Download
Mobile App

android apple
signal

September 9, 2025 9:13 AM

printer

समाचार प्रभात

मुख्‍य समाचार

  • उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए आज संसद भवन परिसर में मतदान होगा। मतगणना आज शाम 6 बजे शुरू होगी।
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बाढ़ की स्थिति का आकलन करने और राहत तथा पुनर्वास कार्यों की समीक्षा के लिए आज हिमाचल प्रदेश और पंजाब का दौरा करेंगे।
  • मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम आज आठ दिन की भारत यात्रा पर आएंगे।
  • नेपाल सरकार ने हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बाद सोशल मीडिया पर लगा प्रतिबंध हटाया। प्रदर्शन में 19 की मौत और तीन सौ से अधिक घायल।
  • भारत ने ओमान को पेनल्टी शूटआउट में हराकर सी. ए. एफ. ए. नेशंस कप फ़ुटबॉल में कांस्य पदक जीता।
  • 17वां एशिया कप ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट टूर्नामेंट आज से शुरू। पहला मुकाबलाा अबू धाबी में अफ़ग़ानिस्तान और हॉंगकॉंग के बीच।

*******

उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए मतदान और मतगणना आज होगी। एनडीए उम्मीदवार और महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन का मुकाबला इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार और सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी से होगा। एक रिपोर्ट-  

उपराष्ट्रपति का चुनाव संसद के दोनों सदनों के सदस्यों से मिलकर बने निर्वाचक मंडल द्वारा किया जाता है इस चुनाव में गुप्त मतदान की प्रक्रिया अपनाई जाती है। निर्वाचक मंडल के सदस्य अपनी इच्छा के अनुसार मतदान कर सकते हैं और वे संबंधित पार्टी के व्हिप से बाध्‍य नहीं होते। उपराष्ट्रपति के चुनाव में डाले गए प्रत्येक वोट का मूल्य समान होता है। वर्तमान में लोकसभा में 542 सदस्य और राज्यसभा में 239 सदस्य हैं। इस बार उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए निर्वाचक मंडल की कुल संख्या 781 है और जीत के लिए बहुमत का आंकड़ा 391 है। मतदान सुबह 10:00 बजे शुरू होगा और शाम 5:00 बजे तक चलेगा। मतगणना शाम 6:00 बजे के बाद की जाएगी। पहली बार उपराष्ट्रपति का चुनाव नए संसद भवन में आयोजित होगा। दीपेंद्र कुमार आकाशवाणी समाचार दिल्ली

*******

सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने निर्वाचन आयोग को आधार कार्ड को 12वें दस्‍तावेज के रूप में स्‍वीकार करने के निर्देश दिए हैं। आधार कार्ड को बिहार में संशोधित मतदाता सूची में शामिल करने के उद्देश्‍य से पहचान के एक प्रमाण के रूप में पेश किया जा सकता है। हालांकि न्‍यायालय ने अपने आदेश में स्‍पष्‍ट किया कि आधार नागरिकता का प्रमाण पत्र नहीं है।

*******

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज हिमाचल प्रदेश और पंजाब का दौरा करेंगे। वे दोनों राज्‍यों में बाढ़ की स्थिति का आकलन और राहत तथा पुर्नवास कार्यों की समीक्षा करेंगे। प्रधानमंत्री आज दोपहर हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में धर्मशाला पहुंचेंगे और वहां राज्‍य सरकार के अधिकारियों के साथ उच्‍चस्‍तरीय समीक्षा बैठक की अध्‍यक्षता करेंगे। वे बाढ़ से प्रभावित स्‍थानीय लोगों से भी बातचीत करेंगे। श्री मोदी एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और जमीन पर कार्य कर रहे आपदा मित्र दलों से भी मिलेंगे। प्रधानमंत्री हिमाचल प्रदेश के भूस्‍खलन से प्रभावित क्षेत्रों का विमान से सर्वेक्षण करेंगे। हमारे संवाददाता ने बताया है कि प्रधानमंत्री के दौरे के बीच राज्‍य में सुरक्षा के व्‍यापक प्रबंध किए गए हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हिमाचल दौरे को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और धर्मशाला व इसके आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद कर दी गई है। गग्गल हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और मंत्रिमण्डल के सदस्य मौजूद रहेंगे। अपने दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल में आपदा से हुए नुकसान को लेकर धर्मशाला में राज्य सरकार के साथ एक समीक्षा बैठक भी करेंगे। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ होने वाली इस बैठक में राज्य सरकार की तरफ से आपदा को लेकर विस्तृत प्रैजेंटेशन दी जाएगी ताकि प्रदेश को आपदा राहत पैकेज मिल सके। रितेश कपूर, आकाशवाणी समाचार शिमला।

