मुख्य समाचार ::
- भारत तथा त्रिनिदाद और टोबैगो ने फार्मास्यूटिकल्स सहित कई क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए छह समझौतों पर हस्ताक्षर किए।
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने त्रिनिदाद और टोबैगो की संसद की संयुक्त सत्र को संबोधित किया; कहा- भारत अपने भागीदारों के साथ मिलकर ग्लोबल साउथ को वैश्विक मंच पर उसका उचित स्थान दिलाएगा।
- प्रधानमंत्री पांच देशों की यात्रा के तीसरे चरण में अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनोस आयर्स पहुंचे; आज शाम राष्ट्रपति जेवियर माइली से वार्ता करेंगे।
- वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा- भारत अपनी शर्तों पर व्यापार समझौते करता है, राष्ट्र हित में होने पर ही समझौता स्वीकार करेगा।
- विश्व चैंपियन गुकेश डोम्माराजू ने क्रोएशिया में ग्रैंड शतरंज टूर में रैपिड खिताब जीता।
- बर्मिंघम में इंग्लैंड के साथ दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भारत 244 रन की बढ़त के साथ खेलना शुरू करेगा।
************
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल शाम पोर्ट ऑफ स्पेन के प्रतिष्ठित रेड हाउस में त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर के साथ व्यापक वार्ता की। दोनों देशों ने बुनियादी ढांचे और फार्मास्यूटिकल्स सहित कई क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए छह समझौतों पर हस्ताक्षर किए।
प्रधानमंत्री मोदी ने पोर्ट ऑफ स्पेन में त्रिनिदाद और टोबैगो की संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया। इस ऐतिहासिक संबोधन में श्री मोदी ने कहा कि विकासशील देशों की आवाज़ हाशिये पर है और भारत अपने सहयोगियों के साथ मिलकर साउथ को उच्च मंच पर उसका उचित स्थान दिलाने के लिए काम करेगा। हमारी संवाददाता ने बताया है कि प्रधानमंत्री का त्रिनिदाद और टोबैगो का दौरा कई मायनों में महत्वपूर्ण है।
प्रधानमंत्री के दौरे के दूसरे दिन दो महत्वपूर्ण गतिविधियों रही। पहला था 6 महत्वपूर्ण एमओयूज़ पर हस्ताक्षर और दूसरा संसद के संयुक्त सत्र का प्रधानमंत्री द्वारा ऐतिहासिक संबोधन। प्रधानमंत्री ने लोकतंत्र को सिर्फ एक प्रणाली नहीं बल्कि जीवन का तरीका बताया और त्रिनिदाद और टोबैगो की रेड हाउस को बहादुरी का प्रतीक बताया।
“उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में त्रिनिदाद टोबैगो के समर्थन की भी सराहना करी। इसके बाद दोनों देशों के नेताओं ने छह एमओयूज़ का आदान प्रदान किया, जिसमें शामिल रहे राजनीति के प्रशिक्षण, खेल, आईसीसीआर की स्थापना, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और सुलभ फार्मा। साथ ही यह भी घोषणा की गई कि भारत 2000 लैपटॉप त्रिनिदाद और टोबैगो के छात्रों को प्रदान करेगा। दिन की शुरुआत में प्रधानमंत्री को त्रिनिदाद टोबैगो को सबसे बड़े नागरिक सम्मान आर्डर ऑफ़ द रिपब्लिक ऑफ त्रिनिदाद एंड टोबैगो से सम्मानित किया गया। कल ओसीआई विस्तार की घोषणा भारतीय प्रवासी समुदाय के सम्मान के साथ आरंभ हुआ यह दौरा दूसरे दिन के अंत तक एक तरीके से व्यापक रूप से सफल रहा है। साक्षी सिंह आकाशवाणी समाचार पोर्ट ऑफ स्पेन।”
************
विदेश मंत्रालय में दक्षिण देशों के मामलों की सचिव नीना मल्होत्रा ने कहा है कि भारत तथा त्रिनिदाद और टोबैगो के बीच हुए समझौतों से दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक, खेल और शैक्षिणिक जगत में साझेदारी अधिक प्रगाढ़ होगी। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों ने कई घोषणाएं कीं। इनमें भारतीय प्रवासियों की छठी पीढ़ी तक के सदस्यों को ओ.सी.आई. सुविधा का विस्तार शामिल है।
************
प्रधानमंत्री त्रिनिदाद और टोबैगो की सफल यात्रा के बाद पांच देशों की यात्रा के तीसरे चरण के लिए पोर्ट ऑफ स्पेन से ब्यूनस आयर्स पहुंच गए हैं।
