Download
Mobile App

android apple
signal

June 28, 2025 9:34 AM

printer

समाचार प्रभात

मुख्‍य समाचार:-

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नई दिल्ली में प्रख्‍यात जैन संत आचार्य विद्यानंद जी महाराज की 100वीं जयंती पर शताब्‍दी समारोह का शुभारंभ करेंगे।
  • भारत ने अवैध रूप से गठित मध्यस्थता न्यायालय द्वारा सिंधु जल संधि पर दिए निर्णय को खारिज किया। कहाआतंकवाद के वैश्विक केंद्र के रूप में जवाबदेही से बचने के लिए पाकिस्तान की नई चाल।
  • ऑपरेशन सिंधु के अंतर्गत ईरान और इस्राइल से 44 सौ से अधिक भारतीय नागरिकों को स्वेदश लाया गया।
  • मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स श्रीलंका के कोलंबो डॉकयार्ड का स्वामित्व हासिल करेगी।
  • इंग्‍लैंड तथा भारत के बीच पांच मैचों की टी-20 अंतरराष्‍ट्रीय महिला क्रिकेट श्रृंखला का पहला मैच आज शाम नॉटिंघम में खेला जाएगा।

**********

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नई दिल्ली में प्रख्‍यात जैन संत आचार्य विद्यानंद जी महाराज की एक सौ वीं जयंती पर शताब्‍दी समारोह का शुभारंभ करेंगे। वे इस अवसर पर लोगों को संबोधित भी करेंगे। यह कार्यक्रम भगवान महावीर अहिंसा भारती ट्रस्ट के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। एक रिपोर्ट..

आचार्य विद्यानंद जैन समुदाय के एक प्रतिष्ठित आध्यात्मिक नेता और समाज सुधारक थे। उनकी एक सौं वीं जयंती पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह एक वर्ष तक चलेगा। इस दौरान देश भर में कई सांस्कृतिक, साहित्यिक, शैक्षिक और आध्यात्मिक कार्यक्रम होंगे। आचार्य विद्यानंद जी महाराज ने जैन दर्शन और नैतिकता पर 50 से अधिक रचनाएँ लिखी हैं। उन्होंने प्राकृत, जैन दर्शन और शास्त्रीय भाषाओं के लिए भी काम किया है। देश के जैन मंदिरों के जीर्णोद्धार में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। समाचार कक्ष से अलका सिंह।

**********

भारत ने जम्मू-कश्मीर में किशनगंगा और रातले पनबिजली परियोजनाओं पर तथाकथित मध्यस्थता न्यायालय के फैसले को खारिज कर दिया है। मंत्रालय ने कहा कि भारत ने इस मध्यस्थता न्यायालय की कानूनी वैधता को कभी मान्यता नहीं दी है और इसका गठन सिंधु जल संधि का गंभीर उल्लंघन है।

मंत्रालय ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने सिंधु जल-संधि को स्थगित कर दिया है और भारत अब संधि के अंतर्गत कोई भी दायित्व को निभाने के लिए बाध्य नहीं है। मंत्रालय ने कहा कि किसी भी मध्यस्थता न्यायालय को भारत के संप्रभु निर्णय पर सवाल उठाने का अधिकार नहीं है।

**********

निर्वाचन आयोग के एक दल ने कल बिहार में कई जिला मुख्यालयों पर अलग-अलग बैठक कर राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए जारी विशेष गहन समीक्षा पर चर्चा की। इस समीक्षा के लिए बूथ लेवल अधिकारी यानी बीएलओ के माध्यम से घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन किया जाएगा।

**********

बिहार, नगर निकाय चुनाव और उप-चुनावों में मोबाइल ऐप से ई-वोटिंग सुविधा शुरू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। राज्य निर्वाचन आयुक्त दीपक प्रसाद ने इसे ऐतिहासिक दिन बताया है।

डेफिनेटली ये हिस्टोरिकल है। एल्डरली पीपल, फिजिकली चैलेंज्ड या फिर ऐसे लोग जो बहुत ही असाध्य रोगों से ग्रसित है, ऐसे लोगों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दिन होगा 50 थाउजेंड लोगों ने रजिस्टर किया है और जो की पहली बार थी तो जस्ट एक वीक का प्रोग्राम था रजिस्ट्रेशन का और विद इन ए वीक इतने सारे लोगों ने रजिस्ट्रेशन किये हैं।

