Download
Mobile App

android apple
signal

September 5, 2025 9:35 AM

printer

समाचार प्रभात

मुख्‍य समाचार ::

 

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार से सम्‍मानित शिक्षकों से बात की। उनसे स्वदेशी और वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने का आह्वान किया। 

  • प्रधानमंत्री ने वस्तु एवं सेवा कर को तर्कसंगत बनाने के लिए आज़ादी के बाद का सबसे बड़ा सुधार बताया।

  • आज शिक्षक दिवस है; राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु नई दिल्ली में राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्रदान करेंगी।

  • विश्‍वभर में आज ओणम मनाया जा रहा है। आज ही पैगंबर मुहम्मद का जन्‍मदिवस ईद मिलाद-उन-नबी भी है।

  • रूस के साथ संघर्ष समाप्त होने पर 26 पश्चिमी देशों ने यूक्रेन में सेना तैनात करने का संकल्प लिया।

  • बिहार के राजगीर में एशिया कप हॉकी चैंपियनशिप के दूसरे सुपर फोर स्‍टेज के मैच में भारत ने मलेशिया को चार-एक से हराया।

*******

 

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कल राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित शिक्षकों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि शिक्षकों का सम्मान केवल एक परम्परा नहीं है, बल्कि उनके आजीवन समर्पण और प्रभाव का सम्मान है। प्रधानमंत्री ने कहा है कि शिक्षक आमतौर पर अपने विद्या‍र्थियों को होमवर्क देते हैं, लेकिन वे बदलाव के लिए शिक्षकों को एक “होमवर्क” देना चाहते हैं। उन्होंने शिक्षकों से आग्रह किया कि वे स्वदेशी उत्पादों और “मेक इन इंडिया” तथा “वोकल फॉर लोकल” को बढ़ावा देने के लिए विद्या‍र्थियों के साथ मिलकर अभियान चलाएं। राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्‍कार से सम्‍मानित शिक्षकों के साथ बातचीत में श्री मोदी ने स्कूलों से ‘स्वदेशी दिवस’ या ‘स्वदेशी सप्ताह’ जैसे अवसर मनाने का आग्रह किया। प्रधानमंत्री ने सुझाव दिया कि विद्यार्थी स्वदेशी उत्पादों के समर्थन में तख्तियाँ लेकर गाँवों में मार्च में भी भाग ले सकते हैं। ऐसी गतिविधियाँ नागरिकों को मेड इन इंडिया का उपयोग करने और स्थानीय उत्पादों के लिए मुखर होने के लिए प्रोत्साहित करेंगी।

 

लाल किले से मैंने वोकल फॉर लोकल स्‍वदेशी अपनाने का बड़ा आग्रह किया। स्‍वदेशी यानि जो कुछ भी हमारे देश में पैदा होता है, जो हमारे देश में बनता है वो चीजें जिसमें मेरे देशवासियों के पसीने की महक है। वो चीजें जो मेरे देश की मिट्टी की सुगंध जिसमें है वो मेरे लिए स्‍वदेशी है और इसलिए इसके प्रति हमारा गौरव जो है गर्व है। बच्‍चों को कहना चाहिए कि बच्‍चों घर पर एक बोर्ड लगाओं। जैसे हर घर तिरंगा है ना ऐसे ही हर घर स्‍वदेशी, घर घर स्‍वदेशी। हर दुकानदार अपने यहां बोर्ड लगाए गर्व से कहो यह स्‍वदेशी है।

 

स्वदेशी को बढ़ावा देने की महात्मा गांधी की विरासत का उल्लेख करते हुए श्री मोदी ने कहा कि अब वर्तमान पीढ़ी का कर्तव्य है कि वह गांधी जी के मिशन को पूरा करे।

 

*******

 

प्रधानमंत्री मोदी ने वस्तु एवं सेवा कर – जीएसटी को तर्कसंगत बनाने को आज़ादी के बाद का सबसे बड़ा सुधार बताया। उन्होंने कहा कि इस कदम से कई वस्तुओं पर कर में कटौती होने से मध्यम वर्ग की जेब में पैसा आने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि जीवन रक्षक दवाओं जैसी ज़रूरी वस्तुओं पर कर पूरी तरह से समाप्त हो जाएगा। श्री मोदी ने कहा कि दोनों कर स्लैब 22 सितंबर से लागू हो जाएंगे।

 

