मुख्य समाचार:-
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज जम्मू–कश्मीर में विश्व के सबसे ऊंचे रेल पुल चिनाब ब्रिज और भारत के पहले केबल रेल पुल– अंजी खड ब्रिज का उद्घाटन करेंगे।
- प्रधानमंत्री कटरा और श्रीनगर के बीच दो वंदे भारत एक्सप्रेस रेलगाडी को भी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे।
- कर्नाटक सरकार ने चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ के सिलसिले में बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त और कई अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को निलंबित किया।
- कांग्रेस सांसद डॉ.शशि थरूर के नेतृत्व में सर्वदलीय शिष्टमंडल ने वांशिंगटन में अमरीका के उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस से मुलाकात की।
- रिज़र्व बैंक आज द्विमासिक मौद्रिक नीति की घोषणा करेगा।
- नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट के रोमांचक नौंवे दौर में विश्व चैंपियन डी गुकेश ने चीन के वेई यी को हराया।
**********
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज जम्मू-कश्मीर में अनेक विकास परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास करेंगे। इसके तहत श्री मोदी उधमपुर- श्रीनगर- बारामुला रेल लिंक परियोजना राष्ट्र को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री विश्व के सबसे ऊंचे रेल पुल चिनाब ब्रिज और भारत के पहले केबल रेल पुल – अंजी खड ब्रिज का भी शुभारंभ करेंगे।
श्री मोदी कटरा और श्रीनगर के बीच दो वंदे भारत एक्सप्रेस रेलगाडी को भी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। इसकी नियमित सेवा कल से शुरू हो जाएगी। ब्यौरा हमारे संवाददाता से-
यह परियोजना कश्मीर घाटी को देश के बाकी हिस्सों के सभी मौसम में निर्वाध रेल संपर्क स्थापित करने में मददगार है। इसका उद्देश्य क्षेत्रीय गतिशीलता में तेजी लाना और सामाजिक आर्थिक विकास को बढ़ावा देना है। वही कटरा से श्रीनगर के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन कश्मीर घाटी के मौसम को ध्यान में रखकर यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष तकनीक के साथ डिजाइन की गई है। आधुनिक सुविधाओं से युक्त इस ट्रेन के जरिए स्थानीय निवासियों, पर्यटकों और तीर्थयात्रियों को आरामदायक और बेहतर यात्रा का अनुभव होगा। आनंद कुमार आकाशवाणी समाचार, कटरा।
**********
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने तीन जुलाई से शुरू हो रही 38 दिन की अमरनाथ यात्रा में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए ऑपरेशन शिवा की शुरूआत की है। हाल के पहलगाम आतंकी हमले को देखते हुए सेना ने केंद्रीय सशस्त्र बलों के साथ मिलकर यह पहल की है। इसके अंतर्गत 42 हजार सुरक्षा कर्मी पहलगाम और बालतल यात्रा मार्ग पर तैनात किये जायेंगे। उच्च स्तरीय सुरक्षा तकनीक सहित ड्रोन, सीसीटीवी कैमरे और तीन स्तरीय सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बुलेट प्रूफ गाडियों का भी प्रयोग किया जायेगा।
**********
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड के सिलसिले में बेंगलुरू के पुलिस आयुक्त बी. दयानंद और कई अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। इस भगदड में 11 लोग मारे गए थे। मुख्यमंत्री ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू टीम, आयोजक कंपनी डी.एन.ए. इन्टरटेनमेंट और कर्नाटक राज्य क्रिकेट एसोशियशन के प्रतिनिधियों की भी गिरफ्तारी का आदेश दिया है। इनके खिलाफ विभिन्न आरोपों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। मुख्यमंत्री ने हादसे की न्यायिक जांच कराने की भी घोषणा की है।
**********
ये समाचार आकाशवाणी से प्रसारित किये जा रहे हैं।ताजा समाचार जानने के लिए आप हमारे सोशल मीडिया हैंडल एक्स@AIRNewsHindi को फॉलो कर सकते हैं।
