Download
Mobile App

android apple
signal

June 13, 2025 9:16 AM

printer

समाचार प्रभात

मुख्‍य समाचार:-

  • विमान दुर्घटना जांच ब्‍यूरो ने अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान हादसे की जांच शुरू की।
  • एयर इंडिया ने विमान में सवार 241 लोगों की मृत्‍यु की पुष्टि की।
  • टाटा समूह प्रत्‍येक मृतक के परिवार को एक-एक करोड़ रुपये की सहायता राशि देगा।
  • राष्‍ट्रीय अन्‍वेषण अभिकरण-एन.आई.ए. ने अमृतसर में बब्‍बर खालसा से जुड़े ग्रेनेड हमले के सिलसिले में पंजाब और हरियाणा में 15 स्‍थानों पर छापे मारे।
  • विदेश मंत्रालय ने अमरीका के लॉस एंजलिस में विरोध प्रदर्शनों के बीच भारतीय नागरिकों से सतर्कता बरतने की अपील की।
  • इज़राइल ने ईरान की राजधानी तेहरान पर हवाई हमले किये; इज़राइल में आपात स्थिति घोषित।
  • और निशानेबाजी में सिफ्त कौर समरा ने म्‍यूनिख में आई.एस.एस.एफ. विश्‍वकप में कांस्‍य पदक जीता।

**************

विमान दुर्घटना जांच ब्‍यूरो ने अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान हादसे की औपचारिक जांच शुरू कर दी है। नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू ने बताया कि जांच अंतरराष्‍ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन की निर्धारित प्रक्रिया के अनुरूप की जाएगी। उन्‍होंने बताया कि सरकार इस मामले की विस्‍तृत जांच के लिए विभिन्‍न क्षेत्रों के विशेषज्ञों की समिति गठित कर रही है।

 

एयर इंडिया ने अहमदाबाद से लंदन जा रहे विमान की दुर्घटना में 241 लोगों की मृत्‍यु होने की पुष्टि की है। विमान कल दिन में अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया था। विमान में यात्री और चालक दल सहित कुल 242 लोग सवार थे। यात्रियों में भारत के 169, ब्रिटेन के 53, पुर्तगाल के सात और कनाडा का एक नागरिक था। गुजरात के पूर्व मुख्‍यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी नेता विजय रूपाणी भी मृतकों में शामिल हैं। रमेश विश्‍वास कुमार नाम के एक यात्री इस हादसे में सुरक्षित बच गये।

 

और जानकारी के लिए चलते हैं हमारी संवाददाता अर्पणा खुंट के पास…

 

प्रश्‍न-1  अर्पणा विमान हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य कैसे चलाए जा रहे हैं और अहमदाबाद सिविल अस्‍पताल में घायलों के इलाज के लिए क्‍या व्‍यवस्‍था की गई है?

 

प्रश्‍न-2 सरकार पीडितों के परिवारों को किस तरह की सहायता प्रदान कर रही है?

 

प्रश्‍न-3 हादसे में केवल एक यात्री के जीवित रहने की खबर है क्‍या उनसे किसी तरह का कोई संपर्क हो पाया है?   

 

इस बीच, विमान विनिर्माता कंपनी बोईंग ने कहा है कि वह एयर इंडिया के संपर्क में हैं और उसे किसी भी प्रकार की सहायता देने को तैयार है। दुर्घटनाग्रस्‍त बोईंग 787-8 ड्रीमलाईनर विमान वर्ष 2014 में एयर इंडिया को सौंपा गया था। कल इस विमान दुर्घटना के बाद बोईंग के शेयरों में चार प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई।

 

टाटा समूह के अध्‍यक्ष एन. चंद्रशेखरन ने प्रत्‍येक मृतक के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये दिये जाने की घोषणा भी की है। उन्‍होंने कहा कि टाटा समूह, घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करेगा और उपचार का खर्च वहन करेगा।

 

गृह मंत्री अमित शाह ने कल अहमदाबाद में दुर्घटना स्‍थल का दौरा किया। उन्‍होंने नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू, गुजरात के मुख्‍यमंत्री भूपेंद्र पटेल और वरिष्‍ठ अधिकारियों के साथ राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा के लिए बैठक की। बैठक के बाद श्री शाह ने कहा कि इस हादसे से पूरा देश स्‍तब्‍ध है और मृतकों के परिजनों के साथ है। उन्‍होंने पुष्टि की कि नागर विमानन मंत्रालय ने दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए औपचारिक जांच शुरू कर दी है।

 

एविनेशन डिर्पाटमेंट ने अपनी जांच शुरू कर दी है और जांच तेजी से आगे बढ़े इसके लिए भी एविनेशन मंत्री जी ने सूचना दी मैं फिर से एक बार राहत काम में जिन जिन एजेंसियो ने तुर्रा के साथ बचाव और राहत का काम क‍िया उन सभी का धन्‍यवाद करना चाहता हूं और फिर से एक बार जिन्‍होंने अपने परिजनों को गवाया है, हताथ हुए हैं, उन सभी को मनपूर्वक संवेदनाएं व्‍यक्‍त करता हूं। 

