Download
Mobile App

android apple
signal

May 24, 2025 9:38 AM

printer

समाचार प्रभात

मुख्‍य समाचार:-

  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज नई दिल्ली में नीति आयोग की शासी परिषद की दसवीं बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
  • रिजर्व बैंक बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए केंद्र सरकार को 2 लाख 68 हजार करोड़ रुपये से अधिक के रिकॉर्ड लाभांश हस्तांतरण को मंजूरी दी।
  • भारत ने पाकिस्तान के विमानों के लिए हवाई क्षेत्र प्रतिबंध 23 जून तक बढ़ाया।
  • सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में 6 महीने के भीतर कैडर समीक्षा का आदेश दिया।
  • अमरीका की एक अदालत ने हार्वर्ड विश्वविद्यालय में विदेशी विद्यार्थियों के प्रवेश पर रोक लगाने के ट्रम्प प्रशासन के आदेश पर अस्थायी रोक लगाई।
  • भारत के नीरज चोपड़ा ने पोलैंड में जानुज़ कुसोकिंस्की मेमोरियल प्रतियोगिता में भाला फेंक स्‍पर्धा में रजत पदक जीता।

*********

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज नई दिल्‍ली में नीति आयोग की शासी परिषद की दसवीं बैठक की अध्‍यक्षता करेंगे। इस वर्ष की बैठक का विषय है- विकसित भारत के लिए विकसित राज्‍य @2047शासी परिषद की बैठक में इस विषय पर चर्चा होगी। ब्‍यौरा हमारे संवाददाता से….

10वीं गवर्नेंस काउंसिल की बैठक देश के सामने आने वाली विकास संबंधी चुनौतियों पर विचार विमर्श करने और भारत को एक विकसित राष्‍ट्र बनाने में राज्‍यों की भूमिका पर आम सहमति बनाने के लिए एक अनूठा मंच प्रदान करेगी।  बैठक में उद्यमिता को बढावा देने कौशल बढाने और देश भर में स्‍थायी रोजगार के अवसर पैदा करने के उपायों पर भी विचार विमर्श किया जाएगा। विकसित भारत के लिए विकसत राज्‍य का विचार राज्‍यों को राष्‍ट्र प्राथमिकता के अनुरूप साहसिक दीर्घकालिक और समावेशी विजन दस्‍तावेज तैयार करने के लिए प्रेरित करना है। भूपेन्‍द्र सिंह के साथ आदर्श आकाशवाणी समाचार दिल्‍ली।

*********

भारतीय रिजर्व बैंक के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अधिशेष के रूप में दो लाख 68 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि केंद्र सरकार को हस्‍तांरित करने की मंजूरी दे दी है। मुंबई में रिजर्व बैंक के गवर्नर संजय मल्होत्रा ​​की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बोर्ड ने घरेलू और वैश्विक आर्थिक स्थिति की समीक्षा करते हुए वर्ष 2024-25 के लिए बैंक की वार्षिक रिपोर्ट और वित्तीय विवरणों को भी स्‍वीकृति दी। यह बैंक का सरकार को दिया गया अब तक का सबसे अधिक लाभांश हस्तांतरण है।

*********

सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने आईटीबीपी, बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ और एसएसबी समेत सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में छह महीने के भीतर काडर समीक्षा करने का निर्देश दिया है। यह समीक्षा वर्ष 2021 में ही होनी थी, लेकिन इसमें विलंब हो गया।

न्‍यायमूर्ति अभय एस. ओका और उज्जल भुइयां की पीठ ने कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग को काडर समीक्षा और मौजूदा सेवा नियमों तथा भर्ती नियमों की समीक्षा के संबंध में गृह मंत्रालय से रिपोर्ट प्राप्‍त होने के तीन महीने के भीतर उचित निर्णय लेने का निर्देश दिया।

सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने पद पर काम न करते हुये वेतन बढाने, काडर समीक्षा करने और भारतीय पुलिस सेवा की प्रतिनियुक्ति समाप्‍त करने के लिए भर्ती नियमों के पुनर्गठन और संशोधन की मांग करने वाली कई याचिकाओं पर सुनवाई करते हुये यह निर्देश दिया।

