मुख्य समाचार:-
- लोकसभा चुनाव के छठे चरण में छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 58 संसदीय क्षेत्रों में मतदान जारी।
- ओडिशा में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए 42 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं।
- सातवें और अंतिम चरण के लिए प्रचार चरम पर। राजनीतिक दलों के शीर्ष नेता रैलियां और रोड शो कर रहे हैं।
- चक्रवाती तूफान रेमल से पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटवर्ती इलाकों में तेज बारिश की आशंका।
- दक्षिण कोरिया में तीरदांजी विश्व कप चरण दो में भारतीय महिला कंपाउंड टीम ने स्वर्ण पदक जीता।
- कुआलालंपुर में मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन के महिला सिंगल्स सेमीफाइनल में पीवी सिंधु का मुकाबला थाईलैंड की बुसानान ओंग बेम रुंग फान से होगा।
*******
लोकसभा चुनाव के छठे चरण में छह राज्यों और दो केंद्रशासित प्रदेशों के 58 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान जारी है। इस चरण में उत्तरप्रदेश की 14, हरियाणा की सभी दस, बिहार और पश्चिम बंगाल की आठ-आठ, दिल्ली की सभी सात सीटें, ओडिसा की छह, झारखंड की चार और जम्मू कश्मीर की एक सीट के लिए वोट डाले जा रहे हैं। ओडिशा विधानसभा के 42 निर्वाचन क्षेत्रों में भी मतदान हो रहा है। वोट शाम छः बजे तक डाले जा सकेंगे।
प्रमुख उम्मीदवारों में भाजपा के धर्मेन्द्र प्रधान, मेनका गांधी, मनोहर लाल खट्टर, संबित पात्रा, बांसुरी स्वराज और मनोज तिवारी तथा कांग्रेस के दीपेन्द्र सिंह हुड्डा, कुमारी शैलजा, राज बब्बर और कन्हैया कुमार, समाजवादी पार्टी के धर्मेन्द्र यादव और पी. डी. पी. प्रमुख महबूबा मुफ्ती शामिल हैं।
मतदान के लिए 11 लाख 40 हजार चुनावकर्मी और एक लाख 14 हजार मतदान केन्द्रों पर तैनात किये गये हैं। 11 करोड 13 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।
*******
हमारे साथ फोन लाइन पर इस समय उत्तर प्रदेश से हमारे संवाददाता सुशील तिवारी साथ में हैं, सबसे पहले सुशील ये बताइये कि उत्तर प्रदेश अपने आप में बहुत महत्वपूर्ण प्रदेश है राजनीतिक दृष्टि से और हर चरण में यहां मतदान हुए हैं तो आज अतिमहत्वपूर्ण सीटों के साथ, कैसे हैं सुरक्षा प्रबंध?
जी सुशील अच्छा संकते है, ये इस जानकारी के लिए धन्यवाद।
और हरियाणा में सभी दस सीटों पर मतदान हो रहा है। हमारे साथ हरियाणा से हमारे संवाददाता अश्विनी फोन लाइन पर आ गये हैं। अश्विनी आप ये बताइये कि हरियाण में आज दिल्ली की तरह जितनी सारी सीटों का एक ही चरण में मतदान हो रहा हैं तो क्या सुरक्षा प्रबंध हैं, आप किस जगह पर इस वक्त हैं, क्या ताजा स्थिती है?
बहुत शुक्रिश अश्विनी इस जानकार के लिए।
अब हम चलते हैं बिहार हमारे साथ हमारे संवाददाता धर्मेंद्र हैं फोन लाइन पर। हैलो, धर्मेंद्र बताइये आप कहां पर हैं इस वक्त और थोडा मौसम का हाल इसलिए बताइयेगा क्योंकि पिछले वाले चरण में हमने देखा था बारिश की वजह से काफी मौसम अनुकूल हो गया था मतदातों के लिए तो अभी किस तरह का मौसम है और किस तरह का उत्साह है। विशेषरूप से शहरी क्षेत्रों कि बात करें तो?
धन्यवाद धर्मेंद्र इस जानकारी के लिए, धन्यवाद
और अब हम दिल्ली बात करते हैं। दिल्ली में सभी सातों सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं। हमारे संवाददाता दिल्ली से हैं इस समय फोन लाइन पर, भूपेंद्र, भूपेंद्र, कहां पर हैं आप इस वक्त और क्या कुछ जानकारी है हमारे श्रोताओं के लिए?
