मुख्य समाचार:-
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 17वें ब्रिक्स सम्मेलन के लिए ब्राजील के रियो-डी-जेनेरियो पहुंचे।
- प्रधानमंत्री मोदी ने अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली के साथ वार्ता की। दोनों नेता द्विपक्षीय व्यापार का दायरा बढ़ाने पर सहमत हुए।
- अमरीका के टेक्सास में अचानक आई बाढ़ में 43 लोगों की मृत्यु और 27 बच्चे लापता।
- देश के उत्तर-पश्चिम, मध्यवर्ती और पूर्वोत्तर में अगले चार पांच दिन तेज़ बारिश का अनुमान।
- ओलिंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने बैंगलुरू में 86 दशमलव एक-आठ मीटर भाला फेंक कर प्रथम नीरज चोपड़ा क्लासिक प्रतियोगिता जीती।
- फुटबॉल में भारत ने ए.एफ.सी. महिला एशियाई कप के लिए पहली बार क्वालिफाई किया।
************
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 17वें ब्रिक्स सम्मेलन में शामिल होने के लिए आज ब्राजील के शहर रियो-डी-जेनेरियो पहुंचे। ब्रिक्स के सदस्य देशों में ब्राज़ील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं। सम्मेलन के दौरान श्री मोदी वैश्विक शासन व्यवस्था, शांति और सुरक्षा, बहुपक्षवाद को मज़बूत बनाने, ए.आई. के सदुपयोग, जलवायु परिवर्तन की रोकथाम, वैश्विक स्वास्थ्य स्थिति, आर्थिक और वित्तीय सहित अन्य महत्वपूर्ण वैश्विक मु्द्दों पर अपने विचार रखेंगे। श्री मोदी कई प्रमुख नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी कर सकते हैं। प्रधानमंत्री ब्राजील की राजधानी ब्राजीलिया में राष्ट्रपति लुईज सिल्वा के साथ आपसी हित के मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इनमें व्यापार, रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष, प्रौद्यौगिकी, कृषि, स्वास्थ्य और दोनों देशों की जनता के बीच परस्पर संपर्क के मुद्दे शामिल हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि ब्राजील पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत किया गया।
ब्राजील में काफी अर्सो से बसे भारतीय मूल के लोगों ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जोरदार स्वागत किया। भारतीय मूल की महिलाओं ने कथक नृत्य द्वारा ऑपरेशन सिंदूर में रहे हमारे रक्षा बलों को गौरव प्रदान किया। आस्त्रा लाइट नाम के ब्राजिलियन गायकों ने ओम उच्चारण और भजन द्वारा उनका स्वागत किया। भारतीय परंपरिक वास्त्र धारण किए हुए इन्होंने मोदी–मोदी की गुंज के साथ भारत माता की जय के नारों के साथ उनका स्वागत किया। ब्राजीलियन समय के अनुसार कल प्रधानमंत्री मोदी ब्रिक्स सम्मेलन में भाग लेंगे और उसके बाद अन्य बैठकों में भी भाग लेंगे। सुधीन्द्रा आकाशवाणी समाचार रियो डी जेनेरो ब्राजील।
************
इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली के साथ बैठक की। दोनों नेताओं की आपसी बैठक के बाद प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता हुई। हमारे संवाददाता ने बताया कि दोनों नेता व्यापार और वाणिज्य, प्रौद्योगिकी, रक्षा, अंतरिक्ष और स्वास्थ्य सहित प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर सहमत हुए। दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और प्रगाढ़ करने पर भी सहमति हुई।
