Download
Mobile App

android apple
Listen to live radio

October 4, 2025 9:02 AM

printer

समाचार प्रभात

मुख्‍य समाचार:-

 

  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज नई दिल्ली से 62 हज़ार करोड़ रुपये से अधिक लागत की कई युवा-केंद्रित पहलों का शुभारंभ करेंगे; देश भर में एक हज़ार सरकारी आई.टी.आई. के उन्नयन के लिए पीएम-सेतु की भी शुरूआत करेंगे।
  • आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए निर्वाचन आयोग की टीम पटना पहुँची।
  • आयोग ने केंद्रीय पर्यवेक्षकों को राजनीतिक दलों, प्रत्‍याशियों और मतदाताओं की शिकायतों का निवारण करने के लिए पूरी तरह उपलब्ध रहने का निर्देश दिया।
  • फ़लिस्तीनी सशस्त्र समूह हमास ने इस्राइली बंधकों को रिहा करने पर सहमति जताई, लेकिन अमरीका की गजा शांति योजना में बदलाव की मांग की।
  • विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कल भारत ने दो स्वर्ण और दो कांस्य सहित कुल चार पदक जीते। भारत के पदकों की संख्या 15 हुई।
  • और क्रिकेट में वेस्‍टइंडीज के साथ पहले टेस्‍ट के तीसरे दिन अहमदाबाद में भारत आज पहली पारी में पांच विकेट पर चार सौ 48 रन से आगे खेलेगा।

 

*********************

     

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज नई दिल्ली से 62 हज़ार करोड़ रुपये से अधिक लागत की विभिन्न युवा-केंद्रित पहल का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री देश भर के एक हज़ार सरकारी आईटीआई संस्थानों के उन्नयन हेतु पीएम-सेतु की भी शुरूआत करेंगे।

 

यह कार्यक्रम बिहार में परिवर्तनकारी परियोजनाओं पर केंद्रित होगा, जो राज्य की समृद्ध विरासत और युवा जनसंख्यिकी को प्रतिबिंबित करेगा। श्री मोदी उद्योग उन्मुक्त पाठ्यक्रमों और व्यावसायिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बिहार में जननायक कर्पूरी ठाकुर कौशल विश्वविद्यालय का लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री बिहार के चार विश्वविद्यालय में नई शैक्षणिक और अनुसंधान सुविधाओं की आधारशिला भी रखेंगे और बेहटा में एनआईटी पटना के नए परिसर का लोकार्पण करेंगे। श्री मोदी 34 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के नवोदय विद्यालयों और एकलव्य मॉडल आवासिक विद्यालयों में स्थापित 1200 व्यवसायिक कौशल प्रयोगशालाओं का भी उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री कौशल दीक्षांत समारोह में आईटीआई टॉपर्स को भी सम्मानित करेंगे। अनुपम मिश्र, आकाशवाणी समाचार, दिल्ली।

 

*********************

 

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार के नेतृत्व में आयोग की पूरी टीम बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए पटना पहुँच गई है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि प्रतिनिधिमंडल में निर्वाचन आयुक्त सुखबीर सिंह संधू और विवेक जोशी शामिल हैं।

 

बैठक के दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा निर्वाचन आयोग के समक्ष मतदान केंद्रों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था, आदर्श आचार संहिता, चुनाव संबंधी खर्च, ईवीएम, मतदान केंद्रों पर उपलब्ध सुविधाएँ, चुनाव के चरण, राजनीतिक रैलियों से जुड़े मुद्दे और एसआईआर जैसे विषय उठाने की संभावना है। इसके बाद आयोग आज ही प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करेगा। इन बैठकों में प्रशासन और कानून-व्यवस्था से संबंधित तैयारियों की समीक्षा की जाएगी। आयोग सभी प्रमंडलीय आयुक्तों, पुलिस महानिरीक्षकों, उपमहानिरीक्षकों, जिला पदाधिकारियों सह जिला निर्वाचन पदाधिकारियों तथा पुलिस अधीक्षकों के साथ उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक करेगा। धर्मेन्द्र कुमार राय, आकाशवाणी समाचार, पटना।

 

*********************

 

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने केंद्रीय पर्यवेक्षकों को राजनीतिक दलों, प्रत्‍याशियों और मतदाताओं की शिकायतों का निवारण करने के लिए पूरी तरह उपलब्ध रहने का निर्देश दिया है। श्री कुमार ने बिहार विधानसभा चुनाव और कुछ राज्यों के उपचुनावों के लिए तैनात किए गये केंद्रीय पर्यवेक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव पर्यवेक्षक लोकतंत्र के मुख्‍य स्‍तंभ हैं। उन्होंने पर्यवेक्षकों को मतदान केंद्रों का दौरा करने और मतदाताओं की सुविधा के लिए आयोग की हाल ही में शुरू की गई पहलों का कार्यान्वयन सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया।

