Download
Mobile App

android apple
signal

September 7, 2025 9:15 AM

printer

समाचार प्रभात

मुख्‍य समाचार :-

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से यूक्रेन संघर्ष शीघ्र रोकने के प्रयासों पर चर्चा की।

  • सरकार ने कहा- जीएसटी में बड़े स्तर पर सुधारों से सहकारी क्षेत्र को मज़बूती मिलेगी, सहकारी उत्पाद प्रतिस्पर्धी बनेंगे और माँग बढ़ेगी।

  • वायुसेना ने जम्मू-कश्मीर के उधमपुर के बाढ़ और भूस्‍खलन से प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री पहुंचाई; हिमाचल प्रदेश में 540 को लोगों सुरक्षित निकाला गया।

  • गुजरात और राजस्थान में आज तेज़ बारिश का अनुमान।

  • एशिया कप हॉकी फाइनल में आज भारत का मुकाबला दक्षिण कोरिया से।

  • अमरीकी ओपन टेनिस में, आर्यना सबालेंका ने अमांडा अनिसिमोवा को हराकर महिला सिंगल्‍स का खिताब बरकरार रखा।

*****

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने फ्रांस के राष्‍ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ यूक्रेन संघर्ष तत्‍काल समाप्‍त करने के प्रयासों सहित अंतरराष्‍ट्रीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर विचार विमर्श किया। श्री मोदी ने भारत की तरफ से संघर्ष के समाधान और शांति तथा स्थिरता की तत्‍काल बहाली के लिए फिर समर्थन व्‍यक्‍त किया। दोनों नेताओं ने टेलीफोन पर हुई बातचीत में विभिन्‍न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग में हुई प्रगति का मूल्‍यांकन किया और उनकी समीक्षा की। सोशल मीडिया पोस्‍ट में श्री मोदी ने कहा कि भारत-फ्रांस की रणनीतिक साझेदारी वैश्विक शांति और स्थिरता को बढावा देने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाती रहेगी। प्रधानमंत्री मोदी ने अगले वर्ष फरवरी महीने में भारत में होने वाले आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंपैक्‍ट शिखर सम्‍मेलन के लिए निमंत्रण स्‍वीकार करने के लिए राष्‍ट्रपति मैक्रों को धन्‍यवाद दिया।

*****

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने गयाना में आम और क्षेत्रीय चुनावों में शानदार जीत के लिए राष्ट्रपति इरफ़ान अली को बधाई दी है। सोशल मीडिया पोस्ट में प्रधानमंत्री ने कहा कि वे भारत-गयाना साझेदारी को अधिक मज़बूत करने के लिए तत्पर हैं, जो ऐतिहासिक है और लोगों के बीच परस्पर संबंधों पर आधारित है। गयाना के राष्ट्रपति अली ने प्रधानमंत्री के संदेश के जवाब में दोनों देशों के बीच पहले से ही मज़बूत और सौहार्दपूर्ण संबंधों को और सुदृढ बनाने के लिए श्री मोदी, भारत सरकार और भारत के लोगों के साथ मिलकर काम करने की इच्छा व्यक्त की है।

*****

सरकार ने कहा है कि वस्‍तु और सेवाकर- जीएसटी में व्‍यापक सुधार से सहकारी क्षेत्र मज़बूत होंगे, उत्पाद प्रतिस्पर्धी बनेंगे, उत्पादों की माँग बढ़ेगी और सहकारी समितियों की आय में वृद्धि होगी। सहकारिता मंत्रालय ने कहा कि जीएसटी सुधार से ग्रामीण उद्यमिता और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में सहकारी समितियों को प्रोत्‍साहन मिलेगा और लाखों परिवारों के लिए आवश्यक वस्तुओं तक किफ़ायती पहुंच सुनिश्चित होगी। एक रिपोर्ट-

