Download
Mobile App

android apple
signal

April 20, 2024 10:08 AM

printer

समाचार प्रभात

मुख्‍य समाचार:-

  • लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 62 दशमलव तीन सात प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ।
  • लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए नामांकन पत्रों की जांच आज होगी।
  • अमरीका ने पाकिस्तान को बैलिस्टिक मिसाइल घटक उपलब्ध कराने के लिए चीन और बेलारूस की कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया।
  • मौसम विभाग ने सोमवार तक ओडिशा और पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्रों में भीषण गर्मी का अनुमान लगाया।
  • आईपीएल क्रिकेट में लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को आठ विकेट से हराया।

…….

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 102 लोकसभा सीटों पर कल 62 दशमलव तीन सात प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ है। मतदान काफी हद तक शांतिपूर्ण रहा और तमाम क्षेत्रों के मतदाताओं ने गर्मी के बावजूद उत्साहपूर्वक भाग लिया। एक रिपोर्ट-

पश्चिम बंगाल की तीन लोकसभा सीटों पर 77 दशमलव पांच सात प्रतिशत से अधिक, उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर 58 दशमलव चार नौ प्रतिशत से अधिक, बिहार की चार सीटों पर 48 प्रतिशत से अधिक, राजस्थान की आठ संसदीय सीटों पर करीब 57 प्रतिशत, महाराष्ट्र की पांच सीटों पर लगभग 55 प्रतिशत, असम की पांच सीटों पर करीब 72 प्रतिशत और तमिलनाडु की सभी 39 सीटों पर करीब 65 प्रतिशत मतदान हुआ। उत्तराखंड की सभी पांच सीटों पर करीब 54 प्रतिशत और छत्तीसगढ़ की एक सीट पर लगभग 63 प्रतिशत मतदान हुआ। त्रिपुरा की एक लोकसभा सीट पर करीब 80 प्रतिशत मतदान हुआ। वरिष्ठ भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, सर्बानंद सोनोवाल, किरेन रिजिजू, डॉ जितेंद्र सिंह, संजीव बालियान सहित भाजपा नेता तमिलिसाई सौंदरराजन और जितिन प्रसाद, कांग्रेस नेता गौरव गोगोई, कार्ति चिदंबरम और नकुल नाथ और डी.एम.के. के दयानिधि मारन पहले चरण के प्रमुख उम्मीदवार थे। समाचार कक्ष से मुकेश कुमार बल।

…….

मध्‍य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में कुल छह संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में 67 दशमलव  शून्‍य आठ प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। छिंदवाडा में सबसे अधिक 79 दशमलव एक आठ प्रतिशत मतदान हुआ जबकि सीधी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए सबसे कम 55 दशमलव एक नौ प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ। मंडला और बालाघाट में भी 70 प्रतिशत से अधिक लोगों ने मतदान किया। कुछ नक्‍सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदाताओं ने इतिहास रच दिया।

मध्य प्रदेश में नक्सल प्रभावित बालाघाट जिले में सुरक्षा कारणों से अन्य संसदीय क्षेत्रों की तुलना में 2 घंटे पहले मतदान समाप्त हो गया था फिर भी यह कुछ मतदान केंद्र ऐसे रहे जहां शुरुआती 2 घंटों में शत-प्रतिशत मतदान हो गया बालाघाट की बेइयर विधानसभा दुगलाई और बालाघाट विधानसभा के सोने वाणी में सुबह नौ बजे ही सौ फ़ीसदी मतदान हो गया था वही मध्य प्रदेश में तीसरे चरण के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का कल अंतिम दिन था। यहां आठ सीटों के लिए एक सौ 44 उम्मीदवारों ने दौ सौ 23 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं जबकि चौथे और प्रदेश के लिए अंतिम चरण में अब तक 16 नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं संजीव शर्मा आकाशवाणी समाचार भोपाल

…….

जम्‍मू-कश्‍मीर के पांच जिलों- डोडा, कठुआ, किश्‍तवाड, रामबन और उधमपुर में खराब मौसम के बावजूद मतदान जारी रहा। उधमपुर, कठुआ लोकसभा क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्वक संपन्‍न हुआ। इस क्षेत्र में लगभग 68 दशमलव 27 प्रतिशत मतदान रिकार्ड किया गया। पांच जिलो में 16 लाख 23 हजार मतदाताओं के लिए 2 हजार 6 सौ 37 मतदान केन्‍द्र बनाए गये थे। ग्‍यारह हजार से अधिक मतदानकर्मी ड्यूटी पर लगाए गए।

…….