प्रदेश में आज छह नगर पंचायतों और 36 अन्य नगर निकायों के लिए मतदान सवेरे सात बजे शुरू हुआ जो शाम 5 बजे तक चलेगा। ई-वोटिंग के लिए मतदाता अपने घरों से दोपहर 1 बजे तक वोट डाल सकते हैं।

बिहार में आज नगर निकाय चुनावों में मोबाइल के माध्यम से ई वोटिंग की शुरुआत हो गई है। तकनीकी रूप से चुनाव में अलगअलग नवाचारों को अपनाने वाले बिहार राज्य निर्वाचन आयोग के लिए यह एक और नया आयाम है। माना जा रहा है कि मतदान का प्रतिशत बढ़ाने की दिशा में आगे चलकर यह एक बड़ा कदम साबित हो सकता है। बिहार में मतदान के समय शहरी क्षेत्र में वोटरों की उदासीनता एक बड़ी चुनौती रही है। राज्य चुनाव आयोग ने इससे पहले भी पंचायती राज संस्थाओं और स्थानीय शहरी निकाय चुनावों में चेहरा पहचानने के माध्यम से वोटर सत्यापन, मतगणना में ऑप्टिकल कैरक्टर रिकॉग्निशन सिस्टम जैसे कई महत्वपूर्ण अनुप्रयोग किए हैं। पटना से धर्मेंद्र कुमार राय की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से अभिषेक कपिल।

**********

राष्ट्रीय महिला आयोग ने कोलकाता में विधिशास्त्र की एक छात्रा के साथ कॉलेज परिसर में सामूहिक दुष्‍कर्म के मामले में कोलकाता के पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर तीन दिन के भीतर कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है।

इस बीच, सामूहिक दुष्‍कर्म मामले के मुख्य आरोपियों में से एक मोनोजीत मिश्रा की पहचान तृणमूल कांग्रेस के छात्र नेता के रूप में होने के बाद कल पूरे कोलकाता में विरोध प्रदर्शन हुए।

इस मामले में लॉ कॉलेज के दो वर्तमान छात्रों और एक पूर्व छात्र सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को एक जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

**********

राष्ट्रीय अन्‍वेषण अभिकरण-एनआईए ने पंजाब के गुरदासपुर थाने पर बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकियों द्वारा दिसंबर 2024 में ग्रेनेड हमले के मामले में, 7 आरोपियों के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल किए हैं। अभिकरण ने इनमें से चार आतंकियों को गिरफ्तार किया है, जबकि तीन आतंकी और साजिशकर्ता फरार हैं। सभी गिरफ्तार आरोपी बटाला के किला लाल सिंह गांव के निवासी हैं।

**********

सरकार ने इन दावों का खंडन किया है कि सरकार खेतीबाड़ी के लिए प्रयुक्त जल पर कर लगाने की योजना बना रही है। जल शक्ति मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि कर लगाए जाने से जुड़ी ऐसी तमाम अफवाहें निराधार और असत्‍य हैं। मंत्रालय के अनुसार, किसानों पर जल उपयोग के लिए शुल्क लगाने का न तो कोई प्रावधान है और न ही सरकार की ओर से ऐसा कोई निर्देश है। मंत्रालय ने यह भी कहा कि कृषि और जल– दोनों ही राज्य के विषय हैं और इन पर किसी भी प्रकार का शुल्क लगाया जाना राज्य के अधिकार-क्षेत्र में आता है।

**********

ये समाचार आकाशवाणी से प्रसारित किये जा रहे हैं।ताजा समाचार जानने के लिए आप हमारे सोशल मीडिया हैंडल एक्‍स@AIRNewsHindi को फॉलो कर सकते हैं।

**********

ऑपरेशन सिंधु के अंतर्गत अब तक चार हजार 4 सौ 15 भारतीय नागरिकों को स्वेदश लाया गया है। ईरान से तीन हजार पांच सौ 97 और इस्राइल से 8 सौ 18 लोगों को विशेष विमानों से स्‍वदेश लाया गया। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि 14 ओसीआई कार्डधारक, 9 नेपाली नागरिक, 4 श्रीलंकाई नागरिक और एक भारतीय नागरिक को भी ईरान से सुरक्षित निकाला गया है।

