Download
Mobile App

android apple
signal

September 6, 2025 9:29 AM

printer

समाचार प्रभात

मुख्‍य समाचार

  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारामण ने कहाभारत रूस से तेल खरीदना जारी रखेगा; उन्होंने जोर देकर कहा कि यह निर्णय पूरी तरह से राष्ट्रीय हित को ध्यान में रखकर लिया जाएगा।
  • जम्मूकश्मीर में तेज़ बारिश और भूस्खलन से नुकसान का आकलन करने के लिए केंद्रीय दल ने रियासी और उधमपुर जिलों का दौरा किया।
  • अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहाभारत और अमरीका के बीच घनिष्‍ठ संबंध हैं और दोनों देशों के संबंधों पर चिंता की कोई बात नहीं है।
  • दस दिवसीय गणेश चतुर्थी उत्सव आज मूर्ति‍ विसर्जन के साथ सम्‍पन्‍न हो जाएगा।
  • बिहार के राजगीर में पुरुष एशिया कप हॉकी के सुपर फ़ोर चरण के मैच में आज भारत का सामना चीन से होगा।
  • यूएस ओपन टेनिस के महिला सिंगल्‍स फाइनल में आर्यना सबालेंका आज रात न्यूयॉर्क में अमांडा अनिसिमोवा के साथ खेलेंगी।

*******

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा है कि भारत रूस से तेल खरीदना जारी रखेगा। उन्‍होंने इस बात पर बल दिया कि राष्ट्रीय हितों का पूरा ध्‍यान रखा जाएगा। एक टीवी चैनल से साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि चाहे रूसी तेल हो या कुछ और, दरों और लॉजिस्टिक्स के मामले में हम अपनी आवश्‍यकताओं के अनुसार निर्णय लेंगे। श्रीमती सीतारामन ने दोहराया कि भारत के आयात बिल में कच्चे तेल का योगदान सबसे ज़्यादा है।

*******

वस्‍तु और सेवाकर-जीएसटी की नई व्‍यवस्‍था पर वित्‍त मंत्री ने कहा कि इससे नागरिकों के उपभोग में सुधार होगा और इससे पूंजीगत व्‍यय पर कोई प्रभाव नहीं पडेगा। एक निजी समाचार चैनल से बातचीत में उन्‍होंने कहा कि 99 प्रतिशत वस्तुओं और सेवाओं पर अब या तो शून्‍य या पांच से 18 प्रतिशत तक का जीएसटी लगेगा। उन्‍होंने कहा कि पेट्रोलियम और एल्‍कोहल उत्‍पाद जीएसटी के दायरे से बाहर होंगे।

वित्तमंत्री ने बताया कि सरकार उन निर्यातकों को सहयोग देने के प्रयासों पर कार्य कर रही है, जिन पर 50 प्रतिशत अमरीकी आयात शुल्‍क का प्रभाव पड़ा है। उन्‍होंने कहा कि आत्‍म निर्भर भारत का उद्देश्‍य न केवल सभी वस्तुओं का देश में उत्‍पादन करना है बल्‍कि अनिश्‍चित वैश्‍विक व्‍यापार नीतियों का आत्‍म सम्‍मान के साथ सामना करना है।

*******

केन्‍द्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड- सीबीआईसी के अध्‍यक्ष संजय कुमार अग्रवाल ने अगली पीढी के जीएसटी सुधारों को सहासी और व्‍यापक बताया है। आकाशवाणी सामाचार के साथ बातचीत में उन्‍होंने कहा कि जन-साधारण के हित सरकार की सर्वोच्‍च प्राथमिकता है।

*******

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने स्‍वतंत्रता दिवस पर लालकिला के प्राचीर से दिवाली तक वस्‍तु और सेवाकर-जीएसटी में सुधारों की घोषणा की थी। देश की अर्थव्‍यवस्‍था को अधिक कार्यकुशल और लोगों के हितों के अनुकूल बनाने के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण को साकार करने के क्रम में 3 सितंबर को जीएसटी परिषद् ने दरों को युक्तिसंगत बनाने की स्‍वीकृति दी। इन सुधारों के बाद अब अप्रत्‍यक्ष कर प्रणाली में केवल 5 और 18 प्रतिशत के दो स्लैब रह गए हैं। इससे पहले पांच प्रतिशत, बारह, 18 और 28 प्रतिशत के चार स्‍लैब थे। नई दरें 22 सितंबर से प्रभावी होंगी। आज हम ऑटोमोबाइल क्षेत्र के लिए जीएसटी सुधारों पर एक नज़र डाल रहे हैं।