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शानदार प्रतिक्रिया मिली है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में, श्री मोदी ने वोट डालने वाले सभी लोगों को धन्यवाद दिया।

…….

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए नामांकन पत्रों की जांच आज की जाएगी। इस चरण के लिए नामांकन भरने का काम कल शाम समाप्‍त हो गया। इस चरण में दस राज्‍यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में 94 संसदीय सीटों के लिए 7 मई को चुनाव होगा। उम्‍मीदवार सोमवार तक अपने नाम वापस ले सकते हैं। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए नामांकन भरने का काम बृहस्‍पतिवार को शुरु होगा। नौ राज्‍यों और एक केंद्रशासित प्रदेश में 96 संसदीय सीटों के लिए चौथे चरण में 13 मई को चुनाव होगा। इसी के साथ आंध्र प्रदेश में एक ही चरण में होने वाले सभी एक सौ 75 विधानसभा सीटों और ओडिशा में पहले चरण में 28 विधानसभा सीटों के लिए अधिसूचना जारी की गई।

…….

इस बीच केरल में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी आज सुबह कोच्चि पहुंचेगी और वे राज्‍य मे संयुक्‍त लोकतांत्रिक मोर्चे के उम्‍मीदवारों के पक्ष में सभाओं को संबोधित करेंगी।

राज्‍य के मुख्‍यमंत्री पिनारायी विजियन वाम लोकतांत्रिक मोर्चे के उम्‍मीदवारों के पक्ष में वडाकारा क्षेत्र में तीन स्‍थानों पर जनसभाओं को संबोधित करेंगे। मार्क्‍सवादी कम्‍यूनिस्‍ट पार्टी के नेता सीताराम येचूरी का अलापुझा और कोलम में जनसभाओं को संबोधित करने का कार्यक्रम है। उधर प्रकाश कारत कन्‍नूर में, तपन सेन एर्नाकूलम में, बृन्‍दा कारत थ्रीशूर में, सुभाशिनि अली मावेलीक्‍कारा में जनसभाओं को संबोधित करेंगी।

…….

राजधानी दिल्‍ली में अगले महीने होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक दलों ने प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है। सभी प्रत्‍याशी अपने-अपने क्षेत्रों में घर-घर जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं और अपने पक्ष में वोट डालने की अपील कर रहे हैं। दिल्ली में छठे चरण के अंतर्गत मतदान के लिए अधिसूचना 29 अप्रैल को जारी होगी। 25 मई को वोट डाले जाएंगे। मतगणना 4 जून को होगी।

…….

लोकसभा चुनाव के दौरान राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों के प्रमुख निर्वाचन क्षेत्रों पर आकाशवाणी प्रोफाइल प्रस्‍तुत कर रही है। आज इस श्रंखला में असम के सिल्‍चर क्षेत्र की जानकारी दी जा रही है। दक्षिण असम के करीमगंज की बराक घाटी के साथ सिल्‍चर के मतदाता भी 26 अप्रैल को होने वाले दूसरे चरण में वोट डालेंगे। इस वर्ष सिल्‍चर में लोकसभा में सत्‍तारूढ भारतीय जनता पार्टी तथा विपक्षी कांग्रेस ने नये उम्‍मीदवार मैदान में उतारे हैं।

सिलचर निर्वाचन क्षेत्र पूरे कछार और हैलाकांडी जिले के कुछ हिस्सों को सम‍ाहित करता है। उत्तरी कछार पहाड़ियों और बराक नदी के मार्ग के बीच स्थित यह क्षेत्र प्राचीन कछारी साम्राज्य का हिस्सा था।  बांगला भाषी लोगों के अतिरिक्‍त दिमासा, मणिपुरी और कुछ अन्य जनजातियाँ यहाँ बहुसंख्यक हैं। 2023 के परिसीमन के बाद यह पहला चुनाव है जब यह अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है। परंपरागत रूप से यह सीट एक बार को छोड़कर कांग्रेस और भाजपा के पास रही है, जब सी.पी.आई (एम) के उम्मीदवार यहां से विजेयी हुए थे। इस वर्ष सिलचर में मतदाताओं की कुल संख्या तेरह लाख चौहत्तर हजार पांच सौ 59 है, जिसमें महिला और पुरूष मतदाताओं की संख्‍या समान हैं, और ट्रांजेन्‍डर मतदाओं की संख्‍या 25 है। मतदान केन्द्रों की कुल संख्या एक हजार पांच सौ इक्यावन है। सिलचर सीट पर कुल आठ उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। चार बार के विधायक और असम के मंत्री परिमल सुकलियाबैद्य पहली बार सिलचर से भाजपा उम्मीदवार के रूप में लोकसभा के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस उम्मीदवार सूर्यकांत सरकार भी पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं। तृणमूल कांग्रेस ने राधेश्याम विश्वास को मैदान में उतारा है जो इस सीट के अंतिम परिणाम के लिए एक निर्णायक कारक बन सकते हैं। शास्‍वती की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से अलका सिंह।

…….