 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में नैक्‍स्‍ट जनरेशन के जीएसटी सुधारों की बड़े सहकारी ब्रांड सहित पूरे डेयरी सहकारी क्षेत्र ने प्रसंशा की है। सहकारिता मंत्रालय ने कहा है कि नई दरों से देश के 10 करोड़ से अधिक डेयरी किसानों को लाभ होगा, टिकाऊ कृषि प्रणालियों को प्रोत्‍साहन मिलेगा और छोटे किसानों को फायदा होगा। डेयरी क्षेत्र में, किसानों और उपभोक्ताओं को राहत प्रदान की गई है। सभी प्रकार के दूध और पनीर को जीएसटी से छूट दी गई है। मक्खन, घी और इसी तरह के उत्पादों पर जीएसटी 12 प्रतिशत से पांच प्रतिशत कर दिया गया है। लोहा, स्टील या एल्युमीनियम से बने दूध के डिब्बों पर भी जीएसटी 12 प्रतिशत से पांच प्रतिशत कर दिया गया है। ये उपाय डेयरी उत्पादों को अधिक प्रतिस्पर्धी बनाएंगे, डेयरी किसानों को राहत प्रदान करेंगे और महिलाओं के नेतृत्व वाले ग्रामीण उद्यमों, विशेष रूप से दूध प्रसंस्करण में लगे स्वयं सहायता समूहों को मजबूत करेंगे। केन्‍द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी कहा है कि जीएसटी की नई दरों से खेती की लागत कम होगी और किसानों का लाभ बढ़ेगा।

 

भारत जीव कीटनाशक और कई सूक्ष्‍म पोषक तत्‍व है, माइक्रोन्यूट्रिएंट उन पर भी जीएसटी घटाई गई है। इससे प्राकृतिक खेती और जैविक खेती को क्‍योंकि जैविक जो इनपुट्स हैं, उनकी कीमत कम होगी, तो उसमें लाभ होगा और रसायनिक उर्वरकों से जैव उर्वरकों की तरफ किसान के बढ़ने की प्रवृत्ति निश्चित तौर पर बढेगी।

 

सरकार के इस कदम से कृषि यंत्र और मशीनों की कीमतों पर भी असर पड़ेगा। 1800 सीसी से कम क्षमता वाले ट्रैक्टरों पर जीएसटी घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है। इस निर्णय से किसानों के साथ पशुपालन और मिश्रित खेती में लगे लोगों को भी लाभ होगा। समाचार कक्ष से, मुकेश कुमार।

*****

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्रचीर से राष्‍ट्र के नाम संबोधन में दीपावली तक नेक्‍स्‍ट जनरेशन के जी.एस.टी. में सुधार करने की घोषणा की थी। जी.एस.टी. परिषद ने कुशल और नागरिक अनुकूल अर्थव्यवस्था बनाने के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुरूप 3 सितंबर को जी.एस.टी. दरों में संशोधन किया। सुधार 22 सितम्‍बर से लागू हो जाएंगे। आज हम माल परिवहन क्षेत्र में कर सुधारों की बात कर रहे हैं। 

 

जीएसटी परिषद ने बुधवार को अपनी बैठक में जटिल कर प्रणाली को 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत के दो स्लैब में करने की घोषणा की है। नई कर व्‍यवस्‍था से लोगों को बड़ी राहत मिलने जा रही है। अगर वाहन निर्माताओं और आपूर्तिकर्ताओं की बात करें, तो त्योहार के सीजन से पहले इन बदलावों से मांग बढ़ने की काफी उम्‍मीद जताई जा रही है। नए जीएसटी ढांचे के तहत ट्रक, बस और डिलीवरी वैन सहित अन्‍य वाणिज्यिक वाहनों पर पहले 28 प्रतिशत जीएसटी लगता था, जो अब घटकर 18 प्रतिशत लगेगा। टैक्‍स के घटने से इस क्षेत्र में खरीद के बढ़ने की उम्‍मीद है। इन सुधारों से इस क्षेत्र के प्रमुख उत्‍पाद जैसे माल ढुलाई के वाहन और सार्वजनिक परिवहन के लिए इस्‍तेमाल किये जाने वाले वाहनों की कीमतें घटेंगी। दस या अधिक व्‍यक्तियों के परिवहन के लिए डिजाइन किये गए मोटर वाहनों पर पहले के 28 प्रतिशत की तुलना में 18 प्रतिशत जीएसटी लगेगा। परिषद ने माल ढुलाई की थर्डपार्टी बीमा पर जीएसटी को 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत करने की भी घोषणा की है। मीडिया से बात करते हुए सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा

