Download
Mobile App

android apple
signal

June 29, 2025 9:45 AM

printer

समाचार प्रभात

मुख्‍य समाचार:-

  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज सुबह 11 बजे आकाशवाणी पर मन की बात कार्यक्रम में अपने विचार साझा करेंगे।
  • प्रधानमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला से बात की। उन्‍हें 140 करोड़ भारतीयों का गौरव बताया।
  • उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा- किसी भी संविधान की प्रस्तावना उसकी आत्मा होती है और इसे बदला नहीं जा सकता।
  • भारत का सामाजिक सुरक्षा कवरेज 19 प्रतिशत से बढ़कर 64 दशमलव 3 प्रतिशत हुआ। पिछले 10 वर्षों में इससे 94 करोड़ से अधिक लोग लाभान्वित हुए।

 

  • कोलकाता लॉ कॉलेज सामूहिक दुष्‍कर्म मामले में चौथा आरोपी गिरफ्तार; बढ़ते आक्रोश के बीच घटना की जांच के लिए एसआईटी गठित।
  • महिला क्रिकेट में, भारत ने नॉटिंघम में पांच मैचों की ट्वेंटी-ट्वेंटी श्रंखला के पहले मैच में इंग्लैंड को 97 रन से हराया।

*****

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज सुबह 11 बजे आकाशवाणी पर मन की बात कार्यक्रम में देश-विदेश के लोगों के साथ अपने विचार साझा करेंगे। यह मासिक रेडियो कार्यक्रम की 123वीं कड़ी होगी।

इस कार्यक्रम का प्रसारण आकाशवाणी और दूरदर्शन के समूचे नेटवर्क, आकाशवाणी समाचार वेबसाइट newsonair.gov.in और मोबाइल ऐप न्यूज़ऑनएआईआर पर किया जाएगा। यह कार्यक्रम आकाशवाणी समाचार, डीडी न्यूज़, पीएमओ तथा सूचना और प्रसारण मंत्रालय के यूट्यूब चैनलों पर भी लाइव प्रसारित किया जाएगा। हिंदी प्रसारण के तुरंत बाद आकाशवाणी से क्षेत्रीय भाषाओं में भी कार्यक्रम का प्रसारण होगा।

*****

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर मौजूद ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला से बातचीत की। श्री मोदी ने कहा कि आप भारत से भले ही बहुत दूर हैं, लेकिन आप करोडों भारतीयों के दिल के बेहद करीब हैं। आपकी यात्रा एक नए युग के शुभारम्‍भ का प्रतीक है। श्री मोदी ने कहा कि परिक्रमा भारत की सदियों पुरानी परंपरा रही है और आपको धरती मां की परिक्रमा का यह दुर्लभ अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने कैप्टन शुक्ला को उनके मिशन के लिए हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी।

“अंतरिक्ष में भारत का परचम लहराने के लिए मैं आपको हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। तो सबसे पहले तो ये बताइए वहां सब कुशलमंगल है आपकी तबीयत ठीक है। जी प्रधानमंत्री जी बहुत-बहुत धन्‍यवाद आपकी विशिस का और देशवासियों की विशिस का मैं यहां बिल्कुल ठीक हूं सुरक्षित हूं आप सबके आशीर्वाद और प्‍यार की वजह से बहुत अच्‍छा लग रहा है।“

ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने कहा कि उन्हें भारत का प्रतिनिधित्व करने पर गर्व है।

“जब मैं छोटा था मैं कभी सोच नहीं पाया कि मैं एस्‍ट्रोनोट बन सकता हूं। लेकिन मुझे लगता है आपके नेतृत्‍व में आज का भारत यह मौका देता है और उन सपनों को साकार करने का भी मौका देता है। ये बहुत बडी उप‍लब्धि है मेरे लिए और मैं बहुत गर्व फील कर रहा हूं की मैं यहां पर अपने देश का प्रतिनिधित्‍व कर पा रहा हूं।“

कैप्टन शुक्ला ने कहा कि भारत तेजी से प्रगति कर रहा है और एक दिन अंतरिक्ष में भारत का अपना स्टेशन होगा। कैप्टन शुक्ला ने कहा कि जब उन्होंने पहली बार अंतरिक्ष से भारत को देखा, तो बहुत भव्य और नक्शे से कहीं बड़ा दिखाई दिया।