अमरीका ने पाकिस्‍तान को बेलेस्टिक मिसाइल घटक उपलब्‍ध कराने के लिए चीन की तीन कंपनियों और बेलारूस की एक कंपनी पर प्रतिबंध लगा दिया है।इन कंपनियों ने पाकिस्‍तान को लंबी दूरी के मिसाइल प्रोग्राम सहित बेलेस्टिक मिसाइल प्रोग्राम के लिए मिसाइल में प्रयोग होने वाली सामग्री  उपलब्‍ध कराई। अमरीकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने बताया कि ये संस्थाएं ऐसी गतिविधियों अथवा लेन-देन में लगी हुई थी, जो सामूहिक विनाश के हथियारों या उनके वितरण के साधनों के प्रसार में भौतिक रूप से योगदान करती थी अथवा इसे योगदान देने का जोखिम पैदा करती थीं। इनमें पाकिस्‍तान द्वारा ऐसी वस्तुओं का निर्माण, अधिग्रहण, उन्‍हें रखना, विकसित करना, भेजना, स्थानांतरित करना या उपयोग करना शामिल है।

…….

अमरीका ने इज़राइल के कट्टर दक्षिणपंथी राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री के एक सहयोगी और दो संस्थाओं पर प्रतिबंध लगा दिया है। इन पर उपनिवेशवादी हिंसा के आरोपी इज़राइली नागरिकों के लिए धन जुटाने का आरोप है। इसके अलावा अमरीका ने एक ऑनलाइन धन उगाहने वाले अभियान माउंट हेब्रोन फंड और क्राउडफंडिंग वेबसाइट श्लोम असिराइच पर भी प्रतिबंध लगाया है।

…….

जी-7 देशों के विदेश मंत्रियों ने इजराइल पर ड्रोन और मिसाइल हमलों के लिए ईरान पर नए प्रतिबंधों की चेतावनी दी है। उन्‍होंने दोनों पक्षों से संघर्ष से बचने का आग्रह किया है। इटली के विदेश मंत्री एंटोनियो ताजानी ने इटली के कैपरी में औद्योगिक देशों के मंत्रियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि नवीनतम घटनाक्रम को संबोधित करने के लिए तीन दिवसीय बैठक का एजेंडा बदल दिया गया है। इससे पहले कल इज़राइल ने अपने पर किये गये हमले के जवाब में ईरान पर हमला किया।

…….

मौसम विभाग ने ओडिशा, पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्रों में सोमवार तक भीषण गर्मी का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। झारखंड में भी अगले दो-तीन दिन तक ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी। मौसम विभाग ने बताया है कि तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, यानम, रायलसीमा और तेलंगाना, केरल, माहे और हिमालय क्षेत्र में मंगलवार तक गर्म हवाएं चलेंगी और मौसम खुष्‍क बना रहेगा। ओडिशा और पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी रात में आज मौसम गर्म रहेगा।

जम्‍मू-कश्‍मीर- लद्दाख- गिलगिट-बाल्टिस्‍तान-मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश में अगले सप्‍ताह तक हल्‍की से मध्‍यम वर्षा और बर्फबारी तथा गरज के साथ वर्षा होने की संभावना है।

…….

पंजाब के विभिन्न भागों में कल शाम तेज हवाओं के साथ वर्षा और ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान पहुंचा है। मौसम विभाग ने आज मौसम साफ रहने की संभावना जताई है। एक रिपोर्ट……

अचानक बदले मौसम के बाद राज्य में चली तेज हवाओं से कई स्थानों पर पेड़ उखड़ गए और बिजली के पोल गिर गए। तेज हवाओं के साथ वर्षा व ओलावृष्टि ने फसलों खासतौर पर गेंहू की फसल को नुकसान पहुंचाया है। इन दिनों राज्य में गेंहू की कटाई चल रही है और मंडियों में पड़ी गेंहू की फसल जहां भीग गई वहीं खेतों में यह फसल बिछ गई है। गुरदासपुर जिले में एक मेले में लगे बड़े झूले के गिरने से एक व्यक्ति की दबने से मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हुआ है। शिशु शर्मा शांतल, आकाशवाणी समाचार, जालंधर।

…….

