मुख्य समाचार:-
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज राजस्थान के बीकानेर में 26 हजार करोड़ रूपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की शुरूआत करेंगे।
- प्रधानमंत्री देशभर में 103 अमृत स्टेशनों का उद्धाटन करेंगे और बीकानेर मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना करेंगे।
- पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद को उजागर करने के लिए भारत का वैश्विक अभियान आरंभ।
- महाराष्ट्र सरकार ने ऐप-आधारित कैब सेवाओं के लिए नीति घोषित की।
- निशानेबाज कनक ने जर्मनी में जूनियर विश्व कप में भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता।
- वानखेडे स्टेडियम में डेल्ही कैपिटल्स को 59 रन से हरा कर मुंबई इंडियंस आई.पी.एल. प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बनी।
*******
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज राजस्थान के बीकानेर में, 26 हजार करोड़ रुपए से अधिक लागत वाली कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और उद्घाटन करेंगे। इनमें रेल, सड़क मार्ग, बिजली, जल और नवीन तथा नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं।
प्रधानमंत्री चूरू–सादुलपुर रेल लाइन के विद्युतिकरण कार्य की आधारशिला रखेंगे। साथ ही वे राज्य की पांच रेल लाइनों के विद्युतीकरण कार्य को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। श्री मोदी राजस्थान की सात सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे। ये राजमार्ग परियोजनाएं भारत–पाकिस्तान सीमा तक फैली हुई हैं, जो सुरक्षा बलों के लिए आवाजाही को सुगम बनाएंगी। प्रधानमंत्री राज्य की कई बिजली और सौर परियोजनाओं की भी आधारशिला रखेंगे और उद्घाटन करेंगे। साथ ही वे राजस्थान में बुनियादी ढांचे, कनेक्टिविटी, बिजली आपूर्ति, स्वास्थ्य सेवाओं और पानी की उपलब्धता को बढ़ाने के लिए राज्य सरकार की 25 महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन कर राष्ट्र को समर्पित करेंगे। आपरेशन सिंदूर के बाद सरहदी जिले में प्रधानमंत्री का यह दौरा कई मायनों में महत्वपूर्ण है। बीकानेर से, जितेन्द्र दिवेदी की रिपोर्ट के साथ, समाचार कक्ष से, मनोज।
प्रधानमंत्री अपनी यात्रा के दौरान 18 राज्यों के 86 जिलों के 103 अमृत स्टेशनों का उद्घाटन भी करेंगे। इनमें देशनोक अमृत स्टेशन का उद्घाटन शामिल है। श्री मोदी देशनोक में करणी माता मंदिर का दर्शन करेंगे, जो वास्तुकला का अद्भुत उदाहरण है। वे बीकानेर-मुम्बई एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना करेंगे और बीकानेर के पालना में, जनसभा को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री देशनोक सहित राजस्थान के आठ स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे। इनमें बूंदी, मांडलगढ़, गोगामेढी, गोविन्दगढ़, मंडावर-महुआ रोड़, फतेहपुर शेखावटी और राजगढ़ शामिल हैं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पुनर्विकास के लिए 13 सौ से अधिक रेलवे स्टेशनों को चिन्ह्ति किया गया है।
हमारे देश में 1300 स्टेशनों को नवनिर्मित करने का जो संकल्प लिया है उसमें पहला बैच 103 स्टेशन्स का उसका इनोग्रेशन प्रधानमंत्री जी राजस्थान में इनोग्रेशन करेंगे। अगले आठ महीनों में और सौ स्टेशन तैयार हो जाएंगे और 2027 तक पांच सौ स्टेशन बनकर रेडी हो जाएंगे। हर एक जगह पर स्टेशन को यथासंभव लोकल आर्किटेक्चर, वहां की कला और लोगों के साथ मिलजुल कर बनाने का एक प्रयास किया गया है।
हमारे संवाददाता ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना की रूपरेखा स्थानीय संस्कृति, विरासत और वास्तुकला से प्रेरित होती है।
