Download
Mobile App

android apple
signal

June 7, 2025 9:16 AM

printer

समाचार प्रभात

मुख्‍य समाचार:-

  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी इस महीने कनाड़ा के कनानास्किस में जी-7 शिखर सम्‍मेलन में भाग लेंगे।
  • महाराष्‍ट्र के गढ़चिरौली में एक करोड़ रुपये के सामूहिक ईनाम वाले बारह कट्टर नक्‍सलियों ने समर्पण किया।
  • भारत और मध्‍य-एशिया के पांच देशों ने दुर्लभ मृदा और महत्‍वपूर्ण खनिज तत्‍वों के संयुक्‍त अन्‍वेषण में रूचि दिखाई।
  • फ्रांस की एयरोस्‍पेस कम्‍पनी दसॉ एविएशन और टाटा ने पहली बार फ्रांस से बाहर हैदराबाद में रफाल लड़ाकू विमानों के ढांचे बनाने के समझौते किए।
  • देश के विभिन्‍न भागों में आज ईद-उल-अज़हा मनाई जा रही है।
  • zफ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट में आज शाम महिला सिंगल्‍स के फाइनल में आयना सबालेंका का सामना कोको गॉफ से।

*******

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी कनाडा में कनाना स्किस में इस महीने जी-7 शिखर सम्‍मेलन में  भाग लेंगे। कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने कल श्री मोदी को फोन करके इस सम्‍मेलन में हिस्‍सा लेने के लिए आमंत्रित किया। सोशल मीडिया पोस्‍ट में श्री मोदी ने श्री कार्नी को हाल के चुनाव में जीत हासिल करने पर बधाई दी और शिखर बैठक में आमंत्रित करने के लिए आभार व्‍यक्‍त किया।

ओटावा में संवाददाताओं से बातचीत में कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने कहा कि जी-7 सम्‍मेलन में उभरते और विकासशील देशों के बीच भागदारी बढाने पर विशेष रूप से बातचीत होगी।

जी-7 शिखर सम्‍मेलन 15 से 17 जून तक कनाडा के अल्‍बर्टा प्रांत में कनानास्किस में होगा।

*******

एक करोड़ रुपये से अधिक के सामूहिक इनाम वाले बारह कट्टर नक्सलियों ने कल महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के समक्ष समर्पण कर दिया।

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस जो नक्‍सल प्रभावित गढ़चिरौली जिले के पालक मंत्री भी है कल महाराष्ट्रछत्तीसगढ़ सीमा पर स्थित सुदूर कवंडे गांव के  दौरे पर थे। करीब 12 नक्सली जि‍न पर करोड से ज्यादा का इनाम था उन्होंने हथियारों के साथ आत्मसमर्पण कर दिया। उन्हें मुख्यमंत्री फडणवीस ने संविधान की एक प्रति भेंट की। उन्होंने कहा कि पिछले 18 महीनों में राज्य में 28 माओवादी मारे गए, 31 गिरफ्तार हुए और 44 ने आत्मसमर्पण किया, जो कि एक रिकॉर्ड है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आत्मसमर्पण करने पर सरकारी नीति के अनुसार उनका पुनर्वास किया जाएगा। श्री फडणवीस ने गढ़चिरौली को उसके प्राकृतिक संसाधन को संरक्षित करते हुए एक स्टील सिटी के रूप मे भी विकसित करने का संकल्प किया है। धनंजय वानखेडे आकाशवाणी समाचार, नागपुर।

*******

भारत और मध्‍य-एशिया के देशों ने दुर्लभ मृदा और महत्वपूर्ण खनिजों के संयुक्त अन्वेषण में रुचि व्यक्त की है। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर की अध्यक्षता में कल नई दिल्ली में आयोजित भारत-मध्‍य एशिया संवाद की चौथी बैठक के बाद जारी संयुक्त वक्तव्य में सहभागी देशों ने महत्वपूर्ण खनिजों में सहयोग के नए क्षेत्रों की खोज के लिए प्रतिनिधिमंडलों के बीच सम्‍पर्क को प्रोत्साहित किया। बैठक में कजाकिस्तान, किर्गिज गणराज्य, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और उज्बेकिस्तान के विदेश मंत्री शामिल हुए।

