

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने कहा है कि राज्य में 75 जिलों में 81 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं।

उत्‍तर प्रदेश में 75 जनपदों में कुल 81 मतगणना केंद्र हैं जहां यह मतगणना संपन्‍न होगी। छह जनपद ऐसे हैं जहां दो मतगणना केंद्र हैं बाकि सब में एकएक मतगणना केंद्र है। अस्‍सी लोकसभा क्षेत्रों में 35 लोकसभा क्षेत्रों की मतगणना तो एक मतगणना केंद्र पर ही हो जाएगी। 37 लोकसभा क्षेत्र ऐसे हैं जिनकी दो मतगणना केंद्रों में होगी। जो दो अन्‍य जनपदों में स्थित हैं। आठ लोकसभा क्षेत्र ऐसे हैं जिनकी मतगणना तीन जनपदों में होगी। पोस्‍टल बेलेट की मतगणना जो रिटर्निंग ऑफिसर है उसके मुख्‍यालय पे होगी। 179 प्रेक्षक हैं जो काउंटिंग पे नजर रखेंगे।

—-

झारखंड में मतगणना के लिए व्यापक इंतजाम किये गये हैं। राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी के. रवि कुमार ने आकाशवाणी को बताया कि राज्य में 14 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। मतगणना सुबह आठ बजे शुरू होगी और पहला रुझान साढ़े नौ बजे तक आने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा कि 14 संसदीय क्षेत्रों के लिए वोटों की गिनती शाम 4 बजे तक पूरी होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि इस बार डाक मतपत्र अधिक हैं। शांतिपूर्ण मतगणना सुनिश्चित करने के लिए मतगणना केंद्रों और उसके आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

—-

दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर वोटों की गिनती सुचारू रुप से सुनिश्चित करने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। वोटों की गिनती कल सुबह 8 बजे से होगी। एक रिपोर्ट-

दिल्ली में सात मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। चांदनी चौक संसदीय क्षेत्र भरत नगर, उत्तरपूर्वी दिल्ली में नंद नगरी, पूर्वी दिल्ली में राष्ट्रमंडल खेल परिसर, नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में गोल मार्केट, उत्तरपश्चिमी दिल्ली में शाहबाद दौलतपुर, पश्चिमी दिल्ली में द्वारका सेक्टर -3 और दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में सिरीफोर्ट में मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। इस बीच चुनाव आयोग भी आज दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। दिल्‍ली में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान पिछले महीने की 25 तारीख को आयोजित किया गया था जहां 58 दशमलव छहनौ प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ था।  आकाशवाणी समाचार, दिल्ली से आदर्श।

—-

अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने सत्‍ता बरकरार रखी है। प्रदेश की 60 सदस्‍यीय विधानसभा में भाजपा ने 36 सीट पर जीत दर्ज की है। पार्टी ने 10 सीट निर्विरोध जीतीं थी। मुख्‍यमंत्री पेमा खांडू ने राज्य में फिर से भाजपा को प्रचंड बहुमत देने के लिए लोगों का आभार व्यक्त किया। नतीजों के बाद मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया। राज्यपाल ने श्री खांडू और मंत्रिपरिषद से नई सरकार के शपथ लेने तक पद पर बने रहने का अनुरोध किया है।

वहीं सिक्किम विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा ने एकतरफा जीत हासिल की। 32 सदस्‍यीय विधानसभा में सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा ने 31 सीट जीतीं। एक सीट सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट को मिली।

—-

पश्चिम बंगाल में बारासात और मथुरापुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के दो मतदान केंद्रों पर आज पुनर्मतदान हो रहा है। शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे। इन दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में सातवें चरण में पहली जून को मतदान हुआ था। पुनर्मतदान का निर्णय चुनाव अधिकारियों, ज़िला निर्वाचन अधिकारियों और संबंधित पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के आधार पर लिया गया है।

—-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भीषण गर्मी और चक्रवात रेमाल के बाद की स्थिति सहित कई विषयों पर कल समीक्षा बैठकें की। देश में भीषण गर्मी की स्थिति की समीक्षा के लिए हुई बैठक में प्रधानमंत्री ने निर्देश दिया कि आग की घटनाओं से निपटने और उन्‍हें रोकने के लिए नियमित रूप से पर्याप्‍त अभ्‍यास किए जाने चाहिए। अस्‍पतालों और अन्‍य सार्वजनिक स्‍थानों पर अग्निशमन और बिजली सुरक्षा की नियमित जांच की जानी चाहिए।

