Download
Mobile App

android apple
signal

May 28, 2024 9:31 AM

printer

समाचार प्रभात

मुख्‍य समाचार:-

  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा- सरकार की भ्रष्‍टाचार के प्रति कतई बर्दाश्‍त न करने की नीति के कारण अपराधी डरे हुए हैं।
  • लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के प्रचार में राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत लगाई।
  • प्रमुख वैश्विक आर्थिक कंपनी गोल्‍डमैन साक्स ने वर्ष 2024 के लिए भारत की सकल घरेलू उत्‍पाद वृद्धि दर को बढाकर छह दशमलव सात प्रतिशत किया।
  • मौसम विभाग ने कहा- पश्चिमोत्‍तर और मध्‍य भारत में अगले तीन दिन में गर्मी से राहत मिलेगी।
  • रोहन बोपन्‍ना तथा युकी भांबरी आज से शुरू हो रहे फ्रैंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष डबल्‍स में अपनी-अपनी चुनौती रखेंगे। 

———–

 

प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार की भ्रष्टाचार के प्रति कतई बर्दाश्‍त न करने की नीति रही है। उन्‍होंने कहा कि सरकार किसी धारणा पर नहीं बल्कि साक्ष्य आधारित कार्रवाई सुनिश्चित करती है। प्रधानमंत्री ने एक समाचार एजेंसी को दिए साक्षात्‍कार में कहा कि जब बड़े आरोपी पकड़े जा रहे हैं तो निहित स्वार्थों पर प्रश्‍न उठाए जा रहे हैं।

 

सामान्य रूप से मीडिया में भी चर्चा होती थी बडेबडे मगरमच्‍छ तो छूट जाते हैं। छोटेछोटे लोगों को आप पकडकर के निपटा देते हो। फिर कालखंड ऐसा आया कि हमें पूछा जाता था 19 के पहले कि आप तो बडीबडी बात करते थे क्‍यों कदम नहीं उठाते हो। क्‍यों हेस नहीं करते हो। लोगें को ये नहीं करते हो। हम कह देते थे ये हमारा काम नहीं है। ये इंडिपेंडेंट एजेंसी कर रही है और हम बद्ध इरादे से कुछ नहीं कर सकते।

 

श्री मोदी ने कहा है कि उन्होंने हमेशा नीति-संचालित शासन पर ध्यान केंद्रित किया है। प्रधानमंत्री ने जोर देते हुए कहा है कि उनकी सरकार के हर निर्णय के केंद्र में देश सबसे पहले है। उन्‍होंने कहा कि प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के माध्यम से 38 लाख करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि लोगों के खाते में सीधा हस्तांतरित की गयी है।

 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि आत्मनिर्भर भारत दृष्टिकोण के अंतर्गत हमारा उद्देश्य स्वदेशी प्रतिभा को बढ़ावा देना और रोजगार क्षमता में वृद्धि करना है। उन्‍होंने नई पीढ़ी की आकांक्षाओं को समझने और उनके सपनों को पूरा करने में सहायता प्रदान करने के लिए आवश्‍यक मंच प्रदान करने पर बल दिया।

———–

लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए प्रचार चरम पर है। राजनीतिक दलों के शीर्ष नेता जनसभाएं और रोड शो कर रहे हैं। इस चरण में पहली जून को आठ राज्‍यों की 57 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। मतगणना 4 जून को होगी।

———–

प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेंद्र मोदी आज झारखंड के दुमका में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। श्री मोदी दुमका सीट से चुनाव लड़ रहीं सीता सोरेन के पक्ष में जनसभा करेंगे।

 

भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा देवघर में तीन चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी 30 मई को चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे।

 

पहली जून को लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में झारखंड के गोड्डा, दुमका और साहिबगंज में मतदान होगा। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने केवल साहिबगंज सीट जीती थी।

———–

बिहार में उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री और भाजपा के वरिष्‍ठ नेता योगी आदित्‍यनाथ पाटलिपुत्र के दिघा और पटना साहिब में रैलियों को संम्‍बोधित करेंगे। श्री आदित्‍यनाथ आरा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के बरहारा में भी एक रैली करेंगे।