*******

उधर, हिमाचल प्रदेश के बाद प्रधानमंत्री पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भी विमान से सर्वेक्षण करेंगे। वे शाम सवा चार बजे के करीब गुरदासपुर पहुंचेंगे और बाढ़ की मौजूदा स्थिति पर अधिकारियों के साथ बैठक की अध्‍यक्षता करेंगे। प्रधानमंत्री गुरदासपुर में एनडीआएफ, एसडीआरएफ और आपदा मित्र दल से मिलेंगे तथा बाढ़ प्रभावित लोगों से बातचीत करेंगे। हमारे संवाददाता ने बताया है कि पंजाब में अब धीरे-धीरे स्थिति सम्मान्‍य हो रही है।

पंजाब धीरेधीरे सामान्य स्थिति की ओर लौट रहा है। यह स्थिति कई जिलों को प्रभावित कर रही है और ताज़ा जानकारी के अनुसार, मानवीय और फ़सल दोनों तरह के नुकसान में वृद्धि देखी गयी है। बाढ़ से 15 जिलों के 3 लाख 87 हज़ार से ज़्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और एक लाख 84 हज़ार हेक्टेयर ज़मीन पर फ़सलों को नुकसान हुआ है। 23,000 से ज़्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया गया हैं जबकि बाढ ने 51 लोगों की जान भी ले ली है। पर्यावरणविद् और राज्यसभा सदस्य संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने कहा है कि बाढ़ से राहत पाने के लिए हमें प्रकृति के करीब जाना होगा और नदियों के मैदानों को नदियों के लिए ही छोड़ना होगा। राजेश बाली/आकाशवाणी समाचार/जालंधर

*******

इस बीच मौसम विभाग ने आज उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल सहित पूर्वोत्तर भारत में तेज बारिश का अनुमान व्यक्त किया है। बिहार, झारखंड, केरल, माहे, ओडिशा, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तथा तेलंगाना में गरज और तेज़ हवाओं के साथ मूसलाधार बारशि हो सकती है। सौराष्ट्र, कच्छ, छत्तीसगढ़, पश्चिमी राजस्थान, तटीय आंध्र प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में भी आज ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है।

*******

ये समाचार आकाशवाणी से प्रसारित किये जा रहे हैं। ताजा समाचार जानने के लिए आप हमारे सोशल मीडिया हैंडल एक्‍स@AIRNewsHindi को फॉलो कर सकते हैं।

*******

मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम और उनकी पत्नी वीणा रामगुलाम आज से 16 सितंबर तक आठ दिवसीय भारत यात्रा पर रहेंगे। एक रिपोर्ट…

वर्तमान कार्यकाल में यह भारत में प्रधानमंत्री डॉ नवीनचंद्र रामगुलाम की पहली द्विपक्षीय विदेश यात्रा होगी। डॉ. रामगुलाम इससे पहले मई 2014 में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने भारत आए थे। अपनी भारत यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री रामगुलाम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात करेंगे और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के साथ रणनीतिक साझेदारी को और मज़बूत करने पर चर्चा करेंगे। विदेश मंत्रालय के अनुसार डॉ. रामगुलाम मुंबई, वाराणसी, अयोध्या और तिरुपति भी जाएँगे। मुंबई में वे एक व्‍यापारिक कार्यक्रम में भाग लेंगे। समाचार कक्ष से आनंद पाठक।

