Download
Mobile App

android apple
signal

August 22, 2025 9:18 AM

printer

समाचार प्रभात

मुख्‍य समाचार

  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज बिहार और पश्चिम बंगाल दौरे में कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे।
  • रेलवे, आगामी त्योहारों के दौरान सुगम यात्रा के लिए 380 गणपति विशेष रेलगा़ड़ियां चलाएगा।
  • भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठनइसरो ने कहाभारत के पहले मानवयुक्त अंतरिक्ष मिशनगगनयान का इस वर्ष दिसंबर में पहला उड़ान परीक्षण किया जाएगा।
  • निर्वाचन आयोग ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए दो पर्यवेक्षक नियुक्त किए। नामांकन पत्रों की जांच आज होगी।
  • विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर ने मॉस्को में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भेंट की।
  • डल झील में शिकारा चलाने वाले 17 वर्षीय मोहसिन अली ने श्रीनगर में खेलो इंडिया वॉटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल में पहला स्वर्ण पदक जीता।

*******

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज बिहार और पश्चिम बंगाल के दौरे पर रहेंगे। वे बिहार के गया में लगभग 13 हजार करोड़ रूपए की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्‍यास करेंगे। प्रधानमंत्री दो रेलगाडि़यों को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे। ब्‍योरा हमारी संवाददाता से.

प्रधानमंत्री आज बोधगया से वीडियो कांफ्रेंस के माध्‍यम से जिन योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे उनसे बिहार में आर्थिक गतिविधियों, बुनियादी ढांचा को बढ़ावा मिलेगा और पर्यटन को मजबूती मिलने की संभावना है। सिक्स लेन वाले गंगा नदी मोकामा सिमरिया पुल के बनने से बरौनी रिफाइनरी और आसपास के क्षेत्र में कृषि आधारित तथा अन्य औद्योगिक विकास को तेजी मिलेगी। इस पुल ने उत्तर बिहार से दक्षिण बिहार के बीच आवागमन सुगम कर दी है। बोधगया में कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री इस मेगा ब्रिज को देखने सिमरिया भी जाएंगे। स्थानीय लोगों ने पुल का नाम राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर के नाम पर रखने का आग्रह सरकार से किया है, जिनका जन्म इस क्षेत्र में हुआ था। राज्य में कैंसर के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए मुजफ्फरपुर में नव-निर्मित भाभा कैंसर रिसर्च संस्थान लोगों को बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने में मदद करेगा। बोधगया से धर्मेंद्र कुमार राय की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष अलका सिंह।

उधर, पश्चिम बंगाल में, प्रधानमंत्री आज शाम कोलकाता में नवनिर्मित खंडों पर मेट्रो ट्रेन सेवा का शुभारंभ करेंगे। वे जेसोर रोड मेट्रो स्‍टेशन से जयहिंद बिमानबांदर स्‍टेशन तक स्‍वंय मेट्रो में यात्रा करेंगे। वे कोलकाता में पांच हजार दो सौ करोड़ रूपए मूल्‍य से अधिक की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे और उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित भी करेंगे।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा विकास की राह पर अग्रसर है इसलिए पश्चिम बंगाल के लोग राज्य में इस बार भाजपा सरकार बनाना चाहते हैं। श्री मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि हर गुजरते दिन के साथ, राज्य में तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ जनता का आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

*******

निर्वाचन आयोग ने उपराष्‍ट्रपति चुनाव के लिए दो पर्यवेक्षक नियुक्त किये हैं। पंचायती राज मंत्रालय में अपर सचिव सुशील कुमार लोहानी और वित्‍त मंत्रालय में अपर सचिव डॉक्‍टर आनंदन उपराष्‍ट्रपति चुनाव के लिए पर्यवेक्षक होंगे। एक रिपोर्ट…

उपराष्‍ट्रपति पद के लिए चुनाव अगले महीने की 9 तारीख को होना है। पिछले महीने स्‍वास्‍थ्‍य कारणों से श्री जगदीप धनखड़ के इस्‍तीफे के बाद यह चुनाव कराना आवश्‍यक हो गया था। देश में यह 17वां उपराष्‍ट्रपति चुनाव होगा। उपराष्‍ट्रपति का निर्वाचन एक निर्वाचक मंडल करता है, जिसमें लोकसभा और राज्‍यसभा के सदस्‍य होते हैं। राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधनएनडीए ने सीपी राधाकृष्‍णन को उपराष्‍ट्रपति पद का उम्‍मीदवार बनाया है, जबकि सर्वोच्‍च न्‍यायालय के पूर्व न्‍यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी विपक्षी इंडिया गठबंधन के उम्‍मीदवार होंगे। नामांकन पत्रों की जांच आज होगी। इस महीने की 25 तारीख तक नाम वापस लिए जा सकते हैं। भूपेन्‍द्र की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से चन्‍द्रशेखर शर्मा। 