अब जीएसटी और भी ज्यादा सिंपल हो गया है, सरल हो गया है। जीएसटी के मुख्यतः दो ही रेट रह गए 5% और 18% और 22 सितंबर सोमवार जब नवरात्र का पहला दिन है और यह सारी चीजों का मातृशक्ति को साथ संबंध तो बहुत ही रहता है और इसलिए नवरात्रि के इस प्रथम दिवस पर जीएसटी का जो एक रिफॉर्म वर्जन है। नई जेनरेशन रिफॉर्म किया हुआ वो लागू हो जाएगा।

 

श्री मोदी ने कहा कि जीएसटी सुधारों ने देश की अर्थव्यवस्था में “पंच रत्न” को शामिल किया है।

 

जीएसटी में हुई इस रिफार्म का अगर मैं सार बताऊं तो यही कह सकता हूं कि इससे भारत की शानदार अर्थव्‍यवस्‍था में पंचरत्‍न जुड़ें हैं पहला टैक्‍स सिस्‍टम कही अधिक सिंपल हुआ, दूसरा भारत के नागरिकों की क्‍वालिटी ऑफ लाइफ और बढ़ेगी, तीसरा कंजम्‍पशन और ग्रोथ दोनों को नया बूस्‍टर मिलेगा। चौथा, इज ऑफ डूइंग बिजनेस से निवेश और नौकरी को बल मिलेगा और पांचवां  विकसित भारत के लिए कॉपरेटिव फेडरलिज्‍म यानि केन्‍द्रों और राज्‍यों की साझेदारी और मजबूत होगी । 

 

जीएसटी परिषद ने बुधवार को कई वस्तुओं पर करों में कटौती की है – जिनमें खाद्य पदार्थ, दवाइयाँ, आवश्यक वस्तुएँ, कृषि उत्पाद, हरित ऊर्जा, छोटी कारें और मोटर-साइकिल शामिल हैं। ब्‍यौरा हमारे संवाददाता से-

 

“जीएसटी परिषद् ने अप्रत्‍यक्ष कर प्रणाली को पांच प्रतिशत, बारह प्रतिशत, 18 प्रतिशत और 28 प्रतिशत की चार स्‍तरीय संरचना से सरल बनाकर पांच प्रतिशत और 18 प्रतिशत की दो स्‍तरीय संरचना में बदल दिया है। बात करें उपभोक्‍ता इलेक्ट्रॉनिक्‍स उत्पादों की तो इन्हें अधिक किफायती बनाने के लिए जीएसटी परिषद ने इन वस्तुओं पर कर स्‍लैब में बदलाव का निर्णय लिया है। नए कर ढांचे के तहत एयर कंडीशनर पर 28% की जगह 18% जीएसटी लगेगा। इसी तरह 32 इंच से अधिक के एलईडी और एलसीडी टीवी सहित टेलीविजन पर जीएसटी दरों को वर्तमान 28% से घटकर 18% करने का निर्णय लिया गया है। नई दरें इस महीने की 22 तारीख से लागू होगीं। नई दिल्ली में जीएसटी परिषद की बैठक के बाद एक प्रेस वार्ता में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि यह सुधार आम आदमी पर ध्यान केंद्रित करते हुए किए गए हैं।”

 

*******

 

आज शिक्षक दिवस है। यह दिन शिक्षाविद् और पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के अवसर पर मनाया जाता है।एक रिपोर्ट-

 

“शिक्षकों को विशेष सम्मान देने के लिये शिक्षक दिवस मनाया जाता है। भारत में, भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। वे एक महान शिक्षक और दार्शनिक थे। उन्होंने अपने जीवन का अधिकांश समय शिक्षा के प्रचार-प्रसार में लगाया। इसीलिए जब उन्हें राष्ट्रपति बनने पर बधाई दी गई, तब उन्होंने कहा था कि उनके जन्मदिन को यदि शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाए तो उन्हें बहुत खुशी होगी। इसके बाद सरकार की ओर से इसे मान्यता दी गई और प्रतिवर्ष 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाने लगा। ये दिन हमें अपने गुरूओं के प्रति आभार व्यक्त करने की प्रेरणा देता है। गुरूजनों का हमारे जीवन में अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान है. इसलिए शेर में कहा भी गया है कि…

 

माँ बाप और उस्ताद सब हैं ख़ुदा की रहमत

है रोक-टोक उन की हक़ में तुम्हारे ने’मत

 