प्रधानमंत्री ने भारत–मर्कोसुर व्यापार समझौते के विस्तार के लिए अर्जेंटीना के सहयोग का अनुरोध किया, उन्होंने कहा की यह दोनों देशों के लिए फायदेमंद रहेगा। सस्ती और क्वालिटी दवाएं बनाने के अपने काबिलियत की बात रखकर, भारत ने अर्जेंटीना से आसान आयात नियमों का अनुरोध किया। इस पर अर्जेंटीना ने कहा की यूएस एफडीए या यूरोपियन ईएमए स्वीकृत दवाइयों को अर्जेंटीना में आयात करने की अनुमति होगी। ऊर्जा सुरक्षा और महत्त्वपूर्ण खनिज संसाधनों को लेकर सहयोग पर भी खास ज़ोर रहा। शेल गैस, तेल और लिथियम के विशाल भंडार के साथ, अर्जेंटीना को भारत की बढ़ती ग्रीन ऊर्जा और औद्योगिक जरूरतों को पूरा करने में एक विश्वसनीय साझेदार के रूप में देखा जा रहा है। स्पेस टेक्नोलॉजी में सहयोग, ड्रोन के विविध उपयोग एवं स्पोर्ट्स मैनेजमेंट जैसे विषयों पर भी चर्चा हुई। राष्ट्रपति मिलेई ने भारत के यूपीआई में गहरी रुचि दिखाई। पहलगाम आतंकी हमले के बाद अर्जेंटीना के मजबूत समर्थन के लिए प्रधानमंत्री ने उनका आभार व्यक्त किया। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति मिलेई को भारत आने का निमंत्रण भी दिया। मनीष शिवा आकाशवाणी न्यूज़, ब्यूनस आयर्स।
प्रधानमंत्री ने अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस ऑयर्स में महात्मा गांधी और गुरुदेव रवींद्रनाथ ठाकुर की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित की।
************
प्रधानमंत्री की अर्जेंटीना यात्रा पर विदेश मंत्रालय में सचिव पी. कुमारन ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के दौरान दोनों नेताओं ने आपसी सहयोग की प्रगति की समीक्षा की। श्री कुमारन ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत को अर्जेंटीना के मजबूत समर्थन और एकजुटता की प्रशंसा की और इसके लिए राष्ट्रपति जेवियर को धन्यवाद दिया।
************
वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारत की नीतियां 2047 तक देश को चार खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था से 32 खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था में बदलने के लिए रणनीतिक रूप से तैयार हैं। श्री गोयल ने कल बेंगलुरू में आईआईटी मद्रास के ‘संगम 2025’ वैश्विक नवाचार सम्मेलन में कहा कि सरकार की दूरदर्शी नीतियों ने विश्व में पांचवीं सबसे बडी अर्थव्यवस्था के रूप में भारत को पहले ही स्थापित कर दिया है। भारत 2028 तक तीसरी सबसे बडी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियां और कार्यक्रम भारत को भविष्य के लिए इस प्रकार तैयार कर रहे हैं जिसमें भारत प्रौद्योगिकी को अपनाकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, क्वांटम कम्प्यूटिंग और अन्य प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में नेतृत्व करेगा।
************
मौसम विभाग ने अगले पांच से छह दिन के दौरान पश्चिमोत्तर, मध्यवर्ती और पूर्वोत्तर भारत में मूसलाधार बारिश का अनुमान व्यक्त किया है। आज हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों और अगले दो दिन मध्य महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में तेज वर्षा की संभावना है। उत्तराखंड और पूर्वी राजस्थान में 11 जुलाई तक मूसलाधार बारिश और पूर्वी उत्तर प्रदेश तथा पश्चिमी राजस्थान में आज तेज बारिश के आसार हैं। हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब और उत्तर प्रदेश में 10 जुलाई तक मूसलाधार बारिश हो सकती है। इसके अलावा, कोंकण और गोआ तथा गुजरात में अगले सात दिन अत्यधिक वर्षा का अनुमान है।
************
शिमला से हमारे संवाददाता ने बताया है कि हिमाचल प्रदेश में आज से नौ जुलाई तक रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है।
हिमाचल प्रदेश में आज से भारी बारिश की आशंका के बीच मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि सरकार किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह सतर्क है। वहीं राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार प्रदेश में इस मानसून की वर्षा जनित आपदाओं में अब तक 74 लोगों की मृत्यु हुई है, 115 लोग घायल हैं जबकि 37 लोग अभी भी लापता हैं। इस बीच मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने आज प्रदेश के तीन जिलों कांगड़ा, मंडी और सिरमौर में बहुत भारी वर्षा को लेकर रेड अलर्ट जबकि लाहौल–स्पीति व किन्नौर को छोड़कर अन्य सभी जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। रितेश कपूर, आकाशवाणी समाचार शिमला