*******

लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई है। इसके साथ ही 21 जुलाई से शुरू हुआ संसद का मॉनसून सत्र भी सम्‍पन्‍न हो गया है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि सत्र के दौरान 14 विधेयक पेश हुए और कुल 12 विधेयक पारित किए गए। श्री बिरला ने विभिन्न मुद्दों पर विपक्षी सांसदों द्वारा किए व्यवधानों के कारण समय की बर्बादी पर अप्रसन्‍नता व्यक्त की।

उधर, राज्यसभा में भी उपसभापति हरिवंश ने भी मॉनसून सत्र के दौरान विपक्षी सांसदों द्वारा उत्पन्न व्यवधानों पर नाराज़गी जाहिर की।

इस बीच, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा है कि संसद का मानसून सत्र देश और सरकार के लिए बेहद सफल रहा।

देश के लिए और सरकार की दृष्टि से यह मानसून सत्र बहुत उपयोगी सत्र रहा है। लेकिन अपोजिशन एमपी विशेष करके जो नए एमपीएस है उसको बोलने का मौका नहीं मिला उसका जिम्मेदार है अपोजिशन पार्टी के कुछ नेता लोग को इतना डिस्टर्ब किया इंपॉर्टेंट बिल पर जितना टाइम एलॉटेड था उसमें भी चर्चा में भाग नहीं लिया।

*******

झारखंड विधानसभा का चार दिन का मॉनसून सत्र आज शुरू हो रहा है। वित्‍तीय वर्ष 2025-26 का पहला अनुपूरक बजट विधानसभा में आज पेश होगा।

*******

पश्चिम बंगाल सरकार ने मतदाता सूची में अनियमितताएं पाये जाने पर पांच अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की है। पश्चिम बंगाल लोक सेवा के दो अधिकारियों सहित चार अधिकारियों को निलंबित किया गया है। इस संबंध में एक संविदा डेटा एंट्री ऑपरेटर को भी निलंबित किया गया है। निर्वाचन आयोग के आदेश पर इनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।

*******

पंजाब में कल भारतीय जनता पार्टी के कई नेताओं को हिरासत में लिया गया। ये नेता केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता शिविर आयोजित कर रहे थे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़ तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय सांपला सहित सभी भाजपा नेताओं ने इसकी निंदा की। इस कदम को तानाशाही और जनविरोधी बताया है।

*******

विदेशमंत्री डॉ. सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर ने कल मॉस्‍को में रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन से भेंट की। तीन दिन की रूस यात्रा के दौरान डॉक्‍टर जयशंकर ने रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से भी मुलाकात की तथा क्षेत्रीय और व‍ैश्विक घटनाक्रमों पर विचार-विमर्श के साथ द्विपक्षीय एजेंडे की समीक्षा की। डॉक्‍टर जयशंकर ने गैर शुल्‍क व्‍यवधानों और विनियामक बाधाओं को तेजी से दूर करने पर बल दिया। उन्‍होंने कहा कि दूसरे विश्‍व युद्ध के बाद से भारत और रूस के संबंध विश्‍व के भरोसेमंद संबंधों में रहे है। उन्‍होंने कहा कि भू-राजनीतिक तालमेल, नेतृत्‍व संपर्क और भावनात्‍मक लगाव इस संबंधों का प्रमुख आधार रहा है।

*******

ये समाचार आकाशवाणी से प्रसारित किये जा रहे हैं।ताजा समाचार जानने के लिए आप हमारे सोशल मीडिया हैंडल एक्‍स@AIRNewsHindi को फॉलो कर सकते हैं।

*******

भारत के पहले मानव युक्‍त अंतरिक्ष मिशन- गगनयान की पहली परीक्षण उड़ान इस वर्ष दिसंबर में होगी। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन-इसरो के अध्‍यक्ष वी.नारायणन ने कल नई दिल्‍ली में संवाददाता सम्‍मेलन में इसकी जानकारी दी। उन्‍होंने कहा कि अब तक गगनयान के 80 प्रतिशत यानि लगभग सात हजार सात सौ परीक्षण हो चुके हैं।

