मुख्य समाचार:-
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज नई दिल्ली में पूर्वोत्तर निवेशक सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।
- केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो- सीबीआई ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक और पांच अन्य लोगों पर किरू पनबिजली परियोजना में भ्रष्टाचार को लेकर मामला दर्ज किया।
- सरकार ने मणिपुर में जातीय हिंसा से जुडे़ मामलों पर सुनवाई के लिए विशेष एनआईए अदालत का गठन किया।
- अमरीका में ट्रम्प प्रशासन ने हार्वर्ड विश्वविद्यालय में विदेशी विद्यार्थियों के दाखिले पर रोक लगाई।
- वैश्विक एजेंसी फिच रेटिंग्स ने अगले पांच वर्ष में भारत की जीडीपी वृद्धि दर छह दशमलव आठ प्रतिशत रहने का संशोधित अनुमान व्यक्त किया।
- आईपीएल क्रिकेट में, अहमदाबाद में लखनऊ सुपर जायंट्स ने अंक तालिका में शीर्ष पर चल रही गुजरात टाइटन्स को 33 रन से हराया।
**************
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज नई दिल्ली के भारत मंडपम में पूर्वोत्तर निवेशक सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। दो दिन के सम्मेलन का उद्देश्य पूर्वोत्तर क्षेत्र में उपलब्ध अवसरों को बढावा देना है। एक रिपोर्ट-
शिखर सम्मेलन का उद्देश्य पूर्वोत्तर क्षेत्र को अवसरों की भूमि के रूप में उजागर करने के साथ–साथ वैश्विक और घरेलू निवेश को आकर्षित करना है। इसमें मंत्रिस्तरीय सत्र, व्यवसाय–से–सरकार सत्र, बैठकें, स्टार्टअप और नीति की प्रदर्शनी तथा निवेश प्रोत्साहन के लिए राज्य सरकार और केंद्रीय मंत्रालयों द्वारा की गई संबंधित पहल शामिल हैं। निवेश प्रोत्साहन के मुख्य फोकस क्षेत्रों में पर्यटन और आतिथ्य, कृषि–खाद्य प्रसंस्करण और संबंधित क्षेत्र; कपड़ा, हथकरघा और हस्तशिल्प, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और कौशल विकास, सूचना प्रौद्योगिकी और इसकी सक्षम सेवाएँ, बुनियादी ढाँचा और रसद, ऊर्जा तथा मनोरंजन और खेल शामिल हैं। शिखर सम्मेलन उद्देश्य प्रमुख हितधारकों, निवेशकों और नीति निर्माताओं को एक मंच पर लाना है। भानू प्रताप सिंह की रिपोर्ट के साथ आदर्श, आकाशवाणी समाचार, दिल्ली।
इस सम्मेलन के साथ ही, पहले से चल रहे रोड-शो, गोलमेज बैठकें भी संपन्न हो जाएंगी।
**************
केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो –सीबीआई ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक और पांच अन्य लोगों पर किरू पनबिजली परियोजना में भ्रष्टाचार को लेकर मामला दर्ज किया है। पिछले वर्ष सीबीआई ने इस संबंध में दिल्ली और जम्मू में आठ स्थानों पर छापेमारी की थी। सीबीआई ने जिन लोगों के विरूद्ध मामला दर्ज किया है उनमें चिनाब घाटी बिजली परियोजना के तत्कालीन अध्यक्ष नवीन कुमार चौधरी, परियोजना के अधिकारी एम. एस. बाबू, एम. के. मित्तल, अरुण कुमार मिश्रा और पटेल इंजीनियरिंग लिमिटेड का ठेकेदार शामिल हैं।
**************
मणिपुर में, जातीय हिंसा से जुड़े मामलों की सुनवाई के लिए एक विशेष एनआईए अदालत गठित की गई है। गृह मंत्रालय ने मणिपुर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के परामर्श से चुराचांदपुर जिले में एक सत्र न्यायालय को विशेष अदालत के रूप में नामित किया है। अधिसूचना के अनुसार पूरा मणिपुर इस अदालत के कार्य-क्षेत्र के दायरे में होगा। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण-एनआईए तीन मई, 2023 को शुरू हुई जातीय हिंसा से जुड़े तीन प्रमुख मामलों की जांच कर रही है। इनमें जिरीबाम में छह महिला और बच्चों की अपहरण के बाद हत्या का मामला भी शामिल है।
मणिपुर में इस वर्ष 13 फरवरी से राष्ट्रपति शासन लागू है और राज्य विधानसभा भंग है।