सर्वोच्‍च न्यायालय ने कहा कि देश की सीमाओं की रक्षा सहित आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने में सशस्‍त्र बलों की अहम भूमिका है। समाचार कक्ष से मुकेश कुमार बल।

*********

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कल ऑपरेशन सिंदूर पर भारत के कूटनीतिक संपर्क के हिस्से के रूप में चार बहुदलीय प्रतिनिधिमंडलों के सदस्यों को जानकारी दी। श्री मिसरी ने कांग्रेस नेता शशि थरूर, भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद, और बैजयंत पांडा तथा राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के शरद पवार गुट नेता सुप्रिया सुले के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडलों को जानकारी दी।

इसके बाद, कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि भारत दुनिया को बताएगा कि उसके साथ वास्तव में क्या हो रहा है और भविष्य में इन आतंकवादी हमलों से कैसे निपटा जाए।

सरकार ने तो उनकी पॉजीशन काफी स्‍पष्‍ट की है। हमारी स्‍पोक्‍स मैन मिनिस्‍ट्री के हमारे फॉरेन सेक्‍रेटरी साहब भी सीधे लोगों को बताए कैसे हुआ और क्‍या हुआ। हमारी तरफ से यही संदेश होगा हम वहां जा रहे हैं लोगों को समझाने के लिए कि हमारा अनुभव क्‍या था और हमने जो किया क्‍यों किया, और भविष्‍य में हमारे एटीटयूट क्‍यो ऐसे होंगे। जो भी हमने सह लिया सालों से इसके बारे में बोलेंगे। 

भाजपा नेता बैजयंत पांडा ने कहा कि देश में हर क्षेत्र में जो एकता देखने को मिली है, वह बहुत महत्वपूर्ण है और भारत अपने संदेश को दुनिया तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।

राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की शरद पवार गुट की नेता सुप्रिया सुले ने कहा कि भारत आंतकवाद के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगा।

भारत की तरह जो भी अभी कर रहे हैं वो पार्टी के लिए नहीं कर रहे हैं। हम भारतीय है और हम भारतीय रहेंगे और हम बाहर जाकर भारत जो आतंकवाद के खिलाफ पूरी ताकत से लड रहा है। ये दुनिया की लडाई है यह सिर्फ भारत के लिए लडाई नहीं है।    

*********

ये समाचार आकाशवाणी से प्रसारित किये जा रहे हैं।ताजा समाचार जानने के लिए आप हमारे सोशल मीडिया हैंडल एक्‍स@AIRNewsHindi को फॉलो कर सकते हैं।

*********

भारत ने पाकिस्‍तान के विमानों के लिए नोटम यानी हवाई क्षेत्र प्रतिबंध 23 जून तक बढ़ा दिया है। नागर विमानन मंत्रालय के अनुसार सैन्‍य विमानों सहित पाकिस्‍तान में पंजीकृत और संचालित किसी भी विमान को भारतीय हवाई क्षेत्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। नई दिल्‍ली में मीडिया से बातचीत में नागर विमानन मंत्री राममोहन नायडू किंजारप्‍पू ने कहा कि नोटम बढ़ा दिया गया है और भारत यथा स्थिति बनाए हुए है।

*********

जर्मनी ने आतंकवाद के खिलाफ भारत के आत्‍मरक्षा के अधिकार का पूरा समर्थन किया है। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कल बर्लिन में जर्मनी के विदेश मंत्री जोहान वेडफुल से मुलाकात की। डॉक्‍टर जयशंकर ने बताया कि उन्‍होंने जर्मनी के विदेश मंत्री को आतंकवाद को कतई बर्दाश्‍त न करने की भारत की नीति से अवगत कराया।

*********

भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान की कड़ी आलोचना की है और कहा है कि उसने दशकों से सीमा पार पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी हमलों का सामना किया है। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि पर्वतनेनी हरीश ने सशस्त्र संघर्षों में नागरिकों की सुरक्षा पर एक खुली बहस में यह टिप्‍पणी की। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए बार-बार नागरिकों को ढाल बनाया।

*********

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से उत्‍साहित समग्र राष्‍ट्र भारतीय जवानों के शौर्य और साहस को नमन कर रहा है।