**********
कांग्रेस सांसद डॉ.शशि थरूर के नेतृत्व में सर्वदलीय शिष्टमंडल ने कल रात वांशिंगटन में अमरीका के उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस से मुलाकात की। श्री थरूर ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी मजबूत करने की दृष्टि से बातचीत रचनात्मक रही। डॉ. थरूर ने भारत में अमरीका के राजदूत केन जस्टर से भी आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष पर बातचीत की।
भारतीय जनता पार्टी सांसद रवि शंकर प्रसाद के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने ब्रसेल्स में बेल्जियम चैंबर्स रिप्रेजेंटेटिव के सदस्य पीटर डी. रोवर से मुलाकात की। मीडिया से बातचीत में श्री रवि शंकर प्रसाद ने पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ एकजुटता व्यक्त करने के लिए श्री रोवर का आभार व्यक्त किया।
बहुत अच्छी मुलाकातें हुईं और पूरी व्यवस्था के लिए मैं एंबेसडर कुमार और उनकी पूरी टीम का बहुत अभिनंदन करता हूं। पूरे ब्रसेल्स में यूरोपीयन पार्लियामेंट में बेल्जियम के पदाधिकारियों विदेश विभाग यूरोपीयन पार्लियामेंट सबसे मिलने के बाद एक निष्कर्ष लगा कि आतंकवाद की चिंता से वह भी परेशान हैं।
आतंकवाद के खिलाफ भारत की एकजुटता का संदेश पूरे विश्व तक पहुंचाने के लिए विभिन्न देशों में गए सात सर्वदलीय शिष्ट मंडलों में से पांच स्वदेश लौट आये हैं।
**********
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर आज नई दिल्ली में भारत–मध्य एशिया संवाद की चौथी बैठक की मेजबानी करेंगे। कजाख्स्तान, किर्गिस्तान, ताजिकस्तान, तुर्कमेनिस्तान और उज्बेकिस्तान के विदेश मंत्री बैठक में भाग ले रहे हैं।
**********
इस बीच, डॉक्टर एस. जयशंकर ने कल नई दिल्ली में कजाख्स्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री मुरात नूर्तलेऊ से भेंट के दौरान दोनों देशों के संबंध को मजबूती देने के लिए सहयोग कार्यक्रम पर हस्ताक्षर किए। ताजिकिस्तान के विदेश मंत्री सिराजुद्दीन मोहिरुद्दीन के साथ बैठक में डॉ जयशंकर ने दोनों देशों के बीच व्यापार, निवेश और संपर्क बढाने तथा आतंकवाद से निपटने के उपायों पर व्यापक विचार विमर्श किया।
किर्गिस्तान और तुर्कमेनिस्तान के विदेश मंत्री के साथ बैठक में श्री जयशंकर ने हर प्रकार के आतंकवाद की भर्त्सना के लिए दोनो देशों का आभार व्यक्त किया।
**********
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि युद्ध का स्वरूप बदलने के साथ ही देश को रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर होना होगा। संघ प्रमुख ने कहा कि रक्षाबल और सरकार अपने कर्तव्य पूरा कर रही है लेकिन वास्तविक शक्ति समाज में निहित है। डॉ. भागवत कल नागपुर के रेशमी बाग में कार्यकर्ता विकास वर्ग प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।
**********
भारतीय रिज़र्व बैंक द्वि-मासिक मौद्रिक नीति की समीक्षा के बाद आज नीतिगत ब्याज दरों की घोषणा करेगा। रिजर्व बैंक के गवर्नर संजय मल्होत्रा की अध्यक्षता में मौद्रिक नीति समिति ने रेपो दर कटौती पर निर्णय लेने के लिए बुधवार को तीन दिन की बैठक शुरू की थी। विशेषज्ञों के अनुसार, रिज़र्व बैंक, रेपो दर में तीसरी बार 25 आधार अंक की कटौती करते हुए इसे पांच दशमलव सात-पांच प्रतिशत कर सकता है।
**********
देशभर में वक्फ संपत्तियों के पंजीकरण को सुव्यवस्थित करने की दिशा में केंद्र सरकार आज उम्मीद पोर्टल का शुभारंभ करेगी। यह पोर्टल सरकार द्वारा वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन और नियमन को बेहतर बनाने के प्रयासों का हिस्सा है।
**********
देश में पिछले दशक के दौरान सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण नीतियों के तहत उल्लेखनीय बदलाव हुए हैं। आकाशवाणी समाचार पिछले 11 वर्षों में प्रमुख क्षेत्रों में सरकार के प्रयासों और उपलब्धियों पर विशेष श्रृंखला प्रसारित कर रहा है। आज हम देश के सभ्यतागत गौरव को स्थापित करने वाले सांस्कृतिक धरोहर संरक्षण प्रयासों का उल्लेख कर रहे हैं।