इसरो की अन्‍य उपलब्धियों का उल्‍लेख करते हुए श्री नारायणन ने कहा कि इस वर्ष आदित्‍य एल-1 उपग्रह से 13 टेराबिट डेटा वैज्ञानिकों को उपलब्‍ध कराया गया है।

*******

रेलवे आगामी त्योहारों के अवसर पर श्रद्धालुओं और यात्रियों की सुगमता के लिए 380 गणपति विशेष यात्री रेलगा़ड़ियां चलाएगा। रेल मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि महाराष्ट्र और कोंकण क्षेत्र में त्योहारों के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए मध्य रेलवे सबसे अधिक 296 विशेष रेलगाड़ियां चलाएगा। गणपति पूजा 27 अगस्त से 6 सितंबर तक होगी। त्योहारों में संभावित भीड़ को देखते हुए 11 अगस्त से गणपति विशेष रेलगाड़ियां चल रही हैं और धीरे-धीरे इनकी संख्या बढ़ेगी।

*******

पंजाब पुलिस की साइबर अपराध शाखा ने देश भर के हजारों लोगों से करोडों रुपयों की ठगी करने वाले अंतरराज्‍यीय म्यूल एकाउंट रैकेट का पर्दाफाश किया है।

पंजाब पुलिस के साइबर अपराध विभाग की विशेष पुलिस महानिदेशक, वी. नीरजा ने बताया कि यह गिरोह पैसे के बदले, लोगों के बैंक खातों का उपयोग विभिन्न साइबर अपराधों के माध्यम से अर्जित धोखाधड़ी वाले धन को स्थानांतरित करने के लिए इस्तेमाल करते थे। ये चारों पिछले दो वर्षों से सोशल मीडिया के माध्यम से इस आपराधिक तंत्र को सक्रिय रूप से संचालित कर रहे थे, और क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंजों के माध्यम से विदेशों में अवैध धन स्थानांतरित करने के लिए पंजाबभर के विभिन्न बैंकों के सैकड़ों म्‍यूल खातों का उपयोग कर रहे थे। म्‍यूल खाता एक ऐसा बैंक खाता होता है जिसका उपयोग अपराधी खाताधारक की जानकारी के बिना या उसकी मिलीभगत से अवैध धन प्राप्त करने, स्थानांतरित करने या उसे वैध बनाने के लिए करते हैं। राजेश बाली, आकाशवाणी समाचार, जालंधर।

*******

खेल खबरों के साथ हैं मुकेश कुमार बल–  

जम्मूकश्मीर के श्रीनगर में खेलो इंडिया वॉटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल में कल 17 वर्षीय मोहसिन अली ने पहला स्वर्ण पदक जीता। डल झील में शिकारा चलाने वाले मोहसिन ने एक हजार मीटर कयाकिंग प्रतियोगिता में चार मिनट, बारह दशमलव चारएक सेकंड का समय लेकर ओडिशा और मध्य प्रदेश के प्रतियोगियों को हराया। उत्तर प्रदेश के विशाल कुमार ने पुरुषों की एक हजार मीटर कैनो एकल में चार मिनट, तीस दशमलव पांचनौ सेकंड का समय लेकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। महिलाओं की दो सौ मीटर कैनो एकल स्पर्धा में, ओडिशा की रस्मिता साहू ने तिरपन दशमलव पाँचनौ सेकंड का समय लेकर स्वर्ण पदक जीता और भारत ने बल्गारिया में आयोजित अंडर-20 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में कल दो रजत पदक जीते। महिलाओं के 55 किलोग्राम भार वर्ग में, रीना ने रजत पदक उधर, 76 किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल में प्रिया मलिक ने भी रजत पदक जीता। इस बीच, 2024 कैडेट विश्व चैंपियन और मौजूदा अंडर-20 एशियाई चैंपियन काजल ने 72 किग्रा वर्ग के फाइनल में प्रवेश किया। प्रतियोगिता में अब भारत के पदकों की संख्या पांच हो गई है, जिसमें एक स्वर्ण और चार रजत पदक शामिल हैं। उधर, कज़ाख्‍स्तान में एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप में कल रुद्राक्ष पाटिल, अर्जुन बाबूता और किरण जाधव ने 10 मीटर एयर राइफल पुरुष टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। वहीं, जूनियर वर्ग में मानसी रघुवंशी ने महिलाओं की स्कीट स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम किया जबकि, यशस्वी राठौर ने रजत पदक जीता। और प्रतिष्ठित डूरंड कप फुटबॉल का फाइनल कल नॉर्थ ईस्‍ट यूनाइटेड फुटबॉल क्‍लब और डायमंड हार्बर फुटबॉल क्लब के बीच होगा। मैच कोलकाता के सॉल्‍ट लेक युवा भारती क्रीडांगन में खेला जाएगा। डायमंड हार्बर फुटबाल क्‍लब ने पहली बार इस प्रतियोगिता में भाग लिया है और फाइनल में जगह पक्‍की कर ली है।

