Download
Mobile App

android apple
signal

May 16, 2024 9:26 AM

printer

समाचार प्रभात

मुख्‍य समाचार:-

  • लोकसभा चुनाव के पांचवें और शेष चरणों के लिए प्रचार जोरों पर। विभिन्‍न राजनीतिक दलों के वरिष्‍ठ नेता रोड शो और रैलियां कर रहे हैं।
  • मध्य प्रदेश के इंदौर में सड़क हादसे में आठ लोगों की मृत्‍यु।
  • स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको गोली लगने के बाद जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
  • मौसम विभाग ने राजस्थान, पंजाब और उत्तर प्रदेश में आज से गर्मी और बढने की संभावना व्‍यक्‍त की।
  • नीरज चोपड़ा ने फेडरेशन कप में भाला फेंक प्रतियोगिता में स्‍वर्ण पदक जीता।
  • आईपीएल क्रिकेट में पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को पांच विकेट से हराया।

*****

लोकसभा चुनाव के पांचवें शेष और चरणों का प्रचार तेज हो गया है। विभिन्‍न राजनीतिक दलों के प्रमुख नेता रैलियां और जनसभाएं कर रहे हैं। प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता नरेंद्र मोदी ने कल महाराष्‍ट्र के नासिक जिले के डिंडोरी में एक रैली को सम्‍बोधित करते हुए कहा कि कोविड महामारी के दौरान भारत ने जिस तरह काम किया उसकी विश्‍व ने सराहना की है। उन्‍होंने कहा कि एनडीए सरकार किसानों, युवाओं और महिलाओं तथा वंचित लोगों के कल्‍याण के लिए वचनबद्ध है।

*****

उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता नरेंद्र मोदी दो दिन के चुनावी दौरे पर रहेंगे। एक रिपोर्ट..

दो दिन सात रैलियां जिसके जरिए प्रधानमंत्री लगभग 11 लोकसभा क्षेत्र पर भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे। वह आज जौनपुर, भदोही, प्रतापगढ़ और आज़मगढ़ में सार्वजनिक सभाएं करेंगे। और कल वे बाराबंकी, फ़तेहपुर और हमीरपुर निर्वाचन क्षेत्रों में तीन और रैलियों को संबोधित करेंगे। दूसरी ओर आज एक और सियासी संग्राम फतेहपुर में होगा जहां विपक्षी दलों के दिग्गज नेता अखिलेश यादव और मायावती के अलावा भाजपा से खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी रैलियां करने वाले हैं। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा अपने भाई राहुल गांधी के लिए रायबरेली संसदीय क्षेत्र में प्रचार करेंगी, जबकि कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार भी लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। सुशील चंद्र तिवारी आकाशवाणी समाचार लखनऊ।

इस बीच आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल कल रात लखनऊ पहुंचे। वे आज समाजवादी पार्टी कार्यालय में संवाददाता सम्‍मेलन में शामिल होंगे।

*****

ओडिसा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव की गतिविधियां जोरों पर हैं। भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस और बीजू जनता दल के नेता प्रचार में लगे हैं। गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्‍ठ नेता अमित शाह ने कल सोराडा में कटक में प्रचार किया। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा आज सुंदरगढ़ और बरगढ़ संसदीय क्षेत्र में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे तथा भुवनेश्‍वर में रोड शो भी करेंगे।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी कल एक बाइक रैली में शामिल हुए उन्‍होंने बलांगीर में एक जनसभा को भी संबोधित किया। ओडिसा के मुख्यमंत्री और बीजू जनता दल प्रमुख नवीन पटनायक ने राउरकेला में जनसभा को संबोधित किया।

*****

पंजाब में मुख्‍य चुनाव अधिकारी स‍िबिन.सी ने लोकसभा चुनाव के लिए कुल मतदाताओं की अंतिम सूची जारी कर दी है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि राज्‍य में सभी मतदाताओं के फोटो पहचान पत्र तैयार लिए गए हैं।

राज्य में नए मतदाताओं के पंजीकरण के लिए 4 मई अंतिम तारीख थी और जमा करवाये गए आवेदनों पर 14 मई तक निर्णय लिया गया। सूची के अनुसार अब मतदाताओं की कुल संख्या दो करोड़ 14 लाख 61 हज़ार 739 है। इनमें 1 करोड़ 12 लाख 86 हजार 726 पुरुष, 1 करोड़ 1 लाख 74 हजार 240 महिला और 773 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। 18 से 19 वर्ष आयु के बीच के मतदाताओं की संख्‍या 5 लाख 38 हजार 715 हैं जोकि पहली बार मताधिकार का उपयोग करेंगे। इसी तरह एक लाख 89 हजार 855 मतदाता 85 वर्ष से अधिक आयु के हैं, जबकि दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 1 लाख 58 हजार 718 है। शिशु शर्मा शांतल, आकाशवाणी समाचार, जालंधर।