 

बिहार के मुख्‍यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड के अध्‍यक्ष नीतीश कुमार आज नालंदा संसदीय क्षेत्र में सरमेरा से नगरनौसा तक एक रोड शो करेंगे। वे नालंदा संसदीय क्षेत्र के अस्‍थावां में एक जनसभा भी करेंगे।

 

इसके अलावा राष्‍ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्‍वी प्रसाद यादव बक्‍सर, सासाराम, जहानाबाद और पाटलिपुत्र  निर्वाचन क्षेत्रों में कई जनसभाएं करेंगे। विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश साहनी भी ग्रैंड एलायंस के उम्‍मीदवारों के समर्थन में रैलियों को संबोधित करेंगे।

———–

गृहमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने कल उत्‍तरप्रदेश के कुशीनगर, सलेमपुर और चंदौली में जनसभाओं को संबोधित किया। श्री अमित शाह ने कहा कि यह चुनाव विकास और देश को सुरक्षित रखने तथा गरीबों के कल्याण के लिए है। उन्‍होंने कहा कि पिछडे वर्ग के आरक्षण को कोई समाप्‍त नहीं कर सकता है।

 

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने गाजीपुर और चंदौली में रैली को संबोधित किया। श्री यादव ने दावा किया कि भाजपा और बहुजन समाज पार्टी -बसपा ने अंदर ही अंदर हाथ मिला लिया है।

———–

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पटना साहिब, पाटलिपुत्र और आरा में चुनाव रैलियां कीं। पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र के पालीगंज में श्री गांधी ने कहा कि आई.एन.डी.आई. गठबंधन गरीब परिवारों की महिलाओं को महालक्ष्‍मी योजना से सशक्त बनाएगा। राष्‍ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने भी विभिन्न संसदीय क्षेत्रों जहानाबाद, पालीगंज जगदीशपुर और बिहटा में चुनावी रैलियां कीं।

 

उधर, बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने नालंदा संसदीय क्षेत्र के हिलसा में रोड शो किया। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. मोहन यादव और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी पाटलिपुत्र और पटना साहिब संसदीय क्षेत्र में जनसभाएं कीं।

———–

तेलंगाना के वारंगल-खम्मम-नलगोंडा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में तेलंगाना विधान परिषद के उपचुनाव में कल लगभग 68 दशमलव छहपांच प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है। चुनाव अधिकारियों ने बताया कि कल शाम 4 बजे मतदान समाप्त होने तक 12 जिलों के 34 विधानसभा क्षेत्रों के छह सौ पांच मतदान केंद्रों पर वोट डाले गए।

———–

लोकसभा चुनावों के लिए प्रमुख निर्वाचन क्षेत्रों की श्रृंखला में आज प्रस्तुत है हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर संसदीय क्षेत्र पर एक रिपोर्ट-

 

भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता और केंद्रीय सूचना, प्रसारण और युवा मामले व खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से लगातार 4 बार भारी मतों से चुनाव जीतते आ रहे हैं और पांचवीं बार फिर से इस क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी हैं। कांग्रेस ने नए चेहरे के रूप में सतपाल रायजादा को चुनाव मैदान में उतारा है। इस बार एक और बात हमीरपुर संसदीय क्षेत्र को खास बनाती है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुखविंदर सिंह सुक्खू और उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री भी इसी चुनाव क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं। अनुराग ठाकुर जहां केन्द्र सरकार के पिछले 10 वर्षों के कार्यकाल की उपलब्धियों के साथसाथ बतौर सांसद अपने संसदीय क्षेत्र में किए गए अनेक व्यक्तिगत पहलों के साथ लोगों के बीच में जा रहे हैं वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार प्रदेश सरकार के लगभग डेढ़ वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों और भविष्य के रोडमैप को लेकर लोगों के बीच में जा रहे हैं। रितेश कपूर आकाशवाणी समाचार शिमला।