 

ऑटोमोबाइल उद्योग ने परिषद के इस फैसले का स्‍वागत किया है और इसे एक ऐतिहासिक सुधार बताया है। जीएसटी सुधार से घरेलू और निर्यात दोनों क्षेत्रों में मांग को बढ़ावा मिलने की उम्‍मीद है। रिशु के साथ सौम्या शरण, आकाशवाणी समाचार, दिल्ली।

*****

वायु सेना ने जम्‍मू कश्‍मीर और हिमाचल प्रदेश के भूस्‍खलन प्रभा‍वित क्षेत्रों में बड़ा मानवीय सहायता अभियान चलाया है। वायु सेना के पश्चिमी एयर कमांड ने कहा कि जम्‍मू कश्‍मीर में उधमपुर के भूस्‍खलन प्रभावित क्षेत्र में वायु सेना ने पांच टन से अधिक जीवन रक्षक खाद्य सामग्री पहुंचाई। हिमाचल प्रदेश में 17 घंटे तक चलाए गए उल्‍लेखनीय अभियान में पांच सौ चालीस लोगों को सुरक्षित स्‍थानों पर पहुंचाया गया। चार हेलिकॉप्‍टर और 35 चालक दल ने इस मिशन को सफल बनाने के लिए दिन-रात काम किया।

*****

हिमाचल प्रदेश में अगले कुछ दिनों में तेज मॉनसूनी बारिश से राहत मिलने की सम्‍भावना है। इस मॉनसून के दौरान राज्‍य में भू-स्‍खलन की 135, अचानक बाढ़ की 95 और बादल फटने की 45 घटनाएं दर्ज हुई हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि राज्‍य के कई जिलों में सामान्‍य जीवन अब भी बुरी तरह बाधित है और जन-जीवन की बहाली के प्रयास जारी हैं।

 

हिमाचल प्रदेश में इस बार मॉनसून की अप्रत्याशित वर्षा ने जानमाल को भारी क्षति पहुंचाई है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में अब तक तीन सौ 66 लोगों की मृत्यु हो चुकी है, जबकि 41 लोग अभी भी लापता हैं। रिपोर्ट में प्रारंभिक आकलन के अनुसार चार हजार 79 करोड़ रुपये की सार्वजनिक संपत्ति का नुकसान भी बताया गया है, जिसमें लोक निर्माण विभाग को दो हजार सात सौ 43 करोड़, जल शक्ति विभाग को दो हजार पांच सौ 18 करोड़ और ऊर्जा विभाग को एक सौ 39 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है इसके अतिरिक्त छह हजार 25 कच्चेपक्के मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं राज्य में तीन राष्ट्रीय उच्च मार्ग और आठ सौ 97 संपर्क सड़कें अभी भी यातायात के लिए अवरूद्ध हैं। इसके अलावा एक हजार चार सौ 97 बिजली ट्रांसफार्मर और तीन सौ 88 पेयजल योजनाएं भी बाधित है। रितेश कपूर, आकाशवाणी समाचार, शिमला।

*****

पंजाब में बाढ़ की स्थिति में कमी आई है, लेकिन पिछले 24 घंटे में अमृतसर और रूपनगर में तीन लोगों की मृत्‍यु हो गई। राज्‍य के 14 जिलों में बाढ़ से जुडी घटनाओं में अब तक 46 लोगों की मृत्‍यु हुई है, जबकि पठानकोट जिले में तीन व्‍यक्ति लापता हैं। ब्‍यौरा हमारे संवाददाता से….

