Download
Mobile App

android apple
signal

May 8, 2024 9:01 AM

printer

समाचार प्रभात

मुख्‍य समाचार:-

  • लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 64 दशमलव पांच आठ प्रतिशत मतदान हुआ।
  • शेष चरणों के लिए प्रचार अभियान जोरों पर।
  • केरल सरकार ने राज्य के तीन जिलों में वेस्ट नील बुखार के मामलों की पुष्टि के बाद सभी जिलों को सतर्क रहने को कहा।
  • भारत ने कनाडा से अपने देश में आपराधिक और अलगाववादी तत्वों को सुरक्षित और राजनीतिक स्थान प्रदान करना बंद करने को कहा।
  • ब्रिटेन की अदालत ने भगोड़े कारोबारी नीरव मोदी की जमानत याचिका खारिज की, कहा वो न्याय से भागने का बड़ा खतरा बना हुआ है।
  • भारत ने कजाकिस्तान के अस्ताना में एएसबीसी एशियन अंडर-22 और यूथ बॉक्सिंग चैंपियनशिप में 43 पदक अपने नाम किये।

———

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में कल लगभग 64 दश्‍मलव पांच आठ प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। इस चरण में दस राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 93 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ। देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी के बावजूद सभी वर्गों के मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस चरण में मतदान काफी हद तक शांतिपूर्ण रहा। एक रिपोर्ट-

अभी तक असम में 81 दश्‍मलव सात एक प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। वहीं, बिहार में 58 दश्‍मलव एक आठ, छत्तीसगढ़ में 71 दश्‍मलव शून्‍य छह, दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव में 69 दश्‍मलव आठ सात प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। गोवा की बात करें तो 75 दश्‍मलव दो शून्‍य प्रतिशत, गुजरात में 59 दश्‍मलव पांच एक, कर्नाटक में 70 दश्‍मलव चार एक, मध्य प्रदेश में 66 दश्‍मलव शून्‍य पांच, महाराष्ट्र में 61 दश्‍मलव चार चार, उत्तर प्रदेश में 57 दश्‍मलव तीन चार और पश्चिम बंगाल में 76 दश्‍मलव पांच दो प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ। निर्वाचन आयोग के अनुसार गुजरात की 25, कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की 11, उत्तर प्रदेश की 10, मध्य प्रदेश की नौ, छत्तीसगढ़ की सात, बिहार की पांच, असम और पश्चिम बंगाल की चारचार जबकि गोवा और दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव की दोदो सीटों के लिए मतदान हुआ। समाचार कक्ष से फरहत नाज़।

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के समापन के साथ ही 20 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों तथा 283 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान समाप्त हो गया है। तीसरे चरण में कुल 1331 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे।

———

निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए कल अधिसूचना जारी कर दी। इस चरण में सात राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 57 लोकसभा सीटों पर पहली जून को मतदान होगा। इस बीच, शेष चार चरणों के लिए प्रचार तेज हो गया है। विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता जनसभाएं और रैलियां कर रहे हैं।

———

उत्तर प्रदेश में भाजपा के वरिष्‍ठ नेता और केन्‍द्रीय गृह मंत्री अमित शाह लखीमपुर खीरी, हरदोई और कन्‍नौज जिलों में राज‍नीतिक रैलियों को संबोधित करेंगे जबकि भाजपा के संगठन सचिव बीएल संतोष बाराबंकी और गोंडा जिलों में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव शाहजहांपुर और फरूखाबाद जिलों में  पार्टी प्रत्‍याशियों के पक्ष में जनसभाएं संबोधित करेंगे। कांग्रेस नेता और उत्तर प्रदेश के प्रभारी अविनाश पांडे आज जालौन जिले में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।

———

प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता नरेन्द्र मोदी भाजपा उम्‍मीदवार के पक्ष में प्रचार करने के लिए कल रात हैदराबाद पहुंचे। वे आज सुबह करीम नगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के वेमुलावडा में भाजपा के महासचिव और स्‍थानीय उम्‍मीदवार बंदी संजय कुमार के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। श्री मोदी वारंगल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा के उम्‍मीदवार अरूरी रमेश के पक्ष में एक अन्‍य जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद श्री मोदी चुनाव के प्रचार के लिए आंध्र प्रदेश में राजमपेट के लिए उडान भरेंगे।

