Download
Mobile App

android apple
signal

April 18, 2024 9:26 AM

printer

समाचार प्रभात

मुख्‍य समाचार:-

  • निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए अधिसूचना जारी की।
  • लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 102 संसदीय क्षेत्रों के लिए कल होने वाले मतदान के लिए तैयारियां जोरों पर हैं।
  • जम्मूकश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादियों ने बिहार के प्रवासी मजदूर की हत्या कर दी।
  • भारत ने जनसंख्या में चीन को पीछे छोडा, जनसंख्या का आंकडा लगभग एक अरब 44 करोड।
  • मौसम विभाग ने अगले तीन दिन के दौरान ओडिशा और पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र में भीषण गर्मी का अनुमान व्‍यक्‍त किया है।
  • टेनिस में, राफेल नाडाल, एलेक्स डी मिनौर के साथ सीधे सेटों में हार के बाद बार्सिलोना ओपन से बाहर।

*******

लोकसभा के चौथे चरण के चुनाव की अधिसूचना आज जारी कर दी गई। इस चरण में 13 मई को नौ राज्‍यों और एक केंद्रशासित प्रदेश की 96 लोकसभा सीटों पर चुनाव होगा। उम्‍मीदवार 25 अप्रैल तक नामांकन-पत्र दाखिल कर सकेंगे। इस बीच, लोकसभा के तीसरे चरण के लिए नामांकन-पत्र दाखिल करने का कल अंतिम दिन होगा। तीसरे चरण में दस राज्‍यों और दो केंद्रशासित प्रदेशों में लोकसभा की 94 सीटों के लिए सात मई को वोट डाले जायेंगे।

*******

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 17 राज्‍यों और चार केन्‍द्र शासित प्रदेशों के 102 निर्वाचन क्षेत्रों में कल वोट डाले जाएंगे। अरूणाचल प्रदेश, मेघालय, मिजोरम, नागालैण्‍ड, सिक्किम, अण्‍डमान निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप, पुद्दुचेरी, उत्‍तराखण्‍ड और तमिलनाडु की सभी लोकसभा सीटों के लिए इस चरण में मतदान होगा। राजस्‍थान की 12, उत्‍तरप्रदेश की 8, मध्‍यप्रदेश की 6, असम और महाराष्‍ट्र की पांच-पांच, बिहार की चार, पश्चिम बंगाल की तीन, मणिपुर की दो और छत्‍तीसगढ, त्रिपुरा और जम्‍मू कश्‍मीर की एक-एक सीट के लिए भी पहले चरण में वोट डाले जाएंगे। इस चरण में एक हजार छह सौ 25 उम्‍मीदवार मैदान में हैं। प्रमुख उम्‍मीदवार के रूप में केन्‍द्रीय सडक परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, तेलंगाना की पूर्व राज्‍यपाल तमिलीसाई सौंदर्राजन, भाजपा के तमिलनाडु प्रदेश अध्‍यक्ष के. अन्‍नामलाई और कर्नाटक में कांग्रेस के कार्ति चिदम्‍बरम तथा द्रविड मुनेत्र कडगम के दयानिधि मारन शामिल हैं।

*******

राजस्थान में लोकसभा की 12 सीटों पर पहले चरण के लिए होने वाले मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। ब्‍यौरा हमारे संवाददाता से –

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि स्वतंत्र और सुगम मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। सुरक्षा की दृष्टि से अंतर्राज्जीय सीमाएं सील कर दी गयी हैं। पहले चरण में बारह महिलाओं सहित कुल एक सौ 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इस चरण में पंजीकृत मतदाताओं की संख्या दो करोड़ 54 लाख से अधिक है। इनमें एक करोड़ 33 लाख पुरूष, एक करोड़ बीस लाख से अधिक महिलाएं तथा तीन सौ चार ट्रांसजेंडर हैं। पहले चरण के मतदान के लिए 23 हजार छह सौ 51 मतदान केन्द्र तथा सात सौ 19 सहायक मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। इस चरण में सबसे ज्यादा 22 लाख 88 हजार मतदाता जयपुर लोकसभा क्षेत्र में जबकि सबसे कम 19 लाख 3 हजार मतदाता दौसा लोकसभा क्षेत्र में हैं। – जितेन्द्र द्विवेदी, आकाशवाणी केंद्र, जयपुर