 

हर गुजरते दिन के साथ, बाढ़ से प्रभावित ज़मीन, फ़सल, लोगों और जानमाल के नुकसान की गिनती बढ़ती जा रही है। गुरदासपुर, फ़ाज़िल्का, फिरोज़पुर, अमृतसर, कपूरथला और तरनतारन ज़िले सबसे ज़्यादा प्रभावित हैं। घरों और पशुओं को भी काफ़ी नुकसान हुआ है। भारतीय सेना, वायुसेना, एनडीआरएफ और बीएसएफ की विशेषज्ञ टीमों द्वारा सुरक्षित बाहर निकाले गए लोगों की गिनती भी बढ़ कर लगभग 23 हजार हो गई है। स्थानीय लोगों और गैरसरकारी संगठनों की मदद से राहत और बचाव कार्य जारी है। पंजाब की दुग्ध सहकारी संस्था, मिल्कफेडवेरका ने भी डेयरी किसानों और पशुओं की मदद के लिए एक व्यापक दोहरी रणनीति अपनाने के साथ यह भी सुनिश्चित किया है कि कोई भी परिवार बिना पोषण के न रहे। राजेश बाली, आकाशवाणी समाचार, जालंधर।

*****

इस बीच, मौसम विभाग ने आज पश्चिमी राजस्‍थान और गुजरात में मूसलाधार बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। पूर्वी राजस्‍थान, कोंकण, गोवा और मध्‍य महाराष्‍ट्र में कुछ स्‍थानों पर आज बहुत तेज बारिश हो सकती है।

*****

उत्तर रेलवे कल से पाँच दिन तक श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन और संगलदान स्टेशन के बीच दो लोकल पैसेंजर ट्रेन चलाएगा। इससे रियासी और रामबन में बारिश और बाढ़ के कारण फंसे यात्रियों को निकालने में मदद मिलेगी। इन रेलगाडि़यों के चलने से संपर्क बहाल होगा और सड़क संपर्क शुरू होने तक ये लाइफ लाइन के रूप में काम करेगी।

*****

आज पूर्ण चंद्र ग्रहण है। यह ग्रहण पूरे भारत में स्पष्ट रूप से दिखाई पड़ेगा। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु के साथ ही एशिया, ऑस्ट्रेलिया, पूर्वी अफ्रीका और यूरोप के कुछ हिस्सों में भी यह नजर आयेगा। चंद्रग्रहण रात आठ बजकर 58 मिनट से शुरू होकर कल तड़के सुबह दो बजकर 25 मिनट पर समाप्‍त होगा। एक दुर्लभ खगोलीय घटना एक दशक में सबसे लंबे ग्रहणों में से एक होगी। इसकी अवधि 82 मिनट की होगी और चंद्र ग्रहण पाँच घंटे से अधिक समय तक रहेगा।

*****

हैदराबाद में, दो लाख से अधिक गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के साथ वार्षिक गणेश उत्‍सव शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। हुसैन सागर झील सहित अन्य तालाबों में गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया।

*****

भारतीय फिल्म निर्माता अनुपर्णा रॉय को 82वें वेनिस फिल्मोत्‍सव के ओरिज़ोंटी खंड में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार मिला। इस खंड में नई और स्वतंत्र फिल्में शामिल होती हैं। उनके फिल्म, सॉन्ग्स ऑफ फॉरगॉटन ट्रीज़, इस श्रेणी में एकमात्र भारतीय प्रविष्टि थी। यह फिल्‍म मुंबई में दो प्रवासी महिलाओं की कहानी है।

*****

कनाडा ने आधिकारिक तौर पर स्वीकार किया है कि खालिस्तानी हिंसक चरमपंथी गुटों को देश के आंतरिक स्रोतों से वित्तीय सहायता मिल रही है। कनाडा के वित्त मंत्रालय की रिपोर्ट में यह खुलासा किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, कानून प्रवर्तन और खुफिया एजेंसियों ने पाया है कि खालिस्तान समर्थक गुट को कनाडा के लोगों और यहां के नेटवर्क से वित्तीय सहायता मिलती है।

