Download
Mobile App

android apple
signal

May 31, 2025 9:23 AM

printer

समाचार प्रभात

मुख्‍य समाचार:-

  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज भोपाल में लोकमाता देवी अहिल्याबाई महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन में भाग लेंगे। वे, मध्‍य प्रदेश में दतिया और सतना हवाई अड्डों का भी उद्घाटन करेंगे।
  • केन्‍द्र ने, खुदरा कीमतों में कमी लाने लिए कच्चे पाम ऑयल, कच्चे सोयाबीन और कच्चे सूरजमुखी तेल पर सीमा शुल्क घटाकर 10 प्रतिशत किया।
  • सरकार ने, विमानन कंपनी इंडिगो से तुर्किए एयरलाइंस के साथ विमान लीज समझौता समाप्‍त करने को कहा। 
  • मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता-2025 का समापन आज शाम हैदराबाद में होगा।
  • अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने अमरीकी उद्योगों को संरक्षण प्रदान करने के लिए इस्‍पात पर आयात शुल्‍क दो गुना बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने की घोषणा की। 
  • आई.पी.एल. क्रिकेट में, मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटन्स को 20 रन से हराकर क्वालीफायर-2 में प्रवेश किया।

********

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल जाएंगे। वे अहिल्या बाई होल्कर की 300वीं जयंती के अवसर पर लोकमाता देवी अहिल्याबाई महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री भोपाल में कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। जिनमे दतिया और सतना हवाई अड्डों का भी उद्घाटन कार्यक्रम शामिल है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि प्रधानमंत्री क्षिप्रा नदी पर 860 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से घाट निर्माण कार्यों का शिलान्‍यास करेंगे।

महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन में करीब 2 लाख महिलाएं शामिल होंगी। मुख्यमंत्री डा मोहन यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस अवसर पर विभिन्न विकास कार्यों की सौगात देंगे।

दो नए एयरपोर्ट दतिया और सतना अहिल्‍या महारानी की नगरी में उसका लोकार्पण होगा। उज्‍जैन सिंहस्‍त आने वाला 2028 में वहां 29 किलोमीटर का नए घाट का निर्माण होगा।

इसके अलावा, प्रधानमंत्री जल संसाधन विभाग के करीब 863 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का वर्चुअल भूमि पूजन करेंगे। श्री मोदी एक हजार दो सौ 71 नवीन अटल ग्राम सेवा सदन के निर्माण के लिए पहली किश्त भी जारी करेंगे। प्रधानमंत्री इस अवसर पर लोकमाता देवी अहिल्या बाई को समर्पित डाक टिकट और 300 रुपए का स्मारक सिक्का भी जारी करेंगे। श्री मोदी राष्ट्रीय देवी अहिल्याबाई पुरस्कार भी प्रदान करेंगे। प्रधानमंत्री संस्कृति विभाग ‌द्वारा आयोजित लोकमाता देवी अहिल्याबाई के सुशासन, महिला सशक्तिकरण और संस्कृति पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन भी करेंगे। संजीव शर्मा, आकाशवाणी समाचार, भोपाल।

********

महाराष्ट्र के अहिल्यानगर जिले में लोकमाता अहिल्यादेवी होल्कर की 300वीं जयंती पर  उनकी जन्मस्थली चौंडी में आज विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। अहिल्यादेवी होल्कर के जीवन और कार्यों पर प्रस्‍तुत है हमारी संवाददाता की रिपोर्ट-

लोकमाता पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होळकर का जन्म 31 मई 1725 को अहिल्यानगर जिले के चौंडी गांव में हुआ था। अपने पति‍ के निधन के बाद अहिल्याबाई ने अपना जीवन लोगों के कल्याण के लिए समर्पित करने का निर्णय लिया। अहिल्याबाई ने महिलाओं, किसानों, कारीगरों और आदिवासियों से सहित समाज के विभिन्न वर्गों के कल्याण के लिए प्रगतिशील नीतियां लागू कीं। मध्य प्रदेश के महेश्वर को अपनी राजधानी बनाने के बाद उन्होंने कई कारीगरों और बुनकरों को इस क्षेत्र में आमंत्रित किया, जिससे स्थानीय कपड़ा उद्योग के विकास में मदद मिली। अहिल्याबाई होल्कर का जीवन कर्तव्य, दयालुता, निष्पक्षता, जनकेंद्रित प्रशासन और नेतृत्व का एक शानदार उदाहरण था। आकाशवाणी समाचार के लिए, मनोज क्षीरसागर, पुणे।

