मुख्य समाचार:-
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से पांच देशों की यात्रा पर। पहले चरण में प्रधानमंत्री आज दोपहर घाना पहुंचेंगे।
- विदेश मंत्री डॉ. सुब्रमण्यम जयशंकर और अमरीकी रक्षा मंत्री ने भारत-अमरीका प्रमुख रक्षा साझेदारी के लिए नए दस वर्ष के फ्रेमवर्क पर चर्चा की।
- जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू से अमरनाथ तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को रवाना किया।
- अमरीकी सीनेट ने बराबरी के मतदान के बाद राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रम्प के महत्वाकांक्षी ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ को पारित किया।
- हिमाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश से हुई तबाही के कारण 51 लोगों की मौत और 21 लापता।
- महिला ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट में, भारत ने ब्रिस्टल में दूसरे मैच में मेजबान इंग्लैंड को 24 रन से हराया।
- विंबलडन टेनिस में, शीर्ष वरीयता प्राप्त येनिक सिनर और 24 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन नोवाक जोकोविच दूसरे दौर में पहुंचे। विश्व की नंबर 2 खिलाडी कोको गॉफ महिला सिंगल्स से बाहर।
******
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील तथा नामीबिया की पांच देशों की यात्रा पर रवाना होंगे। पहले चरण में प्रधानमंत्री घाना जाएंगे। हमारे संवाददाता ने बताया है कि यह उनकी घाना की पहली यात्रा होगी।
प्रधानमंत्री मोदी आज दोपहर घाना की राजधानी अक्रा पहुँचेंगे, जहाँ उनका औपचारिक स्वागत और गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। इसके बाद राष्ट्रपति जॉन महामा के साथ जुबिली हाउस में उनकी बैठक होगी। दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल आपसी सहयोग पर चर्चा करेंगे, जिसमें व्यापार, कृषि, स्वास्थ्य, ऊर्जा, शिक्षा और तकनीक जैसे क्षेत्र शामिल होंगे। क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी बातचीत की उम्मीद है। कुछ अहम समझौतों पर दस्तखत हो सकते हैं, जिसके बाद संयुक्त प्रेस वार्ता होगी। राष्ट्रपति महामा प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में एक राजकीय भोज भी आयोजित करेंगे। इस यात्रा से भारत और पश्चिमी अफ्रीकी देशों के संगठन-इकोवास और अफ्रीकन यूनियन-के साथ संबंध और मजबूत होने की उम्मीद है। आलोक राय, आकाशवाणी समाचार अक्रा।
अपनी यात्रा के दूसरे चरण में श्री मोदी कल से त्रिनिदाद और टोबैगो का दौरा करेंगे। वे वहां की राष्ट्रपति क्रिस्टीन कार्ला कंगालू और प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर से बातचीत करेंगे। प्रधानमंत्री ने वहां की संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करने की भी उम्मीद जताई है।
अपनी यात्रा के तीसरे चरण में शुक्रवार को प्रधानमंत्री अर्जेंटीना जाएंगे। श्री मोदी के वहां के राष्ट्रपति माइली के साथ द्विपक्षीय वार्ता करने की उम्मीद है। दोनों नेता मौजूदा सहयोग की समीक्षा करेंगे और रक्षा, कृषि, खनन, तेल तथा गैस, नवीकरणीय ऊर्जा, व्यापार और निवेश सहित प्रमुख क्षेत्रों में भारत-अर्जेंटीना साझेदारी को और बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा करेंगे।
