April 26, 2024 10:37 AM

printer

समाचार प्रभात

मुख्‍य समाचार:-

  • लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 12 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के 88 संसदीय क्षेत्रों में मतदान शुरू।
  • निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए अधिसूचना जारी की।
  • लोकसभा चुनाव के शेष चरणों के लिए प्रचार अभियान जोरों पर।
  • सर्वोच्‍च न्‍यायाल का शतप्रतिशत ईवीएमवीवीपैट सत्यापन की याचिका पर निर्णय आज।
  • भारतीय पैराशूटर मोना अग्रवाल ने कोरिया के चांगवोन में डब्ल्यूएसपीएस विश्व कप में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में स्वर्ण पदक जीता।

…….

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 12 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की 88 संसदीय सीटों पर मतदान हो रहा है। इनमें केरल की बीस, कर्नाटक की 14, राजस्थान की 13, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र की आठ-आठ, मध्य प्रदेश की छह, असम और बिहार की पांच-पांच, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ की तीन-तीन और मणिपुर, त्रिपुरा, जम्मू-कश्मीर में एक-एक सीट पर मतदान हो रहा है।

कुछ प्रमुख उम्मीदवार जिनकी राजनीतिक किस्मत आज ईवीएम में बंद हो जाएगी, वे हैं केरल के वायनाड से कांग्रेस नेता राहुल गांधी, केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर तिरुवनंतपुरम से, कांग्रेस नेता शशि थरूर तिरुवनंतपुरम से, तेजस्वी सूर्या बेंगलुरु दक्षिण से बीजेपी की, मथुरा से हेमा मालिनी।

मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा। गर्मी के मौसम में मतदाताओं की सुविधा के लिए बिहार के बांका, मधेपुरा, खगड़िया और मुंगेर निर्वाचन क्षेत्रों के कई मतदान केंद्रों पर मतदान का समय शाम 6 बजे तक बढ़ा दिया गया है।

इस चरण में 34 लाख आठ हजार मतदाता पहली बार मतदान करेंगे। चुनाव आयोग ने मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्‍या में मतदान करने की अपील की है। 

…….

उत्तर प्रदेश में 8 लोकसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है। लगभग 1 करोड 67 लाख मतदाता 91 उम्‍मीदवारों के भाग्‍य का फैसला करेंगे इस समय हमारे साथ फोन लाईन पर जुड चुके हैं हमारे  संवाददाता सुशील चन्‍द्र तिवारी।

1.जी सुशील लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज कई दिग्‍गजों का भाग्‍य तय होगा। तो राज्‍य में कौन-कौन से दिग्‍गज उम्‍मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

2.सुशील इस बार मतदान केंद्र पर किस तरह के विशेष इंतजाम किए गए हैं। इन सभी जानकारी के लिए आपका बहुत बहुत शुक्रिया।

…….

मध्य प्रदेश में आज छह सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। करीब एक करोड़ 11 लाख से ज्यादा मतदाता 80 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला कर रहे हैं। इनमें 4 महिला और एक उम्मीदवार थर्ड जेंडर से भी हैं।

मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में टीकमगढ़,दमोह,खजुराहो, रीवा,सतना और होशंगाबाद संसदीय क्षेत्रों में मतदान हो रहा है। मतदान का दायित्व 50 हजार से ज्यादा कर्मचारी संभाल रहे हैं। सभी छह सीटों पर 12 हजार 828 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें एक हजार 136 केंद्र महिलाओं और 32 केंद्र दिव्यांग कर्मचारियों द्वारा संचालित हैं। जबकि 2 हजार 865 क्रिटिकल मतदान हैं। इस चरण के प्रमुख उम्मीदवारों में टीकमगढ़ से केंद्रीय मंत्री डा वीरेंद्र कुमार, खजुराहो से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा और सतना से कांग्रेस के सिद्धार्थ कुशवाहा हैं।संजीव शर्मा आकाशवाणी समाचार भोपाल

……..