सशस्‍त्र बलों के प्रति सम्‍मान और कृतज्ञता की भावना से आकाशवाणी समाचार एक विशेष श्रृंखला प्रसारित कर रहा है। इस कड़ी में आज हम परमवीर चक्र से सम्‍मानित लांस नायक अल्‍बर्ट इक्‍का को स्‍मरण कर रहे हैं, जिन्होंने 1971 के भारत-पाक युद्ध में सर्वोच्च बलिदान दिया था।

1942 में रांची में जन्‍मे लॉस्‍क नायक एल्‍बर्ट एक्‍का का दिसम्‍बर 1962 में 14 गार्डस में भर्ती हुए थे। 1971 में भारत पाकिस्‍तानी युद्ध के दौरान 14 गार्डस को पूर्वी क्षेत्र में अगरतला से साढे छह किलोमीटर पश्चिम में गंगा सागर में एक पाकिस्‍तानी ठिकाने पर कब्‍जा करने का काम सौंपा गया था। 14 गार्डस ने दुश्‍मन के ठिकानों पर हमला किया और हमलावर भारतीय सैनिकों पर दुश्‍मनों की ओर से छोटे हथियारों से भारी गोलीबारी की गई। लॉस्‍क नायक एका ने देखा कि एक दुश्‍मन की मशीनगन बंकर से घातक गोलीबारी कर रही थी। जिससे उनकी कंपनी को भारी नुकसान हो रहा था। अपनी जान की परवाह किए बिना उन्‍होंने बंकर पर हमला किया और दुश्‍मन के दो जवानों को मार गिराया। गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद लॉंस नायक अल्‍बर्ट एका ने दुश्‍मन के बंकर पर आक्रमण जारी रखा। जब वह अपने साथियों के साथ लक्ष्‍य के उत्‍तरी छोर पर पहुंचे तो एक इमारत से दुश्‍मन ने मशीनगन से गोलीबारी की जिससे भारी नुकसान हुआ। एक बार फिर लॉंस नायक एल्बर्ट एक्‍का आगे बढते हुए इमारत में रैंगते हुए गए और बंकर पर एक ग्रेनेट फैंका जिससे एक दुश्‍मन सैनिक मारा गया और दूसरा घायल हो गया। जिससे इनकी कंपनी को और अधिक हताहत होने से बचाया गया और सफलता सुनिश्‍चत हुई। युद्ध के दौरान लगी चोटों के कारण लॉन्‍स लायक एल्‍बर्ट एका शहीद हो गए। विशिष्‍ट वीरता और दृढ़ संकल्‍प प्रदर्शित करने के लिए उन्‍हें मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्‍मानित किया गया। राष्‍ट्र उन्‍हें नमन करता है। अनुपम मिश्र आकाशवाणी समाचार दिल्‍ली।   

*********

अमरीका की एक अदालत ने विदेशी विद्यार्थियों को प्रवेश देने के लिए हार्वर्ड विश्वविद्यालय का प्रमाणन रद्द करने के ट्रम्प प्रशासन के आदेश पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी है। ट्रम्प प्रशासन के गृह मंत्रालय ने एक दिन पहले ही हार्वर्ड विश्वविद्यालय का विदेशी विद्यार्थियों को प्रवेश देने का प्रमाणन रद्द किया था। इस विश्वविद्यालय में लगभग 780 भारतीय विद्यार्थी हैं।

*********

रोम में ईरान और अमरीका के बीच पाँचवें दौर की परमाणु वार्ता बिना किसी निर्णय के कल संपन्‍न हो गई। ट्रम्प प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आगे की बातचीत के लिए दोनों देश शीघ्र ही मिलने पर सहमत हुए।

*********

रूस और यूक्रेन ने तीन सौ नब्बे कैदियों को रिहा किया है। इसे युद्ध में कैदियों अब तक की सबसे बड़ी रिहाई माना जा रहा है।