आकाशवाणी की ओर से, सभी को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं और सर्व गुरूजनों को सादर नमन…”

 

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज नई दिल्ली में विज्ञान भवन में शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान करेंगी। यह पुरस्कार उन शिक्षकों को दिया जाता है जिन्होंने अपने समर्पण और प्रतिबद्धता से शिक्षा को गुणवत्तापूर्ण बनाया है और विद्यार्थियों के जीवन पर उसका गहरा असर पड़ा है।

 

*******

 

विश्वभर में आज थिरु ओणम मनाया जा रहा है। यह केरल का सबसे बड़ा त्योहार है। ओणम को लेकर पूरे राज्य में उत्सव का वातावरण बना हुआ है।

 

“ओणम का पर्व राजा महाबली के स्‍वागत के रूप में मनाया जाता है। राजा महाबली की प्रजा उन्‍हें एक न्यायप्रिय और दयालु शासक होने के कारण अत्‍यंत प्रेम करतेी थी। यह त्योहार 11 दिन पहले अथम उत्सव के साथ शुरू हुआ था। आज थिरु ओणम है, जो इस उत्सव का सबसे महत्वपूर्ण दिन है। दिन की शुरुआत पारंपरिक पुष्प कालीन पूक्कलम से हुई और इसके बाद केले के पत्तों पर परोसे जाने वाला पकवान, जिसे ओना सद्या भी कहा जाता है, परोसा जाता है । पूरे केरल में, आधिकारिक निकाय, सांस्कृतिक संगठन और स्थानीय समुदाय विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम, पारंपरिक खेल और अन्य गतिविधियों का आयोजन कर रहे हैं। सबरीमाला और गुरुवायुर सहित प्रमुख मंदिरों में आज विशेष पूजा और ओना सद्या का आयोजन किया जा रहा है। तिरूवंतपुरम से स्मिथि एम पारूथी की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से आनंद पाठक।”

 

*******

 

पैगंबर हजरत मुहम्मद का जन्मदिन, ईद मिलाद-उन-नबी, आज देश के विभिन्न हिस्सों में धार्मिक उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर पैगंबर मुहम्मद के जीवन और शिक्षा से सम्बंधित “मिलाद महफिलें” और “सीरत सम्मेलन” आयोजित किए जा रहे हैं और मिलाद जुलूस भी निकाले जा रहे हैं।

 

*********

 

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सभी को, विशेषकर मुस्लिम समुदाय को, मिलाद-उन-नबी के अवसर पर बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि पैगंबर मुहम्मद ने लोगों को एकता और मानवता की सेवा का संदेश दिया था।

 

*******

 

पंजाब इस समय भीषण बाढ़ की चपेट है। बाढ़ से राज्य के एक हजार 9 सौ से अधिक गाँव प्रभावित हैं हमारे संवाददाता ने बताया है कि पंजाब में बारिश से जुड़ी घटनाओं में मृतकों की संख्या बढ़कर 43 हो गई है।

 

“भारत का कृषि प्रधान राज्य पंजाब एक अभूतपूर्व दौर से गुज़र रहा है, सीमावर्ती राज्य के बहादुर लोग इस आपदा से निपटने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। आम जनता, भारतीय सेना, बीएसएफ, एनडीआरएफ और राज्य पुलिस की टीमों के साथ मिलकर बाढ़ में फंसे हुए लोगों को निकालने और नदियों के किनारे बने बांधों को मज़बूत करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे है। अब तक लगभग 21,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया जा चुका है। पंजाब के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री, गुरमीत सिंह खुडियाँ ने केंद्रीय कृषि मंत्री, शिवराज सिंह चौहान से बाढ़ के विनाशकारी प्रभाव से निपटने के लिए तत्काल राहत और वित्तीय पैकेज देने का आग्रह किया है। श्री चौहान ने भी राज्य को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। राजेश बाली, आकाशवाणी समाचार, जालंधर।”

 

*******

 

वहीं, हिमाचल प्रदेश से हमारी संवाददाता ने बताया है कि राज्‍य में मानसूनी बारिश से अब तक करीब तीन हजार आठ सौ करोड़ रूपये की सार्वजनिक संपत्ति को क्षति पहुंची है।

 