*******

दस ब्रिक्स देशों की संसदों ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है और आतंकवाद को कतई सहन न करने की नीति पर सहयोग करने पर सहमति व्यक्त की है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने 4 और 5 जून को ब्राजील के ब्रासीलिया में 11वें ब्रिक्स संसदीय मंच में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया।

*******

फ्रांस की एयरोस्पेस कंपनी दसां एविएशन और भारत की टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड ने भारत में रफाल लड़ाकू विमान के ढांचे का संयुक्त रूप से निर्माण करने से संबंधित चार समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं। यह देश की एयरोस्पेस विनिर्माण क्षमताओं को मजबूत करने और वैश्विक आपूर्ति श्रृंखलाओं का समर्थन करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

दोनों कंपनियों की संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि भारत के एयरोस्पेस बुनियादी ढांचे में यह इकाई महत्वपूर्ण निवेश है। साझेदारी के तहत, टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स हैदराबाद में रफाल विमान के प्रमुख संरचनात्मक ढांचों के निर्माण के लिए अत्याधुनिक निर्माण केन्‍द्र स्थापित करेगा।

*******

भारत ने सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के सिद्धांतों से प्रेरित होकर एक दशक तक उल्लेखनीय परिवर्तन किया है। आकाशवाणी समाचार आपके लिए पिछले करीब 11 वर्षों में प्रमुख क्षेत्रों में सरकार के प्रयासों पर विशेष श्रृंखला लेकर आया है। आज, हम वैश्विक नेतृत्व और स्वच्छ ऊर्जा पर ध्यान देंगे।

पिछले दशक में भारत में स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है और जलवायु कार्यवाही में वैश्विक नेता के रूप में उभरा है। देश ने वित्त वर्ष 2024-25 में अक्षय ऊर्जा क्षमता में रिकॉर्ड 29 दशमलव 52 गीगावॉट की बढ़ोतरी की है। जिसके चलते अब कुल क्षमता 220 दशमलव 10 गीगावॉट हो गई है। इसमें पवन और सौर ऊर्जा में तेज वृद्धि के साथसाथ परमाणु ऊर्जा में भी अच्छा इजाफा हुआ है। भारत अब अक्षय ऊर्जा देश आकर्षण सूचकांक में साथ में सातवें स्थान पर है, जो वैश्विक स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्र में देश के बढ़ते कद को दर्शाता है। राष्ट्रीय ग्रीन हाइड्रोजन मिशन जैव ऊर्जा कार्यक्रम और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी जैसी पहल कम कार्बन अर्थव्यवस्था की नींव रख रही हैं। भारत की यह स्वच्छ ऊर्जा पहल उसके वैश्विक जलवायु नेतृत्व से जुड़ी हुई है। कॉप 26 सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंचामृत लक्ष्य घोषित किए, जिनका उद्देश्य 2070 तक शून्य कार्बन उत्सर्जन हासिल करना है। इसके अलावा भारत में अंतरराष्ट्रीय जलवायु सहयोग को आकार देने में भी सक्रिय भूमिका निभाई है। भारत अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन और आपदा प्रतिकारक बुनियादी ढांचे के गठबंधन का संस्थापक सदस्य और प्रमुख साझेदार है। यह मंच विशेष रूप से दक्षिणी देश में स्वच्छ ऊर्जा और आपदा प्रबंधन को बढ़ावा देते हैं। भारत की यह यात्रा दिखती है कि सतत विकास केवल एक लक्ष्य नहीं बल्कि एक सच्चाई बनता जा रहा है। अक्षित वैद्यान, आकाशवाणी समाचार, दिल्ली। 

