मुख्य समाचार
- भाजपा संसदीय दल ने प्रस्ताव पारित कर विनिर्माताओं और व्यापारियों से जीएसटी दरों में कटौती का लाभ उपभोक्ताओं तक पहुँचाने का आह्वान किया।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नई दिल्ली में भाजपा सांसदों की कार्यशाला के समापन सत्र को संबोधित करेंगे।
- उत्तर प्रदेश के 48 जिले भीषण बाढ़ की चपेट में; बचाव और राहत अभियान ज़ोरों पर हैं।
- बिहार सरकार ने महिलाओं को रोज़गार के अवसर प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री महिला रोज़गार योजना शुरू की।
- भारत ने कोरिया को 4-1 से हराकर एशिया कप हॉकी का खिताब जीता; अगले वर्ष एफआईएच विश्व कप के लिए भी क्वालीफाई किया।
- अमरीकी ओपन टेनिस में कार्लोस अल्काराज़ ने जैनिक सिनर को हराकर अपना दूसरा सिंगल्स खिताब जीता; फिर से शीर्ष रैंकिंग हासिल की।
*****************
भारतीय जनता पार्टी संसदीय दल ने नई दिल्ली में आयोजित भाजपा सांसदों की प्रशिक्षण कार्यशाला के दौरान अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधारों का प्रस्ताव सर्वसम्मति से मंजूर कर लिया है। इसमें उत्पादकों और व्यापारियों से जीएसटी दरों में कटौती का लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाने का आह्वान किया गया है। प्रस्ताव में यह भी कहा गया है कि कीमत कम होने से मांग बढ़ेगी और करोबार तथा अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा।
केन्द्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के प्रस्ताव में भाजपा सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इस साहसिक और जनहितैषी कदम के लिए बधाई दी है। इसमें कहा गया है कि ये सुधार नागरिकों के जीवन में आसानी लाने, व्यापारियों को सशक्त करने और देश को आत्मनिर्भर बनाने के नरेन्द्र मोदी सरकार के लक्ष्य का प्रतीक हैं। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में हाल में किये गये इन सुधारों में देश के लिये निर्धारित सभी प्रमुख लक्ष्य प्राप्त करने की क्षमता है। प्रस्ताव में कहा गया है कि सुधारों के अगले चरण से जीएसटी कर प्रणाली सरल हुई है और इसमें नागरिकों के हित को केन्द्र में रखा गया है। खाद्य वस्तुएं और औषधि तथा इलेक्ट्रानिक उपकरणों पर जीएसटी दरें कम होने से इनकी कीमतों में कमी आयेगी। छोटे व्यवसायियों, निर्यातकों और स्टार्टअप उद्यमों के लिए भी प्रक्रियाएं सरल की गयी हैं। समाचार कक्ष से निखिल कुमार।
प्रस्ताव में यह भी उल्लेख किया गया है कि मासिक जीएसटी संग्रह दो लाख करोड़ रूपये तक पहुंचना अधिक अनुपालन और अर्थव्यवस्था के मजबूत होने का संकेत है।
आठ वर्षों में जीएसटी करदाताओं की संख्या, 2017 के 66 लाख से दुगुनी होकर डेढ करोड से अधिक हो गई है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में वार्षिक संग्रह बढ़कर 22 लाख करोड़ से अधिक हो गया है।
*****************
स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस दिवाली से पहले अगली पीढी के जीएसटी सुधारों की घोषणा की थी। अधिक सक्षम और जनहितैषी अर्थव्यवस्था बनाने का प्रधानमंत्री का यह वादा 3 सितंबर को पूरा हुआ, जब जीएसटी परिषद ने आम आदमी पर ध्यान केंद्रित करते हुये दरों को तर्कसंगत बनाने की मंजूरी दी। आज हम नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में किए गए सुधारों पर नज़र डालेंगे।
ऊर्जा क्षेत्र में बड़े बदलाव के अंतर्गत सौर कुकर, सौर पैनल, पवनचक्की, बायोगैस प्लांट और कचरे से ऊर्जा बनाने वाले सिस्टम पर जीएसटी 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है। कोयला और लिग्नाइट पर जीएसटी 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया है, ताकि उद्योग हरित ऊर्जा का इस्तेमाल करें। हालांकि इलेक्ट्रिक वाहन अभी भी 5 प्रतिशत जीएसटी के अंतर्गत ही रहेंगे, ताकि साफ और हरित परिवहन को बढ़ावा मिले। भारत जल्द ही स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में और मजबूत होगा। उद्योगपतियों ने इन जीएसटी सुधारों को संतुलित और सही कदम बताया है। केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने जीएसटी परिषद के सुधारों को हरित भारत के लिए जीएसटी सुधार कहा है। सौर, पवन और कचरे से ऊर्जा बनाने वाली परियोजनाओं को अपनाना भारत के 2070 तक नेट जीरो का लक्ष्य पूरा करने और पेरिस समझौते के तहत जिम्मेदारियां निभाने के लिए जरूरी है। ईशानी यादव, आकाशवाणी समाचार, दिल्ली।