*******

असम में पहले चरण के मतदान के लिए मतदान कर्मियों को ईवीएम और अन्‍य सामग्री के साथ मतदान केंद्रों में भेजा जा रहा है। राज्‍य के पांच निर्वाचन क्षेत्रों में कल पहले चरण का मतदान होना है। इस चरण में कुल 35 उम्‍मीदवार चुनाव मैदान में हैं। राज्‍य पुलिस के नोडल अधिकारी प्रशांत कुमार भूयां ने बताया कि पहले चरण के मतदान के दौरान 14 जिलों में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की एक सौ छह कंपनियां तैनात की गई हैं। उन्‍होंने बताया कि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए अंतरराज्‍यीय सीमाएं पहले ही सील कर दी गई हैं।

*******

मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त, राजीव कुमार ने कल लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण से पहले मतदाताओं से अपनी लोकतांत्रिक जिम्‍मेदारी का निर्वहण करते हुए मताधिकार का इस्‍तेमाल करने की अपील की है। श्री राजीव कुमार ने आकाशवाणी समाचार से विशेष बातचीत में कहा कि लोगों की सक्रिय भागीदारी से ही देश में नियमित रूप से सुचारू चुनाव संपन्‍न हो रहे हैं। चुनाव को लोकतंत्र का उत्सव बताते हुए मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त ने युवाओं से चुनावी भागीदारी में अपनी जिम्‍मेदारी का आह्वान किया है।

देश के प्रिय मतदाताओं आज भारत के लिए एक अत्‍यंत महत्‍वपूर्ण और अनमोल क्षण है। मतदान के फर्स्‍ट फेज का दिन आने वाला है। लगभग साढे 16 करोड वोटर्स विभिन्‍न राज्‍यों में लगभग वन प्‍वाइंट ऐट सिक्‍स लाख मतदान केन्‍द्रों पर मतदान करेंगे। इस मौके पर मैं आपसे कुछ कहना चाहता हूं। चुनाव भारत के लोकतंत्र की गौरवशाली अभिव्‍यक्ति है। मतदान करने जैसा कुछ भी नहीं है। भारत निर्वाचन आयोग और इसके लाखों अधिकारियों ने आपके मतदान अनुभव को शांतिपूर्ण, सहज और सुखद बनाने के लिए पिछले दो वर्षों में बहुत कडी मेहनत की है।

मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त ने कहा कि मतदान केन्‍द्रों पर मतदान की सभी बुनियादी सुविधाओं के प्रबंध किये गए हैं।

प्रत्‍येक मतदान केन्‍द्र को ग्राउंड फ्लोर पर बनाया है। मतदान केन्‍द्रों पर पीने के लिए पानी, शौचालय, शेड, रैम्‍प, व्‍हीलचेयर्स, हेल्‍प डेस्‍क और वालिंटियर्स प्रोवाइड किये हैं। हमने आपके निवास पर मतदाता सूचना पर्चियां भी पहुंचाईं हैं। कृपया वोट करने जरूर आएं। ये हमारा अनुरोध है, अपील, आपसे विनती है और आप पाएंगे कि हमारे चुनाव अधिकरी विनम्रतापूर्वक और बहुत शालीनता के साथ आपका इंतजार कर रहे होंगे। और वो वोटर्स जिनकी आयु 85 वर्ष या उससे अधिक है या जो पीडब्‍ल्‍यूडी मतदाता हैं वो अपने घर से ही मतदान करने का विकल्‍प चुन सकते हैं, वो चाहें तो घर से ही वोट दे सकते हैं।

*******

लोकसभा चुनाव की विशेष श्रृंखला के अंतर्गत आज हम चर्चा कर रहे हैं, महाराष्‍ट्र के पश्चिमी विदर्भ क्षेत्र अकोला निर्वाचन क्षेत्र की। एक रिपोर्ट-