************
कैलाश मानसरोवर यात्रा के तीर्थयात्रियों का पहला जत्था कल उत्तराखंड के पिथोरागढ पहुंचा। इस अवसर पर पारंपरिक चोलिया नृत्य का आयोजन भी किया गया। जन-संपर्क अधिकारी संजय गुंज्याल ने कहा है कि पहली बार एक डॉक्टर और बावर्ची सहित पांच सदस्यीय दल इस 18 दिवसीय यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों के साथ रहेगा।
इस बार नई चीज ये है कि हमारे वहां से पांच लोग जा रहे हैं जिसमें एक डॉक्टर है जो कि पहले दिन से लास्ट डेट तक रहेगा और दूसरी तरफ हमारे चार कुकिंग स्टाफ जाएंगे जो की पहली बार कुकिंग स्टाफ साथ में जा रहे हैं। तो यह बहुत बड़ी सुविधा भारत सरकार के द्वारा दिया गया है जो यात्रा है ये तीन डे की है जिसमें पहले जहां हमें 7 दिनों तक पैदल चलना पड़ता था यहां आप सीधे मोटरेबल अप्रोच होने की वजह से लिपुलेक से जस्ट 400 मीटर तक हम लोग गाड़ी से जाएंगे।
यात्रियों ने कैलाश मानसरोवर यात्रा पर जाने के लिए अपनी खुशी व्यक्त की।
कई वर्षों से इच्छा थी दर्शन करने के लिए और मैंने रजिस्ट्रेशन कराया और भोले बाबा को मानने से लॉटरी में मेरा नाम आ गया बहुत ही हमको अंदर से इतनी खुशी है। सुविधापूर्ण परिस्थिति में हम मतलब यात्रा कर रहे हैं, ये हमारा सौभाग्य है। बहुत ज्यादा ऊर्जान्वित महसूस कर रहे हैं। कैलाश जी से हम बोलते हैं कि पूरे संसार का ऊर्जा पुंज है। वहां हमें बुलावा मिला है भगवान शिव की तरफ से, केंद्र सरकार और राज्य सरकार की जो सुविधाएं हैं उससे भी हम बहुत खुश हैं।
************
कश्मीर घाटी में अमरनाथ यात्रा के लिए आज सुबह सात हजार दो सौ आठ तीर्थयात्रियों का पांचवां जत्था जम्मू में भगवती नगर यात्री-निवास आधार-शिविर से रवाना हुआ। ये सभी तीर्थयात्री आज पहलगाम आधार शिविर पहुंचेंगे और वहां से पवित्र गुफा के लिए यात्रा शुरू करेंगे।
************
आज मुहर्रम है। यह दिवस पैगम्बर मुहम्मद के पोते हज़रत इमाम हुसैन और उनके शागिर्दों की शहादत की याद में मनाया जाता है जिन्होंने सत्य और न्याय के लिए करबला में अपनी जान गंवा दी थी। इस अवसर ताजिया निकाले जाते हैं और मजलिस का आयोजन होता है।
************
अमरीका में टेक्सास में अचानक आई बाढ़ में 43 लोगों की मृत्यु हो गई और 27 बच्चे लापता हैं। मृतकों में 15 बच्चे शामिल हैं। शुक्रवार को तड़के ग्वैडल्यूप नदी का जलस्तर एक घंटे के भीतर 26 फीट से अधिक बढ़ गया। मौसम विभाग ने लगातार जारी वर्षा के कारण फिर से बाढ़ आने की चेतावनी जारी की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने टेक्सास में विनाशकारी बाढ़ में लोगों की मृत्यु पर दुख व्यक्त किया है। सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने अमरीका सरकार और पीड़ित परिवारों के प्रति शोक-संवेदना प्रकट की है।
************
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रख्यात चिंतक और शिक्षाविद् डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की है। सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने कहा कि डॉक्टर मुखर्जी ने देश के सम्मान, मर्यादा और गौरव की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहूति दी।