अर्जेंटीना की राजधानी में पहुंचने पर भारतीय समुदाय ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत कथक, भरतनाट्यम और ओडिसी की विशेष शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुति के साथ किया।
प्रधानमंत्री रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने तथा सहयोग के नए रास्ते खोलने के लिए अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली के साथ चर्चा करेंगे। इस यात्रा को कवर करने वाले हमारे संवाददाता ने ब्यूनस आयर्स में इस व्यस्त दिन के बारे में और जानकारी दी है।
“प्रधानमंत्री की औपचारिक गतिविधियां अर्जेंटीना के महान स्वतंत्रता सेनानी और राष्ट्रीय नायक जनरल जोस डे सैन मार्टिन की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करने से शुरू होगी। जनरल सैन मार्टिन दक्षिण अमेरिका की स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख नेता थे। जिन्होंने अर्जेंटीना, चिले और पेरू को सैनिक शासन से मुक्त कराने में अहम भूमिका निभाई। इसके बाद प्रधानमंत्री का औपचारिक स्वागत किया जाएगा। राष्ट्रपति जेवियर माइली के साथ द्विवीपक्ष वार्ता होगी बातचीत में महत्वपूर्ण खनिजों में सहयोग और ऊर्जा सुरक्षा जैसे विषयों पर मुख्य रूप से चर्चा होने की संभावना है। मनीष शिवा, आकाशवाणी ब्यूनोस आयर्स।”
************
अर्जेंटीना के बाद प्रधानमंत्री ब्राजील की राजकीय यात्रा पर ब्राजीलिया जाएंगे। श्री मोदी कल और परसों रियो डि जेनेरो में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। वे शिखर सम्मेलन से अलग ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला दा सिल्वा और अन्य वैश्विक नेताओं के साथ बैठकें करेंगे। हमारे संवाददाता ने बताया कि प्रधानमंत्री बिजनस फोरम के साथ-साथ कारोबारियों और उद्योग जगत के प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे।
“रियो डी जेनेरियो 17वें ब्रिक्स सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। ये सम्मेलन म्यूजियम ऑफ मॉडर्न आर्ट में चलेगी। इस पर्यटन स्थल में अब विश्व के नेता पधार रहे हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 अन्य राष्ट्रों के नेता और प्रतिनिधियों के साथ ब्रिक्स में सम्मिलित होंगे। इसके अलावा 10 अन्य देशों को भी इसमें आमंत्रित किया गया है। ब्रिक्स 39% ग्लोबल जीडीपी का प्रतिनिधित्व करता है और 23 प्रतिशत व्यापार उसके द्वारा हो रहा है। उसका 24% फॉरेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट है और विश्व तेल उत्पादन में 43% योगदान है। ब्राजील द्वारा अपने मेजबानी में उन्होंने कई विषयों को प्रमुखता दी है जिसमें स्वास्थ्य, पूंजीकरण, व्यापार, क्लाइमेट चेंज, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, गवर्नेंस, बहुराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा आयाम प्रमुख है। सुधींद्र, आकाशवाणी समाचार, रियो डी जेनेरियो ब्राज़ील।”
************
वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि भारत ने अपनी शर्तों पर व्यापार समझौतों पर चर्चा की है और किसी समयसीमा के आधार पर कोई व्यापार समझौता नहीं किया। नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में श्री गोयल ने कहा कि मुक्त व्यापार समझौता केवल तभी होता है, जब वह दोनों पक्षों के लिए लाभप्रद हो। उन्होंने कहा कि कोई देश व्यापार समझौता तभी स्वीकार करता है, जब वह पूरी तरह से परिपक्व और राष्ट्रीय हित में हो।
भारत अपने शर्तों पर चर्चा करता है अलग-अलग देशों के साथ चर्चा चल रही है यूरोपियन यूनियन हो, न्यूज़ीलैंड हो, ओमान हो, यूएसए हो, चिली हो, पेरू हो, कई देशों के साथ एग्रीमेंट की बात चल रही है फ्री ट्रेड एग्रीमेंट तभी संभव होता है जब दोतरफा फायदा हो, इट शुड बी ए विन-विन एग्रीमेंट।