आइए अब हम चलते हैं संवाददाता आनंद कुमार के पास जो इस समय अलीगढ में लोकसभा क्षेत्र में बनाये गये धर्मसमाज डिग्री कॉलेज में हैं-

  1. आनंद मतदान कैसे चल रहा है। मतदान को लेकर युवाओं में कैसा उत्‍साह देख जा रहा है।
  2. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के क्‍या प्रबंध किए गए हैं।

…….

छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत तीन लोकसभा क्षेत्रों में मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया है। ब्योरा हमारे संवाददाता ।

छत्तीसगढ़ में 11 लोकसभा क्षेत्रों में से 3 लोकसभा सीटों – राजनांदगांव महासमुंद और कांकेर में आज दूसरे चरण के तहत मतदान हो रहा है। आज हो रहे मतदान के लिए छह हजार पांच सौ से अधिक पोलिंग बूथ बनाए गए हैं।  संवेदनशील इलाकों में मतदान 3 बजे तक चलेगा। वहीं, अन्य क्षेत्रों में मतदाता शाम 6 बजे तक वोट डाल सकेंगे। इन तीन लोकसभा क्षेत्रों में करीब 53 लाख मतदाता हैं, दूसरे चरण के तहत आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राज्य के पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, सांसद संतोष पांडेय सहित 41 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में कैद हो जाएगा। शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। विकल्‍प शुक्‍ला आकाशवाणी समाचार रायपुर।

…….

वहीं पश्चिम बंगाल की तीन संसदीय सीटों पर आज मतदान हो रहा है। दूसरे चरण के मतदान के अंतर्गत दार्जिलिंग, रायगंज और बालुरघाट की सीट पर मतदान होगा। शांतिपूर्ण मतदान के लिए 12 हजार नौ सौ 83 राज्य बलों के साथ केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल- सी ए पी एफ की कुल दो सौ 72 कंपनियां तैनात है।

…….

वहीं राजस्‍थान में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 13 लोकसभा क्षेत्र में मतदान शुरू हो चुका है। इस चरण में टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, उदयपुर, बासंवाड़ा, चितौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं।

…….

तो आइए अब चलते हैं, हमारे जयपुर संवाददाता जितेन्‍द्र द्विवेदी के पास-

  1. जितेन्‍द्र राजस्‍थान में लोगों में मतदान को लेकर कैसा उत्‍साह देख जा रहा है।
  2. मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए किस तरह की व्‍यवस्‍था की गई है।

…….

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में लोगों से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने को कहा है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में, प्रधान मंत्री ने युवा और महिला मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों पर आने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, अधिक मतदान प्रतिशत देश के लोकतंत्र को मजबूत करता है।

…….

वहीं लोकसभा चुनाव के शेष चरणों के लिए प्रचार अभियान जोरों पर है।

…….

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 12 राज्‍यों की 94 सीटों पर सात मई को वोट डाले जाएंगे। तीसरे दौर में कुल एक हजार तीन सौ इक्‍यावन उम्‍मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

…….

लोकसभा चुनाव के 5वें चरण की अधिसूचना आज जारी कर दी गई है। इस चरण में छह राज्‍यों और दो केंद्रशासित प्रदेशों की 49 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव होगा। 5वें चरण में उत्‍तर प्रदेश की 14 सीटें, महाराष्‍ट्र की 13, पश्चिम बंगाल की सात, ओडिसा और बिहार की पांच-पांच सीटों, झारखंड की तीन सीट और जम्‍मू-कश्‍मीर तथा लद्दाख की एक-एक सीटों के लिए मतदान होगा।

…….

सर्वोच्‍च न्‍यायालय इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों- ईवीएम में दर्ज मतों का वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल – वीवीपीएटी पर्चियों के साथ 100 प्रतिशत सत्यापन की मांग करने वाली याचिकाओं पर आज अपना फैसला सुनाएगा।

…….