*****

भारत एशिया कप पुरूष हॉकी चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गया है। बिहार के राजगीर में कल अंतिम सुपर-फोर मैच में भारत ने चीन को 7-0 से करारी शिकस्त दी। इस शानदार जीत से भारत सुपर – फोर में शीर्ष स्थान पर रहा। दक्षिण कोरिया भी मलेशिया को हराकर फाइनल में पहुँचा है। फाइनल में आज शाम 7:30 बजे भारत का मुकाबला दक्षिण कोरिया से होगा। अमरीकी ओपन टेनिस में, विश्व की नंबर एक खिलाड़ी अरीना सबालेंका ने अमांडा अनिसिमोवा को लगातार सैट में 6-3, 7-6 से हराकर महिला सिंग्‍ल्‍स का खिताब जीता। उधर, लिवर पूल में विश्‍व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारत की निकहत ज़रीन दूसरे दौर में पहुंच गई हैं। महिलाओं के 51 किलो ग्राम वर्ग में निकहत ने अमरीका की जेनिफर लोज़ानो को हराकर शानदार जीत हासिल की।

*****

आज के समाचार पत्रों की सुर्खियों के साथ :-

अमरीका के राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रंप का यह बयान की भारत और अमरीका के बीच विशेष संबंध हैं और मोदी मेरे दोस्त, राष्ट्रीय सहारा सहित सभी अखबारों की पहली खबर हैं। राजस्थान पत्रिका ने सुर्खी बनाई है- टेक दिग्गजों का दबाव, नरम पड़े ट्रंप। दैनिक जागरण के अनुसार दरकते रिशतों को संभालने में जुटे ट्रंप। पत्र आगे लिखता दोनों देशों में व्यापारिक और कूटनीतिक मदभेदों को बातचीत के जरीए सुलझाने की जगी उम्मीद। देशव्यापी मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के लिए एस.आई.आर. में जुटा निर्वाचन आयोग इस खबर को जनसत्ता ने प्रमुखता से देते हुए लिखा है की राज्यों के चुनाव अधिकारियों की सम्मेलन इस महीनें की 10 तारीक को होगा। अनंत चतुर्दशी पर कल भगवान गणेश की प्रतिमा के विसर्जन की खबरें सभी अखबारों में सचित्र हैं। नवभारत टाइम्स लिखता है- टैरिफ, बाढ़, मंहगाई की मुसीबते कम होने की आशा के साथ हुए गणपति विसर्जन। हिन्दुस्तान की विशेष खबर हैं- झारखंड के सरायेकेला- खरसावा जिला जो नशे की खेती के लिए बदनाम था वहां अब महिलाएं 150 टन हल्दी उपजा रही हैं। पत्र ने इसे शीर्षक दिया है अफीम की खेती की कालिख को हल्दी से धो रहीं महिलाएं। दैनिक भास्कर के अनुसार युवाओं में निराशा की शुरूआत हो रहीं है। पत्र के अनुसार कम पढ़े लिखे युवाओं में डिप्रेशन ज्यादा, इसकी वजह- सोशल मीडिया, अनिशिचतता और करियर प्रेशर। धन्‍यवाद नवीन।

*****

मुख्य समाचार एक बार फिर :-

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से बात की; यूक्रेन संघर्ष शीघ्र रोकने के प्रयासों पर चर्चा की।

  • सरकार ने कहा- जीएसटी में बड़े स्तर पर सुधारों से सहकारी क्षेत्र को मज़बूती मिलेगी, सहकारी उत्पाद प्रतिस्पर्धी बनेंगे और माँग बढ़ेगी।

  • वायुसेना ने जम्मू-कश्मीर के उधमपुर के बाढ़ और भूस्‍खलन से प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री पहुंचाई; हिमाचल प्रदेश में 540 लोगों सुरक्षित निकाला।

  • गुजरात और राजस्थान में आज तेज़ बारिश का अनुमान।

  • एशिया कप हॉकी फाइनल में आज भारत का मुकाबला दक्षिण कोरिया से।

  • अमरीकी ओपन टेनिस में, आर्यना सबालेंका ने अमांडा अनिसिमोवा को हराकर महिला सिंगल्‍स का खिताब बरकरार रखा।

*******

Most Read

View All

No posts found.