वहीं, रेमाल चक्रवात के प्रभावों की समीक्षा बैठक में मिजोरम, असम, मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा में भूस्‍खलन तथा बाढ़ के कारण हुए जान-माल के नुकसान पर चर्चा की गई। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार तूफान प्रभावित राज्‍यों को हर प्रकार की सहायता देना जारी रखेगी।

—-

भारत की लोकप्रिय भुगतान प्रणाली यूपीआई यानी यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस ने मई में 20 खरब 45 अरब रुपये के 14 अरब 4 करोड लेनदेन का नया कीर्तिमान स्थापित किया। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के आंकड़ों के अनुसार पिछले वर्ष मई की तुलना में यह लेनदेन 49 प्रतिशत अधिक हैं। अप्रैल 2016 में यूपीआई शुरू होने के बाद से मई के वर्तमान आंकड़े मूल्य और मात्रा के हिसाब से सबसे अधिक हैं।

वहीं तत्काल भुगतान सेवा -आईएमपीएस लेन-देन की मात्रा मामूली रूप से एक दशमलव 4-5 प्रतिशत बढ़कर मई में 558 मिलियन हो गई, जबकि अप्रैल में यह 550 मिलियन थी। पिछले साल के इसी महीने की तुलना में मात्रा में 12 प्रतिशत और मूल्य में 15 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई।

—-

असम में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है। ब्रह्मपुत्र नदी का जलस्तर गुवाहाटी, ग्वालपारा और धुबरी में बढ़ रहा है। वहीं, कोपिली, बराक, धनसिरी, बुरहीदिहिंग, गौरांग और कुशियारा नदियों का जल स्तर भी कई स्थानों पर बढ़ रहा है। राज्य में पिछले 24 घंटों में 3 लोगों की मौत से बाढ़ से मरने वालों की संख्या 14 पहुंच गई है। कछार में दो और नागांव ज़िले में एक व्यक्ति की जान गई है। कछार ज़िले में एक व्यक्ति और एक बच्चा लापता है। हमारे संवाददाता की रिपोर्ट-

असम में बाढ़ के कारण 13 जिलों के 564 गांवों के 5 लाख से अधिक लोग प्रभावित हैं और राज्य भर में 8000 हेक्टेयर से अधिक फसल क्षेत्र क्षतिग्रस्त हो गया है। राज्य सरकार ने बाढ प्रभावित जिलों में 193 राहत शिविर और 82 राहत वितरण केंद्र खोले हैं और  बचाव और राहत के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को भी तैनात किया गया है। सरकारी सूत्रों के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान 3 लोगों की जान चली गई है। कई जिलों में बाढ़ के पानी से 103 सड़कें, तटबंध और अन्य बुनियादी ढांचे क्षतिग्रस्त हो गए हैं। न्यू हाफलोंगचंद्रनाथपुर खंड के बीच ट्रैक की क्षति को देखते हुए, एनएफ रेलवे ने इस रूट पर ट्रेनों को रद्द और आंशिक रूप से रद्द किया गया है। अमीनुल हक जवाद्दर, आकाशवाणी समाचार, गुवाहाटी।

—-

मौसम विभाग ने अगले दो दिन में पश्चिमोत्तर, मध्‍य और पूर्वी भारत में भीषण गर्मी में कमी आने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। मौसम विभाग के वरिष्‍ठ वैज्ञानिक आर के जेनामणि ने बताया कि इन क्षेत्रों में लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है।

मौसम विज्ञान विभाग से यही अपडेट है कि जो सीवियर हीटवेव का कंडीशन चल रहा था उसका काफी रिडक्‍शन हो चुका है। और ओनली आइसुलेटिड प्लेडलिस्ट में है। जो राजस्‍थान, पंजाब, हरियाणा और उत्‍तरप्रदेश। बाकी जैसे ओडिसा, छत्‍तीसगढ, झारखंड ये सब जगह में हीटवेव नहीं है। बिहार में, और यहां बारिश हो चुका है और मानसून का भी और आगे आगमन की भी जानकारी है।

