Download
Mobile App

android apple
signal

July 9, 2025 9:49 AM

printer

समाचार प्रभात

मुख्‍य समाचार:-

  • भारत और ब्राजील अगले पांच वर्षों में आपसी व्यापार को दोगुना कर 20 अरब डॉलर करने पर सहमत हुए।

  • ब्राजील ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ग्रैंड कॉलर ऑफ द नेशनल ऑर्डर ऑफ द सदर्न क्रॉस’ प्रदान किया।

  • प्रधानमंत्री आज नामीबिया में राष्ट्रपति नेतुम्बो नंदी-नदैतवा से वार्ता करेंगे।

  • दिल्ली और राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र में समय सीमा पूरी कर चुके वाहनों को पहली नवंबर से ईंधन नहीं मिलेगा।

  • दिल्ली मंत्रिमंडल ने सरकारी स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम के लिए 900 करोड़ रुपये से अधिक की मंजूरी दी।

  • ऋषभ यादव तथा ज्योति सुरेखा वेन्नम ने स्‍पेन में तीरंदाजी विश्व कप के चौथे और अंतिम चरण में कंपाउंड स्पर्धा जीतकर भारत को शीर्ष पर पहुंचाया।

 

—–

 

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने अगले पांच वर्ष में ब्राजील के साथ व्‍यापार को बढ़ाकर बीस अरब डॉलर तक ले जाने का लक्ष्‍य निर्धारित किया है। दोनों देश मर्कोसुर व्‍यापार समझौते का दायरा बढ़ाने पर भी सहमत हुए हैं ताकि इसमें और अधिक भारतीय उत्‍पादों को शामिल किया जा सके और भारतीय निर्यातकों के लिए बड़े बाजार उपलब्ध हो सके।

 

 

हमने हर क्षेत्र में सहयोग को सुदृढ़ करने पर बात की। हमने आने वाले 5 वर्षों में द्विपक्षीय व्यापार को 20 बिलियन डॉलर तक ले जाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

 

श्री मोदी ने भारत की ही तरह ब्राजील में भी डिजिटल भुगतान के लिए यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस यानी यूपीआई शुरु करने में सहयोग की घोषणा की। उन्‍होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत और ब्राजील की सोच एक जैसी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों पक्षों का दृढ़ विश्वास है कि आतंकवाद से निपटने में किसी भी प्रकार के दोहरे मापदंड के लिए कोई जगह नहीं है।

 

 

आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई पर हमारी सोच समान है जीरो टॉलरेंस एंड जीरो डबल स्टैंडर्ड हमारा स्पष्ट मत है कि आतंकवाद पर दोहरे मापदंडों का कोई स्थान नहीं है। हम आतंकवाद और आतंकवाद के समर्थकों का कठोर विरोध करते हैं। हम अपने रक्षा उद्योगों को आपस में जोड़ने के प्रयास जारी रखेंगे। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और सुपर कंप्यूटर में हमारा सहयोग बढ़ रहा है। यह समावेशी विकास और ह्यूमन सेंट्रिक इनोवेशन की हमारी एक जैसी सोच का प्रमाण है। ब्राजील में यूपीआई के एडॉप्शन पर भी दोनों पक्ष मिलकर काम कर रहे हैं।

 

 

इस अवसर पर प्रधानमंत्री को ब्राजील के सर्वोच्च नागरिक सम्‍मान ‘नेशनल ऑर्डर ऑफ़ द सदर्न क्रॉसके ग्रैंड कॉलर से सम्मानित किया गया। श्री मोदी ने इसके प्रति आभार प्रकट किया।

 

 

 

राष्ट्रपति जी द्वारा मुझे ब्राजील के सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान से विभूषित किया जाना मेरे लिए ही नहीं, बल्कि 140 करोड़ भारतवासियों के लिए भी अत्यंत गर्व और भावुकता का पल है। मैं इसके लिए उनका ब्राज़ील सरकार और ब्राजील के लोगों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।

 

 

 