************
ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने पहली नीरज चोपड़ा क्लासिक भाला फेंक प्रतियोगिता का खिताब जीत लिया है। कल बेंगलुरु में नीरज ने 86 दशमलव एक–आठ मीटर तक भाला फेंककर पहला स्थान हासिल किया। केन्या के जूलियस येगो दूसरे और श्रीलंका के रुमेश पथिरगे तीसरे स्थान पर रहे। इस बीच, भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने अगले वर्ष ऑस्ट्रेलिया में होने वाले ए.एफ.सी. एशियन कप के लिए क्वालिफाई कर लिया है। प्रतियोगिता के क्वालिफॉयर में, ग्रुप–बी के चौथे और अंतिम मुकाबले में, भारत ने मेजबान थाईलैंड को दो–एक से पराजित किया। उधर, भारत के युकी भांबरी और अमरीका के रॉबर्ट गैलोवे विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष डबल्स के तीसरे दौर में पहुंच गये हैं। मिक्स्ड डबल्स में भी युकी भांबरी चीन के जियांग झिन्यू के साथ दूसरे दौर में पहुंच गये। और बर्मिंघम में भारत के साथ दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन इंग्लैंड आज दूसरी पारी में तीन विकेट पर 72 रन से आगे खेलेगा। इंग्लैंड को जीत के लिए अब भी 536 रन की जरूरत है। भारत ने अपनी दूसरी पारी छह विकेट पर 427 रन बनाकर समाप्त घोषित करने के बाद मेजबान टीम को 608 रन का लक्ष्य दिया था।
आज के समाचार पत्रों की सुर्खियां :-
अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप द्वारा व्यापार शुल्क पत्रों पर हस्ताक्षर को आज प्रकाशित अखबारों ने प्रमुखता दी है। जनसत्ता ने भारत का पक्ष रखते हुए वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल का बयान दिया है- अपनी ताकत के दम पर वार्ता। हरिभूमि ने प्रधानमंत्री की विदेश यात्रा को प्रमुखता दी है- घाना के बाद आतंकवाद के मामले पर भारत को मिला त्रिनिदाद- टोबैगो का साथ। हाफिज सईद और मसूद अजहर को भारत को सौंपने को पाकिस्तान तैयार…. पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री और पीपीपी चेयरमैन बिलावल भुट्टो का बयान दैनिक जागरण के प्रथम पृष्ठ पर है। बिहार में वोटर लिस्ट संशोधन को अब सुप्रीम कोर्ट में चुनौती शीर्षक से दैनिक भास्कर ने विश्लेषण दिया है। सभी वक्फ संपत्ति का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होगा लिखता है लोकसत्य। केन्द्र सरकार ने नये नियमों को नोटिफिकेशन जारी किया, 90 दिनों का समय मिलेगा। पंजाब केसरी ने सडक परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग शुल्क नियम 2008 में संशोधन पर लिखा है- टोल रेट में 50 प्रतिशत तक की कटौती। शुभमन का जलवा शीर्षक से अमर उजाला ने इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के शानदार प्रदर्शन को प्रथम पृष्ठ पर दिया है। गिल एक टेस्ट में दोहरा शतक और शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय…..गावस्कर की बराबरी। राष्ट्रीय सहारा ने एक्जिओम-4 मिशन की अपडेट दी है-अंतरिक्ष में शुभांशु ने तलाशी हड्डियों की सेहत। राजस्थान पत्रिका ने डब्ल्यू. एच. ओ. का भारत के लिए संदेश प्रकाशित किया है- गंभीर बीमारियों पर टेक्स ब्रेक लगाने का आग्रह।हिन्दुस्तान कुछ अलग शीर्षक से लिखता है- आईआईटी पास, एमसीए डिग्री वाले खाते खाली कर रहे हैं। यह ठग निवेश, क्रिप्टो ट्रेडिंग या वित्तीय सलाह के नाम पर फंसाते हैं इसलिए विशेषज्ञों से ही ले वित्तीय सलाह।
************
मुख्य समाचार एक बार फिरः–
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 17वें ब्रिक्स सम्मेलन के लिए ब्राजील के रियो-डी-जेनेरियो पहुंचे।
- प्रधानमंत्री मोदी ने अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली के साथ वार्ता की। दोनों नेता द्विपक्षीय व्यापार का दायरा बढ़ाने पर सहमत हुए।
- अमरीका के टेक्सास में अचानक आई बाढ़ में 43 लोगों की मृत्यु और 27 बच्चे लापता।
- देश के उत्तर-पश्चिम, मध्यवर्ती और पूर्वोत्तर में अगले चार पांच दिन तेज़ बारिश का अनुमान।
- ओलिंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने बैंगलुरू में 86 दशमलव एक-आठ मीटर भाला फेंक कर प्रथम नीरज चोपड़ा क्लासिक प्रतियोगिता जीती।
- फुटबॉल में भारत ने ए.एफ.सी. महिला एशियाई कप के लिए पहली बार क्वालिफाई किया।
************