“भारत सच में बहुत भव्‍य दिखता है। जितना हम मैप पर देखते है उससे कई ज्‍यादा बडा और पृथ्‍वी की वननेस की फीलिंग है जो हमारा भी मोटो है कि अनेकता में एकता उसका महत्‍व ऐसे समझ आता है बाहर से देखने में की लगता है कि कोई बोर्डर एगजिस्‍ट ही नहीं करता कोई राज्‍य एगजिस्‍ट ही नहीं करता कंट्री भी एगजिस्‍ट नहीं करती फाइनली हम सब ह्यूमेनीटी का पार्ट है और अर्थ हमारा घर है और हम सबके सब उसके सिटीजन है।“

*****

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा है कि किसी भी संविधान की प्रस्तावना उसकी आत्मा होती है और इसे बदला नहीं जा सकता। श्री धनखड़ ने नई दिल्‍ली में एक पुस्‍तक विमोचन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा भारत को छोड़कर किसी भी देश के संविधान की प्रस्तावना में बदलाव नहीं किया गया है।

श्री धनखड़ ने कहा कि प्रस्तावना ही वह आधार है जिस पर संविधान विकसित हुआ है, लेकिन दुख की बात यह है कि इसमें आपातकाल के दौरान बदलाव किया गया जब लोगों को लगभग गुलाम बना दिया गया था। श्री धनखड़ ने कहा कि आपातकाल के दौरान प्रस्तावना में समाजवादी, धर्मनिरपेक्षता और अखंडता जैसे शब्दों को जोड़ना संविधान निर्माताओं की सोच के साथ विश्वासघात है।

अम्बेडकर के संदेशों की समकालीन प्रासंगिकता पर जोर देते हुए श्री धनखड़ ने कहा कि डॉ. बी.आर. अम्बेडकर लोगों के दिलों में रहते हैं और उनके संदेश देशवासियों के लिए आज भी प्रासंगिक हैं।

*****

केन्‍द्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज तेलंगाना के निजामाबाद में राष्‍ट्रीय हल्‍दी बोर्ड का उद्धाटन करेंगे। वे बोर्ड के आधिकारिक लोगो का भी अनावरण करेंगे। यह लोगो, किसान नवाचार और वैश्विक प्रतिस्‍पर्धा के नए युग का प्रतीक है। श्री शाह इस क्षेत्र के लोकप्रिय नेता डी.श्रीनिवास की प्रतिमा का भी अनावरण करेंगे। श्री श्रीनिवास ने दशकों से कई क्षेत्रों में लोगों की सेवा की। गृहमंत्री निजामाबाद में एक किसान रैली को संबोधित करेंगे।

*****

भारत ने सामाजिक सुरक्षा में महत्‍वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। वर्ष 2015 में 19 प्रतिशत लोगों को सामाजिक सुरक्षा का लाभ मिल रहा था जो वर्ष 2025 में बढ़कर 64.3 प्रतिशत हो गया।

इस क्षेत्र में 94 करोड़ से अधिक लोगों को कम से कम एक सामाजिक सुरक्षा लाभ के अंतर्गत लाया गया है। अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन-आईएलओ ने अपने आईएलओस्टेट डेटाबेस पर एक दशक में हुई इस अभूतपूर्व वृद्धि को स्वीकार किया है।

श्रम और रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत मे सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक वृद्धि हुई है। डॉ. मंडाविया ने सोशल मीडिया पोस्ट में अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन के महानिदेशक गिल्बर्ट हौंगबो के प्रति आभार व्यक्त किया, जिन्होंने मजबूत और समावेशी सामाजिक सुरक्षा नेटवर्क बनाने में भारत की परिवर्तनकारी यात्रा को मान्यता दी और उसकी सराहना की। श्री हौंगबो ने कहा है कि भारत के सामाजिक सुरक्षा कवरेज में काफी बढ़़ोतरी हुई है।

*****

पश्चिम बंगाल में कोलकाता लॉ कॉलेज दुष्‍कर्म मामले में चौथे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। लॉ कॉलेज के सुरक्षा गार्ड को कल हिरासत में ले लिया गया।

घटना पर बढ़ते आक्रोश के बीच कोलकाता पुलिस ने मामले की जांच के लिए सहायक आयुक्‍त के नेतृत्‍व में पांच सदस्‍यीय विशेष जांच दल का गठन किया है।

इस घटना को लेकर भाजपा के विरोध मार्च को कॉलेज तक रोके जाने के बाद तनाव और बढ गया। पुलिस ने भाजपा पश्चिम बंगाल इकाई के प्रमुख सुकांत मजूमदार सहित कई अन्य नेताओं को हिरासत में ले लिया।

इस मामले को लेकर भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जे पी नड्डा ने चार सदस्‍यों की एक समिति गठित की है जो राज्‍य में जाकर मामले की जांच करेगी और अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