आम आदमी पर केंद्रित जीएसटी सुधार 22 सितम्बर से लागू होंगे।
*****************
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज नई दिल्ली में भाजपा सांसदों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में आयोजित कार्यशाला के समापन सत्र को संबोधित करेंगे। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कल इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कार्यशाला अत्यंत व्यवस्थित रही है और प्रधानमंत्री स्वयं भी सभी प्रशिक्षण सत्रों में उपस्थित थे।
*****************
बिहार में कल मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का शुभारंभ हुआ। इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को रोजगार के समुचित अवसर उपलब्ध कराना है। मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने योजना का पोर्टल शुरू किया और इसके बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए अनेक प्रचार वाहनों को रवाना किया। इस योजना के तहत राज्य में प्रत्येक परिवार की महिला को अपनी रुचि का व्यवसाय शुरू करने के लिए वित्तीय सहायता दी जाएगी।
पहली किस्त के रूप में प्रत्येक चयनित महिला को प्रत्यक्ष लाभ अंतरण के जरिए दस हजार रूपए मिलेंगे। योजना के तहत महिला उद्यमियों के उत्पादों की बिक्री के लिए गांव और कस्बों में स्थानीय बाजार या हाट बाजार विकसित किए जाएंगे।
अगले चरण में रोजगार शुरू होने के छह महीने बाद स्थिति का आकलन किया जाएगा और आवश्यक होने पर चयनित महिला लाभार्थी को दो लाख रूपए तक की अतिरिक्त सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
*****************
सर्वोच्च न्यायालय बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के निर्वाचन आयोग के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज सुनवाई करेगा। न्यायमूर्ति सूर्यकांत और जॉयमाल्या बागची की पीठ राष्ट्रीय जनता दल, ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुसलमीन और अन्य याचिकाकर्ताओं की दलीलों पर विचार करेगी। इस मामले की सुनवाई में गैर सरकारी संगठन और राजनीतिक दलों की याचिकाएं शामिल हैं।
निर्वाचन आयोग ने कहा है कि विशेष पुनरीक्षण के दौरान मसौदा मतदाता सूची के सात करोड़ चौबीस लाख मतदाताओं में से साढ़े 99 प्रतिशत मतदाताओं ने पुनरीक्षण के दौरान संबंधित दस्तावेज सौंप दिए हैं।
*****************
ये समाचार आकाशवाणी से प्रसारित किये जा रहे हैं। ताजा समाचार जानने के लिए आप हमारे सोशल मीडिया हैंडल एक्स @AIRNewsHindi को फॉलो कर सकते हैं।
*****************
उत्तर प्रदेश में लगभग 48 ज़िले बाढ़ की चपेट में है। इन इलाकों में राहत और बचाव कार्य जारी है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि राज्य में गंगा, यमुना, शारदा, रामगंगा जैसी प्रमुख नदियां उफान पर हैं और लगभग 41 हजार हेक्टेयर से अधिक भूमि जलमग्न हो गई है।
प्रदेश में गंगा, यमुना, शारदा और रामगंगा जैसी प्रमुख नदियाँ उफान पर हैं और 41 हज़ार हेक्टेयर से ज़्यादा ज़मीन जलमग्न हो गई है। आगरा, मथुरा, अलीगढ़, फ़र्रुख़ाबाद, शाहजहाँपुर और प्रयागराज ज़िले बाढ़ से सबसे ज़्यादा प्रभावित हैं। राज्य भर में प्रशासन द्वारा स्थापित राहत और बचाव शिविरों में 11 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने शरण ली है। उफनती यमुना के कारण मथुरा के पुराने शहर के कई इलाकों में पानी भर गया है। वृंदावन के कुछ मंदिर बाढ़ के कारण बंद कर दिए गए हैं। परिक्रमा मार्ग भी पानी में डूबा हुआ है और श्रद्धालुओं के उस इलाके में जाने पर रोक लगा दी गई है। सुशील चन्द्र तिवारी, आकाशवाणी समाचार, लखनऊ।