———–

वैश्विक निवेश बैंक गोल्डमैन साक्स ने वर्ष 2024 के लिए भारत की सकल घरेलू उत्पाद वृद्धि का अनुमान बढ़ाकर 6 दशमलव सात प्रतिशत कर दिया है। नवीनतम आंकड़ों के अनुसार भारतीय रिजर्व बैंक से बडी मात्रा में लाभांश हस्तांतरण के कारण अतिरिक्त राजकोषीय बढत के साथ भारत में निरंतर विकास गति की उम्मीद है। यह भी कहा है कि भारत में विकास की दर सशक्‍त बनी हुई है और मुख्य मुद्रास्फीति के अप्रैल-जून की समयावधि में निचले स्तर पर आने की संभावना है।

 

यह रिपोर्ट ऐसे समय पर आई है, जब मौसम विभाग ने इस वर्ष देश में औसत से अधिक मॉनसून की बारिश होने के अपने पूर्वानुमान की पुष्टि की है, जिससे कृषि क्षेत्र में उत्पादन बढ़ने की उम्मीद है।

———–

बांग्‍लादेश के उपर गहरे दबाव वाला रेमाल चक्रवाती तूफान 15 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से पूर्व-पूर्वोत्‍तर की ओर बढ गया है और कल रात यह तूफान बांग्‍लादेश में केन्द्रित था । मौसम विभाग ने बताया कि इस तूफान के पूर्व-पूर्वोत्‍तर की ओर बढने की सम्‍भावना है और आज यह दबाव में बदलकर  धीरे-धीरे कमजोर पड जायेगा। इस स्थिति के कारण आज पश्चिम बंगाल के तराई क्षेत्रों के पूर्वी जिलों में मूसलाधार बारिश होने की आशंका हैं। आकाशवाणी से विशेष बातचीत में मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने बताया कि 30 मई तक लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलने की संभावना है।

 

एबनार्मल हीट वेव कंडिशन  इस बार देखने को मिला है नोर्थवेस्‍ट इंडिया में मई16 में राजस्‍थान में शुरू होते हुए ये हीट वेव कंडिशन ग्रेड हुआ है। पंजाब, हरियाणा, चण्‍डीगढ, दिल्‍ली, वेस्‍ट यूपी, नोर्थ वेस्‍ट एमपी, गुजरात और मोर रीजन में भी हीट वेव जारी है। हमारा पूर्वानुमान है कि अगले तीन दिन यानी 29 तारीख तक ये हीट वेव स्वियर 30 तारीख से इसमें हीट वेव कंडिशन का एरिया कम होगा और तीव्रता भी कम होगा।

———–

अब खेल जगत खबरों के साथ निखिल कुमार-

पेरिस में फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष डबल्स के पहले दौर में आज भारत के रोहन बोपन्ना और युकी भांबरी अपनेअपने अभियान की शुरुआत करेंगे। बोपन्ना और ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू एब्डेन की जोडी फिनलैंड के एमिल रुसुवुओरी और हंगरी के मार्टन फुस्कोविक्स से भिड़ेगी। भांबरी और फ्रांस के अल्बानो ओलिवेटी की जोड़ी का मुकाबला रूस के रोमन सफीउलिन और ऑस्ट्रेलिया के जॉन पीयर्स से होगा। बैडमिंटन में, पीवी सिंधू, एचएस प्रणय और लक्ष्य सेन सहित शीर्ष भारतीय खिलाड़ी सिंगापुर ओपन बैड‍मिंटन  टूर्नामेंट में आज अपनीअपनी चुनौती रखेंगे। सिंधू, डेनमार्क की लीन होजमार्क कजेर्सफेल्ट के साथ पहला मुकाबला खेलेंगी। वहीं, लक्ष्य का सामना दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी विक्टर एक्सेलसेन से होगा। और एच. एस. प्रणय बेल्जियम के जूलियन कैरागी से खेलेंगे। इस बीच अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने कल उज्बेकिस्तान के साथ दो मैच के लिए 23 सदस्यीय महिला टीम की घोषणा कर दी है।  पहला मैच शुक्रवार को और दूसरा मैच 4 जून को खेला जाएगा।

———–

हमास ने कहा है कि गजा पट्टी में युद्धविराम या कैदियों की अदला-बदली पर बातचीत में वह भाग नहीं लेगा। यह निर्णय रविवार रात को गजा के रफा पर इजरायल के हमले के जवाब में किया गया था।