नई व्यवस्था के अंतर्गत छोटी कारें और शुरुआती स्तर के दो पहिया वाहन सस्ते हो जाएंगे। जिससे गरीब और मध्यम वर्ग पर वित्तीय बोझ कम होगा। 350 सीसी से कम क्षमता वाली छोटी कारों और दो पहिया वाहनों पर जीएसटी 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया है। बस, ट्रक, तीन पहिया वाहन और सभी ऑटो पार्ट्स जैसे वाणिज्यिक वाहन पर भी जीएसटी 18% कर दिया गया है। इलेक्ट्रिक वाहन पांच प्रतिशत की सबसे निचले स्‍लैब में बने रहेंगे जबकि लग्‍जरी वाहनों पर अब 40 प्रतिशत जीएसटी लगेगा। इन सुधारो का व्यापक प्रभाव भी पड़ेगा। इससे कृषि वस्तुओं, सीमेंट, इस्पात और ईकॉमर्स डिलीवरी की आवाजाही सस्ती होगी। इस प्रकार परिवहन और निर्यात लागत कम करके मुद्रास्फीति के दबाव को कम किया जा सकेगा। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स के महानिदेशक राजेश मेनन कहा कि

जीएसटी सुधार घरेलू और निर्यात दोनों क्षेत्र में मांग को बढ़ावा देंगे और विश्व के सबसे बड़े ऑटो मोबाइल बाजारों और विनिर्माण केंद्रों में भारत की स्थिति को मजबूत करेंगे। आदर्श के साथ अमन यादव आकाशवाणी समाचार दिल्ली।

*******

ये समाचार आकाशवाणी से प्रसारित किये जा रहे हैं।ताजा समाचार जानने के लिए आप हमारे सोशल मीडिया हैंडल एक्‍स @AIRNewsHindi को फॉलो कर सकते हैं।

*******

देश के कई राज्‍य बारिश और बाढ़ से प्रभावित हैं। जम्मू-कश्मीर में हाल की मूसलाधार बारिश और भूस्खलन से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय दल ने कल रियासी जिले का दौरा किया। केंद्रीय दल ने समुदाय-आधारित आपदा तैयारियों को मज़बूत करने और महत्वपूर्ण बुनियादी ढाँचे की बहाली को प्राथमिकता देने का सुझाव दिया। एक रिपोर्ट-

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरणएनडीएमए के संयुक्त सचिव कर्नल कीर्ति प्रताप सिंह के नेतृत्‍व में टीम ने डोमेलकटरा राजमार्ग, भूस्खलन प्रभावित बलानी पुल और कटरा में शनि मंदिर के पास भूस्खलन क्षेत्र सहित कई प्रभावित स्‍थानों का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय दल ने खेतों में जाकर फसल के अनुमान का जायज़ा लिया और किसानों से मिलकर उनकी चिंताओं को जाना। अधिकारियों ने बताया कि प्रभावित लोगों के लिए माहोर, जेम्सलान और सरह में राहत शिविर बनाए गए हैं जहां खाद्य सामग्री, आश्रय, चिकित्सा सहायता और अन्य आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। समाचार कक्ष से चंद्रशेखर शर्मा।

*******

जम्‍मू-कश्‍मीर में वायु सेना ने कल उधमपुर जिले के बाढ़ प्रभावित दम्‍मोट पंचायत के लोगों के लिए लगभग छह टन राहत सामग्री हैलीकॉप्‍टरों से पहुंचाई।

*******

हिमाचल प्रदेश में हुई मूसलाधार वर्षा से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। ब्‍यौरा हमारे संवाददाता से…

हिमाचल प्रदेश में कुल्लू के अखाड़ा बाजार में भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र से एक और शव बरामद किया गया है। यहां पांच लोग अभी भी लापता हैं। वहीं चंबा ज़िला के भरमौर में फंसे 15 हज़ार से अधिक मणि महेश श्रद्धालुओं को सुरक्षित उनके घरों तक पहुँचाया गया है राज्य आपदा परिचालन केंद्र के अनुसार प्रदेश में चार राष्ट्रीय राजमार्ग, एक हजार 87 अन्य सड़कें, दो हजार आठ सौ 38 बिजली ट्रांसफार्मर और पांच सौ 9 पेयजल योजनाएं बाधित हैं। मौसम विभाग ने आज से प्रदेश में मानसून के कमजोर पड़ने की संभावना जताई है। रितेश कपूर आकाशवाणी समाचार शिमला।