*****************
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बाढ़ की स्थिति की समीक्षा के लिए कल पंजाब का दौरा करेंगे। वे पीड़ितों को अधिकतम सहयोग सुनिश्चित करने के लिये व्यक्तिगत रूप से ज़मीनी स्थिति का आकलन करेंगे।
पंजाब भाजपा अध्यक्ष, सुनील जाखड़ ने सोशल मीडिया पोस्ट में प्रधानमंत्री के दौरे की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री, इस संकट को लेकर बेहद चिंतित हैं और घटनाक्रम पर बारीकी से नज़र रख रहे हैं। श्री जाखड़ ने कहा कि केंद्र सरकार, पंजाब के लोगों के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है। ब्यौरा हमारे संवाददाता से-
मौसम विभाग द्वारा आने वाले दिनों में भारी बारिश न होने और धूप खिलने की भविष्यवाणी को प्रभावित लोग उम्मीद की किरण मान रहे हैं। इस बाढ़ में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 48 हो गई है। राज्य भर के 2050 गाँवों से 3 लाख 87 हज़ार से ज़्यादा लोग सीधे तौर पर विस्थापित हुए हैं। भारतीय सेना, वायु सेना, एनडीआरएफ, बीएसएफ के बचाव दल और स्वयंसेवकों ने अभी तक 22 हज़ार से ज़्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया है। इनके अलावा, सैकड़ों एनसीसी कैडेट और केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्रालय के ‘मेरा भारत आपदा मित्र‘ भी स्थानीय लोगों की मदद कर रहे हैं। राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थान कल से छात्रों के लिए खोले जा रहे हैं। राजेश बाली, आकाशवाणी समाचार, जालंधर।
इससे पहले, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्थिति के आकलन के लिए राज्य का दौरा किया था।
*****************
इस बीच, दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे आने लगा है। आज सुबह जलस्तर 205 दशमलव दो-दो मीटर दर्ज किया गया। यमुना के आसपास के निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों और राहत शिविरों में भेजा गया है।
*****************
मौसम विभाग ने आज राजस्थान और गुजरात के कुछ स्थानों में अत्याधिक तेज वर्षा का अनुमान व्यक्त किया है। मध्य प्रदेश, ओडिसा, पश्चिमी बंगाल के उप-हिमालयी क्षेत्र, तमिलनाडु, पुद्दुचेरी, कराईकल और उत्तराखंड में अगले दो-तीन दिन तक तेज बारिश होने की संभावना है। जम्मू, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और मध्य महाराष्ट्र में अगले तीन से चार दिन तक हल्की से मध्यम वर्षा होगी। दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आज हल्की से मध्यम वर्षा का अनुमान है।
*****************
दुनिया भर में इस वर्ष दूसरा चंद्रग्रहण देखा गया। रात 9 बजकर 57 मिनट से शुरू होकर ग्यारह बजकर एक मिनट तक, पृथ्वी की छाया ने चंद्रमा को पूरी तरह से ढक लिया, जिससे ब्लड मून का दुर्लभ नजारा देखने को मिला। चंद्रग्रहण पूरे भारत में लगभग 48 मिनट तक स्पष्ट रहा। यह बिना किसी उपकरण के खुली आंखों से भी स्पष्ट दिखाई दे रहा था।
*****************
खेल जगत की खबरों के साथ हैं मुकेश कुमार बल।
खेलों की खबरों में सबसे पहले शुरूआत करते हैं, हॉकी से…भारत ने एशिया कप हॉकी चैंपियनशिप जीत ली है। बिहार के राजगीर में कल प्रतियोगिता के फाइनल में भारत ने पिछले चैंपियन दक्षिण कोरिया को 4-1 से हराया। इसके साथ ही भारत ने नीदरलैंड्स और बेल्जियम मे अगले वर्ष होने वाले विश्व कप के लिये भी क्वालिफाई कर लिया है। भारत की तरफ से सुखजीत सिंह, दिलप्रीत सिंह और अमित रोहिदास ने गोल किए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय हॉकी टीम को इस शानदार खिताबी जीत पर बधाई दी है। श्री मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि यह भारतीय हॉकी और खेल जगत के लिए गौरव का क्षण है। श्री मोदी ने खिलाडि़यों को नयी उपलब्धियां हासिल करने और देश को गौरवान्वित करने की कामना की। कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने कहा कि यह खिताबी जीत मैच दर मैच प्रदर्शन में सुधार का परिणाम है। और फरहत अगर बात करें टेनिस की तो, अमरीकी ओपन टेनिस के पुरूष सिंगल्स फाइनल में कल रात कार्लोस अल्काराज़ ने यानिक सिनर को हराकर अपना दूसरा खिताब जीता। अल्काराज़ ने सिनर को 6-2, 3-6, 6-1, 6-4 से मात दी। इस जीत के साथ ही अल्काराज़ ने पुरूष टेनिस में शीर्ष रैंकिग फिर से हासिल कर ली है। इसके अलावा, शतरंज में, भारत की दिव्या देशमुख ने कल रात उज़्बेकिस्तान में फिडे ग्रैंड स्विस-2025 के ओपन वर्ग में मिस्र के बासेम अमीन को चौथे राउंड में हराया। जी फरहत, खेलों की दुनिया से बस आज इतना ही…