**********

युद्धपोत और पनडुब्बी बनाने वाली देश की सबसे बड़ी सरकारी कंपनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड श्रीलंका के कोलंबो डॉकयार्ड का अधिग्रहण करेगी। श्रीलंकाई कंपनी में 51 प्रतिशत की निर्णायक हिस्सेदारी के लिए यह सौदा चार सौ 42 करोड़ रुपये में हुआ है। इसमें जापान के ओनोमिशी डॉकयार्ड के शेयरों की खरीद शामिल है। ओनिमिशी डॉकयार्ड ने कोलंबो डॉकयार्ड से बाहर निकलने का फैसला किया है। इसके अलावा, मझगांव डॉक लिमिटेड श्रीलंकाई कंपनी द्वारा जारी नई प्रतिभूति खरीदेगी। कुल निवेश में से लगभग 2 करोड़ 30 लाख डॉलर का निवेश श्रीलंकाई कंपनी में किया जाएगा। ब्यौरा हमारे संवाददाता से.

मझगांव डॉक शिप बिल्डर द्वारा कोलंबो डॉकयार्ड का अधिग्रहण भारत और श्रीलंका दोनों के लिए एक रणनीतिक उपलब्धि है। भारत के लिए यह हिंद महासागर में समुद्री प्रभाव को मजबूत करने के साथसाथ शिप बिल्डिंग और मरम्मत क्षमता का विस्तार करता है। वहीं, श्रीलंका के साथ आर्थिक व कूटनीतिक संबंधों को भी बढ़ता है। यह समझौता मझगांव डॉक को अंतरराष्ट्रीय शिपिंग रूट्स पर सेवाएं देने के लिए एक प्रमुख स्थान तक पहुंचा देता है और वहीं, भारत में इसकी सुविधाएं रक्षा परियोजनाओं के लिए खाली हो सकेगी। श्रीलंका के लिए ये कर्ज में डूबी एक महत्वपूर्ण संपत्ति को बचाते हुए तीन हजार से अधिक नौकरियों को सुरक्षित करता है और निवेशकों के भरोसे को मजबूत बनाता है साथ ही यह सौदा श्रीलंका के समुद्री क्षेत्र में भारत की रणनीतिक उपस्थिति को बढ़ाता है। जहां चीन पहले से हम्बनटोटा बंदरगाह में अपने निवेश के जरिए मजबूत स्थिति बन चुका है। अहमद मोईन फारूकी, आकाशवाणी समाचार, कोलंबो।

**********

अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने कहा है कि कनाडा के साथ अब कोई व्यापार वार्ता नहीं होगी और जल्द ही उसपर नए शुल्क लगाए जाएंगे। श्री ट्रम्प ने अपने सोशल मीडिया मंच ट्रुथ सोशल पर कहा कि कनाडा द्वारा तकनीकी कंपनियों पर लगाए गए अत्यधिक डिजिटल सेवा कर के कारण वार्ता समाप्त की गई है।

इस वर्ष के शुरु में, श्री ट्रम्प ने और आर्थिक बल का उपयोग कर कनाडा को अमरीका में मिलाने की धमकी दी थी। इसके बाद दोनों देशों ने एक-दूसरे पर शुल्क लगाए थे।

**********

मेघालय के मुख्यमंत्री और नेशनल पीपुल्स पार्टी अध्यक्ष कॉनराड के. संगमा ने कहा है कि बड़ी चुनौतियों के बावजूद पार्टी राष्ट्रीय राजनीति में उभर रही है। कल नगालैंड की राजधानी कोहिमा में पार्टी की कार्यकारी समिति की बैठक में उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्रों में राजनीतिक परिदृश्य बदल रहा है, जिससे नए अवसर पैदा हो रहे हैं।

**********

महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2025 में 22 करोड 50 लाख टन से अधिक कोयला उत्पादन कर रिकॉर्ड बनाया है। यह पिछले वित्त वर्ष की तुलना में नौ प्रतिशत अधिक है। महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड, कोल इंडिया लिमिटेड की सहायक कंपनी है और भारत की अग्रणी कोयला उत्पादक कंपनियों में से एक है। एक रिपोर्ट-