अपनी यात्रा के चौथे चरण में प्रधानमंत्री 5 से 8 जुलाई तक ब्राजील के दौरे पर रहेंगे और 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 2025 में भाग लेंगे। ब्रिक्स देशों के नेताओं का 17वां शिखर सम्मेलन रियो डी जेनेरियो में होगा। शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री वैश्विक शासन में सुधार, शांति और सुरक्षा, बहुपक्षवाद की मजबूती, कृत्रिम बुद्धिमत्ता का जिम्मेदारी के साथ उपयोग, जलवायु पर कार्रवाई, वैश्विक स्वास्थ्य, आर्थिक और वित्तीय मामलों सहित प्रमुख वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।
अपनी यात्रा के अंतिम चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 जुलाई को नामीबिया का दौरा करेंगे। यह उनकी नामीबिया की पहली यात्रा होगी। इस दौरान प्रधानमंत्री वहां की राष्ट्रपति नंदी-नदैतवा के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।
******
विदेश मंत्री डॉ. सुब्रमण्यम जयशंकर ने कल रात वाशिंगटन में अमरीकी रक्षा मंत्रालय मुख्यालय- पेंटागन में वहां के रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ से मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने भारत-अमरीका रक्षा संबंधों के रणनीतिक महत्व का उल्लेख करते हुए उन्हें द्विपक्षीय संबंधों के सबसे महत्वपूर्ण स्तंभों में से एक बताया। यह बैठक क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक के तुरंत बाद हुई है। श्री पीट हेगसेथ ने दोनों देशों के बीच बढ़ती रक्षा साझेदारी पर प्रसन्नता व्यक्त की। दोनों नेताओं ने भारतीय सशस्त्र बलों में अमरीकी रक्षा प्रणालियों के एकीकरण के साथ साथ औद्योगिक सहयोग और सह-उत्पादन नेटवर्क के विस्तार पर भी चर्चा की। इस साल फरवरी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमरीकी यात्रा के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ अमरीका-भारत प्रमुख रक्षा साझेदारी के लिए नए दस वर्षीय ढांचे पर हस्ताक्षर करने की योजना की घोषणा की थी।
******
धार्मिक उदघोष के बीच जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आज तड़के जम्मू के भगवती नगर यात्री निवास आधार शिविर से अमरनाथ यात्रा के पहले जत्थे को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। हमारे संवाददाता ने बताया है कि इस तीर्थ यात्रा के लिए कुल पांच हजार आठ सौ 92 यात्री रवाना हुए हैं, जिनमें से दो हजार चार सौ 89 लोग बालतल मार्ग से और तीन हजार चार सौ तीन अनन्तनाग मार्ग से पवित्र गुफा तक पहुंचेंगे।
जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई स्थानों पर भारी बारिश की बावजूद भोले बाबा के श्रद्धालु बम बम भोले का जय घोष करते घाटी की ओर आगे बढ़ते जा रहे हैं, जो उम्मीद है कि आज दोपहर बाद बालटाल और पहलगाम आधार शिविरों तक पहुंचाएंगे, जहां से उनका आगे की यात्रा शुरू करने का कार्यक्रम है। पूरी यात्रा रास्ते में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। अभी तक तीन लाख 31 हजार लोगों ने यात्रा के लिए पंजीकरण कर लिया है। यात्रा के चलते आम लोगों को आवाजाही में कोई परेशानी ना आए इसके लिए आज से लेकर यात्रा संपन्न होने तक विशेष ट्रेफिक एडवाइजरी जारी की जाएगी। आकाशवाणी समाचार के लिए जम्मू, से मैं जगमोहन शर्मा।
तीन हजार आठ सौ 80 मीटर की ऊंचाई पर स्थित अमरनाथ धाम की 38 दिनों की यह यात्रा कल दोनों मार्गों से औपचारिक रूप से शुरू होगी। यह तीर्थ यात्रा इस वर्ष नौ अगस्त को श्रावण पूर्णिमा के अवसर पर सम्पन्न होगी।