*********

खेल ख़बरों के साथ हैं मुकेश कुमार

  • भारत के भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने पौलेंड में जानुस्‍ज कुसोचिन्‍स्‍की मेमोरियल प्रतियोगिता में रजत पदक जीत लिया है। दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज ने अपने छठें और अंतिम प्रयास में 84 दशमलव एक-चार मीटर तक भाला फेंका। जर्मनी के जूलियन वेबर ने 86 दशमलव एक-दो मीटर तक भाला फेंककर स्‍वर्ण पदक पर कब्जा किया। ग्रेनाड़ा के एंडरसन पीटर्स ने कांस्‍य पदक जीता।
  • इधर आईपीएल क्रिकेट में कल रात लखनऊ में सनराइजर्स हैदाराबाद ने रॉयल चेंलेजर्स बंगलुरू को 42 रन से हरा दिया। आज जयपुर में पंजाब किंग्‍स का मुकाबला डेल्‍ही कैपिटल्‍स से होगा। मैच शाम साढे सात बजे से खेला जाएगा।
  • उधर, मलेशिया मास्‍टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरूष सिंगल्‍स सेमीफाइनल में किदांबी श्रीकांत का सामना जापान के यूशी तनाका से होगा।  मैच आज सवेरे सवा दस बजे से शुरू होगा।

*********

मौसम विभाग ने आज केरल, दक्षिण कोंकण, कर्नाटक के तटीय इलाकों, मध्य महाराष्ट्र, गोवा और राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों में मूसलाधार वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया है।

विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान और जम्मू के कुछ हिस्सों में अगले दो दिनों तक लू की स्थिति बनी रह सकती है।

*********

ये समाचार हमारी वेबसाइट www.newsonair.gov.in और हमारे News on air मोबाइल ऐप पर भी उपलब्‍ध हैं

*********

आज के समाचार पत्रों की सुर्खियों के साथ हैंप्रियंका अरोडा।

  • पाकिस्‍तान के आतंकियों को पनाह देने वाले देशों की ग्रे सूची में शामिल करने की भारत की मांग  जनसत्‍ता, नवभारत टाइम्‍स, देशबन्‍धु और अमर उजाला की आज पहली सुर्खी है। नवभारत टाइम्‍स लिखता है, टेरर फंडिग पर पाकिस्तान को घेरने की तैयारी, वर्ल्‍ड बैंक से 20 अरब डालर के कर्ज का भी होगा विरोध। जनसत्‍ता की सुर्खी है- पाकिस्‍तान के खिलाफ पुख्‍ता सबूत पेश करने की तैयारी में है भारत। अमर उजाला लिखता है एफएटीएफ में मामला रखेगा भारत।
  • पंजाब केसरी ने तूफान में फंसे भारतीय विमान को मदद देने से पाकिस्‍तान के इंकार को सुर्खी दी है- पाकिस्‍तान का अमानवीय चेहरा।
  • हिन्‍दुस्‍तान शिकंजा शीर्षक से लिखता है- जेपी समेत कई बिल्‍डरों पर छापे, दिल्‍ली-एनसीआर और मुंबई में विभिन्‍न ठिकानों से जांच एजेंसेी को अहम सबूत मिले।
  • अमरीकी राष्‍ट्रपति ट्रंप की एपल को चेतावनी कई अखबारों के पहले पन्‍ने पर है। राजस्‍थान पत्रिका ने ट्रंप की नई धमकी शीर्षक से लिखा है- भारत में निवेश रोकने का परोक्ष प्रयास, भारत या कहीं और बने आइफोन अमरीका में बेचे तो 25 प्रतिशत टैरिफ।  
  • जनसत्‍ता ने एक शोध के हवाले से लिखा है- तीन रात नींद पूरी नहीं होना दिल पर पड सकता है भारी। 

*********

अंत में मुख्य समाचार एक बार फिरः

  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज नई दिल्ली में नीति आयोग की शासी परिषद की दसवीं बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
  • रिजर्व बैंक बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए केंद्र सरकार को 2 लाख 68 हजार करोड़ रुपये से अधिक के रिकॉर्ड लाभांश हस्तांतरण को मंजूरी दी।
  • भारत ने पाकिस्तान के विमानों के लिए हवाई क्षेत्र प्रतिबंध 23 जून तक बढ़ाया।
  • सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में 6 महीने के भीतर काडर समीक्षा का आदेश दिया।
  • अमरीका की एक अदालत ने हार्वर्ड विश्वविद्यालय में विदेशी विद्यार्थियों के प्रवेश पर रोक लगाने के ट्रम्प प्रशासन के आदेश पर अस्थायी रोक लगाई।
  • भारत के नीरज चोपड़ा ने पोलैंड में जानुज़ कुसोकिंस्की मेमोरियल प्रतियोगिता में भाला फेंक स्‍पर्धा में रजत पदक जीता।

*********