अकोला संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी ने अनुप धोत्रे को मैदान में उतारा है, जो मौजूदा सांसद संजय धोत्रे के बेटे हैं। लंबी बीमारी के कारण संजय धोत्रे यह चुनाव नहीं लड़ सकते इसलिए उनके बेटे को महायुति गठबंधन से उम्मीदवारी दी गई है। कांग्रेस ने डॉ. अभय पाटिल को महाविकास अघाड़ी का उम्मीदवार बनाया है। वंचित बहुजन अघाड़ी के प्रमुख और डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर के पोते एडवोकेट प्रकाश अंबेडकर भी इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। वंचित बहुजन अघाड़ी की महाविकास अघाड़ी के साथ गठबंधन की चर्चा विफल हो गई है और एडवोकेट प्रकाश अम्बेडकर ने इस चुनाव में अकेले लड़ने का फैसला किया। वीबीए को उसके पिछले चुनाव गठबंधन सहयोगी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन-एएमआईएम का समर्थन प्राप्त है। अकोला निर्वाचन क्षेत्र में कुल 17 उम्मीदवार मैदान में हैं, इस क्षेत्र मे 18 लाख से अधिक मतदाता हैं, जिनमें नौ लाख पुरुष हैं जबकि 9 लाख से अधिक महिला मतदाता हैं। विदर्भ के अन्य चार निर्वाचन क्षेत्रों- बुलढाणा, अमरावती, वर्धा, यवतमाल-वाशिम के साथ अकोला निर्वाचन क्षेत्र में इस महीने की 26 तारीख को मतदान होगा। धनंजय वानखेड़े, आकाशवाणी समाचार, नागपुर।

*******

केरल में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में अब केवल आठ दिन रह गए हैं। तीन प्रमुख गठबंधन के नेताओं ने राज्‍य के विभिन्‍न भागों में चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। प्रमुख राजनीतिक गठबंधन में वाम लोकतांत्रिक मोर्चा, यूडीएफ और राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज कन्‍नूर और कोट्टायम में चुनाव सभाओं को संबोधित करेंगे। उधर वाम लोकतांत्रिक मोर्चा के नेता और केरल के मुख्‍यमंत्री पिनरायी विजयन आज पोन्‍नई निर्वाचन क्षेत्र में चार स्‍थानों पर चुनाव रैलियों में भाग लेंगे। भारतीय जनता पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और मार्क्‍सवादी कम्‍युनिस्ट पार्टी की नेता सुभाशिनी अली कल उम्‍मीदवारों के पक्ष में कोट्टायम निर्वाचन क्षेत्र में सभाओं को संबोधित करेंगे।

*******

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता अमित शाह आज गांधीनगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में तीन रोड शो करेंगे और एक रैली को संबोधित करेंगे। गांधीनगर लोकसभा सीट के लिए भाजपा उम्‍मीदवार श्री अमित शाह कल अपना नामांकन भरेंगे। भारतीय जनता पार्टी के नेता अनुराग ठाकुर भी आज गुजरात में पार्टी के लिए प्रचार करेंगे। पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान ने कल भड़ूच में आम आदमी पार्टी के उम्‍मीदवार के समर्थन में रोड शो किया था। गुजरात में 7 मई को तीसरे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे।

*******

भारत राष्‍ट्र समिति के अध्‍यक्ष के. चंद्रशेखर राव को तेलंगाना में सत्तारूढ कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्‍पणी के मामले में निर्वाचन आयोग के नोटिस का आज सुबह 11 बजे तक जवाब देना है। निर्वाचन आयोग ने जोर देकर कहा है कि यदि उसे निर्धारित समय में नोटिस का जवाब नहीं मिलता तो के. चंद्रशेखर राव के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

*******

कश्मीर घाटी में कल देर रात दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहड़ा इलाके में आतंकवादियों ने गोलीबारी की और बिहार के एक प्रवासी की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के तुरंत बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया और आतंकी घटना में शामिल आतंकवादियों को पकड़ने के लिए व्‍यापक तलाशी अभियान शुरू कर दिया। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आतंकी हमले की निंदा की है। जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष श्री फारूक अब्दुल्ला और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने भी इस घटना पर दुख व्‍यक्‍त किया है।

*******

जनसंख्या की दृष्टि से भारत विश्व में प्रथम स्थान पर है। एक अनुमान के अनुसार देश की जनसंख्या एक अरब 44 करोड है। संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष की रिपोर्ट के अनुसार, 1 अरब 42 करोड आबादी के साथ चीन दूसरे स्थान पर है।