************
उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ कल से केरल की दो दिन की यात्रा पर जाएंगे। सोमवार को वे त्रिषूर जिले के गुरुवायूर मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद वह नेशनल एडवांस्टड लीगल अध्ययन कोच्चि के विद्यार्थियों और अध्यापकों के साथ विचार विमर्श करेंगे।
************
ओडिशा के पुरी में आज होने वाली बहुडा यात्रा के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। हमारी संवाददाता ने बताया कि यह यात्रा देवताओं के जगन्नाथ मंदिर लौटने का प्रतीक है।
“नौं दिनों की यात्रा समाप्त कर आज महाप्रभु श्री जगन्नाथ, श्री बलभद्र और देवी सुभद्रा गुंडीचा मंदिर से श्री मंदिर की तरफ लौटेंगे। बाहुड़ा यात्रा के लिए काल संध्या दर्शन के बाद खास प्रतिनिधी की गई। आज सुबह मंगल आरती के बाद दोपहर को करीब 12:30 बजे भगवानों को रथों पर लाया जाएगा। दोपहर को करीब चार बजे रथ खींचे जाएंगे। पुरी में आज लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन की तरफ से विशेष व्यवस्था की गई है। आने वाले कल यानि रविवार को रथों पर भगवानों का स्वर्णाभिषेक किया जाएगा यानी उन्हें सोने के आभूषणों से सजाया जायेगा। तीनों देवता सोमवार को नीलाद्री बिजे करेंगे यानि श्री मंदिर लौटकर फिर से रत्न सिंहासन पर विराजमान होंगे। आकाशवाणी समाचार के लिए मैं इतिश्री सिंह राठौर।”
************
हिमाचल प्रदेश में शिमला के मौसम विभाग ने आज से 9 जुलाई तक दक्षिण पश्चिम मानसून के और अधिक सक्रिय रहने के कारण अत्यधिक तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। रविवार से सोमवार के बीच बारिश की तीव्रता सबसे अधिक रहने के कारण बादल फटने और भूस्खलन की भी आशंका व्यक्त की गई है।
“हिमाचल प्रदेश में दक्षिण पश्चिम मानसून ने 20 जून को प्रवेश किया और बीते दो हफ़्तों में ही भारी बारिश ने सामान्य जन जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है। इस दौरान प्रदेश में बादल फटने, बाढ़ आने और भूस्खलन की कई घटनाओं ने जान माल की भारी हानि की है। प्रदेश में वर्षा जनित हादसों में अब तक 69 लोगों की मृत्यु हुई है जबकि 37 लोग अभी भी लापता हैं इस अवधि में 223 मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। प्रदेश के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों द्वारा राहत व पुनर्वास कार्य युद्धस्तर पर जारी हैं। इस बीच मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेश में प्राकृतिक आपदा के दौरान बेघर होने वाले प्रभावितों को 5 हजार रुपये मासिक किराया भत्ता देने का ऐलान किया है। रितेश कपूर, आकाशवाणी समाचार, शिमला।”
************
मौसम विभाग ने आज छत्तीसगढ़, तटीय कर्नाटक, पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र, गुजरात, राजस्थान, और हिमाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है। कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और उत्तराखंड में भी आज ऐसी ही स्थिति बनी रहने का अनुमान है।
************
यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमिर ज़ेलेंस्की ने अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के साथ फोन पर बातचीत की है। इस दौरान श्री जेलेंस्की ने श्री ट्रंप को यूक्रेन की हवाई रक्षा क्षमताओं के बारे में बताया। सोशल मीडिया पोस्ट में राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने कहा कि दोनों नेता यूक्रेन के वायु क्षेत्र को सुरक्षा की दृष्टि से बेहतर करने के लिए मिलकर काम करने पर सहमत हुए हैं। उन्होंने रक्षा उद्योग की क्षमताओं और संयुक्त उत्पादन की संभावनाओं पर भी चर्चा की।
************
अमरीका के टेक्सस में भीषण बाढ़ में 13 लोगों की मृत्यु हो गई। केर काउंटी के कैंप मिस्टिक में लगभग 20 बच्चों सहित कई लोग अब भी लापता हैं। टेक्सस के लेफ्टिनेंट गवर्नर डेन पैट्रिक ने कहा कि 45 मिनट के भीतर ग्वाडालूप नदी का जलस्तर अचानक 26 फीट तक जा पहुंचा। इससे भीषण बाढ़ के कारण व्यापक नुकसान हुआ है।