*******

पंजाब में वर्षा कम होने के साथ राज्य की नदियों में बाढ का प्रकोप कम हुआ है। अब भी 22 जिलों के एक हजार 9 सौ 48 गाँवों के तीन लाख 84 हजार लोग प्रभावित हैं। गुरदासपुर से सबसे अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। हमारे संवाददाता ने बताया कि जिला प्रशासन ने लोगों को अफवाहों पर ध्‍यान न देने का अनुरोध किया है।

पंजाब में हज़ारों एकड़ ज़मीन पर फसलें जलमग्न हो गई हैं। प्रधानमंत्री के आह्वान पर भेजी गयीं दो अंतरमंत्रालयी केंद्रीय टीमों ने राज्य को हुए नुकसान का आकलन करना शुरू कर दिया है। भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड के अध्यक्ष मनोज त्रिपाठी ने आश्वासन दिया है कि अब भाखड़ा बांध से अतिरिक्त पानी के बहाव का कोई खतरा नहीं है, इसलिए चिंता की कोई ज़रूरत नहीं है। इस बीच, राहत और बचाव कार्य बड़े पैमाने पर जारी है। राजेश बाली/आकाशवाणी समाचार/जालंधर

*******

नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान-एम्स ने उत्तर भारत और पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में चिकित्सा राहत और मानवीय सहायता प्रदान करने के लिए डॉक्टरों और नर्सों की टीम भेजी है। आकाशवाणी समाचार से बातचीत में एम्स के रेडियो डायग्नोसिस विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर अमरिंदर सिंह ने बताया कि प्रशिक्षित और सभी आवश्‍यक चीजों से लैस यह टीम प्रभावित लोगों को तत्‍काल सहायता उपलब्‍ध कराएगी।

इसमें हर प्रकार के हमारे डिर्पामेंट्स लिये हैं। इसमें सबसे पहले मेडिसिन, कम्‍यूनिटी मेडिसिन, सर्जरी, रेडियो डायग्नोसिस, लैब मेडिसिन, साइकेट्री, पेडेट्रिक्‍स और गायनोक्‍लोजी ये सभी विभाग के लोग हम ले के जा रहे हैं और हमारा मेन कारण यही है कि उधर जाके जितने भी इफेक्टिड एरियाज हैं जाके उनको जितनी हम सर्विसिज उनको हम दे सके, उतना हम देंगे।

*******

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी जल्द ही बाढ़ प्रभावित राज्यों का दौरा कर स्थिति का जायजा लेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

*******

अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने कहा है कि भारत और अमरीका के बीच विशेष संबंध हैं और इन संबंधों के बारे में चिंता की कोई बात नहीं है। वाशिंगटन में कल रात श्री ट्रंप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महान प्रधानमंत्री हैं और वह सदैव उनके मित्र रहेंगे।

श्री ट्रम्प ने कहा कि वह भारत के रूस से अधिक तेल की खरीद से बहुत निराश हैं। भारत के साथ संबंधों पर श्री ट्रम्प की सकारात्मक प्रतिक्रिया उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर पोस्ट के कुछ समय बाद आई है।

*******

गणेश चतुर्थी उत्‍सव आज सम्‍पन हो रहा है। आज अनन्‍त चतुर्दशी के अवसर पर गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा। मुम्‍बई में 65 प्राकृतिक जलाशयों और 205 कृत्रिम पोखरों में विसर्जन की व्‍यवस्‍था की गई है। लगभग साढ़े छह हजार सार्वजनिक पंडालों की प्रतिमाओं और एक करोड़ 75 लाख घरेलू प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा।

*******

तेलंगाना के हैदराबाद में आज वार्षिक गणेश विसर्जन के लिए सभी इंतजाम किए गए हैं। मुख्‍य विसर्जन समारोह हुसैन सागर झील में होगा। एक रिपोर्ट-

शहर में, अन्‍य झीलों में भी विसर्जन के इंतजाम किए गए हैं। गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए 72 कृत्रिम पोखर भी बनाए गए हैं। गणेश चतुर्थी उत्‍सव के समापन पर शोभायात्रा में लाखों श्रद्धालुओं के शामिल होने की सम्‍भावना है। इसे देखते हुए आज सुबह छह बजे से 24 घंटे तक शराब की सभी दुकानें और बाररेस्‍त्रा बंद रहेंगे। हैदराबाद से एम एस लक्ष्मी की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से फरहत नाज़।

*******

यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला सिंगल्‍स फाइनल में आज मौजूदा चैंपियन बेलारूस की आर्यना सबालेंका का सामना अमरीका की अमांडा अनिसिमोवा से होगा। सबालेंका ने सेमीफाइनल में अमरीका की जेसिका पेगुला को हराया।