*******

नेपाल सरकार ने युवाओं के हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया साइटों पर प्रतिबंध लगाने के अपने फैसले को वापस ले लिया है। इस विरोध प्रदर्शन में लगभग 19 लोगों की मौत हो गई जबकि तीन सौ से अधिक घायल हुए। नेपाल के संचार, सूचना और प्रसारण मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग ने बताया कि मंत्रिमण्‍डल की आपात बैठक के बाद सरकार ने सोशल मीडिया साइटों पर प्रतिबंध का फैसला वापस  लिया। तीन दिन पहले, नेपाल सरकार ने फेसबुक और ‘एक्स’ सहित 26 सोशल मीडिया साइटों पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया था क्‍योंकि ये नेपाल सरकार के साथ पंजीकृत नहीं थे। प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने हिंसक विरोध प्रदर्शन की जाँच के लिए एक समिति गठित करने का आश्‍वाश्‍न दिया है। उन्होंने कहा कि मृतकों के परिवारों को सहायता प्रदान की जाएगी तथा घायलों का मुफ़्त इलाज किया जाएगा। नेपाल के गृह मंत्री रमेश लेखक ने नैतिक आधार पर अपना इस्तीफ़ा दे दिया है।

*******

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यरुशलम में निर्दोष नागरिकों पर हुए जघन्य आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में उन्‍होंने कहा कि भारत आतंकवाद के सभी रूपों की निंदा करता है और आतंकवाद को कत्‍तई बर्दाश्‍त न करने की अपनी नीति पर अडिग है। उन्‍होंने पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

*******

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच विदेश कार्यालय परामर्श का छठा दौर कल नई दिल्ली में आयोजित हुआ। इस बैठक के दौरान दोनों पक्षों ने रक्षा और सुरक्षा, व्यापार तथा निवेश, शिक्षा, कृषि, पारंपरिक चिकित्सा, जलवायु परिवर्तन, खेल और लोगों के बीच संबंधों सहित सभी द्विपक्षीय पहलुओं की समीक्षा की। परामर्श का अगला दौर वेलिंगटन में पारस्परिक रूप से सुविधाजनक तिथि पर आयोजित किया जाएगा।

*******

विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर ने कहा कि व्यापार पैटर्न और बाजार पहुंच वैश्विक आर्थिक चर्चा में प्रमुख मुद्दे बन गए हैं। ब्रिक्‍स नेताओं के शिखर सम्‍मेलन को वर्चुअल माध्‍यम से संबोधित करते हुए उन्‍होने ये बात कही। डॉक्‍टर जयशंकर ने सतत व्‍यापार को बढ़ावा देने के सहयोगी और रचनात्‍मक दृष्टिकोण की आवश्‍यकता पर बल दिया।

*******

इस वर्ष स्‍वाधीनता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने दिवाली से पहले वस्‍तु और सेवा कर-जीएसटी में नए सुधारों की घोषणा की थी। जीएसटी परिषद ने 3 सितंबर को आम लोगों को राहत प्रदान करने के लिए दरों को युक्तिसंगत बनाने की मंजूरी दी। आज हम कॉस्‍मैटिक्‍स यानि सौंदर्य प्रसाधन क्षेत्र के लिए किए गए सुधारों को बतायेंगे। हमारे संवाददाता ने बताया है कि जीएसटी में सुधार आम आदमी पर केंद्रित हैं और 22 सितम्बर से लागू होंगे।