*********************

     

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कृषि शिक्षा को एक बड़ी राहत देते हुए केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालयों में स्नातक की 20 प्रतिशत सीटें अखिल भारतीय प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से भरने की घोषणा की है। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद एक राष्ट्र, एक कृषि, एक टीम की भावना के अनुरूप यह परीक्षा आयोजित करेगी। इस कदम से कक्षा 12 में जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, भौतिकी, गणित या कृषि पढ़ने वाले छात्र आईसीएआर राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षासीयूईटी के माध्यम से प्रवेश प्राप्त कर सकेंगे। कृषि मंत्री ने कहा कि इस निर्णय से देश भर के छात्रों के लिए प्रवेश प्रक्रिया सरल और एक समान हो जाएगी।

 

*********************

     

श्री शिवराज सिंह चौहान आज बिहार की राजधानी पटना का दौरा करेंगे। वे पटना में मखाना महोत्सव और रबी कार्यशाला तथा कृषि सलाहकार संवाद में भाग लेंगे। श्री चौहान एक वृक्षारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम में किसानों के साथ-साथ किसान उत्पादक संगठनों के सदस्य भी शामिल होंगे।

 

*********************

     

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण-ट्राई ने निजी रेडियो प्रसारकों के लिए डिजिटल रेडियो प्रसारण नीति तैयार करने की सिफ़ारिश की है। प्राधिकरण ने ए-प्‍लस श्रेणी के चार शहरों तथा ए-श्रेणी के नौ शहरों में डिजिटल रेडियो प्रसारण सेवा शुरू करने के लिए आरक्षित मूल्य की अनुशंसा की है। ट्राई ने कहा है कि नए प्रसारकों द्वारा डिजिटल रेडियो सेवाएँ सिमलकास्ट मोड में शुरू की जानी चाहिए।

 

ए प्लस श्रेणी के चार शहर दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई तथा ए श्रेणी के नौ शहर हैदराबाद, बेंगलुरु, अहमदाबाद, सूरत, पुणे, जयपुर, लखनऊ, कानपुर और नागपुर में रेडियो प्रसारण सेवा शुरू करने की बात की गई है। प्राधिकरण ने कहा है कि डिजिटल रेडियो प्रसारण के लिए अनुमति की अवधि 15 वर्ष होनी चाहिए। वहीं, प्रसार भारती को भी अपनी भूमि और टावर अवसंरचना के साथ-साथ सामान्य प्रसारण अवसंरचना को किराये की रियायती दरों पर निजी प्रसारकों के साथ साझा करना चाहिए। दीपेंद्र की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से चंद्रशेखर शर्मा।

 

*********************

     

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी द्वारा घोषित जीएसटी बचत उत्सव से समाज के सभी वर्ग लाभान्वित हो रहे हैं। अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधार भारत की अप्रत्यक्ष कर प्रणाली को सरल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। आज पेश है- चमड़ा और फुटवियर पर जीएसटी कटौती से होने वाले लाभों पर रिपोर्ट…

 

सरकार ने परिवारों के आर्थिक बोझ को कम करने के लिए जीएसटी की दरों में कमी की है ताकि कम कीमतों पर उन्हें सामान मिल सके। नए जीएसटी सुधारों के तहत सरकार ने चमड़ा और जूते चप्पल उत्पादों पर जीएसटी की दर को 12% से घटाकर 5% कर दिया है। नए सुधारों के तहत ढाई हजार रुपए तक की कीमत वाले जूते और चप्पल पर अब पांच प्रतिशत जीएसटी लगेगा जिससे उपभोक्ताओं को लाभ होगा। इसके अलावा चमड़े के विभिन्न उत्पादों जैसे चमोइस चमड़ा, कंपोजिशन चमड़ा, लैदर फाइबर और टैनिंग या कास्टिंग के बाद तैयार चमड़े पर भी कर को 5% कर दिया गया है। जिस पर पहले 12% जीएसटी लगा करता था इस कटौती से न केवल यह उत्पाद उपभोक्ताओं के लिए अधिक किफायती होंगे बल्कि इससे उत्पादन भी बढ़ेगा और युवा उद्यमियों को मदद भी मिलेगी। इस नए कर ढांचे से इन उत्पादों और इनसे जुड़े कच्चे माल पर भी जीएसटी की दरें कम हो गई हैं। इस कदम से चमड़ा और जूते चप्पल उत्पादों की मांग बढ़ेगी तथा घरेलू और निर्यात बाजार में भारतीय उत्पादों को अधिक प्रतिस्पर्धा मिलेगी। रोहन के साथ ऋषि पुनियानी, आकाशवाणी समाचार, दिल्ली।