*******
लोकसभा के साथ ही ओडिशा में विधानसभा की 42 सीटों पर भी आज ही वोट डाले जा रहे है। मतदाताओं में काफी उत्साह है और मतदान केन्द्रों पर लंबी कतारें देखी जा रही हैं।
*******
इस बीच, लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए प्रचार कार्य चरम पर है। राजनीतिक दलों के प्रमुख नेता रैलियां और रोड शो कर रहे हैं। इस चरण में एक जून को आठ राज्यों की 57 सीटों पर मतदान होगा और मतगणना चार जून को होगी।
*******
प्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेंद्र मोदी आज बिहार में तीन जनसभाएं करेंगे। श्री मोदी पटना में विक्रम से प्रचार शुरू करेंगे। हवाईअड्डा मैदान में और बक्सर के अहिरौली में जनसभा करेंगे।
*******
श्री मोदी उत्तर प्रदेश में गाजीपुर लोकसभा क्षेत्र में भी प्रचार करेंगे। समाजवादी पार्टी की नेता डिंपल यादव और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा वाराणसी में रोड शो करेंगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सलेमपुर, बलिया, चंदौली और वाराणसी में प्रचार करेंगे।
*******
मौसम विभाग ने कहा है कि चक्रवात ‘रेमल’ के प्रभाव से पश्चिम बंगाल और उत्तरी ओडिशा के तटीय इलाकों में तेज हवा के साथ तेज वर्षा होने की आशंका है। बंगाल की खाड़ी में बना दबाव कल भीषण चक्रवाती तूफान में सकता है। पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों से ये टकराएगा और 110 से 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेंगी।
*******
दक्षिण कोरिया में तीरंदाजी विश्वकप के दूसरे चरण में भारतीय महिला की कम्पाउंड टीम ने स्वर्ण पदक जीता है। ज्योति सुरेखा वेन्नाम, परणीत कौर और अदिति स्वामी ने फाइनल में तुर्की को हराया।
*******
कुआलालांपुर में मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला सिंगल्स के सेमीफाइल में आज पीवी सिंधु का मुकाबला थाईलैंड की बुसानन ओंग-बेम-रूंग-फान से होगा।
*******
आई पी एल क्रिकेट में कल रात चेन्नई में दूसरे क्वालीफायर मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 36 रन से हरा दिया।
समाचार पत्रों की सुर्खियों के साथ हैं- नवीन सक्सेना।
लोकसभा चुनाव के छठे चरण के आज हो रहे मतदान को अधिकांश अखबारों ने अपने-अपने रोचक शीर्षकों से बडी खबर बनाया है। जनसत्ता ने लिखा है – 58 सीटों के लिए आज मतदान। मतदान आंकडे अपलोड करने के बारे में चुनाव आयोग को सुप्रीम कोर्ट से राहत, लिखा है वीर अर्जुन ने। राजस्थान पत्रिका ने इसे पहली खबर बनाते हुए लिखा है – सुप्रीम कोर्ट ने कहा बूथवार आंकडों पर अभी आदेश नहीं, अफसरों पर रखें भरोसा। हिन्दुस्तान ने पहले पन्ने पर लिखा है – शेयर बाजार में रिकॉर्ड, संवेदी सूचकांक और निफ्टी नए शिखर को छूकर लौटे। केदारनाथ में श्रद्धालुओं को ले जा रहे हेलीकॉप्टर के उबड-खाबड जमीन में आपात लैंडिंग की चित्र सहित खबर के साथ दैनिक भास्कर ने लिखा है – सभी यात्री, पायलट सुरक्षित। ।
*******
अंत में मुख्य समाचार एक बार फिरः–
- लोकसभा चुनाव के छठे चरण में छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 58 संसदीय क्षेत्रों में मतदान जारी।
- ओडिशा में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए 42 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं।
- सातवें और अंतिम चरण के लिए प्रचार चरम पर। राजनीतिक दलों के शीर्ष नेता रैलियां और रोड शो कर रहे हैं।
- चक्रवाती तूफान रेमल से पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटवर्ती इलाकों में भारी बारिश की संभावना।
- दक्षिण कोरिया में तीरदांजी विश्व कप चरण दो में भारतीय महिला कंपाउंड टीम ने स्वर्ण पदक जीता।
- मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन महिला सिंगल्स सेमीफाइनल में पीवी सिंधु का मुकाबला थाईलैंड की बुसानान ओंग बेम रुंग फान से होगा।
*******