**************
विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने कल जर्मनी की राजधानी बर्लिन में, यूरोप में भारत के राजदूतों के सम्मेलन की अध्यक्षता की। श्री जयशंकर ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि सम्मेलन में ऑपरेशन सिंदूर और आतंकवाद को कतई बर्दाश्त न करने की भारत की नीति पर चर्चा की गई। बैठक में, इस बात पर भी चर्चा हुई कि इस बदलते समय में, यूरोप के साथ और अधिक मज़बूती से कैसे जुड़ा जाए।
**************
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव आज बिहार के मुंगेर जिले में जमालपुर रेल कारखाने में डिब्बा ओवरहॉलिंग केंद्र का शिलान्यास करेंगे। इस परियोजना पर लगभग उनासी करोड रुपये की लागत आएगी। परियोजना के पूरा होने से जमालपुर कारखाने में आठ सौ डिब्बों तक का रखरखाव संभव हो पाएगा। जमालपुर रेल कारखाने की स्थापना ब्रिटिश शासन के दौरान 1862 में की गई थी और यह एशिया के सबसे पुराने रेल रखरखाव डिपो में से एक है।
**************
डीएमके सांसद कनिमोई करूणानिधि के नेतृत्व में बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल आज मास्को पहुंचा। यह दल पाकिस्तान-प्रायोजित आतंकवाद को उजागर करने के लिए भारत की वैश्विक मुहिम का हिस्सा है। सुश्री कनिमोई ने मीडिया को बताया कि रूस, भारत का एक प्रमुख भागीदार देश है और दोनों देशों ने राजनयिक तथा व्यापरिक मुद्दों पर हमेशा मिलकर काम किया है। उन्होंने यह भी कहा है कि एक ऐसे समय में, जब भारत पर बार-बार आतंकी हमले हो रहे हैं, रूस आना महत्वपूर्ण है।
**************
ये समाचार आकाशवाणी से प्रसारित किये जा रहे हैं।ताजा समाचार जानने के लिए आप हमारे सोशल मीडिया हैंडल एक्स@AIRNewsHindi को फॉलो कर सकते हैं।
**************
वैश्विक एजेंसी फिच रेटिंग्स ने अगले पांच वर्ष में भारत की सकल घरेलू उत्पाद यानी जीडीपी वृद्धि दर छह दशमलव चार प्रतिशत रहने का संशोधित अनुमान व्यक्त किया है। एजेंसी के अनुसार, सकल रोजगार में वृद्धि के कारण भारत की अनुमानित जीडीपी वृद्धि दर शून्य दशमलव दो प्रतिशत अधिक रहने की संभावना है। दूसरी तरफ, एजेंसी ने चीन के विकास अनुमान को घटाकर चार दशमलव तीन प्रतिशत कर दिया है जो पहले चार दशमलव छह प्रतिशत था। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की पिछले महीने जारी रिपोर्ट के अनुसार भी भारत सबसे तेज गति वाला प्रमुख देश बना हुआ है और यह अगले दो वर्ष में छह प्रतिशत से अधिक की वृद्धि वाला एकमात्र देश होगा।
**************
रिजर्व बैंक ने वैश्विक चुनौतियों के बावजूद देश की आर्थिक स्थिति मजबूत रहने की संभावना व्यक्त की है। रिजर्व बैंक के ताजा बुलेटिन के अनुसार औद्योगिक और सेवा क्षेत्रों में निरंतर वृद्धि, वित्तीय बाजार में सुधार और रबी की अच्छी फसल तथा अनुकूल मानसून पूर्वानुमानों के कारण कृषि की स्थिति आशाजनक रहने का अनुमान है।
**************
ट्रम्प प्रशासन ने हार्वर्ड विश्वविद्यालय में विदेशी विद्यार्थियों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। अमरीका के गृह विभाग की सचिव क्रिस्टी नोएम ने इस संदर्भ में विश्वविद्यालय को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा है कि हार्वर्ड विश्वविद्यालय में अन्य देशों के छात्रों का नामांकन एक विशेष सुविधा है, न कि अधिकार। एक रिपोर्ट-
गृह विभाग की सचिव क्रिस्टी नोएम ने हार्वर्ड विश्वविद्यालय को लिखे पत्र में कहा है कि ट्रम्प प्रशासन के इस फैसले के बाद, मौजूदा विद्यार्थियों को दूसरे संस्थानों में जाना होगा या फिर वे अपना कानूनी दर्जा खो देंगे। सुश्री नोएम ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन सरकार के निर्देशों का पालन करने में विफल रहा है। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से अन्य विश्वविद्यालयों को भी साफ–साफ समझ लेना चाहिए कि ट्रम्प प्रशासन हर हाल में कानून को लागू करेगा और शैक्षिक परिसर में अमरीका या यहूदी–विरोधी गतिविधियां स्वीकार नहीं की जाएंगी। नोएम ने कहा कि अगर हार्वर्ड विदेशी छात्रों को दाखिला देना जारी रखना चाहता है, तो उसे 72 घंटे के भीतर ट्रम्प प्रशासन के निर्देशों का पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि हार्वर्ड विश्वविद्यालय अपने परिसर में हिंसा और यहूदी–विरोधी भावना को बढ़ावा दे रहा है और चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के साथ तालमेल बनाए हुए है। उधर, हार्वर्ड विश्वविद्यालय ने कहा है कि ट्रम्प सरकार की इस कार्रवाई से विश्वविद्यालय को गंभीर नुकसान हो सकता है। विश्वविद्यालय के अनुसार, हर साल 500 से 800 भारतीय छात्र हार्वर्ड में पढ़ने के लिए आते हैं। समाचार कक्ष से मृगनयनी पांडेय।