*****************
प्रसार भारती के अध्यक्ष नवनीत सहगल और उत्तर प्रदेश गृह विभाग के मुख्य सचिव संजय प्रसाद ने कल लखनऊ में पेशेवर गोल्फ खिलाडि़यों को सम्मानित किया। मुख्य खेल स्पर्धाएं कल से शुरू होंगी और 11 सितंबर तक चलेंगी।
*****************
आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग, आज रात साढे नौ बजे फोन-इन कार्यक्रम “पब्लिक स्पीक” में नेत्र दान के बारे में भ्रांतियां दूर करने पर परिचर्चा प्रसारित करेगा। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद नेत्र विज्ञान केंद्र की प्रोफेसर और राष्ट्रीय नेत्र बैंक की अध्यक्ष डॉक्टर नम्रता शर्मा तथा नेत्र बैंक के प्रभारी और भारतीय नेत्र बैंक संघ के महासचिव डॉक्टर राजेश सिन्हा परिचर्चा में भाग लेंगे।
श्रोता कार्यक्रम के दौरान स्टूडियो में मौजूद विशेषज्ञों से सवाल पूछ सकते हैं। नंबर है- 0 1 1 – 2 3 7 1- 7 1 1 7 और 0 1 1 – 2 3 3 1 4 4 4 4 ।
*****************
गुजरात विधानसभा का तीन दिन का सत्र आज से शुरू हो रहा है। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल सत्र के दौरान ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश करेंगे।
*****************
ये समाचार हमारी वेबसाइट www.newsonair.gov.in और हमारे News on air मोबाइल ऐप पर भी उपलब्ध हैं
*****************
आज के समाचार पत्रों की सुर्खियों के साथ हैं– आकर्षिता सिंह।
- उत्तर भारत में बारिश, बाढ़ और भूस्खलन से तबाही मचने की खबर अमर उजाला ने प्रकाशित की है- पत्र लिखता है- उत्तर काशी में बादल फटा, पंजाब में बाढ़ की स्थिति अब भी गंभीर, दिल्ली में यमुना खतरे के निशान के करीब। जनसत्ता के शब्द हैं- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पंजाब और मणिपुर के दौरे की तैयारियां तेज।
- जीएसटी सुधारों से इकोनॉमी को मिलेगी गति, करो में कटौती लोगों को ज्यादा उपभोग के लिए प्रेरित करेगी। राष्ट्रीय सहारा सहित कई अखबारों की सुर्खी है। कागज पर जीएसटी बढ़ने से किताबें महंगी होने के आसार। हिन्दुस्तान की खबर है।
- भारत में पूर्ण चंद्र ग्रहण दिखाई देने का समाचार सभी अखबारों ने सचित्र प्रकाशित किया है- हिन्दुस्तान ने अदभुत शीर्षक से लिखा है- धरती की छाया से पूरा लाल हो गया चॉद।
- कैंसर रोगियों के लिए उम्मीद की बड़ी किरण, रूस में बनी वैक्सीन ट्रायल में सौ प्रतिशत कारगर साबित हुई। हरिभूमि की खबर है।
- डेढ़ माह में 41 हजार मजदूर हो गए साक्षर, जयपुर में मिट्टी से अक्षरों तक का कमाल, साक्षरता की लहर। राजस्थान पत्रिका में है।
- पेंटिंग, सिलाई और पॉटरी जैसे नए शौक से युवा बना रहे नई कम्युनिटी, इसके जरिए डिजिटल थकान से पा रहे हैं छुटकारा। दैनिक भास्कर की खबर है।
*****************
अंत में मुख्य समाचार एक बार फिरः-
- भाजपा संसदीय दल ने प्रस्ताव पारित कर विनिर्माताओं और व्यापारियों से जीएसटी दर में कटौती का लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाने की अपील की; प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज नई दिल्ली में भाजपा सांसदों की कार्यशाला के समापन सत्र को संबोधित करेंगे।
- उत्तर प्रदेश के 48 जिले भीषण बाढ़ की चपेट में; बचाव और राहत अभियान ज़ोरों पर।
- बिहार सरकार ने महिलाओं को रोज़गार के अवसर प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री महिला रोज़गार योजना शुरू की।
- भारत ने कोरिया को 4-1 से हराकर एशिया कप हॉकी का खिताब जीता; अगले वर्ष के एफआईएच विश्व कप के लिए भी क्वालीफाई किया।
- अमरीकी ओपन टेनिस में कार्लोस अल्काराज़ ने जैनिक सिनर को हराकर अपना दूसरा सिंगल्स खिताब जीता; फिर से शीर्ष रैंकिंग हासिल की।
*****************