दोनों नेताओं ने बैठक में तीन समझौतों पर हस्‍ताक्षर किए गए। इनमें एथेनॉल-मिश्रित ईंधन और नवीकरणीय ऊर्जा सहित जैव ईंधन तथा आतंकवाद और अंतर्राष्‍ट्रीय व्‍यापार पर खुफिया जानकारी का आदान-प्रदान शामिल हैं।

 

 

विदेश मंत्रालय में सचिव पी. कुमारन ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्राजील के राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला दा सिल्वा ने अपनी अर्थव्यवस्था में कृषि क्षेत्र के महत्वपूर्ण योगदान को स्वीकार किया है। श्री कुमारन ने ब्राज़ीलिया में कहा कि प्रधानमंत्री ने विभिन्न क्षेत्रों में ज्ञान, सर्वोत्तम कार्यशैली और प्रौद्योगिकी हस्तांतरण में सहयोग बढ़ाने का प्रस्ताव रखा।

दोनों पक्षों के बीच डिजिटीकरण और डिजिटल सार्वजनिक ढ़ांचे के क्षेत्र में सहयोग पर भी चर्चा हुई।

 

 

—–

 

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी पांच देशों की अपनी यात्रा के अंतिम चरण में आज नामीबिया के विंडहोक पहुंच रहे हैं। राष्ट्रपति नेतुम्बो नंदी-नदैतवाह के निमंत्रण पर ये मोदी की पहली और भारत के किसी भी प्रधानमंत्री की तीसरी नामीबिया यात्रा है।

 

इस यात्रा के दौरान नामीबिया के साथ आर्थिक साझेदारी बढ़ाने के लिए दोनों देशों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता होगी। नामीबिया प्रधानमंत्री मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से सम्मानित करेगा। श्री मोदी नामीबिया की संसद को भी संबोधित करेंगे।

 

प्रधानमंत्री की नामीबिया यात्रा के संबंध में अधिक जानकारी के लिए हम बात करते हैं अपनी संवाददाता अपर्णा से-

 

—–

 

प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल अनिल चौहान ने कहा है कि चीन-पाकिस्तान और बांग्लादेश के आपसी हितों में जुड़ाव की संभावना के कारण भारत की स्थिरता तथा सुरक्षा पर गंभीर असर पड़ सकता है।

जनरल चौहान ने आब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन के एक कार्यक्रम मे कहा कि हिंद महासागर क्षेत्र के देशों में आर्थिक कठिनाइयों के कारण बाहरी शक्तियों को अपना प्रभाव बढाने का अवसर दिया है जो भारत के लिए एक संवेदनशील मामला है।

 

जनरल चौहान ने कहा कि भारत परमाणु हथियारों की धमकी से नहीं डरेगा और ऑपरेशन सिंदूर परमाणु शक्ति संपन्न दो देशों के बीच संघर्ष का एकमात्र उदाहरण है।

 

—-

 

वायु गुणवत्‍ता प्रबंधन आयोग ने पुराने वाहनों को ईंधन देने संबंधी अपने पहले के निर्देश में संशोधन किया है। आयोग ने कहा है कि दिल्‍ली, गुरूग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर और सोनीपत में इस वर्ष पहली नवंबर से पुराने वाहनों को ईंधन नहीं मिलेगा। यह प्रतिबंध अगले वर्ष पहली अप्रैल से राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र के अन्य जिलों में भी लागू होगा।

 

—–

 

दिल्ली सरकार ने अपने स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम के निर्माण के लिए 900 करोड़ रुपये से अधिक की मंज़ूरी दी है। दिल्ली में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन को भी मंजूरी दी गई है।

शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने बताया कि व्यापक डिजिटल क्लासरूम विस्तार योजना के अंतर्गत 75 मुख्‍यमंत्री श्री विद्यालयों में दो हजार 446 स्मार्ट ब्लैकबोर्ड लगाए जाएंगे।

 

 

 