*******

मौसम विभाग ने अगले तीन दिन के दौरान ओडिशा और पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्रों में जबरदस्‍त लू चलने की आशंका व्‍यक्‍त की है। झारखंड, उत्‍तरी कोंकण, सौराष्‍ट्र, मध्‍य महाराष्‍ट्र, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु और पुद्दुचेरी में भी लू चलने का अनुमान है।

*******

टेनिस में राफेल नडाल कल बार्सिलोना में एलेक्स डी मिनौर के साथ सीधे सेटों में हार के बार्सिलोना ओपन से बाहर हो गए। चौथी वरीयता प्राप्त डी मिनौर, नडाल को हराकर तीसरे दौर में पहुंच गए। 22 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन नडाल साल का अपना दूसरा टूर्नामेंट खेल रहे थे।

*******

शतरंज में, भारत के डी. गुकेश कल रात टोरंटो में अमरीका के फैबियानो कारूआना के खिलाफ ड्रॉ खेलने के बाद संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

*******

आईपीएल क्रिकेट में अहमदाबाद में डेल्‍ही कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को 6 विकेट से पराजित कर दिया। आज चंडीगढ़ में पंजाब किंग्स का मुकाबला मुंबई इंडियंस से होगा।

*******

ये समाचार हमारी वेबसाइट news on air.gov.in/hindi पर भी उपलब्ध हैं

*******

समाचार पत्रों की सुर्खियों के साथ हैं – नईम अख्‍तर।

अखबारों ने पहले चरण के प्रचार अभियान थमने और आखिरी दिन सभी दलों और उम्‍मीदवारों की भागम-भाग को सुर्खियों में दिया है। हिन्‍दुस्‍तान के शब्‍द है-अंतिम दिन झोंकी ताकत। राजस्‍थान पत्रिका लिखता है – लोकतंत्र के महायज्ञ में आहुतियों की शुरूआत कल से। जनसत्‍ता ने लिखा है- पहले चरण का प्रचार थमा, 102 सीटों पर कल मतदान, आठ मंत्रियों की किस्‍मत दाँव पर।  तैयारियों में लगे और दूर-दराज के इलाकों तक पहुंचते चुनाव कर्मियों के चित्र भी साथ ही दिये हैं। रामनवमी के अवसर पर कल अयोध्‍या की साज-सज्‍जा और शंखनाद के बीच रामलला का दिव्‍य सूर्य तिलक लगभग सभी अखबारों ने मुखपृष्‍ठ पर चित्र के साथ दिया है। दैनिक भास्‍कर ने लिखा है-अयोध्‍या अब सोती नहीं, दिन जैसी हुई रातें। नवभारत टाइम्‍स ने जनसंख्‍या पर संयुक्‍त राष्‍ट्र की एक रिपोर्ट की चर्चा विस्‍तार से की है। लिखा है-भारत की आबादी सबसे ज्‍यादा, 77 साल में दोगुनी हो जाएगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि 2011 की जनगणना के अनुसार-चीन की आबादी 142 और भारत की 121 करोड। दुबई में भारी बारिश के बाद बिगडे हालात की चर्चा भी अखबारों ने की है। नवभारत टाइम्‍स ने लिखा है – कुछ ही घंटों में इतनी बारिश हो गई, जितनी वहां औसतम डेढ साल में होती है। अमर उजाला और हरिभूमि ने लिखा है-75 साल का रिकार्ड टूटा। अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डे पर पानी भरने के चित्र के साथ‍ पत्र ने लिखा है – भारत आने वाली 28 उडानों के साथ कुल 40 उडानें रद्द।

*******

अंत में मुख्य समाचार एक बार फिरः

  • निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए अधिसूचना जारी की।
  • लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 102 संसदीय क्षेत्रों के लिए कल होने वाले मतदान के लिए तैयारियां जोरों पर हैं।
  • जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादियों ने बिहार के प्रवासी मजदूर की हत्या की।
  • भारत ने जनसंख्या में चीन को पीछे छोडा, जनसंख्या का आंकडा लगभग एक अरब 44 करोड।
  • मैसम विभाग ने अगले तीन दिन के दौरान ओडिशा और पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र में भीषण गर्मी का अनुमान व्‍यक्‍त किया।
  • टेनिस में, राफेल नडाल, एलेक्स डी मिनौर के साथ सीधे सेटों में हार के बाद बार्सिलोना ओपन से बाहर।

*******