************
भारत के गुकेश डोम्माराजू ने क्रोएशिया के ज़ाग्रेब में सुपर यूनाइटेड रैपिड एंड ब्लिट्ज टूर्नामेंट में रैपिड शतरंज खिताब जीता है। यह टूर्नामेंट ग्रैंड चेस टूर 2025 का हिस्सा है। विश्व शतरंज चैम्पियन गुकेश ने अंतिम राउंड में अमरीका के वेस्ली सो को पराजित किया। इस टूर्नामेंट का ब्लिट्ज चरण आज से शुरू होगा और कल समाप्त होगा। रैपिड और ब्लिट्ज – दोनों प्रारूपों से अर्जित कुल अंकों के आधार पर विजेता का फैसला होगा।
************
बर्मिंघम के एजबेस्टन में मेजबान इंग्लैंड के साथ दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत दूसरी पारी में आज एक विकेट पर 64 रन से आगे खेलेगा। पहली पारी के आधार पर भारत की कुल बढ़त 244 रन की हो गई है। इंग्लैंड ने पहली पारी में 407 रन बनाए। भारत ने अपनी पहली पारी में 587 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था।
************
महिला क्रिकेट में लंदन के ओवल में पांच मैचों की टी-ट्वेंटी सीरीज के तीसरे मैच में कल मेजबान इंग्लैंड ने भारत को पांच रन से हरा दिया। इंग्लैंड के 172 रन के लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम पांच विकेट पर 166 रन ही बना सकी थी। इस हार के बावजूद भारतीय टीम श्रंखला में दो-एक से आगे है।
************
धन्यवाद निखिल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की त्रिनिदाद और टोबैगो यात्रा का समाचार अधिकतर अखबारों के पहले पन्ने पर है। अमर उजाला की सुर्खी है- पोर्ट ऑफ स्पेन में घोषणा करते हुए कहा- छठी पीढी तक को मिलेंगे ओसीआई कार्ड। हरिभूमि और देशबन्धु ने श्री मोदी के हवाले से लिखा है- पीएम कमला प्रसाद “बिहार की बेटी”। राष्ट्रीय सहारा, दैनिक ट्रिब्यून और वीर अर्जुन ने प्रधानमंत्री के इन शब्दों को दिया है- नए भारत के लिए आकाश भी सीमा नहीं है। भारत एक साथ तीन दुश्मनों से लडा। उप सेना प्रमुख का यह बयान, हिन्दुस्तान, अमर उजाला, जनसत्ता, पंजाब केसरी और देशबन्धु की पहली सुर्खी है। बोले- चीन ने पाकिस्तान को लाईव डाटा और तुर्किए ने ड्रोन दिए। दैनिक भास्कर और दैनिक ट्रिब्यून की खबर है- ऑपरेशन सिंदूर में चीन ने टेस्ट किए अपने हथियार। राजस्थान पत्रिका ने लिखा है – हम पाकिस्तान से ही नहीं, उसके मददगार तुर्किए और चीन से भी लडे। राष्ट्रीय सहारा और हरि भूमि के शब्द हैं- भारत- पाक संघर्ष को लैब की तरह यूज किया चीन ने। नवभारत टाइम्स और अमर उजाला के अनुसार नौसेना को मिली पहली महिला फाइटर पायलट। अगले वर्ष सब लेफ्टिनेंट आस्था पूनिया बनाएंगी रिकॉर्ड। दैनिक जागरण के कारोबार पन्ने की खबर है – भारत का विदेशी मुद्रा भंडार चार अरब 84 करोड डॉलर बढा।
************
अंत में मुख्य समाचार एक बार फिर ::
- भारत ने त्रिनिदाद और टोबैगो के साथ फार्मास्यूटिकल्स सहित कई क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए छह समझौतों पर हस्ताक्षर किए।
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने त्रिनिदाद और टोबैगो की संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया; कहा- भारत अपने भागीदारों के साथ मिलकर ग्लोबल साउथ को वैश्विक मंच पर उसका उचित स्थान दिलाएगा।
- प्रधानमंत्री पांच देशों की यात्रा के तीसरे चरण में अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनोस आयर्स पहुंचे; आज शाम राष्ट्रपति जेवियर माइली से वार्ता करेंगे।
- वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा- भारत अपनी शर्तों पर व्यापार समझौते करता है, राष्ट्र हित में होने पर ही समझौता स्वीकार करेगा।
- विश्व चैंपियन गुकेश डोम्माराजू ने क्रोएशिया में ग्रैंड शतरंज टूर में रैपिड खिताब जीता।
- बर्मिंघम में इंग्लैंड के साथ दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भारत 244 रन की बढ़त के साथ खेलना शुरू करेगा।
************