Download
Mobile App

android apple
signal

September 11, 2025 9:10 AM

printer

समाचार प्रभात

मुख्‍य समाचार :-

  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज वाराणसी में मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम के साथ वार्ता करेंगे। द्विपक्षीय सहयोग के सभी पहलुओं की होगी समीक्षा।

  • नेपाल में फंसे लोगों को वापस लाने के लिए भारतीय विमानन कम्‍पनियां आज से काठमांडू के लिए सामान्य सेवाएँ दोबारा शुरू करेंगी।

  • इसरो ने लघु उपग्रह प्रक्षेपण यान तकनीक के हस्‍तांतरण और इसे वाणिज्यिक स्‍तर पर ले जाने के समझौते पर हस्ताक्षर किए।

  • भारत ने दोहा में इस्राइल के हमलों पर गहरी चिंता व्यक्त की। बातचीत और कूटनीति के माध्यम से मुद्दों को सुलझाने का आह्वान किया।

  • एशिया कप क्रिकेट में, भारत ने दुबई में मेजबान यू.ए.ई. को 9 विकेट से हराया। 58 रन का लक्ष्य केवल 4 ओवर और तीन गेंद में किया हासिल।

******

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड का दौरा करेंगे। यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी आध्यात्मिक नगरी वाराणसी में मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचन्द्र रामगुलाम की मेजबानी करेंगे। मॉरीशस के प्रधानमंत्री 9 से 16 सितम्बर तक भारत यात्रा पर हैं। वे कल शाम वाराणसी पहुंचे। जहाँ उनके पारंपरिक स्वागत और गार्ड ऑफ ऑनर के दौरान उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मौजूद रहीं।

 

प्रधानमंत्री रामगुलाम का यह दौरा मार्च में प्रधानमंत्री मोदी की मॉरीशस यात्रा के बाद हो रहा है, जब दोनों नेताओं ने आपसी संबंधों को ‘एन्हांस्ड स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप’ के स्तर तक ले जाने का निर्णय लिया था। ब्‍योरा हमारे संवाददाता से…

 

दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता के दौरान सहयोग के सभी पहलुओं की समीक्षा की जाएगी। खासकर डेवलपमेंट पार्टनरशिप और कैपेसिटी बिल्डिंग पर ध्यान दिया जाएगा। स्वास्थ्य, शिक्षा, विज्ञान और तकनीक, ऊर्जा इंफ्रास्ट्रक्चर और नए क्षेत्रों जैसे रिन्यूएबल एनर्जी, डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर और ब्लू इकोनॉमी में साझेदारी बढ़ाने के अवसरों पर चर्चा होगी। हिंद महासागर क्षेत्र में एक करीबी समुद्री पड़ोसी के रूप में मॉरीशस भारत की महासागर दृष्टि और नेबरहुड फर्स्ट नीति के लिए अहम है। दोनों देशों के बीच गहरा होता तालमेल दोनों देशों की खुशहाली के साथ-साथ ग्लोबल साउथ की सामूहिक आकांक्षाओं के लिए भी महत्वपूर्ण है। आलोक राय, आकाशवाणी समाचार, वाराणसी।

******

प्रधानमंत्री मोदी आज शाम उत्‍तराखंड के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का विमान से सर्वेक्षण करेंगे। इसके बाद श्री मोदी अधिकारियों के साथ उच्‍चस्‍तरीय समीक्षा बैठक की अध्‍यक्षता करेंगे। हमारी संवाददाता ने बताया है कि मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने आज जॉली ग्रांट हवाई अड्डे का दौरा किया और प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों का निरीक्षण किया।

 

प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कल शाम जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचकर तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। गौरतलब है कि इस मॉनसून सीज़न में उत्तराखंड के कई जिलों-विशेषकर उत्तरकाशी, चमोली, पौड़ी, बागेश्वर और टिहरी में भारी बारिश, भूस्खलन और बाढ़ से सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है। उम्मीद जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री के दौरे से राहत और पुनर्निर्माण कार्यों को नई दिशा और गति मिलेगी। साक्षी सिंह, आकाशवाणी समाचार, देहरादून।