**************

भारत में ब्रिटिश उच्चायोग ने ब्रिटिश नागरिकों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 44 20 7008 5000 जारी किया है। नम्‍बर एक बार फिर सुन लें..44 20 7008 5000  

**************

अहमदाबाद विमान दुर्घटना के बाद दुनियाभर से भी शोक संवेदनाएं सामने आई हैं। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने विमान दुर्घटना को भयावह त्रासदी बताया है। वहीं, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने कहा कि ब्रिटिश नागरिकों को ले जा रहे विमान का दुर्घटनाग्रस्त होना विनाशकारी है।

 

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इस दुखद घटना पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को शोक संदेश भेजा है। इनके अतिरिक्त यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की, फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, मॉलदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़ू, कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज, सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग, यूरोपीय संघ की अध्यक्ष उर्सुला फॉन डेर लयेन और अन्य नेताओं ने विमान दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है।

**************

राष्‍ट्रीय अन्‍वेषण अभिकरण- एन.आई.. ने अमृतसर पुलिस चौकी ग्रेनेड हमले के सिलसिले में पंजाब और हरियाणा में आतंकी संगठन बब्‍बर खालसा इंटरनेशनल से जुडे विभिन्‍न स्‍थलों पर छापे मारे हैं।

 

अन्‍वेषण अभिकरण ने बताया कि कल पंजाब में अमृतसर, तरणतारण, फिरोजपुर, पठानकोट, कपूरथला और रूपनगर तथा हरियाणा के सिरसा में पंद्रह स्‍थानों की तलाशी ली गई।

 

एन.आई.ए. ने बताया कि गुमताला पुलिस चौकी पर हमले के लिए विस्फोटक और वित्‍तीय सहायता बब्बर खालसा इंटरनेशनल के सरवन सिंह ने बग्‍गा सिंह और मनदीप सिंह को उपलब्‍ध कराई थी।

**************

विदेश मंत्रालय ने अमरीका के लॉस एंजलिस में विरोध प्रदर्शनों के बीच भारतीय नागरिकों से समुचित एहतियात बरतने की अपील की है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत विदेशों में रह रहे भारतीय नागरिकों की सुरक्षा और हित को प्राथमिकता देता है। श्री जायसवाल ने कहा कि सेनफ्रांसिस्‍को में भारतीय वाणिज्‍य दूतावास स्थिति पर नज़र रख रहा है और भारतीय समुदाय के संपर्क में है।

**************

इस्राइली वायुसेना ने कल रात ईरान पर हवाई हमले किए। ईरान की राजधानी तेहरान के निकट विस्‍फोटों की आवाज सुनी गई। इस्राइल के रक्षामंत्री इस्रैल काट्ज़ ने कहा कि ईरान के परमाणु और सैन्‍य ठिकानों को निशाना बनाया गया। इस्राइल के हमले में ईरान के रिवेल्‍यूशनरी गार्डस मुख्‍यालय को भी निशाना बनाया गया। इस हमले में रेवोल्‍यूशनरी गार्डस प्रमुख हुसैन सलामी मारा गया है। परमाणु ऊर्जा संगठन के पूर्व प्रमुख फरीदुल अब्‍बासी भी हमले में मारे गए हैं। इस्राइल के प्रधानमंत्री बेनयामिन नेतनयाहू ने कहा है कि ईरान के परमाणु संवर्धन कार्यक्रम को गंभीर क्षति पहुंची है।

 

इस्राइल में आपात स्थिति घोषित कर दी गई है। इस्राइल के रक्षामंत्री ने कहा कि जवाबी हमले की आशंका को देखते हुए आज पूरे इस्राइल में स्‍कूल बंद रहेंगे।

**************

मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक कर्नाटक, केरल, माहे, तमिलनाडु, पुद्दुचेरी, कराइकल, कोंकण, गोआ और महाराष्‍ट्र में तेज से अत्‍यधिक तेज वर्षा का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। इन राज्‍यों में कुछ स्‍थानों पर साठ से सत्‍तर किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।

 

इस बीच, दिल्‍ली, पंजाब, हरियाणा, चंढीगड, राजस्‍थान, उत्‍तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में गर्मी और लू की स्थिति बनी रहने की संभावना है। अत्‍यधिक गर्मी को देखते हुए पंजाब, हरियाणा और राजस्‍थान के लिए रेड अलर्ट और दिल्‍ली के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने दिल्‍ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्‍थान के कुछ स्‍थानों पर अगले 24 घंटों के दौरान रात में तेज गर्मी रहने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है।

**************

पंजाब से हमारे संवाददाता ने बताया है कि राज्‍य में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है-

 

चंडीगढ़ स्थित भारतीय मौसम विभाग ने बीते कल और आज के लिए रेड अलर्ट जारी किया है बठिंडा 46 दशमलव 8 डिग्री सेल्सियस के साथ राज्य में सबसे गर्म शहर रहा, जबकि औद्योगिक शहर लुधियाना में तापमान 45 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया फाजिल्का फरीदकोट फिरोजपुर में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रिकॉर्ड हुआ और बाकी जगह पर रात के समय गर्मी के साथ तापमान 39 से 43 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। चंडीगढ़ में तापमान 41 दशमलव 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया लोगों को सलाह दी गई है कि वह पानी पीते रहे और लंबे समय तक धूप में ना निकले इस बीच 15 जून से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है क्योंकि तेज हवाओं और गर्जना की संभावना जताई गई है राजेश बाली आकाशवाणी समाचार जालंधर।