स्मार्ट ब्लैकबोर्ड्स के लिए एडवांस स्टेज में हमारी सरकार टेंडर तक पहुंच चुकी है जो सीएम श्री स्कूल में 2446 स्मार्ट ब्लैकबोर्ड लगेंगे। पांच चरणों में नौं वीं से लेकर 12वीं तक के 18 थाउजेंड नाइन हंड्रैड 66 क्लासरूम विल बे ऐडेड।

 

—–

 

बिहार सरकार ने सरकारी नौकरियों में महिलाओं के आरक्षण के संदर्भ में अधिवास नीति लागू करने का निर्णय लिया है। राज्‍य में 2016 से महिला अभ्यर्थियों के लिए सरकारी नौकरियों में 35 प्रतिशत आरक्षण कोटा निर्धारित किया गया है।

 

—–

 

जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ तीर्थयात्रा के शुरुआती छह दिन में एक लाख 11 हजार से अधिक भक्त पवित्र गुफा के दर्शन कर चुके हैं। 18 हजार से अधिक तीर्थयात्रियों ने कल पवित्र गुफा में दर्शन किए।

 

—–

 

हज समिति ने हज 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। हज यात्री आधिकारिक हज पोर्टल या हज सुविधा मोबाइल एप के माध्‍यम से अपना आवदेन जमा कर सकते हैं। अल्‍पसंख्‍यक मामलों के मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि ऑनलाइन आवेदन विंडो 31 जुलाई तक खुली रहेगी।

 

—–

 

अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंन्यामिन नेतन्याहू से दूसरी बार मुलाकात कर गज़ा में चल रहे युद्ध पर चर्चा की हैं। दोनों नेताओं की यह बैठक राष्ट्रपति ट्रंप के दूत स्टीवेन विटकॉफ के इस बयान के बाद हुई है कि इस्राइल और हमास साठ दिन के संघर्ष पर राजी हो सकते हैं।

 

—-

खेल जगत की खबर:-

 

 

स्पेन में तीरंदाजी विश्‍वकप में, भारत ने ऋषभ यादव और ज्‍योति सुरेखा वेन्‍नम के शानदार प्रदर्शन की बदौलत व्यक्तिगत और टीम स्‍पर्धा- दोनों में शीर्ष वरीयता हासिल की है। 22 वर्षीय ऋषभ यादव ने सात सौ 16 अंकों के स्‍कोर के साथ पुरूषों के कंपाउंड क्‍वालिफाईंग राउंड में शीर्ष स्‍थान हासिल किया। मौजूदा एशियाई खेलों की चैंपियन ज्‍योति सुरेखा वेन्‍नम ने भी सात सौ पंद्रह अंकों के स्‍कोर के साथ महिलाओं के कंपाउंड वर्ग में शीर्ष स्‍थान हासिल किया। उधर, विम्‍बलडन में, बेलारूस की विश्‍व की नम्‍बर एक टेनिस खिलाडी आर्याना सबालेंका जर्मनी की लाउरा सिगमंड को हराकर महिलाओं के सिंगल्‍स सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। कल सेमीफाइनल में सबालेंका का मुकाबला अमरीकी खिलाडी अमांडा अनिसिमोवा से होगा। अनिसिमोवा रूस की अनास्तासिया पाव्ल्युचेनकोवा को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची हैं। और, आर्टिस्टिक जिम्‍नास्टिक्‍स वर्ल्‍ड चैंपियनशिप इस वर्ष 19 से 25 अक्‍टूबर तक पहली बार इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में आयोजित होगी। यह पहला मौका है जब इस प्रतिस्‍पर्धा की मेजबानी कोई दक्षिण-पूर्व एशियाई देश करेगा। इस विश्‍व चैंपियनशिप में भागीदारी के लिए 86 देश पंजीकरण करा चुके हैं।

 

—–

 

शिशु और छोटे बच्चों के लिए उपयुक्त दुनिया के पहले मलेरिया रोधी उपचार को मंजूरी दे दी गई है। इस दवा के लिए स्विट्जरलैंड के प्रशासन से स्‍वीकृति मिल गई है। अफ्रीका में अगले कुछ हफ़्तों में इस दवा का उत्पादन और वितरण शुरू होने की उम्मीद है।