सौंदर्य वस्तुओं पर जीएसटी दर 18% से घटाकर 5% कर दी गई है जिससे हेयर ऑयल, शैंपू, शेविंग क्रीम, तथा लोशन, टूथपेस्ट, टेलकम पाउडर, और फेस पाउडर जैसे रोजाना इस्तेमाल किए जाने वाले उत्पाद सस्ते हो जाएंगे। वहीं टूथ पाउडर पर भी जीएसटी दर 12% से घटकर 5% हो गई है। जीएसटी में इन सुधारो से अब सौंदर्य प्रसाधन की वस्तुएं उपभोक्ताओं को काफी किफायती दर पर मिलेंगी। आकाशवाणी समाचार से बातचीत में उपभोक्ताओं ने जीएसटी में हुए सुधार का स्वागत किया है।

मैं एक कॉलेज स्टूडेंट हूं और मैं घर से बाहर रह रही हूं। तो हमारी एक फिक्स पॉकेट मनी होती जिसमें हमें बहुत सारी चीजें लेनी होती है। हमारा एसेंशियल आइटम जैसे शैंपू, फेस पाउडर, टेलकम पाउडर और मेकअप प्रोडक्ट वगैरा भी लेने पड़ते हैं तो हमारा बहुत सारा खर्चा हो जाता है। जीएसटी ड्रॉप होने से हमें बहुत फायदा हुआ है जिससे हमारी पॉकेट मनी बचेगी। जीएसटी परिषद के इस कदम से भारत के सौंदर्य प्रसाधन क्षेत्र को और मजबूती मिलेगी। रोहन के साथ दिलनशी आरजू आकाशवाणी समाचार दिल्ली।

*******

भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तेलंगाना इकाई के लिए 22 पदाधिकारियों की घोषणा की है। पार्टी ने आठ उपाध्यक्ष, तीन महासचिव, आठ सचिव और अन्य पदाधिकारी नियुक्त किए हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एन. रामचंदर राव ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से अनुमोदन के बाद कल शाम पदाधिकारियों की सूची की घोषणा की।

*******

उत्तर प्रदेश सरकार राज्य के सभी विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों में संचालित पाठ्यक्रमों की मान्यता और प्रवेश प्रक्रिया की जाँच करेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस संबध में सभी मंडलायुक्तों को अपने-अपने मंडल में विशेष जाँच दल का गठन करने का निर्देश दिया है। समिति 15 दिनों में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। प्रत्येक संस्थान को एक हलफनामे में घोषित करना होगा कि वह केवल उन्हीं पाठ्यक्रमों का संचालन कर रहा है जिन्हें संबंधित नियामक प्राधिकरण, विश्वविद्यालय या बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त है।

*******

खेल जगत की खबरों के साथ हैं – मुकेश कुमार बल…

जी निखिल खेल खबरों में सबसे पहले शुरूआत करते हैं फुटबॉल से, सी.ए.एफ.ए. नेशंस कप फुटबॉल में, भारत ने ताजिकिस्तान के हिलोर सेंट्रल स्टेडियम में खेले गए मैच में ओमान को हराकर कांस्य पदक जीता। यह पहली बार है जब भारत ने किसी अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल मैच में ओमान को हराया। और, निखिल अब रूख करते हैं क्रिकेट के मैदान का, 17वां एशिया कप टूर्नामेंट आज से संयुक्त अरब अमीरात में शुरू हो रहा है। पहले मैच में आज ग्रुपबी में अफगानिस्तान और हांगकांग आमने सामने होंगे। मैच भारतीय समय के अनुसार रात 8 बजे शुरू होगा। भारत का पहला मैच कल ग्रुप-ए में मेजबान संयुक्त अरब अमीरात के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा। ग्रुपए में भारत, पाकिस्तान, संयुक्‍त अरब अमीरात और ओमान है तथा ग्रुपबी में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांग कांग है। भारत का ग्रुप स्तर का आखिरी मुकाबला 19 सितंबर को ओमान से होगा। टूर्नामेंट का सुपर फोर चरण 20 सितंबर से शुरू होगा। दोनों ग्रुप की शीर्ष टीमें 28 सितंबर को होने वाले खिताबी मुकाबले में जगह बनाने के लिए तीनतीन मैच खेलेंगी। इसके अलावा हांगकांग ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट आज से शुरू हो रहा है। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु प्रतियोगिता में भारत की अगुवाई करेंगी। पुरुष सिंगल्‍स में, लक्ष्य सेन, एचएस प्रणय और आयुष शेट्टी भारत का प्रतिनिधित्‍व करेंगे। जी निखिल खेलों की दुनिया से बस आज इतना ही।