पैरा निशानेबाजी में भारतीय पैरा निशानेबाज मोना अग्रवाल ने कल रात कोरिया के चंगवॉन में विश्‍व निशानेबाजी पैरा स्‍पोर्ट प्रतिस्‍पर्धा में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्‍पर्धा में स्‍वर्ण पदक जीता। वहीं, सेना के आमिर अहमद भट्ट ने 25 मीटर पिस्‍टल स्‍पर्धा में रजत पदक जीता। 37 वर्षीय मोना अग्रवाल ने फाइनल में आर-टू-दस मीटर एयर राइफल स्‍पर्धा में 250 दशमलव आठ अंक हासिल कर स्‍वर्ण पदक जीता। 

…….

मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक पूर्वी और दक्षिणी प्रायद्वीपीय भारत में भीषण लू की स्थिति बने रहने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। मौसम विभाग का कहना है कि इस महीने की 30 तारीख तक बिहार, झारखंड, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, तेलंगाना, रायलसीमा, कर्नाटक और पूर्वी उत्‍तर प्रदेश के कुछ स्‍थानों तथा उत्‍तर प्रदेश और कोंकण में इस महीने की 29 तारीख तक लू की स्थिति बने रहने की आशंका है।

…….

ये समाचार हमारी वेबसाइट news on air.gov.in/hindi पर भी उपलब्ध हैं

…….

समाचार पत्रों की सुर्खियों के साथ हैं – रवि कपूर।

  • लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज तेरह राज्‍यों की 88 सीटों पर मतदान होने का समाचार सभी अखबारों ने पहले पन्‍ने पर आंकडों सहित प्रकाशित किया है। दैनिक भास्‍कर की खबर है हीटवेव को चुनौती देने आज उतरेंगे मतदाता। राजस्‍थान पत्रिका लिखता है 88 सीटों पर आज होगी किस्‍मत लॉक। राजस्‍थान, मध्‍यप्रदेश, छत्तीसगढ स‍मेत 12 राज्‍य और एक केन्‍द्र शासित प्रदेश तैयार।
  • लोकतंत्र के पर्व के लिए नदी से लेकर पहाड तक नापे हिन्‍दुस्‍तान की सुर्खी है। पत्र लिखता है कर्मचारियों ने पोलिंग स्‍टेशनों तक पहुंचने के लिए नाव, ट्रैक्‍टर और घोडों का सहारा लिया।
  • भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढती प्रमुख अर्थव्‍यवस्‍था। वित्त मंत्रालय ने जारी की आर्थिक स‍मीक्षा रिपोर्ट जनसत्ता की सुर्खी है।
  • बेहत्तर मॉनसून से खाद्य वस्‍तुओं के दामों में आएगी कमी, वित्त मंत्रालय ने जारी की मासिक रिपोर्ट, फसल उत्‍पादन अधिक रहने का अनुमान दैनिक जागरण की खबर है।
  • हिन्‍दुस्‍तान ने भारतीय सैनिकों की वीरता और बलिदान के सम्‍मान में लद्दाख के होमबोटिंगला दर्रे में एक सेल्‍फी पाइंट खोले जाने का समाचार सचित्र प्रकाशित किया है। पत्र लिखता है विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर ये पहल।

…….

अंत में मुख्य समाचार एक बार फिरः

  • लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 12 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के 88 संसदीय क्षेत्रों में मतदान शुरू।
  • निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए अधिसूचना जारी की।
  • लोकसभा चुनाव के शेष चरणों के लिए प्रचार अभियान जोरों पर।
  • सर्वोच्‍च न्‍यायाल का शत-प्रतिशत ईवीएम-वीवीपैट सत्यापन की याचिका पर निर्णय आज।
  • भारतीय पैरा-शूटर मोना अग्रवाल ने कोरिया के चांगवोन में डब्ल्यू एस पी एस विश्व कप में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में स्वर्ण पदक जीता।

…….