 

—-

 

मौसम विभाग ने छत्‍तीसगढ़, कोंकण, गोवा, मध्‍य महाराष्‍ट्र, मध्‍य प्रदेश और विदर्भ में आज अलग-अलग स्‍थानों पर मूसलाधार बारिश का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। गुजरात, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्‍ली, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, उत्‍तर प्रदेश और उत्‍तराखंड में भी अलग-अलग स्‍थानों पर तेज बारिश होने की संभावना है।

तटीय आंध्र प्रदेश, कर्नाटक के भीतरी हिस्सों, केरल, माहे, कोंकण, गोवा, लक्षद्वीप, सौराष्‍ट्र, कच्‍छ और तमिलनाडु में अलग-अलग स्‍थानों पर तेज हवा चलने का अनुमान है।

 

—-

 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ब्राजील के सर्वोच्च सम्मान ग्रैंड कॉलर ऑफ द नेशनल ऑर्डर द सदर्न क्रार्ससे सम्मानित किया जाने का समाचार राष्ट्रीय सहारा, अमर उजाला, पंजाब केसरी और हरिभूमि ने सचित्र प्रकाशित किया है।

 

जनसत्ता और वीर अर्जुन ने ब्राजील में प्रधानमंत्री के इस बयान को सुर्खी बनाया है- आतंक पर दोहरे मापदंड के लिए कोई जगह नहीं है।

 

हिन्दुस्तान और दैनिक ट्रिब्यून की खबर है- ट्रंप का दावा, भारत और अमरीका व्यापार समझौते के करीब पहुंचे।

 

वित्त मंत्रालय ने किया स्पष्ट – बैंकों को निष्क्रिय जन-धन खातों को बंद करने का निर्देश नहीं दिया। देशबंधु के पहले पन्ने पर है।

 

ईपीएफ खातों में पांच माह पहले जमा हुआ सालाना ब्याज, श्रम मंत्री मनसुख मांडविया का यह बयान दैनिक जागरण और इकोनॉमिक टाइम्स ने सचित्र प्रकाशित किया है।

 

नवभारत टाइम्स और दैनिक जागरण की खबर है- अहमदाबाद प्लेन क्रैश की प्रारंभिक रिपोर्ट मंत्रालय को सौपी गई।

 

हिन्दुस्तान के अनुसार दिल्ली में महिलाओं को मुफ्त सफर के लिए जल्द ही मिलेगा सहेली कार्ड।

अमर उजाला के खेल पन्ने की सुर्खी है- साईराज ने एशियाई जूनियर भारत्तोलन में कांसा जीता।

राजस्थान पत्रिका, दैनिक जागरण, पंजाब केसरी और नवभारत टाइम्स ने लिखा है- उम्र पूरी कर चुकी गाडियों को 31 अक्तूबर तक राहत, उसके बाद एनसीआर में नहीं मिलेगा तेल।

 

 

—-

मुख्य समाचार एक बार फिरः

  • भारत और ब्राजील अगले पांच वर्षों में आपसी व्यापार को दोगुना कर 20 अरब डॉलर करने पर सहमत हुए।

  • ब्राजील ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ग्रैंड कॉलर ऑफ द नेशनल ऑर्डर ऑफ द सदर्न क्रॉस’ प्रदान किया।

  • प्रधानमंत्री आज नामीबिया में राष्ट्रपति नेतुम्बो नंदी-नदैतवा से वार्ता करेंगे।

  • दिल्ली और राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र में समय सीमा पूरी कर चुके वाहनों को पहली नवंबर से ईंधन नहीं मिलेगा।

  • दिल्ली मंत्रिमंडल ने सरकारी स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम के लिए 900 करोड़ रुपये से अधिक की मंजूरी दी।

  • ऋषभ यादव तथा ज्योति सुरेखा वेन्नम ने स्‍पेन में तीरंदाजी विश्व कप के चौथे और अंतिम चरण में कंपाउंड स्पर्धा जीतकर में भारत को शीर्ष पर पहुंचाया।

—-

Most Read

View All

No posts found.