———

श्री मोदी राजमपेट लोकसभा क्षेत्र में जनसभाओं को संबोधित करेंगे और बाद में विजयवाडा में रोड-शो में भाग लेंगे। राजमपेट सीट पर एन. किरन कुमार रेड्डी भाजपा उम्‍मीदवार हैं तथा विजयवाडा पश्चिम सीट पर पूर्व केन्‍द्रीय मंत्री सुजाना चौधरी चुनाव लड रहें हैं। राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री भजनलाल शर्मा राज्‍य में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। वे आज चेवेला निर्वाचन क्षेत्र में चाय पे चर्चा कार्यक्रम में शामिल होंगे। तेलंगाना के मुख्‍यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस प्रमुख रेवन्‍थ रेड्डी, आर्मर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और निजामाबाद में एक रोड शो करेंगे। भारत राष्‍ट्र समिति के प्रमुख के चन्‍द्रशेखर राव नरसापुर और पतनचेरू में आज रोड शो करेंगे

———

लोकसभाप्रोफाइल आसनसोल

लोकसभा चुनावों के दौरान राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्‍य निर्वाचन क्षेत्रों की श्रृंखला में आज हम पश्चिम बंगाल की आसनसोल संसदीय सीट की जानकारी दे रहे हैं –

पश्चिम बंगाल के आसनसोल संसदीय क्षेत्र में 13 मई को मतदान होगा। यहां सात विधानसभा क्षेत्र हैं। इस चुनाव में दो निर्दलीय सहित सात उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। इस निर्वाचन क्षेत्र में आठ लाख से अधिक महिला मतदाताओं सहित सत्रह लाख से अधिक मतदाता हैं। यहां करीब दो हजार मतदान केंद्र हैं। तृणमूल कांग्रेस ने आसनसोल से फिल्मस्टार शत्रुघ्न सिन्‍हा को मैदान में उतारा है। वे इस सीट से मौजूदा सांसद भी हैं। भाजपा ने आसनसोल से एसएस अहलूवालिया को मैदान में उतारा है। वह एक अनुभवी सांसद और राजनेता हैं। अहलूवालिया ने 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के टिकट से दार्जिलिंग सीट और 2019 के चुनाव में बर्धमानदुर्गापुर सीट से जीत हासिल की थी। कांग्रेस ने वाममोर्चा उम्मीदवार जहांआरा खान को समर्थन किया। आसनसोल संसदीय क्षेत्र में 2021 के विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने पांच सीटों पर और भाजपा ने दो सीटों पर जीत हासिल की थी। बीजेपी जहां सत्ताधारी पार्टी के भ्रष्टाचार और संदेशखाली मुद्दे को लेकर तृणमूल कांग्रेस पर हमला बोल रही है, वहीं तृणमूल कांग्रेस मतदाताओं से बीजेपी को खारिज करने की अपील कर रही है। कोलकाता से कल्याण लाहा की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से अमन यादव।

———

लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की जांच के बाद दिल्ली में 238 नामांकन वैध पाए गए हैं। नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 9 मई है। भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली की सभी सात सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार चार लोकसभा सीटों- पूर्वी दिल्ली, नई दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली से मैदान में हैं। कांग्रेस तीन लोकसभा सीटों- उत्तर पूर्वी दिल्ली, चांदनी चौक और उत्तर पश्चिमी दिल्ली क्षेत्र से चुनाव लड़ रही है। दिल्ली में आप और कांग्रेस पार्टी गठबंधन में चुनाव लड रही हैं। दिल्ली की सभी सात सीटों पर छठे चरण के अंतर्गत इस महीने की 25 तारीख को मतदान होगा। वोटों की गिनती 4 जून को होगी।