*****

आज सांख्यिकी दिवस है। यह दिवस हर साल प्रोफेसर प्रशांत चंद्र महालनोबिस की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है, जो सांख्यिकी और आर्थिक नियोजन के क्षेत्र में अग्रणी थे। इस वर्ष सांख्यिकी दिवस का विषय है- ‘राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण के 75 वर्ष’।

इस अवसर पर नई दिल्ली में एक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा जिसका उद्घाटन सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन के स्‍वतंत्र प्रभार के राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह करेंगे। राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में, मंत्रालय एक स्मारक सिक्का और कस्टमाइज़्ड माई स्टैम्प भी जारी करेगा।

*****

सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्‍ठ अधिकारी पराग जैन को दो साल के लिए रिसर्च एंड एनालिसिस विंग-रॉ का अगला सचिव नियुक्त किया है। पंजाब कैडर के 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी पराग जैन, रवि सिन्हा की जगह लेंगे। कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने पराग जैन की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।

*****

खेल जगत की खबरों के साथ

महिला क्रिकेट में भारत ने पांच टी-ट्वेंटी क्रिकट मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में कल रात नॉटिंघम में इंग्‍लैंड को 97 रन से हरा दिया। पहले बल्‍लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित बीस ओवर में पांच विकेट पर 210 रन बनाए। स्‍मृति‍ मंधाना ने 62 गेंदों में 112 रन की शानदार पारी खेली। टी-20 मैचों में मंधाना का यह पहला शतक है। हरलीन देवल ने भी 43 रन का योगदान किया। इंग्‍लैंड की लॉरन बेल ने तीन विकेट लिए। जवाब में इंग्‍लैंड की पूरी टीम चौदह ओवर और पांच गेंद में 113 रन पर ही सिमट गई। नाट शिवर बेंट ने 42 गेंदों में 66 रन बनाए। भारत की ओर से श्री चरणी ने चार खिलाडियों को आउट किया। स्‍मृति मंधाना को प्‍लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

उधर, यू.एस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत की उभरती बैडमिंटन खिलाड़ी तन्‍वी शर्मा ने यूक्रेन की पोलिना बरहोवा को लगातार सेटों में हराकर महिला सिंगल्‍स के फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में आज शाम तन्‍वी का मुकाबला चीन की बीवेन झान्‍ग से होगा। मैच भारतीय समय के अनुसार के रात साढे आठ बजे से खेला जाएगा। 16 वर्षीय तन्‍वी विश्‍व रैकिंग में इस समय 66वें स्‍थान पर है और उन्‍होंने पूरे टूर्नामेंट में अपने से अधिक रैंक वाली खिलाडियों को पराजित किया।“
 

*****

मौसम विभाग ने उत्‍तराखंड और उत्‍तर प्रदेश के दूर दराज के इलाकों में कल तेज वर्षा का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। बिहार, गांगेय पश्चिम बंगाल, हरियाणा, चंडीगढ, दिल्‍ली, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, कोंकण, गोआ, मध्‍य महाराष्‍ट्र, ओडिशा, पंजाब, सौराष्‍ट्र, कच्‍छ, उत्‍तर प्रदेश और उत्‍तराखंड के कुछ स्‍थानों पर आज तेज वर्षा का अनुमान है। कोंकण, गोआ, मध्‍य महाराष्‍ट्र और गुजरात के तटीय इलाकों में भी अगले छह दिन ऐसी स्थिति बनी रहने की संभावना है। देश के पश्चिमी, उत्‍तर पश्चिमी और उत्‍तर पूर्वी हिस्‍से में भी हल्‍की से मध्‍यम वर्षा होने का अनुमान है।

उधर, हिमाचाल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से तेज वर्षा हो रही है। हाल के दिनों में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 17 लोगों की मृत्‍यु हुई है और करोड़ों रुपये की संपत्ति को नुकशान पहुंचा है।

“राजधानी शिमला सहित हिमाचल प्रदेश के अधिकांश भागों में आज भी भारी वर्षा का दौर जारी है। प्रदेश के सभी प्रमुख नदी नालों के जलस्‍तर में वृद्धि दर्ज की गई है। भारी बारिश, बादल फटने और बाढ़ आने की घटनाओं में अब तक 17 लोगों की मृत्‍यु हुई है और 300 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा भूस्खलन के कारण अभी 37 सडकें यातायात के लिए अवरुद्ध है। मौसम विभाग ने भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। रितेश कपूर, आकाशवाणी समाचार, शिमला।“