********

केंद्र ने कच्चे पाम ऑयल, कच्चे सोयाबीन और कच्चे सूरजमुखी तेल पर सीमा शुल्क घटाकर 10 प्रतिशत कर दिया है। इसका उद्देश्य खाद्य तेलों की खुदरा कीमतों में कमी लाना और घरेलू उद्योगों को प्रोत्‍साहित करना है। इस संबंध में वित्त मंत्रालय ने कल एक अधिसूचना जारी की है ।

भारत अपनी घरेलू खाद्य तेल आवश्यकता का 50 प्रतिशत से अधिक हिस्सा दूसरे देशों से मंगाता है।

********

केन्‍द्र ने, विमानन कंपनी इंडिगो से तुर्किए एयरलाइंस के साथ विमान लीज समझौता तीन महीने के अंदर खत्‍म करने को कहा है। सरकार ने तुर्किए की कंपनी सेलेबी एविएशन की सुरक्षा मंजूरी वापस लेने के कुछ सप्ताह बाद यह कदम उठाया है। एक रिपोर्ट …

सेलेबी एविएशन दिल्‍ली सहित भारत के नौ महत्‍वपूर्ण हवाई अड्डों पर विमान हैंडलिंग सेवाएं प्रदान करती थी। इंडिगो, तुर्की एयरलाइंस से लीज़ पर लिए दो बोइंग-777 विमानों का संचालन कर रही है। इंडिगो को इन विमानों के संचालन के लिये 31 मई तक परमिट मिला था। नागर विमानन मंत्रालय से इंडिगो ने यह परमिट छह महीने बढाने अनुरोध किया था। मंत्रालय ने कहा है कि तत्‍काल उडान सेवाओं में बाधाओं के कारण यात्रियों को होने वाले असुविधाओं को देखते हुये इंडिगो को 31 अगस्‍त तक तीन महीने का परमिट बढ़ाने को मंजूरी दी गई है। मंत्रालय ने स्‍पष्‍ट किया है कि अब भविष्‍य के परमिट बढ़ाने की कोई मंजूरी नहीं दी जायेगी। समाचार कक्ष से मुकेश कुमार।

********

ये समाचार आकाशवाणी से प्रसारित किये जा रहे हैं। ताजा समाचार जानने के लिए आप हमारे सोशल मीडिया हैंडल एक्‍स @AIRNewsHindi को फॉलो कर सकते हैं।

********

आतंकवाद समाप्‍त करने की प्रतिबद्धता को ध्‍यान में रखते हुए भारत का सात बहुदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल विदेश में अपनी आधिकारिक यात्राओं के दौरान उच्च स्तरीय वार्तायें कर रहा है। इस कड़ी में, कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने आज कोलंबिया की उप विदेश मंत्री रोजा योलांडा विलाविसेनियो और एशिया-प्रशांत से जुडे उनके वरिष्ठ सहयोगियों से मुलाकात की। श्री थरूर ने कहा कि भारत ब्रिक्स देशों के साथ संबंधों को बहुत महत्व देता है। डीएमके सांसद कनिमोई के नेतृत्व में एक और सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल इस समय लातविया की यात्रा पर है।

********

राष्ट ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाते हुए, भारतीय सैनिकों की वीरता को नमन करता है। सशस्‍त्र बलों के प्रति सम्‍मान और कृतज्ञता की भावना से आकाशवाणी समाचार एक विशेष श्रंखला प्रस्तुत कर रहा है। आज हम भारत के पहले परमवीर चक्र विजेता मेजर सोमनाथ शर्मा को याद कर रहे हैं, जिन्होंने 1947-48 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान सर्वोच्च बलिदान दिया था।