*******

ये समाचार हमारी वेबसाइट www.newsonair.gov.in और हमारे News on air मोबाइल ऐप पर भी उपलब्‍ध हैं

*******

आज के समाचार पत्रों की सुर्खियों के साथ हैंजया भारती।

उपराष्‍ट्रपति पद के लिए आज होने वाले चुनाव का समाचार अधिकतर अखबरों के मुख पृष्‍ठ पर है। हिन्‍दुस्‍तान के शब्‍द हैं- देश को आज मिलेंगे 17वें उपराष्‍ट्रपति। जनसत्‍ता, राष्‍ट्रीय सहारा, दैनिक भास्‍कर और अमर उजाला की सुर्खी है- मतदान में शामिल नहीं होंगे, भारत राष्‍ट्र समिति और बीजू जनता दल। नवभारत टाइम्‍स का अनुमान है- संख्‍या बल के हिसाब से एन.डी.ए. का दावा मजबूत। नेपाल में कल हुई हिंसा को अखबारों ने प्रमुखता से प्रकाशित किया है। राजस्‍थान पत्रिका और हरिभूमि की सुर्खी है- डिजिटल स्‍पेस से सड़कों पर उतरा युवाओं का विरोध। राष्‍ट्रीय सहारा ने लिखा है- भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा बढाई गई। इकोनॉमिक टाइम्‍स की खबर है- जीएसटी कटौती के बाद गाड़ि‍यों के दाम में कमी का ऐलान जारी। दैनिक जागरण के कारोबार पन्‍ने की सुर्खी है-वाहनों की खुदरा बिक्री दो दशमलव आठ-चार प्रतिशत बढ़ी। वीर अर्जुन के अनुसार भारत का इस्राइल के साथ निवेश समझौता, निवेशकों को दी छूट। बिजनेस स्‍टेंडर्ड की खबर है- मनी गेम पर बैन के बाद गेमिंग यू.पी.आई. खर्च 26 प्रतिशत घटा। देशबन्‍धु ने राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के हवाले से लिखा है- राष्‍ट्र प्रथम की भावना से अर्थव्‍यवस्‍था को मजबूत बनाने के लिए कार्य करें।राजस्‍थान पत्रिका के अनुसार दिवाली से पहले शुरू होगी दिल्‍ली-पटना रूट पर वन्‍दे भारत स्‍लीपर ट्रेन। दैनिक ट्रिब्‍यून की खबर है- हरियाणा में बारिश-बाढ़ से मौत पर चार लाख मुआवजा।

*******

अंत में मुख्य समाचार एक बार फिरः

  • उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए आज संसद भवन परिसर में मतदान होगा। मतगणना आज शाम 6 बजे से शुरू होगी।
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बाढ़ की स्थिति का आकलन करने और राहत तथा पुनर्वास कार्यों की समीक्षा के लिए आज हिमाचल प्रदेश और पंजाब का दौरा करेंगे।
  • मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम आज आठ दिन की भारत यात्रा पर आएंगे।
  • नेपाल सरकार ने हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बाद सोशल मीडिया पर लगा प्रतिबंध हटाया। प्रदर्शन में 19 की मौत और तीन सौ से अधिक घायल।
  • भारत ने ओमान को पेनल्टी शूटआउट में हराकर सी. ए. एफ. ए. नेशंस कप फ़ुटबॉल में कांस्य पदक जीता।
  • 17वां एशिया कप ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट टूर्नामेंट आज से शुरू। पहला मुकाबलाा अबू धाबी में अफ़ग़ानिस्तान और हॉंगकॉंग के बीच। 

********

Most Read

View All

No posts found.