*******

अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने वक्फ संशोधन अधिनियम को लागू करने में महत्वपूर्ण कदम के रूप में उम्मीद केंद्रीय पोर्टल के शुभारंभ की सराहना की है। आकाशवाणी समाचार के साथ विशेष साक्षात्कार में श्री रिजिजू ने कहा कि यह वक्फ संपत्ति प्रबंधन में दक्षता और पारदर्शिता लाएगा, जिससे समुदाय की वंचित महिलाओं और बच्चों को लाभ होगा।

वक्‍फ अमेंडमेंट एक्‍ट का पहला सबसे बड़ा इम्‍प्‍लीमेंटेशन का प्रोसेस शुरू हो गया है। यह उम्‍मीद पोर्टल ये डिजिटल तरीके से सारे वक्‍फ प्रॉपर्टीज का मैनेजमेंट इस तरीके से करता है जिसके चलते कोई दुरूपयोग न कर सकें। कोई उसके छुपा न सकें, न इसको किसी तरीके से गुमराह कर सकें। पूरे ट्रांसपेरेन्‍ट तरीके से ये काम करें।

*******

ईद-उल-अज़हा आज देश के विभिन्न भागों में मनायी जा रही है। ईद-उज़-अज़हा हज़रत इब्राहिम द्वारा खुदा के आदेश का पालन करते हुए अपने इकलौते बेटे की कुर्बानी देने की याद में मनायी जाती है।

हमारे संवाददाता ने बताया कि उत्‍तर प्रदेश मे कड़ी सुरक्षा के बीच बकरीद मनाई जा रही है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बकरीद पर नमाज पारंपरिक स्थान पर ही अदा की जाए और कोई नई परंपरा ना शुरू की जाए। इस्लामिक सेंटर आफ इंडिया के अध्यक्ष मौलाना खालिद रशीद फिरंगी मेहली ने ईद उल अजहा को लेकर गाइडलाइन जारी की है। उन्होंने लोगों से गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है।

कुर्बानी सिर्फ हमेशा की तरह उन्‍हीं जानवरों पर की जाएं जिनपर कोई कानूनी बंदिश नही है। कुर्बानी किसी पब्‍लिक प्‍लेस पर नहीं की जाए बल्कि जो पहले से डेजिग्नेटेड स्‍पॉट है वहीं पर कुर्बानी की जाए फोटो खीची जाए न कोई वीडियो बनाई जाए, न सोशल मीडिया पर अपलोड किया जाए।  

उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने पूरे प्रदेश में त्यौहार को शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से मनाने के लिए व्यापक निर्देश जारी किए हैं। ओम अवस्‍थी आकाशवाणी समाचार, लखनऊ।

*******

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने ईद-उल-अज़हा पर लोगों को शुभकामनाएं दी हैं।

*******

खेल जगत की हलचल के साथ हैं मुकेश कुमार बल

फ्रेंच ओपन महिला सिंगल्‍स के फाइनल में आज शाम शीर्ष वरीयता प्राप्‍त आर्यना सबालेंका का सामना विश्‍व नंबर एक खिलाड़ी कोको गौफ से होगा। बेलारूस की सबालेंका ने पोलैंड की ईगा स्वियातेक को हराकर फाइनल में जगह बनाई। अमरीका की गाफ फ्रांस की लोइस बोइस्‍सोन को पराजित कर फाइनल में पहुची। पुरुष सिंगल्‍स के फाइनल में, येनिक सिनर का सामना कार्लोस अल्काराज़ से होगा। सिनर ने नोवाक जोकोविच को सीधे सेटों में हराकर फाइनल में प्रवेश किया। इससे पहले, इटली के लोरेंजो मुसेट्टी के चोटिल होकर मैच से हटने के बाद स्पेन के कार्लोस अल्काराज़ फाइनल में पहुँच गए। यह अल्काराज़ के लिए लगातार दूसरा फ्रेंच ओपन फाइनल होगा। इटली की सारा ईरानी और आंद्रिया वावास्‍सोरी ने अमरीकी टेलर टाउनसेंड और इवान किंग को हराकर मिश्रित युगल स्‍पर्धा का खिताब जीता। उधर, शतरंज में मैग्नस कार्लसन ने स्टावेंजर में कल अपना सातवां नॉर्वे शतरंज खिताब जीता। उन्होंने अंतिम दौर में अर्जुन एरिगैसी के साथ ड्रा खेलकर यह शानदार उपलब्धि हासिल की। ​​नाटकीय अंतिम दौर के बाद पांच बार के विश्व चैंपियन के 16 अंक थे। 15 दशमलव पांच अंक के साथ अमरीकी ग्रैंडमास्टर फैबियानो कारूआना दूसरे और 14 दशमलव पांच के साथ भारतीय शतरंज खिलाड़ी डी. गुकेश तीसरे स्‍थान पर रहे और, अगर बात करे क्रिकेट तो भारत की स्‍पिन गेंदबाज पीयूष चावला सभी पारूप से सन्‍यास ले लिया है। 