वित्त वर्ष 2024-25 में एम.सी.एल. ने दो सौ दस मिलियन टन कोयला विभिन्न बिजली घरों और अन्य उपभोक्ताओं को आपूर्ति किया। एम.सी.एल. के अनुसार इस कोयले का 58% उत्पादन पर्यावरण के अनुकूल सतही खनन के जरिए किया गया। आकाशवाणी समाचार से बातचीत में एमसीएल के चेयरमैन सहप्रबंध निदेशक उदय एकाओले ने बताया कि

बाइट पिछले वर्ष जहां हम 10 रैक प्रतिदिन लोड करते थे, इस वर्ष अभी तक हम लोग करीब 27 रैक के ऐवरेज से लोडिंग कर रहे हैं एंड इसी साल के अंत तक यह आंकड़ा बढ़कर 40 से 50 के बीच में दिखने वाला है। यह पिछले 11 वर्षों के सरकार के वीज़न एंड सरकार के लगातार मॉनिटरिंग का यह परिणाम है।

व्यवसाय संचालक को सुचारू और पारदर्शी बनाने के लिए एमसीएल अपनी आंतरिक प्रक्रियाओं में आईटी आधारित तकनीक को शामिल कर रहा है संबलपुर से अक्षित वैद्यान की रिपोर्ट के साथ आदर्श आकाशवाणी समाचार।

**********

मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के. संगमा ने पूर्वोत्तर के युवाओं से स्पष्ट लक्ष्य निर्धारित करने, अपनी क्षमता पर विश्वास करने और उद्यमिता को अपनाने की अपील की है। श्री संगमा ने कल शाम कोहिमा में 5वें क्षेत्रीय युवा सम्मेलन में कहा कि पूर्वोत्तर, देश के सबसे युवा क्षेत्रों में से एक है और इसमें अपार संभावनाएं हैं। चार दिन के इस सम्मेलन में पूर्वोत्तर के 15 संप्रदायों के दो हजार से अधिक प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।

**********

खेल जगत की खबरों के साथ हैं मुकेश कुमार

इंग्लैंड और भारत के बीच पांच मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट श्रृंखला का पहला मैच आज नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेला जाएगा। मैच भारतीय समय के अनुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा। दिसंबर 2023 के बाद पहली बार दोनों टीम टी-20 प्रारूप में आमनेसामने होंगी। भारत की टीम भी अप्रैलमई के दौरान त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन के बाद आत्मविश्वास से भरी हुई है। उधर, भारत ने एशियाई स्नूकर टीम चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। कोलंबो में कल क्‍वार्टर फाइनल में भारत ने कतर को 3-0 से हराया। कई विश्व चैंपियन खिताब विजेता पंकज आडवाणी ने पूर्व विश्व चैंपियन अली अल ओबैदली को 24 के मुकाबले 62 अंक से हराकर शुरुआती बढत दिलाई। इसके बाद आदित्य मेहता ने दूसरे सिंग्‍लस में बशर अब्दुल मजीद को पांच के मुकाबले 115 अंक के बडे अंतर से हराकर भारत को 2-0 से आगे कर दिया। डबल्स में आडवाणी और बृजेश दमानी ने अल ओबैदली और मजीद की जोड़ी को पराजित किया। इस बीच, भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंद ने कल ताशकंद में दूसरा उज्बेकिस्तान मास्टर्स कप शतरंज का खिताब जीत लिया। इस खिताबी जीत के साथ, प्रज्ञानानंद ने अपने करियर में पहली बार लाइव क्लासिकल फिडे रेटिंग में पहले नंबर के भारतीय खिलाड़ी भी बन गये। प्रज्ञानानंद ने उज्बेकिस्तान के नोडिरबेक अब्दुसत्तोरोव को हराकर यह उपलब्धि हासिल की।

**********

मेघालय में दो दिन का रासोंग राष्ट्रीय आदिवासी संगीत महोत्सव कल सोसो थाम ऑडिटोरियम में संपन्न हो गया। इस महोत्सव में बारह राज्यों के जनजातीय समुदाय के लोगों ने पारंपरिक संगीत और नृत्य का प्रदर्शन किया। इनमें पूर्वोत्तर के अलावा महाराष्ट्र, राजस्थान, केरल और मध्यप्रदेश के जनजातीय समुदाय के कलाकार शामिल थे।