******

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कल कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी से टेलीफोन पर बातचीत की और दोहा में हाल में हुए इस्राइली हमलों पर गहरी चिंता व्‍यक्‍त की। एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में श्री मोदी ने कहा कि भारत कतर की संप्रभुता पर आघात की निंदा करता है। उन्‍होंने कहा कि भारत संवाद और कूटनीति से मुद्दों के समाधान और टकराव से बचने का पक्षधर है। शेख तमीम ने कतर और वहां की जनता के साथ एकजुटता व्‍यक्‍त करने के लिए प्रधानमंत्री का धन्‍यवाद दिया।

******

एयर इंडिया और इंडिगो ने घोषणा की है कि वह नेपाल में हाल ही में हुए घटनाक्रम के कारण फंसे यात्रियों की मदद के लिए दिल्ली से काठमांडू के बीच विशेष उड़ानें चला रही है। एयर इंडिया ने एक बयान में कहा कि नियमित उड़ानें शुरू हो गई हैं और आज भी चलेंगी। एयरलाइन ने यात्रियों से अनुरोध किया कि वे उडानों की स्थिति उसकी वेबसाइट पर जाकर देखे।

 

इस बीच, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू ने कहा है कि विमान कंपनियों  को उचित किराए लेने की सलाह दी गई है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में, उन्होंने कहा कि सरकार इस समय यात्रियों की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

******

इस बीच, नेपाल के स्वास्थ्य एवं जनसंख्या मंत्रालय ने पुष्टि की है कि 8 सितंबर को युवा प्रदर्शनकारियों के  आंदोलन में मरने वालों की संख्या बढ़कर 30 हो गई है। मंत्रालय के अनुसार, देशव्यापी आंदोलन के दौरान एक हज़ार से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं। केपी शर्मा ओली के नेतृत्व वाली सरकार की ओर से सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाने के विरोध में यह प्रदर्शन 8 सितंबर को काठमांडू में शुरू हुए थे।

******

इधर, बिहार के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने नेपाल की वर्तमान स्थिति पर अधिकारियों के साथ पटना सचिवालय में एक उच्चस्तरीय बैठक की। मुख्य सचिव ने भारत-नेपाल सीमा से लगे सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी किए जाने के निर्देश दिए।

******

इस बीच, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा है कि संघर्षग्रस्त नेपाल में फंसे पर्यटकों को वापस लाने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं।

******

न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन- इसरो, भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन एवं प्राधिकरण केंद्र और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के बीच लघु उपग्रह प्रक्षेपण यान- एस.एस.एल.वी. तकनीक के हस्तांतरण के  एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं।

 

इसरो द्वारा विकसित, एस.एस.एल.वी. एक त्वरित, प्रक्षेपण यान के रूप में डिज़ाइन किया गया है जिसका औद्योगिक उत्पादन के लिए विस्तार किया जा सकता है। इसका उद्देश्य छोटे उपग्रहों के  प्रक्षेपण के वैश्विक बाजार में हिस्‍सेदारी बढ़ाना है।

 

इसरो ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि यह समझौता देश के अंतरिक्ष क्षेत्र के सुधारों की दिशा में बडा कदम है, जो एस.एस.एल.वी. के वाणिज्यिक विस्‍तार का मार्ग प्रशस्त करता है। इसकी सफल तैनाती से भारत के अंतरिक्ष क्षेत्र को मजबूती मिलेगी और साथ ही घरेलू और अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर छोटे उपग्रहों की प्रक्षेपण सेवाओं की बढती मांग को पूरा किया जा सकेगा ।

******

केन्‍द्रीय वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि सरकार अमरीका के साथ द्विपक्षीय व्‍यापार संधि को अंतिम रूप देने के लिए सक्रियता से काम कर रही है। अमरीका के राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की ओर से व्‍यापक वार्ता पर सकारात्‍मक संकेत साझा किए जाने और दोनों देशों के आपसी संबंधों में बढ़ती सहजता के बाद श्री गोयल ने यह टिप्‍पणी की है।

 