इस बीच, मौसम विभाग ने अगले सात दिन बिजली गरजने और तेज हवाओं के साथ पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर भारत में हल्‍की से मध्‍यम वर्षा का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। दक्षिण भारत में अगले सात दिनों के दौरान केरल, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप तथा कर्नाटक में भी इसी तरह का मौसम रहेगा। वहीं, उत्तर भारत में जम्‍मू-कश्‍मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अगले चार दिन में इसी तरह की स्थिति बनी रहेगी।

—-

उधर, श्रीलंका में हुई भीषण बारिश से पूरे द्वीप में बड़े पैमाने पर तबाही हुई है, जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई और 5 हजार से अधिक परिवारों के 19 हजार से अधिक लोग बेघर हो गए।

श्रीलंका के आपदा प्रबंधन केंद्र ने कहा कि राजधानी कोलंबो सहित सात जिले प्रभावित हुए हैं। चार हजार से अधिक घरों को आंशिक क्षति हुई है, जबकि 28 घर पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं। श्रीलंकाई सेना  बचाव कार्यों में लगी हुई है।

—-

77वीं विश्व स्वास्थ्य सभा की एक महत्वपू्र्ण समिति के अध्यक्ष केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव अपूर्व चंद्रा ने जिनेवा में कल पूर्ण सत्र में समापन भाषण दिया। पिछले छह दिनों की समिति के काम काज पर रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए श्री चंद्रा ने उन बिन्दुओं का उल्लेख किया जिससे वैश्विक स्वास्थ्य के भविष्य को आकार मिलेगा। श्री चन्द्रा ने कहा कि भारत के वसुधैव कुटुंबकम यानि पूरा विश्व एक परिवार की अवधारणा के साथ सभी के लिए स्वास्थ्य, स्वास्थ्य के लिए सभी विषय से प्रेरित होकर एक परिवार के रूप में सबने काम किया। ।

—-

खेल जगत की खबरों के साथ हैं मुकेश कुमार।

फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट में भारत के रोहन बोपन्ना और ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू एबडेन पुरुष डबल्स के तीसरे दौर में पहुंच गए हैं। बोपन्ना और एबडेन ने ब्राज़ील के मार्सेलो ज़र्मन और ऑरलैंडो लूज़ को 7-5, 4-6, 6-4 से हराया। तीसरे दौर में बोपन्ना और एबडेन का सामना भारत के एन श्रीराम बालाजी और मैक्सिको के मिगुएल एंजेल रेयेस और वेरेला मार्टिनेज की जोड़ी से होगा। उधर, आईसीसी टीट्वेन्टी  क्रिकेट विश्व कप में कल रात वेस्टइंडीज ने पापुआ न्यू गिनी को पांच विकेट से हरा दिया। गयाना में वेस्टइंडीज ने 137 रन का लक्ष्य 19 ओवर में पांच विकेट पर हासिल कर लिया। वेस्टइंडीज की ओर से रोस्टन चेज़ ने नाबाद 42 रन बनाए। चेज़ को प्लेयर ऑफ़ द मैच घोषित किया गया। बारबाडोस में इस समय नामिबिया और ओमान का मैच जारी है। आज ही दूसरा मैच न्यूयॉर्क में रात 8 बजे श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। उधर, लंदन में एफआईएच प्रो हॉकी लीग में कल भारत की पुरुष टीम ब्रिटेन से 1-3 से पराजित हो गई। भारत का अगला मैच शनिवार को विश्व चैंपियन जर्मनी से होगा।

—-

देशभर में अमूल दूध का मूल्य आज से 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ गया है। गुजरात सहकारी दूध विपणन संघ ने दूध के पॉली-पैक की कीमत में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की घोषणा की है। इससे पहले फरवरी 2023 में अमूल दूध की कीमत में बढ़ोत्तरी हुई थी। नई बढ़ोतरी से आधा लीटर अमूल भैंस का दूध 36 रुपये, आधा लीटर अमूल गोल्ड दूध 33 रुपये और आधा लीटर अमूल शक्ति दूध 30 रुपये का हो जाएगा।