———

केरल सरकार ने राज्‍य के तीन जिलों में वेस्‍ट नील बुखार के मामले सामने आने के बाद सभी जिलों को सतर्क रहने के निर्देश दिये हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री वीणा जॉर्ज ने पुष्टि की है कि यह बुखार क्‍यूलेक्‍स मच्‍छरों से फैलता है। इसकी पहचान थ्रिसुर, मल्‍लापुरम और कोझिकोड जिलों में की गई है। श्रीमती जॉर्ज ने सभी जिलों को मच्‍छरों को नियंत्रित करने के लिए आवश्‍यक उपाय करने को कहा है। उन्‍होंने सिरदर्द, वमन, मांसपेशियों में दर्द और खुजली जैसे लक्षण दिखने की स्थिति में लोगों से तत्‍काल उपचार कराने का आग्रह किया है। इस बुखार का पहली बार केरल में 2011 में पता चला था।

———

मालदीव के विदेश मंत्री मूसा ज़मीर भारत की आधिकारिक यात्रा पर कल नई दिल्‍ली आ रहे हैं। इस दौरान वह विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से आपसी हित के द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि विदेश मंत्री ज़मीर की यात्रा से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग को और गति मिलने की संभावना है।

———

भारत ने कनाडा से एक बार फिर कहा है कि वह अपने देश में आपराधिक और अलगाववादी तत्‍वों को राजनीतिक गतिविधियों के लिए सुरक्षित शरण देना बन्‍द करे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता रणधीर जयसवाल ने कहा कि भारत कनाडा में उग्रवादी तत्‍वों द्वारा भारतीय राजनीतिक नेताओं के खिलाफ हिंसक प्रतीकों के इस्‍तेमाल पर गहरी चिंता व्‍यक्‍त करता रहा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता रणधीर जयसवाल ने कहा कि किसी भी सभ्‍य समाज को हिंसा का महिमा मण्‍डन नहीं करना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि कानून का सम्‍मान करने वाले लोकतांत्रिक देशों में अभिव्‍यक्ति की स्‍वतंत्रता के नाम पर कट्टरवादी तत्‍वों की ओर से धमकियां जारी करने की अनुमति नहीं होनी चाहिए।

———

ब्रिटेन की एक अदालत ने भगोडा कारोबारी नीरव मोदी की जमानत याचिका खारिज कर दी है। यह पांचवीं बार है जब नीरव मोदी की जमानत याचिका को अदालत ने खारिज कर दिया है। सुनवाई के दौरान न्यायाधीश ने कहा कि उसके अभी भी न्याय से बचने के ‘पर्याप्त खतरा’ है। नीरव मोदी पांच वर्षों से लंदन की एक जेल में कैद है। उसने कल एक नई जमानत याचिका दायर की है।

———

खेल जगत की खबरें

भारत ने कल वियतनाम में एशियाई ओपन पिकलबॉल चैंपियनशिप में तीन स्वर्ण और दो कांस्य पदक जीते। सचिन पाहवा और प्रियंका छाबड़ा ने 35 प्लस वर्ग के मिक्‍सड डबल्‍स के फाइनल में रूबेन हेलबर्ग और चितलदा हेमासी को 11-9, 5-11, 11-9 से हराकर भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया। जबकि महिला डबल्‍स में ईशा लखानी और पेई चुआन काओ की जोड़ी ने डांग किम नगन और टायक के को 15-7, 15-3 से हरा कर स्वर्ण पदक जीता। पुरुष डबल्‍स में भारत के अनिकेत पटेल और रोहित पाटिल ने स्वर्ण पदक जीता। 35 प्लस श्रेणी के पुरुष सिंग्‍ल्‍स में विजय मेनन ने यू हसन चेर को हराकर कांस्य पदक हासिल किया, जबकि महिला सिंग्‍ल्‍स में प्रियंका छाबड़ा ने मारिसा फोंगसिरिकुल को हरा कर भारत के लिए एक और कांस्य पदक जीता। वहीं कजाकिस्तान के अस्ताना में एशियाई अंडर-22 और युवा मुक्‍केबाजी चैंपियनशिप में भारतीय मुक्केबाजों ने कुल 43 पदक जीते। इस चैंपियनशिप के दोनों श्रेणियों में भारत ने कुल 12 स्वर्ण, 14 रजत और 17 कांस्य पदक अपने नाम किये। भारतीय अंडर-22 टीम ने कल सात स्वर्ण, पांच रजत और नौ कांस्य पदक सहित 21 पदक जीते और आईपीएल क्रिकेट में कल रात दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में डेल्‍ही कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 20 रन से हरा दिया। आज हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला लखनऊ सुपर जाइंट्स से होगा। समाचार कक्ष से मनोज।