 

*********************

     

हमास ने शेष सभी इस्राइली बंधकों को रिहा करने पर सहमति जताई है। हमास ने कहा है कि अमरीकी शांति योजना में शामिल कई प्रमुख बिंदुओं पर बातचीत की आवश्‍यकता है। हमास के जवाब के बाद अमरीकी राष्‍ट्रपति ट्रम्प ने कहा कि हमास स्थायी शांति के लिए तैयार है। उन्‍होंने इस्राइल से गजा पर बमबारी तुरंत रोकने को कहा, जिससे बंधकों की सुरक्षित और शीघ्र रिहाई संभव हो सके। शांति योजना में लड़ाई को तत्काल समाप्त करने और सभी बंधकों की रिहाई का प्रस्ताव है।

 

*********************

     

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत गजा में स्थायी और न्यायपूर्ण शांति की दिशा में सभी प्रयासों का पूरा समर्थन करता रहेगा। श्री मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि गजा में शांति प्रयासों में निर्णायक प्रगति के बीच भारत राष्ट्रपति ट्रम्प के नेतृत्व का स्वागत करता है। उन्होंने कहा कि बंधकों की रिहाई का संकेत महत्वपूर्ण कदम हैं।

 

*********************

     

डेम सारा मुल्लाली इंग्लैंड के कैंटरबरी चर्च में पहली महिला आर्कबिशप बन गई हैं। सारा ने जस्टिन वेल्बी का स्थान लिया। जस्टिन वेल्बी ने बाल शोषण के आरोप में इस्तीफा दे दिया था। वर्तमान में लंदन की बिशप, मुल्लाली जनवरी में औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण करेंगी।

 

*********************

     

उत्तर प्रदेश के कई ज़िलों में तेज बारिश और जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वाराणसी में कल पिछले एक सौ पैंतीस वर्षों में सबसे ज़्यादा बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने राज्य के पूर्वी हिस्से में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है।

 

पश्चिमी विक्षोभ और कम दबाव की स्थिति के कारण राज्य के पूर्वी इलाके में पिछले 24 घंटे से भारी बारिश हो रही है। सड़कों पर जल भराव और पेड़ गिरने की घटनाओं से सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। गाजीपुर जिले में बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए। मौसम विभाग ने राज्य के 32 जिलों खासतौर पर पूर्वांचल के इलाके के लिए अगले 24 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, अलर्ट और मौजूदा मौसम के हालात को देखते हुए चंदौली सोनभद्र और जौनपुर समेत कई जिलों में 12वीं तक के स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। सुशील चंद्र तिवारी, आकाशवाणी समाचार, लखनऊ।

 

*********************

     

मौसम विभाग ने आज बिहार में मूसलाधार बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। पश्चिम बंगाल के उप-हिमालयी क्षेत्र और तेलंगाना में तेज बारिश हो सकती है। छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, झारखंड, ओडिशा और तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराइकल में अगले दो-तीन दिन के दौरान तेज वर्षा की संभावना है।

 

*********************

     

अब खेल समाचारों के साथ

 

नई दिल्ली में विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कल भारत ने दो स्वर्ण और दो कांस्य सहित चार पदक जीते। निषाद कुमार ने ऊंची-कूद के टी-47 वर्ग और सिमरन शर्मा ने सौ मीटर दौड़ के टी-12 वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। प्रदीप कुमार ने डिस्कस थ्रो एफ-64 स्पर्धा में और प्रीति पाल ने दो सौ मीटर दौड़ के टी-35 वर्ग में कांस्‍य पदक अपने नाम किया। पदक तालिका में भारत छह स्वर्ण, पांच रजत और चार कांस्य पदकों के साथ कुल 15 पदक जीतकर चौथे स्थान पर है। ब्राज़ील 12 स्वर्ण के साथ पहले, चीन नौ स्वर्ण के साथ दूसरे और पोलैंड आठ स्वर्ण के साथ तीसरे स्थान पर है। उधर, अहमदाबाद में वेस्‍टइंडीज के साथ पहले क्रिकेट टेस्‍ट के तीसरे दिन भारत आज पहली पारी में पांच विकेट पर चार सौ 48 रन से आगे खेलेगा। ध्रुव जुरेल, रविन्‍द्र जडेजा और के.एल. राहुल के शतकों की बदौलत भारतीय टीम ने वेस्‍टइंडीज पर दो सौ 86 रन की महत्‍वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली है। कल का खेल समाप्‍त होने के समय जडेजा एक सौ चार और वॉशिंगटन सुन्‍दर नौ रन पर खेल रहे थे। जुरेल ने एक सौ 25 और राहुल ने 100 रन बनाए। इससे पहले वेस्‍टइंडीज की पूरी टीम पहली पारी में केवल एक सौ 62 रन पर सिमट गई थी। इस बीच, कोलंबो में कल आईसीसी महिला एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप में भारत का सामना पाकिस्तान से होगा। प्रतियोगिता के पहले मैच में भारत ने श्रीलंका को 59 रन से हराया था। वहीं, पाकिस्तान बांग्लादेश से सात विकेट से हार गया था। मुकेश कुमार आकाशवाणी समाचार, दिल्ली।