कल नई दिल्ली में लीड्स शिखर सम्‍मेलन में श्री गोयल ने कहा कि यूरोपीय संघ और न्‍यूजीलैंड के साथ भी व्‍यापार वार्ता जारी है। उन्‍होंने कहा कि ओमान के साथ व्‍यापार समझौता जल्‍द ही संपन्‍न होगा।

******

इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले के प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने दिपावली तक वस्‍तु और सेवा कर-जी.एस.टी. में नए सुधारों की घोषणा की थी। जीएसटी परिषद ने 3 सितंबर को आम लोगों को राहत प्रदान करने के लिए दरों को युक्तिसंगत बनाने की मंजूरी दी। आज हम बात करेंगे कि ये सुधार घरेलू इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं को और अधिक किफायती बनाकर मध्यम वर्ग की कैसे मदद करते हैं।

 

नए जीएसटी सुधारों के अंतर्गत सरकार ने मध्यम वर्ग को बड़ी राहत दी है। अब घरेलू इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे एयर कंडीशनर, डिशवॉशर और एलसीडी, एलईडी टीवी पर जीएसटी दर 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है। टैक्स में इस कटौती से ये सामान सस्ते हो जाएंगे जिससे उनकी मांग बढ़ेगी और घरेलू उत्पादकों को अपना व्यापार बढ़ाने में मदद मिलेगी। इस बीच मोबाइल इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल की निदेशक देशराज भड़ाना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करते हुए कहा कि ये जीएसटी सुधार घरेलू मांग को बढ़ाएंगे और आम लोगों की खपत में इजाफा करेंगे।

 

जी.एस.टी सुधारों से उपभोक्ताओं के लिए चीजें और सस्ती होगी और भारत में इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को मजबूती मिलेगी। अमन यादव, आकाशवाणी समाचार, दिल्ली।

******

कलकत्ता उच्च न्यायालय ने पूर्व सैनिकों को आज कोलकाता के मैदान इलाके में गांधी प्रतिमा के सामने धरना देने की अनुमति दे दी है। हाल ही में, कोलकाता में पूर्वी कमान के सैन्यकर्मियों द्वारा मैदान इलाके से तृणमूल कांग्रेस के एक स्थायी मंच को हटाए जाने पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सेना पर कथित रूप से कुछ टिप्पणियाँ की थीं। न्यायालय ने घरना की अनुमति देते हुए कुछ प्रतिबंध भी लगाए है। प्रतिबंधों में यह भी शर्त है कि कोई भी भाजपा नेता इसमें शामिल नहीं हो सकता और कोलकाता पुलिस को प्रदर्शन में भाग लेने वालों के नाम उपलब्ध कराने होंगे।

******

ओरेकल के सह-संस्थापक और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सहयोगी लैरी एलिसन दुनिया के सबसे अमीर व्‍यक्ति बन गए हैं। इससे पहले, एलन मस्‍क को यह दर्जा हासिल था। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, एलिसन की संपत्ति 393 अरब डॉलर हो गई, जो मस्क की 385 अरब डॉलर की संपत्ति से अधिक है।

******

अब बात खेलों की, एशिया कप टी-ट्वेंटी क्रिकेट के ग्रुप ए मैच में कल भारत ने यू.ए.ई. को 9 विकेट से हरा दिया। यह मैच टी-ट्वेंटी अंतरराष्‍ट्रीय इतिहास में चौथा सबसे कम समय में पूरा होने वाला मुकाबला रहा। पूरे मैच में सिर्फ 106 गेंदे डाली गईं। 58 रन के मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए, भारत ने केवल 27 गेंदों में एक विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। अभिषेक शर्मा ने 16 गेंदों पर 30 रन की पारी खेली, जबकि शुभमन गिल 20 रन बनाकर नाबाद रहे।

 

कुलदीप यादव ने चार, विकेट लिए और उन्‍हें प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

 

आज ग्रुप बी में बांग्लादेश और हांगकांग आमने-सामने होंगे। अबू धाबी में यह मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा।