******
अमरीकी संसद के उच्च सदन-सीनेट ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के महत्वाकांक्षी बजट प्रस्ताव को पारित कर दिया है। इसे वन बिग ब्यूटीफुल बिल एक्ट का नाम दिया गया है। उपराष्ट्रपति जे. डी. वेंस के निर्णायक टाई-ब्रेकिंग वोट से ट्रम्प प्रशासन के घरेलू एजेंडे को एक बड़ी जीत हासिल हुई। ये बिल अब राष्ट्रपति कार्यालय पहुँचने से पहले वोटिंग के लिए संसद के निचले सदन-प्रतिनिधि सभा में जाएगा। श्री ट्रम्प के दूसरे कार्यकाल की आधारशिला समझे जाने वाले इस बिल में सीमा सुरक्षा, रक्षा और ऊर्जा उत्पादन के लिए बढ़ी हुई धनराशि का प्रावधान रखा गया है। डेमोक्रेट और कुछ रिपब्लिकन सांसदों के विरोध के बावजूद बिल ने 41 के मुकाबले 59 वोट हासिल कर पहली बड़ी बाधा को पार कर लिया है।
******
अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने कहा है कि इस्राइल गजा में साठ दिन के युद्धविराम के लिए सहमत हो गया है। उन्होंने हमास को चेतावनी देते हुए कहा कि इससे पहले कि वहां स्थितियां और खराब हों, उसे यह समझौता स्वीकार कर लेना चाहिए। राष्ट्रपति ट्रम्प ने सात जुलाई को व्हाइट हाउस में इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से होने वाली बातचीत की तैयारी से पूर्व यह घोषणा की है।
******
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने ढाई वर्षों में पहली बार फोन पर बातचीत की। श्री मैक्रों ने यूक्रेन की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के लिए फ्रांस के दृढ़ समर्थन की पुष्टि की। उन्होंने संघर्ष के स्थायी समाधान का मार्ग प्रशस्त करने के लिए संघर्ष विराम लागू करने का आग्रह किया। इसके विपरीत रूस के राष्ट्रपति ने इस युद्ध को रूस की सुरक्षा चिंताओं की दीर्घकालिक पश्चिम की अवमानना पर आधारित बताया।
******
मॉरिशस की सरकारी यात्रा पर गए विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने वहां के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की। वे मॉरिशस के राष्ट्रपति धरमबीर गोखूल, प्रधानमंत्री डॉक्टर नवीनचंद्र रामगूलाम, उप-प्रधानमंत्री पॉल बेरेन्जर और विदेश मंत्री धनंजय रामफूल से मिले। विदेश सचिव ने मॉरिशस के अन्य प्रमुख नेताओं और अधिकारियों से भी मुलाकात की।
******
भारतीय नौसेना ने समुद्र में अपनी उपस्थिति और कमान को मजबूत करने के लिए अपने बेड़े में दो नए जहाजों, स्टील्थ फ्रिगेट उदयगिरि और आईएनएस तमाल को शामिल करने का स्वागत किया है।
स्टेल्थ फ्रिगेट प्रोजेक्ट 17-ए के दूसरे पोत उदयगिरी को कल भारतीय नौसेना को सौंप दिया गया। इसका निर्माण मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड ने किया है। यह फ्रिगेट बहुत-से मिशनों के लिए काम करने और पारंपरिक तथा गैर-पारंपरिक दोनों तरह के खतरों से निपटने में सक्षम है।
इस बीच, भारतीय नौसेना ने रूस में कलिनिनग्राद के यंतर शिपयार्ड में आईएनएस तमाल को अपने बेड़े में शामिल किया है। यह पोत लंबी दूरी की ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल और हम्सा-एनजी सोनार प्रणाली से लैस है।
******
गृह मंत्रालय की संसदीय स्थायी समिति की बैठक में आज साइबर अपराध की रोकथाम के मुद्दे पर चर्चा होगी। इस समिति की अध्यक्षता भाजपा सांसद राधा मोहन दास अग्रवाल कर रहे हैं। समिति में साइबर अपराध – परिणाम, सुरक्षा और रोकथाम विषय पर आयोजित बैठक में मंत्रालयों और संगठनों के विचार सुने जाएंगे।