 

 

*********************

 

अब आज के समाचार पत्रों की सुर्खियों के साथ

 

धन्यवाद कनक,     सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी और वायु सेना प्रमुख अमरप्रीत सिंह का बयान आज के अखबारों में छाया हुआ है। अमर उजाला लिखता है- जनरल द्विवेदी ने कहा- दुनिया के नक्‍शे में रहना है तो आतंक को बढ़ावा देना बंद करे पाकिस्‍तान। लोकसत्‍य की सुर्खी है- पाक को चेतावनी-नक्‍शे से मिटा देंगे नामोनिशां। दैनिक भास्‍कर ने एयर फोर्स चीफ के हवाले से लिखा है- पाकिस्‍तान का भारतीय जेट गिराने का दावा मनोहर कहानियां। हमने पाक के तेरह जेट मार गिराए, इनमें अमेरिकी एफ-16, चीनी जेएफ-17 भी। जनसत्‍ता की भी ऐसी ही सुर्खी है।

 

     

पंजाब केसरी की सुर्खी है- पुतिन ने की मोदी की जमकर तारीफ कहा- वे अमेरिका के आगे नहीं झुकेंगे।

     

भारत झटकों के दौर में भी मजबूती से खड़ा-वित्‍तमंत्री का बयान हिन्‍दुस्‍तान की पहली हेडलाइन है। 

     

राजस्‍थान पत्रिका ने कफ सिरप से मध्‍य प्रदेश और राजस्‍थान में बच्‍चों की मौत के बाद केन्‍द्र सरकार की सलाह दी है- दो साल तक के बच्‍चों को न दें खांसी की दवा। देशबन्‍धु ने कहा है- नकली कफ सिरप बनी काल। 

     

अमरीका की एक टेक कंपनी द्वारा भारत से काम कर रहे कई कर्मचारियों को चार मिनट की वर्चुअल कॉल में निकाल दिए जाने की खबर देते हुए राजस्‍थान पत्रिका लिखता है- एच-1बी वीजा फीस और भविष्‍य की आशंकाओं ने बढ़ाई चिन्‍ता।     

 

अमर उजाला ने पहले पन्‍ने पर लिखा है- गुलमर्ग व सिंथन में मौसम की पहली बर्फबारी कल से और हिमपात के आसार, नि‍चले इलाकों में होगी बारिश, बढ़ेगी ठंड।

*********************

अंत में मुख्य समाचार एक बार फिरः– 

 

  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज नई दिल्ली से 62 हज़ार करोड़ रुपये से अधिक लागत की कई युवा-केंद्रित पहलों का शुभारंभ करेंगे; देश भर में एक हज़ार सरकारी आई.टी.आई. के उन्नयन के लिए पीएम-सेतु की भी शुरूआत करेंगे।
  • आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए निर्वाचन आयोग की टीम पटना पहुँची।
  • आयोग ने केंद्रीय पर्यवेक्षकों को राजनीतिक दलों, प्रत्‍याशियों और मतदाताओं की शिकायतों का निवारण करने के लिए पूरी तरह उपलब्ध रहने का निर्देश दिया।
  • फ़लिस्तीनी सशस्त्र समूह हमास ने इस्राइली बंधकों को रिहा करने पर सहमति जताई, लेकिन अमरीका की गजा शांति योजना में बदलाव की मांग की।
  • विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कल भारत ने दो स्वर्ण और दो कांस्य सहित कुल चार पदक जीते। भारत के पदकों की संख्या 15 हुई ।
  • और क्रिकेट में वेस्‍टइंडीज के साथ पहले टेस्‍ट के तीसरे दिन अहमदाबाद में भारत आज पहली पारी में पांच विकेट पर चार सौ 48 रन से आगे खेलेगा।  

*********************

Most Read

View All

No posts found.