*****

लोकसभा चुनावों के लिए प्रमुख निर्वाचन क्षेत्रों की श्रृंखला में हम पश्चिम बंगाल के हावड़ा संसदीय क्षेत्र के बारे में जानकारी दे रहे हैं। एक रिपोर्ट…

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में हावड़ा लोकसभा सीट के लिए 20 मई को मतदान होगा। इस सीट पर सात निर्दलीय उम्मीदवारों सहित चौदह चुनाव मैदान में हैं। हावड़ा निर्वाचन क्षेत्र के सभी सात विधानसभा क्षेत्र हावड़ा जिले के अंतर्गत हैं। इस सीट पर सत्रह लाख से अधिक मतदाता हैं जिनमें लगभग आठ लाख 59 हजार महिला मतदाता शामिल हैं। हावड़ा लोकसभा क्षेत्र 2009 से तृणमूल कांग्रेस के पास हैं।  टीएमसी सांसद अंबिका बनर्जी के निधन के बाद 2013 के उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस के प्रसून बनर्जी ने यह सीट जीती थी। हावड़ा सीट पर तृणमूल कांग्रेस ने प्रसून बनर्जी को फिर से टिकट दिया है। बीजेपी ने डॉ रथिन चक्रवर्ती को मैदान में उतारा है। कांग्रेस समर्थित सीपीआईएम उम्मीदवार सब्यसाची चटर्जी हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में इस सीट पर 2014 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले बीजेपी को अधिक मत मिले थे जबकि वामदलों का वोट प्रतिशत घटा था। 2019 के चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के वोट में भी बढ़ोतरी देखने को मिली थी। पश्चिम बंगाल से कल्‍याण लाहा की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से विजयलक्ष्‍मी कासोटिया।

*****

मध्‍य प्रदेश में इंदौर जिले में कल रात दो वाहनों की टक्‍कर में आठ लोगों की मृत्‍यु हो गई और एक व्‍यक्ति घायल हो गया। अपर पुलिस अधीक्षक रूपेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि इंदौर अहमदाबाद राष्‍ट्रीय राजमार्ग पर एक जीप एक और एक अन्‍य वाहन से टकरा गई जिसकी अभी पहचान नहीं हुई है। पुलिस ने बताया कि जीप से टकराए वाहन का ड्राइवर दुर्घटना के बाद फरार हो गया।   

*****

मुंबई में, घाटकोपर में बिलबोर्ड गिर जाने से त्रासदी में मरने वालों की संख्या 16 हो गई है। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल-एनडीआरएफ के अधिकारियों ने कल दुर्घटनास्थल पर फंसी एक कार से दो और शव निकाले हैं। सोमवार शाम तेज हवाओं और बेमौसम बारिश के कारण घाटकोपर के छेदा नगर में एक पेट्रोल पंप पर एक विशाल होर्डिंग गिर गया था। घटना में लगभग 75 लोग घायल हो गये थे।

*****

नागरिकता-संशोधन अधिनियम 2024 की अधिसूचना के बाद नागरिकता प्रमाण-पत्रों का पहला सेट जारी किया गया है। गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने कल नई दिल्ली में 14 आवेदकों को नागरिकता प्रमाण-पत्र सौंपे। गृह मंत्रालय के अनुसार कई अन्‍य आवेदकों को डिजिटल हस्‍ताक्षर युक्‍त प्रमाण पत्र ई-मेल के माध्‍यम से भेजे जा रहे हैं। ये आवेदन, 31 दिसम्‍बर 2014 तक भारत में प्रवेश कर चुके पाकिस्‍तान, बांग्‍लादेश और अफगानिस्‍तान के हिन्‍दू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाई समुदायों के लोगों से प्राप्‍त हुए थे। गृहमंत्री अमित शाह ने इसे ऐतिहासिक दिन बताते हुए कहा कि दशकों का इंतजार समाप्‍त हुआ। उन्‍होंने कहा कि आज एनडीए सरकार ने आजादी के समय किया गया वादा पूरा किया। एक समाचार एजेन्‍सी के साथ बातचीत में श्री शाह ने कहा कि पाकिस्‍तान के कब्‍जे वाला कश्‍मीर भारत का हिस्‍सा है।

*****

सिक्किम आज 49वां राज्‍य दिवस मना रहा है। आज ही के दिन 1975 में सिक्किम का 22वें राज्‍य के रूप में भारत में विलय हुआ था। इसके लिए संसद ने संवैधानिक संशोधन किया था।