**************
अमरीका और ईरान के बीच आज इटली की राजधानी रोम में पांचवे दौर की अप्रत्यक्ष वार्ता होगी। दोनों देशों के बीच अप्रैल से अब तक चार दौर की वार्ता हो चुकी है। यह वार्ता ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर जारी गतिरोध और अमरीकी प्रतिबंध हटाने के लिए हो रही है। वार्ता ओमान द्वारा कराई जा रही है।
**************
भारत ने डिएगो गार्सिया सहित चागोस द्वीपसमूह को फिर से मॉरीशस के पूर्ण नियंत्रण में सौंपे जाने का स्वागत किया है। इस संबंध में ब्रिटेन और मॉरीशस के बीच पिछले वर्ष अक्टूबर में सहमति बनी थी। भारत, चागोस द्वीपसमूह पर मॉरीशस के दावे का लगातार समर्थन करता रहा है।
**************
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से उत्साहित समग्र राष्ट्र भारतीय जवानों के शौर्य और साहस को नमन कर रहा है। सशस्त्र बलों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता की भावना से आकाशवाणी समाचार एक विशेष श्रृंखला प्रसारित कर रहा है। इस कड़ी में आज हम परमवीर चक्र विजेता फ्लाइंग ऑफिसर निर्मल जीत सिंह सेखों का स्मरण कर रहे हैं, जिन्होंने 1971 के भारत-पाक युद्ध में श्रीनगर एयरबेस की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया था।
पंजाब की लुधियाना जिले में जन्मे फ्लाइंग ऑफिसर निर्मलजीत सिंह सिक्खों को जून 1967 में भारतीय वायुसेना में नियुक्ति मिली। वे घाटी की हवाई रक्षा के लिए श्रीनगर स्थित नेट टुकड़ी में पायलट थे। भारत एक अंतरराष्ट्रीय समझौते से बंधा हुआ था कि वह श्रीनगर में अपना हवाई रक्षा विमान अड्डा नहीं बनाएगा, इसलिए पाकिस्तान के साथ शत्रुता शुरू होने पर, जल्दबाजी में श्रीनगर लाए गए पायलट न तो इलाके से परिचित थे और न ही कश्मीर की कठोर सर्दियों से परिचित थे। फिर भी युद्ध के दौरान फ्लाइंग ऑफिसर्स सिक्खो और उनके सहयोगी ने पाकिस्तानी हवाई हमलों का बहादुरी और दृढ़ संकल्प के साथ मुकाबला किया। 14 दिसंबर 1971 को श्रीनगर एयर फील्ड पर 6 पाकिस्तान से सेवरजेट विमानों के एक समूह ने हमला किया। दुश्मन की विमान के ऊपर से उड़ान भरने की कोशिश करना जानलेवा खतरे को आमंत्रित करना था लेकिन, फ्लाइंग ऑफिसर सिक्खो ने अपनी सुरक्षा की परवाह किए बिना, अपने नेट को उड़ाकर दो हमलावरों को उलझा दिया। आखिरकार उनके विमान पर आक्रमण में वे शहीद हो गए। उन्होंने अपना उद्देश्य हासिल कर लिया कि क्योंकि दुश्मन की विमान श्रीनगर शहर और हवाई क्षेत्र पर अपने इच्छित हमले को आगे बढ़ाए बिना भाग गए। फ्लाइंग ऑफिसर निर्मलजीत सिक्खो को सर्वोच्च वीरता, उड़ान कौशल और बलिदान के लिए मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया। राष्ट्र उन्हें नमन करता है। अनुपम मिश्रा, आकाशवाणी समाचार, दिल्ली।
**************
और खेलों में आईपीएल क्रिकेट में कल रात लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टाइटंस को 33 रन से हरा दिया। प्रतियोगिता में आज रॉय़ल चैलेंजर्स बैंगलुरू का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। लखनऊ में यह मैच शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा।
**************
वहीं, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की जूनियर क्रिकेट कमेटी ने इंग्लैंड दौरे के लिए अंडर-19 टीम की घोषणा कर दी है। भारतीय टीम 24 जून से 23 जुलाई तक के इंग्लैंड दौरे में 50 ओवर का एक वार्मअप मैच, पांच एक दिवसीय और दो मल्टी डे मैच खेलेगी।