**********

मौसम विभाग ने देश के उत्‍तर-पश्चिम, मध्‍यवर्ती, पूर्वी और पूर्वोत्‍तर हिस्‍सों में अगले सात दिन में बहुत तेज़ वर्षा की संभावना व्यक्त की है। गुजरात, केरल, माहे, मध्‍य महाराष्‍ट्र और उत्‍तराखंड में आज तेज वर्षा का अनुमान है। पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्‍तराखंड, पूर्वी और पश्चिमी राजस्‍थान तथा जम्‍मू-कश्‍मीर में अगले दो-तीन दिन मूसलाधार बारिश हो सकती है। वहीं, मध्‍य प्रदेश, छत्‍तीसगढ, ओडिशा, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी तीन जुलाई तक तेज वर्षा का अनुमान है।

**********

ये समाचार हमारी वेबसाइट www.newsonair.gov.in और हमारे News on air मोबाइल ऐप पर भी उपलब्‍ध हैं

**********

आज के समाचार पत्रों की सुर्खियों के साथ हैंमुकेश कुमार बल

  • अमरीका के राष्‍ट्रपति डोनल्‍ड ट्रम्‍प द्वारा भारत के साथ समझौता होने का संकेत देने का समाचार आज सभी अखबारों की पहली सुर्खी बनी है। जनसत्‍ता लिखता है- अमरीका के राष्‍ट्रपति ने कहा भारत के साथ बहुत बडा व्‍यापार करार होने वाला है। अमर उजाला की सुर्खी है- अमरीकी राष्‍ट्रपति ने द्विपक्षीय व्‍यापार समझौते की वार्ता प्रक्रिया में अहम प्रगति का दिया संकेत, अमरीका-चीन में व्‍यापार समझौता, ट्रम्‍प बोले भारत के साथ भी एलान जल्‍द।
  • चीन को सख्‍त संदेश, रिश्‍तों में नई पेचीदगी खडी न करें, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने एलएसी पर तनाव कम करने के चार विकल्‍प सुझाए। सुखोई के अपग्रेडेशन पर भी रूस से बातचीत। नवभारत टाईम्‍स ने यह खबर अपने पहले पृष्‍ठ पर प्रकाशित की है। सुखोई-30 एमकेआई लडाकू विमान किए जाएंगे अपग्रेड, एस-400 की और यूनिट खरीदने पर विचार कर रहा भारत, दैनिक जागरण की खबर है।
  • भक्‍तों को दर्शन देने निकले जगन्‍नाथ, राजस्‍थान पत्रिका की सुर्खी है – पत्र ने आस्‍था का सैलाब शीर्षक से जगन्‍नाथ मंदिर में भक्‍तों की तस्‍वीर प्रकाशित की है। राष्‍ट्रीय सहारा और देशबन्‍धु ने भी पुरी में निकाली भव्‍य रथ यात्रा को मानव श्रृंखला बनाकर खींचते हजारों भक्‍तों की तस्‍वीर साझा की है।
  • शतरंज की बिसात पर नया रंग भर रहे भारत के युवा खिलाडी, पांच बार के विश्‍व चैंपियन कार्लसन के खिलाफ दिल्‍ली के आरित की सफलता ने फिर दिखाया शतरंज में भारत का स्‍वर्णिम भविष्‍य। हिन्‍दुस्‍तान की सुर्खी है।

**********

अंत में मुख्य समाचार एक बार फिरः

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नई दिल्ली में प्रख्‍यात जैन संत आचार्य विद्यानंद जी महाराज की एक सौ वीं जयंती पर शताब्‍दी समारोह का शुभारंभ करेंगे।
  • भारत ने अवैध रूप से गठित मध्यस्थता न्यायालय द्वारा सिंधु जल संधि पर दिए निर्णय को खारिज किया। कहा- आतंकवाद के वैश्विक केंद्र के रूप में जवाबदेही से बचने के लिए पाकिस्तान की नई चाल।
  • ऑपरेशन सिंधु के अंतर्गत ईरान और इस्राइल से 44 सौ से अधिक भारतीय नागरिकों को स्वेदश लाया गया।
  • मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स श्रीलंका के कोलंबो डॉकयार्ड का स्वामित्व हासिल करेगी।
  • इंग्‍लैंड तथा भारत के बीच पांच मैचों की टी-20 अंतरराष्‍ट्रीय महिला क्रिकेट श्रृंखला का पहला मैच आज शाम नॉटिंघम में खेला जाएगा।

**********