जनवरी 1923 में हिमाचल प्रदेश में जन्मे मेजर सोमनाथ शर्मा फरवरी 1942 में सेवा की कुमाऊं रेजीमेंट में भर्ती हुए। मेजर शर्मा ने अक्टूबर 1947 में जब पाकिस्तान के कबालियों ने जम्मू कश्मीर पर हमला किया तो उन्होंने घाटी की रक्षा में अहम भूमिका निभाई। हाथ में प्लास्टर लगे होने के बावजूद मेजर सोमनाथ शर्मा चार कुमाऊं की डी कंपनी का नेतृत्व करने पर पड़े रहे, इस 31 अक्टूबर को हवाई मार्ग से श्रीनगर पहुंचा गया। 3 नवंबर को उनकी कंपनी को बडगाम के पास एक पोजीशन संभालने का काम सौंपा गया। उस दिन दोपहर में लगभग ढाई बजे उनकी टुकड़ी पर छोटे हथियारों कोटा और भारी ऑटोमैटिक हथियारों से सुसज्जित दुश्मन के लगभग सात पुरुष सैनिकों ने अचानक हमला कर दिया। इस हमले से भारतीयों को काफी नुकसान हुआ दुश्मन के इस घातक हमले के बावजूद अपने इच्छा शक्ति का परिचय देते हुए मेजर शर्मा अपने जवानों को डटे रहने के लिए लगातार प्रेरित करते रहे। मेजर शर्मा जब दुश्मनों से लड़ रहे थे तभी उनके पास रखे गोला बारूद पर मोर्टार का एक गोल फट गया। इस हमले में युवा मेजर सोमनाथ शर्मा का कैरियर समाप्त हो गया। जिन्होंने अभी अपने जीवन के 25 साल भी पूरे नहीं किए थे। ब्रिगेड मुख्यालय को दिए अपने अंतिम संदेश में उन्होंने कहा कि मैं एक इंच भी पीछे नहीं हटूंगा और आखिरी आदमी और आखिरी राउंड तक लडूंगा। बडगाम की लड़ाई में मेजर शर्मा एक जेसीओ और उनकी कंपनी के 20 अन्य रैंकों ने सर्वोच्च बलिदान दिया। मेजर सोमनाथ शर्मा को उनके शानदार नेतृत्व और बहादुरी के लिए मरणोप्रांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया। सकलेन अख्तर आकाशवाणी समाचार दिल्ली।

********

पंजाब में ऑपरेशन शील्ड के अंतर्गत आज दूसरे मॉक ड्रिल का आयोजन हो रहा है। होमगार्ड के विशेष पुलिस महानिदेशक संजीव कालरा ने गृह मंत्रालय से दिशा निर्देश मिलने के बाद इससे संबंधित आदेश जारी किया। श्री कालरा सिविल डिफेंस के निदेशक भी हैं। ब्‍यौरा हमारे संवाददाता से..

यह एक ऐतिहाति‍ अभ्यास है। इसमें घबराने की कोई बात नहीं है, बस निर्देशों का पालन करें और फर्जी खबरों से दूर रहे। सभी संबंधित सुरक्षा एजेंसियां फायर ब्रिगेड नागरिक सुरक्षा समय सेवक इसमें भाग ले रहे हैं। विभिन्‍न जिलों के सभी उपायुक्‍तों ने अभ्‍यास के बारे में सार्वजनिक निर्देश जारी किए हैं। हवाई हमले की चेतावनी देने वाले हूटर बताए गए समय के दौरान बजाए जाएंगे और उसे अवधि में पूरी तरह ब्लैकआउट रहेगा। जनता को वैसे ही अभ्यास का पालन करना है जैसा की 7 में और उसके बाद किया गया था। इनवर्टर या जनरेटर सहित सभी लाइटें बंद करनी होगी। सड़क पर मोटर से यात्रा करने वालों से भी अनुरोध है कि वह अपनी लाइफ टाइम बंद कर दें। राजेश बाली आकाशवाणी समाचार जालंधर।