इन सभी स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत एक हजार एक सौ करोड रूपये की राशि से विकसित किया गया है, इनमें से 19 अमृत स्टेशन उत्तर प्रदेश में, 18 गुजरात में और 15 महाराष्ट्र में, नौ तमिलनाडु में, छह मध्य प्रदेश में और पांच–पांच छत्तीसगढ और कर्नाटक में स्थित हैं। इन पुनर्विकसित अमृत स्टेशनों में सांस्कृतिक विरासतों के साथ–साथ आधुनिक बुनियादी ढांचा और यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं हैं ताकि उन्हें आरामदायक यात्रा का अनुभव हो सके। यह सुविधाएं दिव्यांगजनों की जरूरतों के अनुकूल तैयार की गई है। इस योजना के तहत स्टेशनों को अधिक स्वच्छ, अधिक आरामदायक और सुगम बनाने का लक्ष्य है। बीकानेर से, आकाशवाणी समाचार के लिए, आनंद कुमार।
*******
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जिन अमृत स्टेशन का उद्घाटन करेंगे उनमें से 19 स्टेशन उत्तर प्रदेश में हैं।
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत उत्त प्रदेश के 19 रेलवे स्टेशनों को अपग्रेड किया गया है। इस री–डेवलपमेंट का उद्देश्य यात्री सुविधा और समग्र यात्रा अनुभव को और बेहतर बनाना है। रेलवे स्टेशनों में बिजनौर भी शामिल है। इस स्टेशन में अब वातानुकूलित प्रतीक्षालय, लिफ्ट, विशाल पार्किंग सुविधा, वेटिंग जोन, शुद्ध पेयजल की सुविधा, आधुनिक और साफ–सुथरे शौचालय, स्मार्ट टीवी और दिव्यांगजनों के लिए रैंप और शौचालयों जैसी सुविधा उपलब्ध है। सकलेन अख्तर, आकाशवाणी समाचार, बिजनौर।
*******
मध्य प्रदेश से हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि प्रधानमंत्री प्रदेश में छह नए अमृत रेलवे स्टेशन का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ करेंगे।
मध्य प्रदेश के छह अमृत स्टेशनों में कटनी दक्षिण, श्रीधाम, नर्मदापुरम, शाजापुर, सिवनी और ओरछा शामिल हैं। करीब 86 करोड़ से अधिक की लागत से बनाए गए इन स्टेशनों के विकास में व्यावहारिक आवश्यकताओं के साथ–साथ क्षेत्रीय सांस्कृतिक विशेषताओं का भी ध्यान रखा गया है। इन स्टेशनों पर विकसित यात्री अनुकूल सुविधाओं में विशिष्ट प्रवेश द्वार, बेहतर रोशनी, नवनिर्मित प्लेटफ़ॉर्म, शानदार प्रतीक्षालय, टिकट सेवाएँ, इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले और स्वच्छता सुविधाएँ शामिल हैं। संजीव शर्मा, आकाशवाणी समाचार,भोपाल।
*******
भारत ने पाकिस्तान-समर्थित आतंकवाद को उजागर करने और ऑपरेशन सिंदूर पर विश्व समुदाय को विश्वास में लेने के लिए सघन कूटनीतिक अभियान शुरु किया है। इसके अन्तर्गत कल दो सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल नौ देशों की यात्रा पर रवाना हुए। जनता दल यूनाइटेड के सांसद संजय कुमार झा के नेतृत्व वाला प्रतिनिधिमंडल पांच देशों- इंडोनेशिया, मलेशिया, दक्षिण कोरिया, जापान और सिंगापुर की यात्रा पर रवाना हुआ। शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे के नेतृत्व वाला दल संयुक्त अरब अमीरात, लाइबेरिया, कांगो और सिएरा लियोन की यात्रा कर रहा है। पाकिस्तान के नापाक इरादों और भारत के सफल आतंकरोधी अभियान के बारे में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को जानकारी देने के लिए सात बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल गठित किए गए हैं। विदेश सचिव विक्रम मिसरी आज प्रतिनिधिमंडलों के साथ चर्चा करेंगे।
*******
आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से उत्साहित समग्र राष्ट्र भारतीय जवानों के शौर्य और साहस को नमन कर रहा है। सशस्त्र बलों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता के रूप में आकाशवाणी समाचार विशेष श्रृंखला प्रसारित कर रहा है। इस कड़ी में आज हम परमवीर चक्र विजेता सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल का स्मरण कर रहे हैं, जिन्होंने 1971 के भारत-पाक युद्ध में सर्वोच्च बलिदान दिया था।