दिल्ली विश्वविद्यालय ने क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में देश के अंदर पहला स्थान हासिल किया है। यह पिछले वर्ष चौथे स्थान पर था। दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह ने यह जानकारी एक पत्रकार वार्ता के दौरान दी। कुलपति ने संघ लोक सेवा आयोग 2023 के परिणामों में विश्‍वविद्यालय के दो पूर्व विद्यार्थियों के चयन पर भी खुशी जाहिर की है। क्यूएस वर्ल्ड एक वार्षिक प्रकाशन है जो विषयों के आधार पर विश्वविद्यालयों को रैंकिंग प्रदान करता है।

…….

आईपीएल क्रिकेट में आज देल्‍ही कैपिटल्‍स का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के साथ होगा। यह मैच शाम साढे सात बजे से खेला जाएगा। प्रतियोगिता में कल लखनऊ सुपर जाइंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को आठ विकेट से हरा दिया। एक सौ 77 रनों के लक्ष्‍य के जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 19 ओवर में दो विकेट पर एक सौ 80 रन बनाकर मैच जीत लिया।

…….

ये समाचार हमारी वेबसाइट news on air.gov.in/hindi पर भी उपलब्ध हैं

…….

समाचार पत्रों की सुर्खियों के साथ हैं – निखिल कुमार।

लोकसभा चुनाव में कल हुए पहले चरण के मतदान की खबर सभी अखबारों में सचित्र हैं। राजस्‍थान पत्रिका ने इसे लोकतंत्र का महापर्व शुरू होने का शीर्षक देते हुए लिखा है- विश्‍व के सबसे बडे आम चुनाव में सुबह से लगी कतारें, पत्र ने अरुणाचल प्रदेश में बारिश के दौरान मतदाताओं की लंबी लाइन को भरोसे की कतार बताते हुए सुर्खी बनाई है- बारिश आई पर जोश था हाई। अमर उजाला कहता है- लोकतंत्र के उत्‍सव में मतदाताओं ने दिखाया भारी उत्‍साह। हिन्‍दुस्‍तान ने अरुणाचल प्रदेश के सुदूर अंजो जिले में बनाए गए एक ऐसे अनोखे मतदान केन्‍द्र की खबर दी है- इकलौती मतदाता ने वोट डालकर वहां शत-प्रतिशत मतदान करवाया। हरिभूमि की पहली खबर है- 21 राज्‍यों की 102 सीटों पर जन-मन का फैसला लॉक, जनता के मन में कौन ई.वी.एम. को बता दिया। लोकसभा चुनाव के बाकी बचे मतदान के चरणों के लिए चुनाव प्रचार तेज होने की खबरों पर जनसत्‍ता की सुर्खी है- मतदाताओं के बीच जागरुकता बढाने में जुटा आयोग। पत्र कहता है- सोशल मीडिया पर चुनाव संबंधी मीम की बहार। नवभारत टाइम्‍स की विशेष खबर है- आबोहवा पर चिंतित सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने कहा लोग अपनी मुर्खता से जंगल बर्बाद कर रहे हैं। पत्र ने शीर्ष न्‍यायालय की इस टिप्‍पणी को दिया है कि वन हमें स्‍वार्थ विहिन सेवा देते हैं। दैनिक भास्‍कर ने उत्‍तरी भारत मे बढ रही गर्मी को सूरज का रौद्र रूप बताते हुए लिखा है- देश बना रेड जोन 11 राज्‍यों मे हीट वेव। हिन्‍दुस्‍तान ने हिमाचल में तूफान और ओलाव‍ृष्टि से हुए भारी नुकसान को मौसम की मार बताया है।

…….

अंत में मुख्य समाचार एक बार फिरः

  • लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 62 दशमलव तीन सात प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ।
  • लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए नामांकन पत्रों की जांच आज होगी।
  • अमरीका ने पाकिस्तान को बैलिस्टिक मिसाइल घटक उपलब्ध कराने के लिए चीन और बेलारूस की कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया।
  • मौसम विभाग ने सोमवार तक ओडिशा और पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्रों में भीषण गर्मी का अनुमान व्‍यक्‍त किया।
  • आईपीएल क्रिकेट में लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को आठ विकेट से हराया।

…….