**************
ताज़िकिस्तान और किर्गिज गणराज्य के साथ 23 वर्ष से कम उम्र के खिलाड़ियों के फुटबॉल मैच के लिए राष्ट्रीय टीम की घोषणा कर दी गई है। तजाकिस्तान के साथ भारत का मुकाबला 18 जून को, किर्गिज गणराज्य के साथ 21 जून को होगा। टीम 16 जून को विदेशी दौरे पर रवाना होगी। इन मुकाबलों से भारतीय टीम को इस वर्ष के ए एफ सी अंडर-23 एशिया कप क्वालीफायर्स और अगले वर्ष जापान में होने वाले एशियन गेम्स की तैयारियों में मदद मिलेगी।
**************
वहीं, एफआईएच हॉकी प्रो लीग के यूरोपीय चरण के लिए 24 सदस्यीय पुरुष टीम की घोषणा की कर दी गई है। यह प्रतियोगिता 7 से 22 जून तक नीदरलैंड्स और बेल्जियम में खेली जाएगी। हरमनप्रीत सिंह कप्तान और हार्दिक सिंह उप-कप्तान होंगे। भारतीय टीम अपना पहला मैच सात जून को नीदरलैंड्स से खेलेगी।
**************
मौसम विभाग ने गोवा और कोंकण में कल तक तेज़ बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है। अगले दो-तीन दिन तक कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, अंडमान और निकोबार, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, छत्तीसगढ़, गुजरात, झारखंड, केरल, माहे, लक्षद्वीप, मराठावाड़ा और उत्तराखंड में भी तेज़ वर्षा हो सकती है। वहीं, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्तिस्तान और मुज़फ्फराबाद में धूल भरी आंधी तथा बिजली चमकने का अनुमान है। मुंबई में भी आज और कल के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और बहुत तेज़ बारिश की चेतावनी दी गई है।
**************
ये समाचार हमारी वेबसाइट www.newsonair.gov.in औरहमारे News on air मोबाइल ऐप पर भी उपलब्ध हैं
**************
आज के समाचार पत्रों की सुर्खियों के साथ हैं– रवि कपूर।
पहलगाम आतंकी हमले पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पाकिस्तान को फिर से कड़ा संदेश देने की खबर सभी अखबारों ने पहली सूर्खी बनाई है- दैनिक जागरण लिखता है- पाक को नहीं मिलेगा भारत के हिस्से का पानी। सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच एक जवान के शहीद होने की खबर अमर उजाला और जनसत्ता ने प्रकाशित की है। किश्तवाड़ में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में जवान शहीद, सेना ने चार आतंकवादियों को घेरा, मुठभेड़ जारी। देश का हर तीसरा युवा शेयर बाजार में कर रहा निवेश। सेबी चेयरमेन ने कहा-शेयर बाजार लंबे समय के निवेश को मजबूती देने के साथ इनोवेशन और इन्फ्रां में दे रहे योगदान। दैनिक जागरण की खबर है। अंतर्राष्ट्रीय बुकर प्राइज जीतने वाली भारतीय लेखिका बानू मुश्ताक की किताब हार्ट लैंप की समीक्षा राजस्थान पत्रिका ने खुबसूरती के साथ प्रकाशित की है। पत्र लिखता है-हंसती आखों में भीगते काजल जैसी कहानियां। काल्पनिक इन्द्रधनुष की बजाय सहज संसार रचती हैं बानू मुश्ताक।
**************
अंत में मुख्य समाचार एक बार फिरः–
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज नई दिल्ली में पूर्वोत्तर निवेशक सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।
- केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो– सीबीआई ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक और पांच अन्य लोगों पर किरू पनबिजली परियोजना में भ्रष्टाचार को लेकर मामला दर्ज किया।
- सरकार ने मणिपुर में जातीय हिंसा से जुडे़ मामलों पर सुनवाई के लिए विशेष एनआईए अदालत का गठन किया।
- अमरीका में ट्रम्प प्रशासन ने हार्वर्ड विश्वविद्यालय में विदेशी विद्यार्थियों के दाखिले पर रोक लगाई।
- वैश्विक एजेंसी फिच रेटिंग्स ने अगले पांच वर्ष में भारत की जीडीपी वृद्धि दर छह दशमलव आठ प्रतिशत रहने का संशोधित अनुमान व्यक्त किया।
- आईपीएल क्रिकेट में, अहमदाबाद में लखनऊ सुपर जायंट्स ने अंक तालिका में शीर्ष पर चल रही गुजरात टाइटन्स को 33 रन से हराया।
**************