1950 में पुणे, महाराष्ट्र में जन्मे सेकेण्ड लेफ्टिनेंट अरूण खेत्रपाल को जून 1971 में पूना होर्स रेजीमेंट में नियुक्त किया गया। मात्र 21 वर्ष की आयु में उन्होंने 1971 के भारत–पाक युद्ध के दौरान बेमिसाल साहस का परिचय दिया। 16 दिसंबर 1971 को दुश्मन ने धूएं के परदे की आड में सकरगट सेक्टर में खेत्रपाल को निशाना बनाकर जवाबी हमला किया। सेकेण्ड लेफ्टिनेंट अरूण खेत्रपाल अपने सैनिकों के साथ स्क्वाड्रनके करीब दो टैंकों में तैनात थे। उन्होंने आह्वान का जवाब दिया और दुश्मन के हमले का सामना करने के लिए आगे बढे। सैनिकों पर दुश्मन ने भारी गोलीबारी की। सेकेण्ड लेफ्टिनेंट अरूण खेत्रपाल ने दुश्मन के उन ठिकानों पर जमकर हमला किया । रक्षा चुनौती को पार किया और कई दुश्मन सैनिकों को पकड लिया। हमले के दौरान उनके दूसरे टैंक के कमांडर की मौत हो गई और वे अकेले रह गए। लेकिन उन्होंने दुश्मनों पर तक तब तक अकेले ही हमला जारी रखा था जब तक कि सभी दुश्मन के सभी ठिकानों पर कब्जा नहीं हो गया। फिर भी स्क्वाड्रन की ओर दौड़ते हुए उन्होंने एक दुश्मन टैंक को नष्ट कर दिया। दुश्मन के दूसरे हमले के दौरान इसके बाद भी भीषण टैंक युद्ध हुआ। दस दुश्मन टैंक नष्ट हो गए और उनमें से चार को सेकेंड लेफ्टिनेंट अरूण खेत्रपाल ने अकेले ही नष्ट कर दिया। उनके टैंक पर दुश्मन ने भारी गोलीबारी की और उसमें आग लग गई, लेकिन उन्होंने दुश्मन के टैंकों को नष्ट करना जारी रखा। उनके टैंक पर फिर से हमला हुआ और उन्होंने दुश्मन के उस इच्छित सफलता को वंचित करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया। दुश्मन के सामने सबसे विशिष्ट वीरता के लिए सेकेण्ड लेफ्टिनेंट अरूण खेत्रपाल को 1972 में मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया। राष्ट्र उन्हें नमन करता है। अनुपम मिश्र, आकाशवाणी समाचार, दिल्ली।
*******
महाराष्ट्र सरकार ने ओला और उबर जैसी ऐप-आधारित कैब सेवाओं के लिए नीति घोषित कर दी है। इसमें किराए, ड्राइवर के प्रशिक्षण, इलेक्ट्रिक वाहन को अपनाने तथा यात्रा रद्द करने पर जुर्माने को शामिल किया गया है। इसका उद्देश्य सवारी और ड्राइवर- दोनों के लिए एकसमान व्यवहार और यात्रा के अनुभव को सहज बनाना है। दिशा-निर्देशों के अनुसार, अगर उबर, ओला का ड्राइवर बिना किसी वैध कारण के बुकिंग रद्द करता है तो ड्राइवर पर किराये का 10 प्रतिशत या 100 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। इसी प्रकार, अगर कोई यात्री बिना उचित कारण के बुकिंग रद्द करता है, तो उसे ड्राइवर को किराये का 5 प्रतिशत या 50 रुपये का जुर्माना देना होगा।
*******
केंद्र ने अग्रिम टिप मामले में कैब संचालक उबर को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। सोशल मीडिया पोस्ट में उपभोक्ता कार्य, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि अग्रिम टिप की प्रथा बेहद चिंताजनक और अनुचित है। श्री जोशी ने केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण से इस पर गौर करने को कहा है। प्राधिकरण ने इस संबंध में उबर को नोटिस जारी किया है।
*******
खेल जगत की खबरों के साथ है– मुकेश कुमार बल