********

आज विश्व तंबाकू निषेध दिवस है और के दिन तंबाकू के उपयोग के खतरों के प्रति जागरूकता उत्‍पन्‍न की जाती है। यह दिवस विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा तंबाकू के उपयोग को समाप्त करने के लिए एक वैश्विक पहल है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार दुनियाभर में लगभग 130 करोड लोग तंबाकू का सेवन करते हैं। भारत तंबाकू का दूसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता और उत्पादक भी है। ग्लोबल यूथ टोबैको सर्वे 2019 के अनुसार देशभर में 13 से 15 वर्ष की आयु के 8 दशमलव पांच प्रतिशत स्कूली छात्र विभिन्न रूपों में तंबाकू का सेवन करते हैं। विश्व तंबाकू निषेध दिवस पहली बार वर्ष 1987 में मनाया गया था। इसका उद्देश्य तंबाकू के कारण होने वाली मृत्यु और बीमारी की और वैश्विक ध्यान को आकर्षित करना था। इस वर्ष का विषय है अनमास्किंग का अपील तंबाकू और निकोटिन उत्पादों पर उद्योग की रणनीति को उजागर करना। अमन यादव आकाशवाणी समाचार दिल्ली।

********

मिस वर्ल्ड 2025 प्रतियोगिता का फाइनल आज शाम हैदराबाद में होगा। प्रतियोगिता में दुनिया भर की कुल 108 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया। सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दस प्रतिभागियों में से 5 सुंदरियों को फाइनल के लिये चुना जाएगा। एक रिपोर्ट…

मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के भव्य समापन में उत्‍कर्षट प्रदर्शन, प्रेरक कहानियां और प्रतिष्ठित मिस वर्ल्ड के ताज के लिए कडी प्रतिस्पर्धा शामिल है। बॉलीवुड सितारों का प्रदर्शन, मिस वर्ल्ड 2017, मानुषी छिल्लर की विशेष प्रस्‍तुति और लोकप्रिय अभिनेता सोनू सूद को मिस वर्ल्ड ह्यूमैनिटेरियन पुरस्कार प्रदान करना आज शाम के कुछ मुख्य आकर्षण हैं। टॉप मॉडल, ब्यूटी विद अ परपज, मल्टीमीडिया, स्पोर्ट्स और टैलेंट जैसी विभिन्न चुनौतियों में भारत की नंदिनी गुप्ता सहित 16 प्रतिभागी पहले ही शीर्ष 40 में जगह बना चुकी हैं। निर्णायक मंडल शेष 24 का चयन करेगा। शुरुआत में शीर्ष 5 और फिर प्रत्येक महाद्वीप से 2 प्रतिभागियों को चुना जाएगा और केवल चार प्रतिभागियों को अंतिम प्रश्न का सामना करना होगा। हैदराबाद से लक्ष्मी की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से सायरा मुस्‍तबा।

********

अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने अमरीकी उद्योगों को संरक्षण प्रदान करने के लिए इस्‍पात पर आयात शुल्‍क 25 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने की घोषणा की है। पिट्सबर्ग में पेंसिल्वेनिया के इस्‍पात कर्मियों से बातचीत में ट्रम्प ने कहा कि एल्युमीनियम शुल्‍क को भी दोगुना करके 50 प्रतिशत किया जाएगा। दोनों शुल्‍क में वृद्धि बुधवार से लागू हो जायेगी।

********

न्यूजीलैंड के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री विंस्टन पीटर्स ने पहलगाम आतंकी हमले की कडी निंदा करते हुए भारत के लोगों के साथ न्यूजीलैंड की एकजुटता व्यक्त की है। भारत की यात्रा पर आए श्री पीटर्स ने कल नई दिल्‍ली में विदेश मंत्री सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर के साथ द्विपक्षीय चर्चा की।