—-

ये समाचार हमारी वेबसाइट news on air.gov.in/hindi पर भी उपलब्ध हैं

—-

समाचार पत्रों की सुर्खियों के साथ हैं- फरहत नाज़।

  • अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में सत्‍तारूढ पार्टियों के विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत को सभी अखबारों ने प्रमुखता से दिया है। नवभारत टाइम्‍स की सुर्खी है- अरुणाचल में बीजेपी की हैट्रिक, सिक्किम में एस के एम की रिकॉर्ड जीत। लोकसभा चुनावों की कल होने वाली मतगणना पर राष्‍ट्रीय सहारा की सुर्खी है- कल खुलेगा ई वी एम का पिटारा, पता चलेगा जनता ने किस पर किया भरोसा। राजस्‍थान पत्रिका ने एग्जिट पोल के जारी होने के बाद पार्टियों के गुणा-भाग में जुटने को पहली खबर बनाते हुए लिखा है- प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी इन आंकडों से दूर, सरकारी काम-काज में जुट गए हैं।
  • प्रधानमंत्री का यह कहना कि आग लगने की घटना रोकने और लू से बचाव के उपाय करें अधिकारी हिन्‍दुस्‍तान में प्रमुखता से है। अमर उजाला ने लिखा है- सात बैठकों के साथ एक्‍शन में मोदी- भीषण गर्मी और चक्रवात रेमल से प्रभावित हुए लोगों को हर संभव मदद के निर्देश दिए।
  • राजधानी दिल्‍ली सहित उत्‍तर भारत में जारी भीषण गर्मी पर अखबारों ने दिल्‍ली हाईकोर्ट की इस चिंता को दिया है- वो दिन दूर नहीं जब दिल्‍ली रेगिस्‍तान बन जाएगी। अमर उजाला ने चिंताजनक शीर्षक से लिखा है- जंगली जानवरों की भी नींद उडा रहा है बढता तापमान। पत्र के अनुसार अच्‍छी नींद न आने से जानवरों के व्‍यवहार में आता है परिवर्तन। दैनिक जागरण को लगता है- दिल्‍ली में जून के अंत तक आ सकता है मॉनसून।    
  • अमरनाथ यात्रा में रिकॉर्ड दस लाख लोगों के पहुंचने की संभावना को दैनिक भास्‍कर ने पहली खबर बनाते हुए लिखा है- दोगुनी तैयारी, चार धाम यात्रा में उमडी बेहिसाब भीड से अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने लिया सबक। श्री माता वैष्‍णो देवी के कटरा आधार शिविर यात्रा मार्ग सहित पूरा क्षेत्र अब तम्‍बाकू मुक्‍त होने की जानकारी हरिभूमि में है।
  • 26 जुलाई से शुरू हो रहे पेरिस ओलम्पिक के लिए फ्रांस में तैयारी पर दैनिक भास्‍कर ने लिखा है- सबसे बडे रेस्‍ट्रॉं में तीन विशेष शेफ की निगरानी में बनेगे पांच सौ तरह के व्‍यंजन, लेकिन फ्रेंच फ्राइस नहीं मिलेंगे। पत्र लिखता है- फ्रांस अनोखी पारंपरिक पाक कला के लिए प्रसिद्ध है।

—-

अंत में मुख्य समाचार एक बार फिरः

  • लोकसभा चुनाव की मतगणना कल सवेरे आठ बजे शुरु होगी, निर्वाचन आयोग ने मतगणना कर्मियों के लिए निर्देश पुस्तिका जारी की।
  • यूपीआई लेने-देन का नया कीर्तिमान, इस वर्ष मई में 14 अरब से अधिक लेन-देन हुए।
  • असम बाढ़ में मृतकों की संख्‍या 14 हुई, पांच लाख से अधिक लोग प्रभावित।
  • मौसम विभाग ने देश के पश्चिमोत्‍तर, मध्‍य और पूर्वी भागों में अगले दो दिन में भीषण गर्मी में राहत की संभावना व्‍यक्‍त की।
  • फ्रेंच ओपन टेनिस में भारत के रोहन बोपन्‍ना और ऑस्‍ट्रेलिया के मैथ्‍यू एब्‍डेन की जोड़ी पुरुष डबल्‍स के तीसरे दौर में पहुंची।

—-