******

विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में, भारतीय हैवीवेट मुक्केबाज़ नूपुर श्योराण महिलाओं के 80 किलोग्राम से अधिक भार वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गयी हैं। ब्रिटेन के लिवरपूल में खेले जा रहे इस मुकाबले में नूपुर ने उज़्बेकिस्तान की ओल्टिनोय सोतिम्बोएवा को 4-1 से हराकर कम से कम कांस्य पदक पक्का कर लिया है।

******

मौसम विभाग ने आज ओडिशा में कुछ स्थानों पर मूसलाधार बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अगले 2-3 दिन के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, झारखंड, तटीय आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पूर्वोत्तर राज्यों में भी हल्की बारिश की संभावना है।

******

समाचार पत्रों की सुर्खियों के साथ :-

 

नेपाल का घटनाक्रम आज भी सभी अखबारों की पहली बड़ी खबर है। अमर उजाला की सुर्खी है- सड़कों पर सेना उतरने के बाद नेपाल में शान्ति, अंतरिम सरकार बनाने में जुटे आंदोलनकारी। हरिभूमि ने लिखा है- पूर्व मुख्‍य न्‍यायाधीश सुशीला कार्की संभालेंगी नेपाल की कमान।

 

भारत और अमरीका के बीच रिश्‍ते फिर पटरी पर आने को भी अखबारों ने पहले पन्‍ने पर जगह दी है। जनसत्‍ता की सुर्खी है- फिर से दोस्‍ती को उत्‍सुक मोदी-ट्रंप। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने अमरीका को बताया स्‍वाभाविक साझेदार, वहीं ट्रंप ने कहा- भारत से बातचीत जारी। दैनिक जागरण का कहना है- भारत-अमरीका में कारोबारी समझौता जल्‍द, पचास प्रतिशत टैरिफ कटौती पर फैसले की संभावना।

 

फेक न्‍यूज पर नियम होंगे कड़े। राजस्‍थान पत्रिका के अनुसार- संसद की संचार और सूचना प्रौद्योगिकी समिति ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म पर दुष्‍प्रचार और एआई से बनी फर्जी खबरों पर प्रतिबंध, जुर्माना और सजा की सिफारिश की।

 

दैनिक ट्रिब्‍यून ने खबर दी है- अब पूरे देश में शुरू होगी वोटर लिस्‍ट रिवीजन की कवायद। निर्वाचन आयोग ने एस.आई.आर. पर राज्‍यों के मुख्‍य निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठक की। तारीख का ऐलान होगा जल्‍द।

 

बिहार में सात हजार छह सौ सोलह करोड़ रुपये की दो बड़ी इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर परियोजनाओं को केन्‍द्र सरकार की मंजूरी, दैनिक भास्‍कर में है। इनमें मोकामा से मुंगेर के बीच फोर लेन हाइवे और भागलपुर-दुमका-रामपुर हॉट रेलवे लाइन का दोहरीकरण शामिल। धन्‍यवाद फरहत।

******

मुख्य समाचार एक बार फिरः

  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज वाराणसी में मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम के साथ वार्ता करेंगे। द्विपक्षीय सहयोग के सभी पहलुओं की होगी समीक्षा।

  • नेपाल में फंसे लोगों को वापस लाने के लिए भारतीय विमानन कम्‍पनियां आज से काठमांडू के लिए सामान्य सेवाएँ दोबारा शुरू करेंगी।

  • इसरो ने लघु उपग्रह प्रक्षेपण यान तकनीक के हस्‍तांतरण और इसे वाणिज्यिक स्‍तर पर ले जाने के समझौते पर हस्ताक्षर किए।

  • भारत ने दोहा में इस्राइल के हमलों पर गहरी चिंता व्यक्त की। बातचीत और कूटनीति के माध्यम से मुद्दों को सुलझाने का आह्वान किया।

  • एशिया कप क्रिकेट में, भारत ने दुबई में मेजबान यू.ए.ई. को 9 विकेट से हराया।

******

ये समाचार हमारी वेबसाइट www.newsonair.gov.in और

हमारे News on air मोबाइल ऐप पर भी उपलब्‍ध हैं

******

Most Read

View All

No posts found.