“अतिवृष्टि और भूस्खलन से अभी तक लगभग पांच हजार दो सौ मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं, जिनमें से एक हजार से अधिक घर पूरी तरह ध्वस्त हो गए हैं। लगातार हुई भारी बारिश से राज्य में सड़क, बिजली और पानी की आपूर्ति भी बुरी तरह प्रभावित हुई है। इस बीच मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया है। हालांकि विभाग ने छह सितंबर से प्रदेश में मॉनसून के कमजोर पड़ने की संभावना जताई है, जिससे लोगों को कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। प्रभा शर्मा आकाशवाणी समाचार शिमला।”

 

*******

 

26 पश्चिमी देशों ने रूस-यूक्रेन संघर्ष समाप्त होने पर यूक्रेन में ज़मीन, समुद्र या हवाई मार्ग से सेना तैनात करने का आधिकारिक तौर पर संकल्‍प किया है। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने यूक्रेन का समर्थन करने वाले 35 देशों के शिखर सम्मेलन के बाद यह घोषणा की। इसे कोएलिशन ऑफ विलिंग कहा गया।श्री मैक्रों ने कहा कि हालाँकि अभी तक अमरीकी सेना की भागीदारी की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन गठबंधन के लिए अमरीका के समर्थन को जल्द ही अंतिम रूप दिया जाएगा।

 

*******

 

बिहार के राजगीर में हॉकी एशिया कप चैंपियनशिप के सुपर फोर स्‍टेज के मैच में कल भारत ने मलेशिया को चार-एक से हराया। भारत की ओर से मनप्रीत सिंह, सुखजीत सिंह, शिलानंद लाकड़ा और विवेक सागर प्रसाद ने एक-एक गोल किये। इस जीत के साथ, भारत चार अंकों के साथ सुपर फोर ग्रुप में शीर्ष पर है।सुपर फोर पूल स्‍टेज में भारत का अगला मुकाबला कल चीन से होगा।

 

*******

 

सरकार द्वारा जीएसटी में किए गए व्यापक सुधारों की खबर आज सभी समाचार पत्रों में प्रमुखता से है। अमर उजाला लिखता है- धनतेरस, दीवाली और छट की रौनक और बढ़ेगी, अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा- जीएसटी 2.0 समर्थन और विकास की दोहरी खुराक, जरूरत की चीज़े होगी सस्ती लोगों का पैसा बचेगा। जनसत्ता के शब्द है- जीएसटी सुधारों से जीवन आसान होगा, तेज़ होगी वृद्धि। दिल्ली में यमुना अब भी उफान पर राष्ट्रीय सहारा की सुर्खी है। दैनिक जागरण लिखता है- नहीं घटा यमुना का जलस्तर, सड़कों पर पानी भरने से बढने लगी दुशवारियां। आज शिक्षक दिवस के अवसर पर सभी समाचार पत्रों ने शुभकामनाएं दी है। राजस्थान पत्रिका ने मुरादाबाद में एक स्कूल में पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्ण की रंगोली बनाए जाने की तस्वीर प्रकाशित की है। पत्र लिखता है- बलिहारी गुरु आपने, गोविंद दियों बताय… दैनिक भास्कर ने अपने शिक्षक दिवस विशेष पन्ने पर भारत के पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के विचार दिए है- धैर्य अनुशासन और जीवन के मूल्य शिक्षकों ने ही सिखाए। अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति मानते है- मेरे शिक्षक ने मुझें एहसास कराया की मैं खास हूं।  

 

*******

 

अंत में मुख्य समाचार एक बार फिरः-

 

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार से सम्‍मानित शिक्षकों से बात की। उनसे स्वदेशी और वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने का आह्वान किया। 

  • प्रधानमंत्री ने वस्तु एवं सेवा कर को तर्कसंगत बनाने को आज़ादी के बाद का सबसे बड़ा सुधार बताया।

  • आज शिक्षक दिवस है; राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु नई दिल्ली में राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्रदान करेंगी।

  • विश्‍वभर में आज ओणम मनाया जा रहा है। आज ही पैगंबर मुहम्मद का जन्‍मदिवस ईद मिलाद-उन-नबी भी है।

  • रूस के साथ संघर्ष समाप्त होने पर 26 पश्चिमी देशों ने यूक्रेन में सेना तैनात करने का संकल्प लिया।

  • बिहार के राजगीर में एशिया कप हॉकी चैंपियनशिप के दूसरे सुपर फोर स्‍टेज के मैच में भारत ने मलेशिया को चार-एक से हराया। 

*******

 

Most Read

View All

No posts found.