———–

अब समाचार पत्रों की सुर्खियों के साथ हैंफरहत नाज।

  • धन्यवाद चंद्रिका लगभग सभी अखबारों के पहले पन्‍ने पर अंतिम चरण के चुनाव में धुआंधार प्रचार और एक-दूसरे पर पलटवार के साथ वादों को भी अखबारों ने रोचक शीर्षकों के साथ पहले पन्‍ने पर दिया है।
  • जनसत्‍ता और अमर उजाला ने सुप्रीम कोर्ट का बडा फैसला शीर्षक से लिखा है – घोषणापत्र में मतदाताओं को आर्थिक मदद का वादा भ्रष्‍ट आचरण नहीं।
  • मौसम के अंदाज पर दैनिक भास्‍कर ने लिखा है – पारे के तेवर, कई शहरों में अधिकतम तापमान 46 डिग्री पहुंचा, गर्मी के तेवर कम होने के आसार नहीं, जून भी तपेगा। नवभारत टाइम्‍स की बडी खबर है – भीषण गर्मी से राहत, 30 मई के बाद मॉनसून सामान्‍य या बेहतर रहने का अनुमान। राजस्‍थान पत्रिका ने बडे  अक्षरों में लिखा है – सूरज ने दिखाए तेवर, कहीं महा गर्मी तो कहीं तूफान का कहर।
  • चक्रवाती तूफान से हुई तबाही को अखबारों ने पहले पन्‍ने पर चित्र के साथ विस्‍तार से दिया है, लिखा है – बुनियादी ढांचे और संपत्ति को भारी नुकसान। दैनिक ट्रिब्‍यून ने लिखा है – 135 किलोमीटर की रफ्तार से चली हवाओं और भारी बारिश ने मचाई तबाही। त्रिपुरा और कोलकाता में उडानें रद्द होने की खबर भी साथ ही है।      
  • घरेलू बाजार में उतार-चढाव के बाद सोमवार को कारोबार में पहली बार 76 हजार का आंकडा और निफ्टी की ऐतिहासिक 23 हजार की ऊंचाई आज अखबारों की बडी खबर है। हालांकि पत्र लिखते हैं -मुनाफा वसूली के बाद गिरावट के साथ बाजार बंद।
  • दिल्‍ली के सभी अस्‍पतालों में आग से निपटने के उपायों की जांच के आदेश हिन्‍दुस्‍तान के पहले पन्‍ने की बडी खबर है।
  • दैनिक भास्‍कर ने रोचक खबर दी है – जापान में शहर के लोगों को खेती से जोडे रखने के लिए धान रोपने का पर्व मनाया जाता है जहां लोग बच्‍चों के साथ धान रोपाई के लिए जाते हैं ताकि लोग खेती का महत्‍व भूल ना जाएं।
  • देशबंधु और अमर उजाला ने लिखा है – कार्मिक मंत्रालय की विज्ञप्ति में कहा गया है कि डी आर डी ओ के अध्‍यक्ष डॉ. समीर कामथ को एक वर्ष का सेवा विस्‍तार मिला।
  • दैनिक जागरण लिखता है – दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया 31 मई तक शुरू हो जाएगी।

———–

मुख्य समाचार एक बार फिरः

  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा- सरकार की भ्रष्‍टाचार के प्रति कतई बर्दाश्‍त न करने की नीति के कारण अपराधी डरे हुए हैं।
  • लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के प्रचार में राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंकी।
  • प्रमुख वैश्विक आर्थिक कंपनी गोल्‍डमैन साक्स ने वर्ष 2024 के लिए भारत की सकल घरेलू उत्‍पाद वृद्धि दर को बढाकर छह दशमलव सात प्रतिशत किया।
  • मौसम विभाग ने कहा- पश्चिमोत्‍तर और मध्‍य भारत में अगले तीन दिन में गर्मी से राहत मिलेगी।
  • और रोहन बोपन्‍ना तथा युकी भांबरी आज से शुरू हो रहे फ्रैंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष डबल्‍स में अपनी-अपनी चुनौती रखेंगे।

———–