सिक्किम के राज्‍यपाल लक्ष्‍मण प्रसाद आचार्य और  मुख्‍यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने सिक्किम वासियों को बधाई दी है और कहा है कि भारतीय लोकतांत्रिक व्‍यवस्‍था में विलय के बाद स‍िक्किम ने महत्‍वपूर्ण प्रगति की है।

*****

स्‍नातक पाठ्यक्रमों के लिए साझा विश्‍वविद्यालय प्रवेश परीक्षा- सीयूईटी यूजी 2024 में पहले दिन कल 75 प्रतिशत से अधिक आवेदकों ने भाग लिया। राष्‍ट्रीय परीक्षा एजेंसी – एनटीए के अनुसार परीक्षा देश और विदेश के सभी निर्धारित स्‍थलों पर सुचारू रूप से संचालित की गई। इससे पहले, एनटीए ने कहा था कि 15 मई को होने वाली सीयूईटी यूजी परीक्षा कुछ कारणों से दिल्‍ली के केंद्रों पर स्‍थगित कर दी गई है और वह अब 29 मई को होगी। एनटीए आठ दिनों तक सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा मिश्रित प्रणाली में आयोजित करेगी जिसमें कंप्‍यूटर आधारित परीक्षा और पेन और पेपर से लिखने के विकल्‍प होंगे।

*****

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंगापुर के प्रधानमंत्री का पद संभालने पर लॉरेंस वोंग को बधाई दी है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में, श्री मोदी ने कहा कि वे भारत-सिंगापुर रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए श्री वोंग के साथ मिलकर काम करने को उत्सुक हैं।

*****

स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री, रॉबर्ट फ़िको की हालत गंभीर बनी हुई है। कल ब्रातिस्लावा के उत्तर-पूर्व में उन पर हमला हुआ था। रक्षा मंत्री रॉबर्ट कालिनक ने बताया कि कल तीन घंटे से अधिक समय तक  रॉबर्ट फिको की सर्जरी हुई, उस समय उनकी स्थिति बेहद नाजुक थी। उप प्रधानमंत्री टॉमस ताराबा ने कहा है कि इस समय उनकी हालत में सुधार हुआ है।

राष्ट्रपति सहित स्लोवाक नेताओं ने गोलीबारी को लोकतंत्र पर हमला बताया है। अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने इसे हिंसा का भयावह कृत्य बताते हुए निंदा की है। कथित हमलावर को घटनास्थल पर ही हिरासत में ले लिया गया, लेकिन अधिकारियों ने अभी तक औपचारिक रूप से उसकी पहचान नहीं की है।

*****

रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन दो दिन की सरकारी यात्रा पर आज सुबह चीन पहुंचे। अपना पांचवा कार्यकाल शुरू होने के बाद पुतिन की यह पहली विदेश यात्रा है। रूस के राष्‍ट्रपति कार्यालय ने बताया कि श्री पुतिन और चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग के बीच आज शिखर वार्ता होगी और दोनों नेता कुछ दस्‍तावेजों पर हस्‍ताक्षर करेंगे।

*****

खेल खबरों के साथ आकर्षिता

भाला फेक खिलाड़ी ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने भुवनेश्वर में कल फेडरेशन कप में स्वर्ण पदक जीता। वे तीन राउंड के बाद दूसरे स्थान पर थे। चौथे राउंड में उन्‍होंने 82 दशमलव दो-सात मीटर दूर भाला फेंककर स्‍वर्ण पदक अपने नाम किया। चोपड़ा ने आखिरी बार 2021 में इसी स्‍पर्धा में घरेलू प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था, जब उन्होंने 87 दशमलव आठ-शून्‍य मीटर दूर भाला फेंककर टोक्यो ओलंपिक में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीता था। चोपड़ा, वर्ष 2022 में डायमंड लीग चैंपियन बने, 2023 में विश्व चैंपियन बने और चीन में एशियाई खेलों में स्वर्ण जीता। इसी के साथ ही आईपीएल क्रिकेट में, पंजाब किंग्स ने गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में कल रात राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से हरा दिया। पहले बल्‍लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 144 रन बनाए। जवाब में पंजाब किंग्स ने 18 ओवर और पांच गेंदो में 145 रन बनाकर मैच जीत लिया। राजस्‍थान के लिए ये उनकी चौथी हार थी, लेकिन वे 16 अंकों के साथ पदक तालिका में दूसरे स्‍थान पर बने हुए हैं। राजस्‍थान रॉयल्‍स और कोलकाता की टीम प्‍लेऑफ में पहुंच चुकी है। आज हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला गुजरात टाइटंस से होगा। टाइटंस पर जीत हासिल कर सनराईजर्स हैदराबाद की प्‍लेऑफ में जग‍ह पक्‍की हो जाएगी।