*******

मौसम विभाग ने आज अरुणाचल प्रदेश, बिहार, पूर्वी राजस्थान, पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र, गुजरात, झारखंड, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, ओडिशा, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश में अत्यधिक तेज वर्षा का अनुमान व्यक्त किया है। दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, पंजाब और सिक्किम में भी अगले दो-तीन दिन तेज बारिश हो सकती है।

*******

ये समाचार हमारी वेबसाइट www.newsonair.gov.in और हमारे News on air मोबाइल ऐप पर भी उपलब्‍ध हैं

*******

समाचार पत्रों की सुर्खियों के साथ हैंफरहत नाज़।

  • जी.एस.टी. की नई दरों की मंजूरी का समाचार अधिकतर अख़बारों ने मुखपृष्‍ठ पर दिया है। हिन्‍दुस्‍तान और दैनिक जागरण ने लिखा है- सस्‍ते सामान का रास्‍ता हुआ साफ। दैनिक ट्रिब्‍यून के अनुसार- चार की जगह अब पांच और 18 प्रतिशत के दो स्‍लैब। पंजाब केसरी की सुर्खी है- मंत्रियों के समूह ने दी मंजूरी, आम आदमी को बड़ी राहत। अमर उजाला लिखता है- नब्‍बे फीसदी वस्‍तुएं होंगी सस्‍ती।
  • राष्‍ट्रीय सहारा और वीर अर्जुन की सुर्खी है- अमरीकी टैरिफ के खिलाफ भारत के साथ चीन, कहा- पचास प्रतिशत शुल्‍क लगाने का पूरी तरह करते हैं विरोध।
  • देशबंधु और जनसत्‍ता की ख़बर है- असम सरकार का फैसला, सितम्‍बर के बाद 18 साल से ऊपर के लोगों का नहीं बनेगा आधार कार्ड।
  • दैनिक भास्‍कर के अनुसार- रोहिंग्‍या और बांग्‍लादेशियों के फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले आठ लोग उत्‍तर प्रदेश से गिरफ्तार। 
  • बिजनेस स्‍टैन्‍डर्ड की सुर्खी है- जोखिम में बढ़ोतरी, पिछले नौ महीनों में स्‍मॉलकैप फंड में रिटेल निवेश बढ़ा।
  • दैनिक जागरण के कारोबार पन्‍ने की ख़बर है- जून महीने में ई.एस.आई. योजना के अंतर्गत 19 लाख से अधिक नए खाते जोड़े गए।
  • अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्‍टन शुभांशु शुक्‍ला और प्रशांत बालाकृष्‍णन नायर की केन्‍द्रीय मंत्री डॉक्‍टर जितेन्‍द्र सिंह से मुलाकात का समाचार राष्‍ट्रीय सहारा ने प्रथम पृष्‍ठ पर सचित्र प्रकाशित किया है।

*******

अंत में मुख्य समाचार एक बार फिरः

  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज बिहार और पश्चिम बंगाल दौरे में कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे।
  • रेलवे आगामी त्योहारों के दौरान सुगम यात्रा के लिए 380 गणपति विशेष रेलगा़ड़ियां चलाएगा।
  • भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन-इसरो ने कहा- भारत के पहले मानव-युक्त अंतरिक्ष मिशन-गगनयान का इस वर्ष दिसंबर में पहला उड़ान परीक्षण किया जाएगा।
  • निर्वाचन आयोग ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए दो पर्यवेक्षक नियुक्त किए। नामांकन पत्रों की जांच आज होगी।
  • विदेश मंत्री सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर ने मॉस्को में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भेंट की।
  • डल झील में शिकारा चलाने वाले 17 वर्षीय मोहसिन अली ने श्रीनगर में खेलो इंडिया वॉटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल में पहला स्वर्ण पदक जीता।

*******

 

Most Read

View All

No posts found.