*******

पुरुष एशिया कप हॉकी के सुपर फ़ोर चरण के मैच में आज भारत का सामना चीन से होगा। यह मैच शाम साढ़े सात बजे बिहार के राजगीर अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। एक जीत और एक ड्रॉ के साथ भारतीय टीम चार अंक अर्जित करके अंक तालिका में शीर्ष पर है।

*******

ये समाचार हमारी वेबसाइट www.newsonair.gov.in और हमारे News on air मोबाइल ऐप पर भी उपलब्‍ध हैं

*******

आज के समाचार पत्रों की सुर्खियों के साथ हैं- देवेन्‍द्र त्रिपाठी।

भारत-रूस-चीन संबंधों को लेकर अमरीकी राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रम्‍प का बयान अखबारों में छाया हुआ है। जनसत्‍ता लिखता है- ट्रम्‍प ने कहा- लगता है हमने भारत और रूस को चीन के हाथों खो दिया। अमर उजाला ने इसे पीएम मोदी, पुतिन और जिनपिंग के गहराते संबंधों पर अमरीका राष्‍ट्रपति की हताशा बताया है। वीर अर्जुन की टिप्‍पणी है- ट्रम्‍प को दोस्‍त खोने का हो रहा है एहसास। ट्रम्‍प टैरिफ से राहत की तैयारी पंजाब केसरी में है। जीएसटी में राहत के बाद सरकार प्रभावित निर्यातकों को विशेष पैकेज देगी। हिन्दुस्‍तान की सुर्खी हैदामों पर नज़र रखेगी सरकार। दैनिक जागरण लिखता है-कारोबारियों को अब सात दिन में मिल जाएगा जीएसटी रिफंड, तीन दिन में होगा पंजीकरण। देशबन्धु ने कश्‍मीर के 112 गांवों के पानी में डूबने की खबर को शीर्षक दिया है- जलप्रलय। चीन के साथ सीमा विवाद को सबसे बडी चुनौती बताने का चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टाफ जनरल अनिल चौहान का बयान कई अखबारों में है। राष्‍ट्रीय सहारा लिखता है- रक्षा प्रमुख ने कहा। पाकिस्‍तान द्वारा चलाया जा रहा छद्म युद्ध दूसरी गंभीर चुनौती। दैनिक भास्‍कर के पॉजिटिव न्‍यूज कॉलम में किसानों की मदद के लिए सौर ऊर्जा से चलने वाले सस्‍ते उपकरण विकसित करने वाली उत्‍तराखंड की निधि पंत का जिक्र है। इस उपकरण से 45 प्रकार की फसलों को छह से आठ घंटों तक बिना किसी रसायन के संरक्षित रखा जा सकता है। पत्र ने लोगों में सोशल मीडिया पर रील्‍स देखने की लत को परामर्श प्रदूषण नाम देते हुए लिखा है- सोशल मीडिया का ज्ञान समाधान देने के बजाय उलझन बढा रहा है। थका रहे हैं- रील्‍स और टिप्स। राजस्थान पत्रिका ने एक शोध के हवाले से लिखा है- तीन हजार साल पहले सीरिया में भी गूंजती थी ऋग्वेद जैसी ऋचाएं।

*******

अंत में मुख्य समाचार एक बार फिरः

  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- भारत रूस से तेल खरीदना जारी रखेगा; उन्होंने जोर देकर कहा कि यह निर्णय पूरी तरह से राष्ट्रीय हित को ध्यान में रखकर लिया जाएगा।
  • जम्मू-कश्मीर में तेज़ बारिश और भूस्खलन से नुकसान का आकलन करने के लिए केंद्रीय दल ने रियासी और उधमपुर जिलों का दौरा किया।
  • अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा- भारत और अमरीका के बीच घनिष्‍ठ संबंध हैं और दोनों देशों के संबंधों पर चिंता की कोई बात नहीं है।
  • दस दिवसीय गणेश चतुर्थी उत्सव आज मूर्तियों के विसर्जन के साथ सम्‍पन्‍न हो जाएगा।
  • बिहार के राजगीर में पुरुष एशिया कप हॉकी के सुपर फ़ोर चरण के मैच में आज भारत का सामना चीन से होगा।
  • यूएस ओपन टेनिस के महिला सिंगल्‍स फाइनल में आर्यना सबालेंका आज रात न्यूयॉर्क में अमांडा अनिसिमोवा के साथ खेलेगी।

*******

Most Read

View All

No posts found.