भारत की सांस्कृतिक यात्रा का पिछले एक दशक में चहमुखी विस्तार हुआ है। हम्पी के कालातीत मंदिरों से लेकर शास्त्रीय संगीत और नृत्य की जीवन परंपराओं तक सरकार ने मूर्त और अमूर्त दोनों विरासतों को नई ऊर्जा दी है। अयोध्या में राम मंदिर आस्था और राष्ट्रीय एकता के प्रतीक के रूप में स्थापित है, वहीं वाराणसी में काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर परियोजना के माध्यम से प्रतिष्ठित काशी विश्वनाथ मंदिर को गंगा नदी से सीधे जोड़कर तीर्थयात्रियों के अनुभव को सुखद बनाया है। उज्जैन में महाकाल लोक परियोजना को विश्व स्तरीय सुविधाएं और आध्यात्मिक माहौल प्रदान करने के लिए शुरू किया गया। दूसरी ओर हिमालय में केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम के पुनर्विवाह के माध्यम से इन पवित्र मंदिरों में जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए बुनियादी ढांचे और सुरक्षा को मजबूत किया गया है। इन प्रयासों को आगे बढ़ते हुए हृदय योजना के जरिए 12 विरासत शेरों को विकसित करने पर ध्यान केंद्रित किया गया है। साथ में यह पहल भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित कर रही है और देशभर में पर्यटन को बढ़ावा दे रही है। भारत विदेशों से 350 से अधिक मूर्तियां और कलाकृतियों को सफलतापूर्वक वापस लाया है। जिससे देश की अमूल्य विरासत से लोग अवगत हुए हैं। अक्षित वैद्यान आकाशवाणी समाचार, दिल्ली।
**********
भारत के डी. गुकेश शतरंज में लगातार नया इतिहास रच रहे हैं। उन्होंने नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट में अपनी चौथी जीत हासिल की। गुकेश ने क्लासिकल स्पर्द्धा के नौंवे दौर में चीन के वेई यी को हराया और कुल चौदह दशमलव पांच अंक हासिल कर लिये हैं। इसके साथ ही प्रतियोगिता में नार्वे के मैग्नस कार्लसन से उनका फासला बस आधे अंक का रह गया है। प्रतियोगिता में अब सिर्फ एक राउंड बाकी है। यदि अंतिम राउंड में गुकेश जीतते हैं तो वे अपना पहला नॉर्वे शतरंज खिताब हासिल कर सकते हैं।
**********
ये समाचार हमारी वेबसाइट www.newsonair.gov.in और हमारे News on air मोबाइल ऐप पर भी उपलब्ध हैं
**********
आज के समाचार पत्रों की सुर्खियों के साथ हैं– नवीन सक्सेना।
आज अधिकांश अखबारों ने रफाल विमान के ढांचे भारत में ही बनाए जाने की खबर को प्रमुखता दी है। दैनिक जागरण की खबर है – सरकार ने जनगणना और जातिवार गणना के साथ ही राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर एनपीआर के आंकडे जुटाने का फैसला किया। दैनिक भास्कर की खबर है – सरकारी नौकरी के इच्छुक अभ्यर्थी कर्मचारी चयन आयोग के मोबाईल एप MY SSC से भर्ती परिक्षाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं।
**********
अंत में मुख्य समाचार एक बार फिरः–
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज जम्मू-कश्मीर में विश्व के सबसे ऊंचे रेल पुल चिनाब ब्रिज और भारत के पहले केबल रेल पुल – अंजी खड ब्रिज का उद्घाटन करेंगे।
- प्रधानमंत्री कटरा और श्रीनगर के बीच दो वंदे भारत एक्सप्रेस रेलगाडी को भी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे।
- कर्नाटक सरकार ने चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ के सिलसिले में बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त और कई अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को निलंबित किया।
- कांग्रेस सांसद डॉ.शशि थरूर के नेतृत्व में सर्वदलीय शिष्टमंडल ने वांशिंगटन में अमरीका के उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस से मुलाकात की।
- रिज़र्व बैंक आज द्विमासिक मौद्रिक नीति की घोषणा करेगा।
- नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट के रोमांचक नौंवे दौर में विश्व चैंपियन डी गुकेश ने चीन के वेई यी को हराया।
**********