*****

उधर, उत्‍तराखंड के उत्‍तरकाशी में बडकोट तहसील में सिलाई  बैंद के पास बादल फटने से एक निर्माणाधीन स्थल पर नौ मजदूरों के लापता होने की खबर हैं। हमारी संवाददाता ने बताया है कि पिछली रात से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण राज्‍य के विभिन्‍न हिस्‍सों में सामान्‍य जन-जीवन प्रभावित है।

लगातार हो रही बारिश के चलते मैदानी क्षेत्रों में कई स्‍थानों पर जलजमाव की स्थिति बनी हुई है जबकि पर्वतीय इलाकों में कुछ स्‍थानों पर भूस्‍खलन के कारण यातायात व्‍यवस्‍था बाधित हुई है। यमुनोत्री और गंगोत्री राष्‍ट्रीय राजमार्ग पर भी कई स्‍थानों पर भूस्‍खलन से आवागमन अवरूध है। राज्‍य की प्रमुख नदियों का जलस्‍तर बढ गया है और पर्वतीय क्षेत्रों में गार्ड गडीरे उफान पर है। इस बीच मौसम विभाग में देहरादून टिहरी पौडी हरिद्वार नैनीताल चंपावत और उधम सिंह नगर जिलों में आज और कल कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा का रेड लाइट जारी किया है। जबकि राज्‍य के अन्‍य हिस्‍सों के लिए ऑरेंज अलर्ट घोषित किया है। साक्षी सिंह आकाशवाणी समाचार देहरादून।”

*****

इधर, दिल्‍ली में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए पहली बार 4 से 11 जुलाई के बीच कृत्रिम वर्षा कराई जाएगी। पर्यावरण विभाग इस पहल की शुरूआत कर रहा है।

*****

अब आज के समाचार पत्रों की सुर्खियों के साथ हैं- फरहत नाज़।

अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में कदम रखने वाले पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला के कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से हुई बातचीत सभी अखबारों की पहली खबर है। अमर उजाला ने शुभांशु के इन शब्दों को दिया है- पृथ्वी पर कोई सीमा नहीं दिखती, भारत मानचित्र की तुलना में कहीं ज्यादा भव्य दिखाई दिया। राष्ट्रीय सहारा की सुर्खी है- अंतरिक्ष स्टेशन पर गुंजा भारत माता की जय का नारा।

देश में पहली बार मोबाइल एप से हुआ मतदान, बिहार में नगरपालिका के चुनावों में निर्वाचन आयोग ने पहली बार ई-वोटिंग की प्रक्रिया शुरू की। राष्ट्रीय सहारा की पहली खबर है। 

राजस्थान पत्रिका की खास खबर है। ऑपरेशन सिन्दूर के दौरान बीएसएफ की महिला टुकड़ी के दुश्मनों को मुहतोड़ जवाब देने को सचित्र देते हुए अखबार लिखता है पहली बार मौका मिला तो हमारी शेरनियों की दहाड़ से चौकी छोड़ भाग गए थे पाकिस्तानी सैनिक। पत्र ने सातों महिलाओं के अनुभवों को विस्तार से दिया है।
 

दिल्ली सरकार का पुराने वाहनों में ईंधन भरवाने पर प्रतिबंध लगाने की खबर भी जनसत्ता में है। पत्र के अनुसार पहली जुलाई से पेट्रोलपंप पर तैनात होंगे प्रवर्तन दल। ये दल इस तरह के वाहनों को जब्त करेंगे।

*****

मुख्य समाचार एक बार फिरः

  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज सुबह 11 बजे आकाशवाणी पर मन की बात कार्यक्रम में अपने विचार साझा करेंगे।
  • प्रधानमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला से बात की। उन्‍हें 140 करोड़ भारतीयों का गौरव बताया।
  • उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा- किसी भी संविधान की प्रस्तावना उसकी आत्मा होती है और इसे बदला नहीं जा सकता।
  • भारत का सामाजिक सुरक्षा कवरेज 19 प्रतिशत से बढ़कर 64 दशमलव 3 प्रतिशत हुआ। पिछले 10 वर्षों में इससे 94 करोड़ से अधिक लोग लाभान्वित हुए।
  • कोलकाता लॉ कॉलेज सामूहिक दुष्‍कर्म मामले में चौथा आरोपी गिरफ्तार; बढ़ते आक्रोश के बीच घटना की जांच के लिए एसआईटी गठित।
  • महिला क्रिकेट में, भारत ने नॉटिंघम में पांच मैचों की ट्वेंटी-ट्वेंटी श्रंखला के पहले मैच में इंग्लैंड को 97 रन से हराया।