********

आईपीएल क्रिकेट में कल रात एलीमिनेटर मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने गुजरात टाइटन्‍स को 20 रन से हराकर क्‍वालीफायर-2 में जगह बना ली है। पहले बल्‍लेबाजी करते हुए मुम्‍बई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 228 रन बनाए। जवाब में गुजरात टाइटन्‍स छह विकेट पर 208 रन ही बनाए।

********

मौसम विभाग ने अगले दो-तीन दिन के भीतर देश के पूर्वी, पश्चिमी, मध्य और पूर्वोत्तर क्षेत्रों में तेज वर्षा होने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में सोमवार तक तेज बारिश होने की संभावना है। 

इस बीच दिल्‍ली और आस-पास के क्षेत्रों में आज गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।

********

ये समाचार हमारी वेबसाइट www.newsonair.gov.in और हमारे News on air मोबाइल ऐप पर भी उपलब्‍ध हैं

********

आज के समाचार पत्रों की सुर्खियों के साथ हैंफरहत नाज़।

  • दुश्‍मन कहीं भी हो, हौंक दिया जाएगा, कानपुर से प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के इन शब्‍दों को दैनिक जागरण, अमर उजाला, राष्‍ट्रीय सहारा और राजस्‍थान पत्रिका ने सुर्खी बनाया है। वहीं वीर अर्जुन और दैनिक भास्‍कर ने प्रधानमंत्री के हवाले से लिखा है- आतंकवाद सांप की तरह, फन उठाने पर कुचल दिया जाएगा। 
  • हरिभूमि और राजस्‍थान पत्रिका ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के बयान को सुर्खी बनाते हुए लिखा है- अगर ऑपरेशन सिंदूर में नौसेना फॉर्म में आ जाती तो पाकिस्‍तान के चार टुकडे हो जाते।
  • दैनिक ट्रिब्‍यून ने कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के इन शब्‍दों को सचित्र प्रकाशित किया है- धारा 370 हटने के बाद जम्‍मू-कश्‍मीर में आयी खुशहाली।
  • नवभारत टाइम्‍स की सुर्खी है- ग्‍लोबल मुश्किलों में भी चमकी भारतीय इकॉनमी, चौथी तिमाही में सात दशमलव चार प्रतिशत की दर से बढी अर्थव्‍यवस्‍था।
  • इकोनॉमिक टाइम्‍स के अनुसार ऑटो डेबिट पेमेंट फेल हुआ तो देनी होगी ज्‍यादा पेनल्‍टी, कल से नए नियम लागू होंगे।
  • पंजाब केसरी की खबर है- जजों पर अपमानजनक टिप्‍पणी करने वाले यूट्यूबर पर अवमानना का केस।
  • अमर उजाला और राष्‍ट्रीय सहारा के अनुसार दिल्‍ली की वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए ऊंची इमारतों पर एंटी-स्‍मॉग गन साल भर लगाना अनिवार्य।

********

अंत में मुख्य समाचार एक बार फिरः

  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज भोपाल में लोकमाता देवी अहिल्याबाई महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन में भाग लेंगे। वे, मध्‍य प्रदेश में दतिया और सतना हवाई अड्डों का उद्घाटन भी  करेंगे।
  • केन्‍द्र ने, खुदरा कीमतों में कमी के लिए कच्चे पाम ऑयल, कच्चे सोयाबीन और कच्चे सूरजमुखी तेल पर सीमा शुल्क घटाकर 10 प्रतिशत किया।
  • सरकार ने, विमानन कंपनी इंडिगो से तुर्किए एयरलाइंस के साथ विमान लीज समझौता समाप्‍त करने को कहा। 
  • मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता-2025 का समापन आज शाम हैदराबाद में होगा।
  • अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने अमरीकी उद्योगों को संरक्षण प्रदान करने के लिए इस्‍पात पर आयात शुल्‍क दो गुना बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने की घोषणा की। 
  • आई.पी.एल. क्रिकेट में, मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटन्स को 20 रन से हराकर क्वालीफायर-2 में प्रवेश किया।

********