******
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर-प्रदेश, मध्यप्रदेश, गुजरात, राजस्थान तथा महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों सहित उत्तर और मध्य भारत में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र के कुछ स्थानों पर मूसलाधार बारिश की स्थिति बनी रहेगी। पूर्वी भारत के अरूणाचल प्रदेश और ओडिशा में आज इसी तरह का मौसम रहने की संभावना है। विभाग ने असम, मेघालय, बिहार, छत्तीसगढ़, तटीय कर्नाटक, झारखंड, केरल और माहे में बारिश का अनुमान व्यक्त किया है।
******
उधर, हिमाचल प्रदेश में मॉनसून पूरी तरह से सक्रिय है। हाल की मूसलाधार बारिश, भूस्खलन और बादल फटने की घटनाओं के कारण जान और माल को काफी नुकसान हुआ है। अब तक बारिश से संबंधित घटनाओं में 51 लोगों की मौत हो गई, जबकि सौ से अधिक लोग घायल हैं और 21 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि बारिश और भूस्खलन के कारण राज्य की कई सड़कों पर यातायात बाधित है और राज्य के कई जिलों में पेयजल और बिजली की आपूर्ति भी प्रभावित हुई है।
हिमाचल प्रदेश में पिछले 48 घंटों के दौरान मॉनसून की भारी वर्षा, भूस्खलन और बादल फटने की घटनाओं से राज्य में भारी तबाही हुई है। भारी वर्षा व बादल फटने से सबसे अधिक प्रभावित मंडी जिला में पांच लोगों की मृत्यु हुई है और 15 अन्य लापता है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और प्रशासन की टीमें राहत व बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। जिले में 24 घर और बारह गौशालाएं भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। प्रदेशभर में भारी वर्षा व भूस्खलन से चार सौ छह सड़कें यातायात के लिए अवरूद्ध हैं। इसके अलावा एक हज़ार पांच सौ 15 बिजली ट्रांसफार्मर और एक सौ 71 जलापूर्ति योजनाएं भी प्रभावित हुई हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने आज भी राज्य के अधिकतर भागों में भारी वर्षा की संभावना जताई है। रितेश कपूर, आकाशवाणी समाचार, शिमला।
******
उत्तराखंड के अधिकतर भागों में आज मौसम साफ हो गया है। इससे प्रदेश में हाल में हुई वर्षा और भूस्खलन के कारण अवरुद्ध सड़कों को खोलने का काम तेजी से किया जा सकेगा। उत्तरकाशी में सिलाई बैंड के पास क्षतिग्रस्त यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग की मरम्मत का काम युद्धस्तर पर चल रहा है। जल्द ही इस मार्ग को नियमित यातायात के लिए फिर से खोले जाने की संभावना है। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने बताया कि यमुनोत्री धाम की तीर्थयात्रा पर खराब मौसम का प्रभाव नहीं पड़ा है। वहां से लौटने वाले तीर्थयात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाने की विशेष व्यवस्था की गई है।
वहीं, बद्रीनाथ, केदारनाथ और गंगोत्री धाम की यात्रा बिना किसी रुकावट के जारी है।
******
और अब खेल जगत की खबरों के साथ है-मनोज
महिला ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट श्रंखला में कल रात ब्रिस्टल में खेले गए दूसरे मैच में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 24 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने चार विकेट पर एक सौ 81 रन बनाए। जवाब में मेजबान टीम सात विकेट पर केवल एक सौ 57 रन ही बना सकी। इसके साथ ही भारतीय टीम ने पांच मैचों की श्रंखला में दो- शून्य से बढ़त हासिल कर ली है। तीसरा मैच शुक्रवार को लंदन में खेला जायेगा। मैच भारतीय समयनुसार रात 11 बजे शुरू होगा। क्रिकेट में ही भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच आज बर्मिंघम के एजबेस्टन में शुरू होगा। टेनिस में विम्बलडन प्रतियोगिता में भारत पहले राउंड के पुरूष डबल्स के मुकाबलों में आज अपने अभियान की शुरूआत करेगा। रोहन बोपन्ना, यूकी भांबरी, श्रीराम बालाजी और रित्विक चौधरी बोलीपल्ली अपनी-अपनी चुनौती पेश करेंगे। प्रतियोगिता में इटली के येनिक सीनर ने पुरूष सिंगल्स के पहले राउंड में सीधे सेटों में अपने ही देश के लुका नार्डी को हराया। चैंपियनशिप में फ्रांस के आर्थर रिंडर्कनेक ने अलेक्जेंडर ज़ेवरेव को हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। एक अन्य मैच में अमरीकी खिलाडी टेलर फ्रिट्ज़ ने जियोवानी एमपेट्शी पेरीकार्ड को हराया। महिला सिंगल्स में कोको गौफ को बड़ा झटका लगा है। वे पहले ही राउंड में सीधे सेटों में दयाना यास्त्रेम्स्का से हारकर टूर्नामेंट सं बाहर हो गईं।
******
धन्यवाद फरहत, केन्द्र सरकार द्वारा देश के प्राइवेट सैक्टर में रोजगार की बहार लाने के लिए एक लाख करोड़ रूपये की रोजगार युक्त प्रोत्साहन योजना को मंजूरी देने की खबर आज सभी समाचार पत्रों की सुर्खी बनी है। राजस्थान पत्रिका लिखता है- पहली नौकरी पर 15 हजार की मदद, साढ़े तीन करोड़ फ्रैशर को मिलेगी जॉब। पंजाब केसरी की सुर्खी है- रोजगार को मिलेंगे नए पंख, पहली नौकरी मिलते ही खाते में पैसे डालेगी सरकार।
भारतीय नौसेना में शामिल हुए आईएनएस उदयगिरी और तमाल- दैनिक जागरण की सुर्खी है।
हिमाचल प्रदेश में मंडी में बारिश का कहर, पांच लोगों की मौत, 15 लापता, उत्तर भारत में छह- सात दिन भारी बारिश के आसार- जनसत्ता की सुर्खी है।
हिंदुस्तान ने उत्तराखंड के चंपावत जिले की खबर “पहाड़ का दर्द” शीर्षक से प्रकाशित की है। पत्र लिखता है- बीमार बेटी को आठ किलोमीटर कंधे पर लाया पिता, पातल गांव में सड़क तक पहुंचाया, फिर 15 किलोमीटर वाहन से पहुंचे अस्पताल।
सपनों का स्वाद बिगाड़ते हैं पनीर, आईसक्रीम और मिठाई। नींद पर भी असर डालते हैं, फल, सब्जी और हर्बल-टी से नींद का पैटर्न बेहतर, सपने भी सकारात्मक आयेंगे। दैनिक भास्कर ने यह खबर आंकड़ों सहित प्रकाशित की है।
******
अंत में मुख्य समाचार एक बार फिरः–
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से पांच देशों की यात्रा पर रवाना हुए। पहले चरण में प्रधानमंत्री आज दोपहर घाना पहुंचेंगे।
- विदेश मंत्री डॉ. सुब्रमण्यम जयशंकर और अमरीकी रक्षा मंत्री ने भारत-अमरीका प्रमुख रक्षा साझेदारी के लिए नए दस वर्षीय ढांचे की योजनाओं पर चर्चा की।
- जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू से अमरनाथ तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को रवाना किया।
- अमरीकी सीनेट ने बराबरी के मतदान के बाद राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रम्प के महत्वाकांक्षी ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ को पारित किया।
- हिमाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश से हुई तबाही के कारण 51 लोगों की मौत और 21 लापता।
- महिला ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट में, भारत ने ब्रिस्टल में दूसरे मैच में मेजबान इंग्लैंड को 24 रन से हराया।
- विंबलडन टेनिस में, शीर्ष वरीयता प्राप्त येनिक सिनर और 24 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन नोवाक जोकोविच दूसरे दौर में पहुंचे। विश्व की नंबर 2 खिलाडी कोको गॉफ महिला सिंगल्स से बाहर।
******