———

मौसम विभाग ने गांगेय पश्चिम बंगाल और ओडिशा में आज चालीस से पचास किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से तेज हवाएं चलने और आंधी-तूफान तथा बिजली चमकने के साथ मध्‍यम वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक आर. के. जेनामणि ने बताया कि ने इस महीने की दस तारीख तक तटीय आंध्र प्रदेश, यानम, रायलसीमा, तेलंगाना, तमिलनाडु, पुद्दुचेरी, कराईकल, केरल, माहे और दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक में कहीं-कहीं तेज बारिश होने का भी अनुमान व्‍यक्‍त किया है।

———

ये समाचार हमारी वेबसाइट news on air.gov.in/hindi पर भी उपलब्ध हैं

———

समाचार पत्रों की सुर्खियों के साथ हैं – निखिल कुमार।

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए कल हुए मतदान को सभी अखबारों ने सचित्र दिया है। राजस्‍थान पत्रिका की सुर्खी है – प्रचंड तपिश के बीच जोश, 64 प्रतिशत से अधिक वोटिंग। हिन्‍दुस्‍तान की पहली खबर है – असम और बंगाल में बरसे वोट। पंजाब केसरी ने लिखा है – आधे भारत में हुई वोटिंग अब 260 सीटों पर मतदान बाकी। भ्रामक विज्ञापन के लिए सेलिब्रिटी और इन्‍फ्लुएंसर भी जिम्‍मेदार, राष्‍ट्रीय सहारा में है। पत्र ने आगे लिखा है कि सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने निर्देश दिया है कि प्रख्‍यात और सार्वजनिक हस्तियों को किसी विज्ञापन का समर्थन करने के दौरान जिम्‍मेदार व्‍यवहार निभाना चाहिए। साइबर वित्‍तीय धोखाधडी में इस्‍तेमाल डेढ लाख से अधिक मोबाइल ब्‍लॉक किए जाने को दैनिक जागरण ने प्रमुखता से देते हुए लिखा है कि टेलीकॉम विभाग वित्‍तीय धोखाधडी से संबंधित मामलों को गंभीरता से लेता है। हिन्‍दुस्‍तान ने उत्‍तराखंड में कुमाऊं के बाद गढवाल मंडल में भी वायु सेना के हेलीकॉप्‍टरों द्वारा जंगल की आग बुझाने के चित्र को देते हुए लिखा है – 12 सौ हेक्‍टेयर जंगल खाक, अभी भी इस आग पर काबू पाना चुनौती। दैनिक भास्‍कर की खास खबर है – ओडिशा की पुरी में रथ यात्रा के लिए अक्षय तृतीया से बनने शुरू होंगे तीनों रथ।

———

अंत में मुख्य समाचार एक बार फिरः

  • लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 64 दशमलव पांच आठ प्रतिशत मतदान हुआ।
  • शेष चरणों के लिए प्रचार अभियान जोरों पर।
  • केरल सरकार ने राज्य के तीन जिलों में वेस्ट नील बुखार के मामलों की पुष्टि के बाद सभी जिलों को सतर्क रहने को कहा।
  • भारत ने कनाडा से अपने देश में आपराधिक और अलगाववादी तत्वों को सुरक्षित और राजनीतिक स्थान प्रदान करना बंद करने को कहा।
  • ब्रिटेन की अदालत ने भगोड़े कारोबारी नीरव मोदी की जमानत याचिका खारिज की, कहा वह न्याय से भागने का बड़ा खतरा बना हुआ है।
  • भारत ने कजाकिस्तान के अस्ताना में एएसबीसी एशियन अंडर-22 और यूथ बॉक्सिंग चैंपियनशिप में 43 पदक अपने नाम किये।

———