*******

मौसम विभाग ने आज मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में तेज बारिश का अनुमान लगाया है। कल तक पूर्वी राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है।

*******

ये समाचार हमारी वेबसाइट www.newsonair.gov.in और हमारे News on air मोबाइल ऐप पर भी उपलब्‍ध हैं

*******

आज के समाचार पत्रों की सुर्खियों के साथ हैं- जया भारती।

  • घाटी बुला रही है…. सबसे ऊंचे पुल से कश्‍मीर ले जाएगी ट्रेन- प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी द्वारा जम्‍मू-कश्‍मीर में चिनाब और अंजी ब्रिज का उद्घाटन करने को जनसत्ता सहित सभी अखबारों ने सचित्र दिया है। दैनिक जागरण ने नए शिखर पर विकास शीर्षक से लिखा है कश्‍मीर से कन्‍याकुमारी तक रेल मार्ग से जुडा देश। अमर उजाला ने प्रधानमंत्री का बयान प्रकाशित किया है- पाकिस्‍तान ने इन्‍सानियत और कश्‍मीरियत पर किया कायराना हमला, हमने वहां कयामत ला दी।
  • हरिभूमि की खबर है- नौसेना के जंगी बेडे में 18 जून को शामिल होगा अर्णाला पोत। 80 प्रतिशत स्‍वदेशी तकनीक से लैस यह पनडुब्‍बी रोधी उथले पानी की श्रेणी का पहला पोत है।
  • हिन्‍दुस्‍तान ने बताया है पानी के लिए पाकिस्‍तान ने भारत से लगाई गुहार, सिंधु जल संधि बहाल करने को चार बार भेजे पत्र।
  • भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा रेपो दर में पांच साल की सबसे बडी शून्‍य दशमलव पांच प्रतिशत कटौती करने को राष्‍ट्रीय सहारा सहित सभी अखबारों ने प्रमुखता दी है। दैनिक भास्‍कर का कहना है- बैंकों ने ब्‍याज दर घटाई तो प्रति लाख 80 रूपये घटेगी ईएमआई।

       *******

अंत में मुख्य समाचार एक बार फिरः

  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी इस महीने कनाड़ा के कनानास्किस में जी-7 शिखर सम्‍मेलन में भाग लेंगे।
  • महाराष्‍ट्र के गढ़चिरौली में एक करोड़ रुपये के सामूहिक ईनाम वाले बारह कट्टर नक्‍सलियों ने समर्पण किया।
  • भारत और मध्‍य-एशिया के पांच देशों ने दुर्लभ मृदा और महत्‍वपूर्ण खनिज तत्‍वों के संयुक्‍त अन्‍वेषण में रूचि दिखाई।
  • फ्रांस की एयरोस्‍पेस कम्‍पनी दसॉ एविएशन और टाटा ने पहली बार फ्रांस से बाहर हैदराबाद में रफाल लड़ाकू विमानों के ढांचे बनाने के समझौते किए।
  • देश के विभिन्‍न भागों में आज ईद-उल-अज़हा मनाई जा रही है।
  • फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट में आज शाम महिला एकल के फाइनल में आर्यना सबालेंका का सामना कोकोगा से।

*******