**************

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज अहमदाबाद जायेंगे। प्रधानमंत्री ने विमान दुर्घटना पर गहरा दुख व्‍यक्‍त किया है। उन्‍होंने कहा कि इस हादसे ने पूरे देश को आहत किया है और इसका दुःख शब्दों से परे है।

**************

भारतीय निशानेबाज सिफ्त कौर समरा ने कल जर्मनी के म्‍यूनिख में आई.एस.एस.एफ. विश्‍व कप  में महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में कांस्य पदक जीता। 23 वर्षीय सिफ्त ने फाइनल में तीसरा स्‍थान प्राप्‍त किया। नॉर्वे की जेनेट हैग डयूस्‍टैड ने स्‍वर्ण पदक जीता।

 

म्‍यूनिख विश्‍व कप में भारत का ये दूसरा पदक है। इससे पहले एलवेनिल वालारिवन ने महिलाओं की दस मीटर एयर राइफल स्‍पर्धा में कांस्‍य पदक जीता। इस प्रतियोगिता में 78 देशों से लगभग सात सौ निशानेबाज़ भाग ले रहें हैं।

**************

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में कल ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में 8 विकेट पर 144 रन बना लिए थे।

 

आकाशवाणी डब्ल्यू.टी.सी. फाइनल का हिंदी और अंग्रेजी में आंखों देखा हाल प्रसारित कर रहा है। इसे इंद्रप्रस्थ और अन्य चैनलों पर दोपहर 2 बज कर 55 मिनट से सुना जा सकता है।

**************

और अब आज के समाचा पत्रों की सुर्खियों के साथ

 

धन्‍यवाद फरहत, अहमदाबाद से लंदन जा रहे बोइंग ड्रीमलाइनर विमान एआई171 के दुर्घटनाग्रस्‍त होने का समाचार आज सभी समाचार पत्रों के पहले पन्‍ने पर है। दैनिक जागरण लिखता है- उडान भरते ही गिरा विमान, 241 की मौत। राजस्‍थान पत्रिका की सुर्खी है- हादसे के बाद मलबे से जीवन की तलाश। अमर उजाला ने सुर्खी दी है-मौत की उडान। सिर्फ एक ही यात्री जिंदा बचा। नवभारत टाइम्‍स के शब्‍द है- प्‍लेन क्रैश के बाद स्‍पाइस जेट, इंडिगो, बोइंग के शेयर धड़ाम।

 

दिल्‍ली एनसीआर में भीषण गर्मी की खबर जनसत्‍ता ने प्रमुखता से दी है। पत्र लिखता है- दिन भर झुलसाती रही तेज धूप, आज से बारिश के आसार। दैनिक जागरण की खबर है- लगातार चौथे दिन जारी रहा गर्मी और लू का सितम, हीट इंडेक्‍स 54 दशमलव 4 डिग्री पर।

 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने माउंट एवरेस्‍ट फतह करने वाले एनसीसी कैडेटों को किया सम्‍मानित देशबन्‍धु की खबर है।

 

फिल्‍म सिटी में बनेगा सबसे बडा डिजिटल स्‍टूडियों, रेगिस्‍तान, पहाड़ और जंगल के दृश्‍य फिल्माए जाएंगे हिंदुस्‍तान की सुर्खी है।

 

मई में 75 माह के निचले स्‍तर पर रही खुदरा महंगाई दैनिक जागरण सहित सभी अखबारों की खबर है। धन्‍यवाद आकर्षिता ।

**************

मुख्य समाचार एक बार फिरः

  • विमान दुर्घटना जांच ब्‍यूरो ने अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान हादसे की जांच शुरू की।
  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज अहमदाबाद जाएंगे।
  • एयर इंडिया ने विमान में सवार 241 लोगों की मृत्‍यु की पुष्टि की।
  • टाटा समूह प्रत्‍येक मृतक के परिवार को एक-एक करोड़ रुपये की सहायता राशि देगा।
  • एन.आई.ए. ने अमृतसर में बब्‍बर खालसा से जुड़े ग्रेनेड हमले के सिलसिले में पंजाब और हरियाणा में 15 स्‍थानों पर छापे मारे।
  • विदेश मंत्रालय ने अमरीका के लॉस एंजलिस में विरोध प्रदर्शनों के बीच भारतीय नागरिकों से सतर्कता बरतने की अपील की।
  • इज़राइल ने ईरान की राजधानी तेहरान पर हवाई हमले किये; इज़राइल में आपात स्थिति घोषित।
  • और निशानेबाजी में सिफ्त कौर ने म्‍यूनिख में आई.एस.एस.एफ. विश्‍वकप में कांस्‍य पदक जीता।

**************