*****

राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में आज से गर्मी और बढने की संभावना है। मौसम विभाग ने कहा है कि भारत के पूर्वी और उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में आज गर्म और आर्द्र मौसम रहने की संभावना है। विभाग ने अगले दो दिनों में गुजरात, कोंकण, सौराष्ट्र और कच्छ में भीषण गर्मी का भी अनुमान व्‍यक्‍त किया है। 18 और 19 मई को दिल्ली, झारखंड, पश्चिम बंगाल के गांगये क्षेत्र और ओडिशा में भी इसी तरह की संभावना है। इस बीच, दिल्ली में दिन के समय तेज हवाओं के साथ-साथ भीषण गर्मी पडने की भी संभावना है।

*****

समाचार पत्रों की सुर्खियों के साथ हैं – नईम अख्‍तर ।

अखबारों ने आज अलग-अलग खबरों को प्रमुखता दी है- संशोधित नागरिकता कानून की अध‍िसूचना जारी होने के बाद तीन सौ लोगों को नागरिकता प्रदान किए जाने को दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्‍स ने पहली खबर बनाया है। पत्र लिखता है- कि इन लोगों का दशको का खत्‍म हुआ इंतजार, पुनर्जन्‍म पर मुस्‍कुराए शरणार्थी।

विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन द्वारा डेंगू के टीकों को मंजूरी दिए जाने को पहली खबर बनाते हुए राष्‍ट्रीय सहारा की सुर्खी है- दो खुराक वाला यह टीका दुनियाभर के लाखों लोगों को मच्‍छर जनित इस बीमारी से बचाने में मदद कर सकता है।

लोकसभा चुनाव के शेष तीन चरणों के लिए प्रचार के दौरान नए वादों और दावों की वर्षा हिन्‍दुस्‍तान सहित सभी अखबरों में है। राष्‍ट्रीय सहारा ने मुख्‍य चुनाव अधिकारी के इस बयान को दिया है कि मतदान प्रतिशत बढाने के लिए आयोग, सोशल मीडिया और इन्‍फ्लुएंसर्स की ले रहे मदद।  

इलाहाबाद उच्‍च न्‍यायालय का यह आदेश कि‍ विवाह में मिले उपहारों की सूची बनाए वर और वधु पक्ष, हस्‍ताक्षर करें। अमर उजाला में है- पत्र ने न्‍यायालय के हवाले से लिखा है कि ऐसा करने से लोग दहेज के निरर्थक मुकदमों से बचेंगे। इस साल मॉनसून अपने आगमन की निर्धारित तारीख से एक दिन पहले 31 मई को केरल में दस्‍तक देगा। दैनिक भास्‍कर ने इसे खुशियों की बौछार एक दिन पहले शीर्षक देते हुए लिखा है अल-नीनो खत्‍म। पत्र ने लिखा है- केरल सबसे पहले और आखिर में राजस्‍थान पहुंचेगा। उधर, अमर उजाला की खबर है- अप्रैल में 45 गुना अधिक रही भीषण गर्मी, कई जगह तापमान 40 डिग्री से अधिक। चारधाम यात्रा के दौरान लोगों के सैलाब को नवभारत टाइम्‍स ने सचित्र देते हुए लिखा है- बिना रजिस्‍ट्रेशन एंट्री करने पर होगी रोक। उधर, दैनिक भास्‍कर ने ऋषिकेश में बने एक मड हाउस का चित्र देते हुए लिखा है- 18 देशों के नब्‍बे लोगों की मदद से बना यह घर।

*****

अंत में मुख्य समाचार एक बार फिरः

  • लोकसभा चुनाव के पांचवें और शेष चरणों के लिए प्रचार जोरों पर। विभिन्‍न राजनीतिक दलों के वरिष्‍ठ नेता रोड शो और रैलियां कर रहे हैं।
  • मध्य प्रदेश के इंदौर में सड़क हादसे में आठ लोगों की मृत्‍यु।
  • स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको गोली लगने के बाद जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
  • मौसम विभाग ने राजस्थान, पंजाब और उत्तर प्रदेश में आज से गर्मी और बढने का अनुमान व्‍यक्‍त किया।
  • नीरज चोपड़ा ने फेडरेशन कप में भाला फेंक प्रतियोगिता में स्‍वर्ण पदक जीता।
  • आईपीएल क्रिकेट में पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को पांच विकेट से हराया।

*****