निशानेबाज कनक ने आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप का स्वर्ण जीत लिया है। यह इस प्रतियोगिता में भारत का पहला स्वर्ण है। जर्मनी के सूहेल में, कनक ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में स्वर्ण जीता। उन्होंने दो बार की ओलेंपियन और मौजूदा यूरोपीय चैंपियन मोल्दोवा की अन्ना डुल्से को हराकर यह उपलब्धि हासिल की। एक अन्य भारतीय निशानेबाज प्राची पांचवें स्थान पर रहीं। प्रतियोगिता की 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा में, एड्रियन कर्माकर पहले ही रजत जीत चुके हैं। स्क्वैश खिलाड़ी आकांक्षा सालुंके आयरिश ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। क्वार्टर फाइनल में आज रात ग्यारह बजे उनका मुक़ाबला मैडेलिन हायलैंड से होगा। आयरलैंड में डब्लिन में आकांक्षा ने प्री–क्वार्टर फाइनल में फ्रांस की आठवीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी एनोरा विलार्ड को हराया था। आईपीएल टी-20 क्रिकेट में, मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी और अंतिम टीम बन गई है। कल रात मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस ने डेल्ही कैपिटल्स को 59 रन से हराया। इसके साथ ही मौजूदा आईपीएल में डेल्ही कैपिटल्स का सफर खत्म हो गया है। प्रतियोगिता में आज, गुजरात टाइटन्स का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा। ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा।
*******
इस वर्ष दक्षिण-पश्चिम मानसून समय से पहले आने की संभावना है। मौसम विभाग ने अनुमान व्यक्त किया है कि अगले 2-3 दिन में केरल में मानसून आ सकता है और महाराष्ट्र, कोंकण, गोवा तथा गुजरात में तेज वर्षा हो सकती है। पूर्वोत्तर में रविवार तक भारी वर्षा होने का अनुमान है।
*******
ये समाचार हमारी वेबसाइट www.newsonair.gov.in और हमारे News on air मोबाइल ऐप पर भी उपलब्ध हैं
*******
आज के समाचार पत्रों की सुर्खियों के साथ हैं– रवि कपूर।
कल रात दिल्ली एनसीआर में आये तूफान और बारिश की खबर आज सभी समाचार पत्रों ने सचित्र प्रकाशित की है। अमर उजाला लिखता है- आंधी-बारिश के साथ पडे़ ओले। दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा में कई जगह बिजली आपूर्ति हुई बाधित। दैनिक भास्कार की खबर है- दिल्ली- एनसीआर में 79 किलोमीटर की रफ्तार से चली हवाएं। हिन्दुस्तान की सुर्खी है- तूफानी हवाओं ने मचाया तांडव। कई जगह पेड़-खंभे उखडे़। ट्रेन, मेट्रो और उडाने प्रभावित। छत्तीसगढ में माओवादी बसव राजू के मारे जाने की खबर अधिकतर अखबारों ने प्रकाशित की है। दैनिक जागरण लिखता है- डेढ करोड़ इनामी कुख्यात बसव राजू सहित 27 माओवादी मारे गये, एक जवान बलिदान। प्रधानमंत्री मोदी आज देश को समर्पित करेंगे 103 अमृत भारत स्टेशन, राजस्थान के बीकानेर से देशभर के शहरों को देंगे सौंगात। अमर उजाला सहित सभी अखबारों में है। कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए 750 तीर्थ यात्रियों का चयन, लगभग पांच वर्षों के अंतराल के बाद हो रही है यात्रा, जून में होगी शुरू और अगस्त तक जारी रहेगी। जनसत्ता की खबर है। बढ़ती दहाड़ एशियाई शेर 32 फीसदी बढे, गिर के साथ सौराष्ट्र के 11 जिलों तक फैले- राजस्थान पत्रिका की खबर है।
*******
अंत में मुख्य समाचार एक बार फिरः–
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज राजस्थान के बीकानेर में 26 हजार करोड़ रूपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की शुरूआत करेंगे।
- प्रधानमंत्री देश भर में 103 अमृत स्टेशनों का उद्धाटन करेंगे और बीकानेर मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना करेंगे।
- पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद को उजागर करने के लिए भारत का वैश्विक अभियान आरंभ।
- महाराष्ट्र सरकार ने ऐप-आधारित कैब सेवाओं के लिए नीति घोषित की।
- निशानेबाज कनक ने जर्मनी में जूनियर विश्व कप में भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता।
- वानखेडे स्टेडियम में डेल्ही कैपिटल्स को 59 रन से हरा कर मुंबई इंडियंस आई.पी.एल. प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बनी।
*******