मुख्य समाचार:-
- सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में तुर्किए की ग्राउंड हैंडलिंग फर्म सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज की सुरक्षा मंजूरी तत्काल प्रभाव से वापस ली।
- जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के बाद, जामिया मिलिया इस्लामिया ने पाकिस्तान को समर्थन देने पर तुर्किए के संस्थानों के साथ समझौता ज्ञापन रद्द किए।
- संयुक्त राष्ट्र ने कहा- वैश्विक अनिश्चितता के बावजूद भारत विश्व की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना हुआ है।
- फ्रांस में कान फिल्म महोत्सव में भारत मंडप का उद्घाटन।
- ब्रिटेन के उच्च न्यायालय ने भगोड़े हीरा व्यापारी नीरव मोदी की जमानत याचिका खारिज की।
- शतरंज में, भारतीय ग्रैंडमास्टर निहाल सरीन सयुंक्त अरब अमीरात में एशियाई चैम्पियनशिप में उपविजेता।
*************
सरकार ने तुर्किए की ग्राउंड हैंडलिंग फर्म सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की सुरक्षा मंजूरी तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी है। नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो के आदेश में कहा गया है कि यह निर्णय राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में लिया गया है।
पहलगाम आंतकी हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान का पक्ष लेने पर भारत ने तुर्किए के विरुद्ध कड़ा रुख अपनाया है। देश के विभिन्न संस्थान राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तुर्किए के साथ अपने अनुबंधों को समाप्त कर रहे हैं। इस कड़ी में सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज की सेवाएं रद्द कर दी गई हैं। इस कंपनी के लिए सुरक्षा मंजूरी नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो– बी.सी.ए.एस. महानिदेशक ने प्रदान की थी। सेलेबी एविएशन दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद और गोवा सहित नौ शहरों के हवाई अड्डों पर यात्री सुरक्षा, उड़ान संचालन, कार्गो और डाक सेवाओं के साथ-साथ वेयरहाउस सेवाओं का प्रबंधन प्रदान करती है। दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड-डायल इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर निरंतरता और परिचालन स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए मौजूदा ग्राउंड हैंडलिंग सेवा प्रदाताओं के साथ सक्रिय रूप से समन्वय कर रहा है। डायल ने यह भी आश्वासन दिया है कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कार्गो और ग्राउंड हैंडलिंग सेवाओं के लिए वर्तमान में सेलेबी संस्थाओं के रोल पर मौजूद सभी कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से नए नियोक्ता के पास स्थानांतरित कर दिया जाएगा। समाचार कक्ष से, श्रीराम शर्मा।
**************
भारत-तुर्किए संबंधों में व्यापक गिरावट के बाद कई प्रमुख भारतीय विश्वविद्यालयों ने राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए तुर्किए के संस्थानों के साथ अपने अकादमिक समझौता ज्ञापन को रद्द कर दिया है।
जामिया मिलिया इस्लामिया ने तुर्किए की सरकार से संबद्ध संस्थानों के साथ सभी समझौता ज्ञापनों को तत्काल रद्द करने की घोषणा की है। सोशल मीडिया पोस्ट में विश्वविद्यालय ने बताया है कि वह “राष्ट्र के साथ मजबूती से खड़ा है।” हैदराबाद के मौलाना आज़ाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय ने भी हालिया घटनाओं के बाद तुर्किए में यूनुस एमरे संस्थान के साथ अपने अकादमिक समझौता ज्ञापन को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है। इससे पहले, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ने भी तुर्किए में इनोनू विश्वविद्यालय के साथ अपने समझौता ज्ञापन को रद्द कर दिया था। प्रमुख रणनीतिक और रक्षा मुद्दों पर पाकिस्तान के साथ तुर्किए के गठबंधन के कारण भारत में इसके उत्पादों और पर्यटन के बहिष्कार की भी मांग उठने लगी है। समाचार कक्ष से, मेघना शर्मा।
**************
विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने कहा है कि पाकिस्तान के साथ केवल उसके अवैध कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर को मुक्त कराने और आतंकवाद के मुद्दे पर ही बातचीत होगी। श्री जयशंकर ने कहा कि सिंधु जल संधि तब तक स्थगित रहेगी जब तक पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद पर विश्वसनीय रोक नही लगाता। उन्होंने दोनों देशों के बीच तीसरे पक्ष की मध्यस्थता से इनकार करते हुए कहा कि कोई भी बातचीत केवल द्विपक्षीय आधार पर ही होगी।
डॉक्टर जयशंकर ने कहा कि पाकिस्तान को भारत को सौपे जाने वाले आतंकियों की सूची दे दी गई है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को आतंकी ढ़ांचें को भी नष्ट करना होगा।
**************
आतंकवाद के खिलाफ भारतीय सशस्त्र बलों के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के उत्साह के बीच समग्र राष्ट्र, देश के जवानों के शौर्य और साहस को नमन कर रहा है। सशस्त्र बलों के प्रति सम्मान के रूप में आकाशवाणी समाचार ने विशेष श्रंखला शुरु की है। आज हम परमवीर चक्र विजेता कैप्टन मनोज कुमार पांडे को स्मरण कर रहे हैं, जिन्होंने करगिल युद्ध के दौरान देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया था।
उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के निवासी कैप्टन मनोज कुमार पांडेय ने राष्ट्र रक्षा अकादमी और भारतीय सैन्य अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त किया और उन्हें फर्स्ट बटेलियन ग्यारहवीं गोरखा राइफल्स में लेफ्टिनेंट के रूप में नियुक्त किया गया। कैप्टन पांडेय ने ऑपरेशन विजय के दौरान हमेशा आगे बढ़कर अपने सैनिकों का नेतृत्व किया और जुबरटॉप जैसी कई चोटियों पर दोबारा कब्जा किया। उनके शब्द अगर मेरे खून का सबूत देने से पहले मौत आती है, तो मैं कसम खाता हूं कि मैं मौत को मार डालुंगा। उनके अटूट दृढ संकल्प और साहस की एक शक्तिशाली अभिव्यक्ति थी। दो और तीन जुलाई 1999 की रात को खालुवाल की ओर बढ़ने के दौरान जब उनकी पलटन अपने अंतिम लक्ष्य के करीब पहुंची तो इसको आसपास की ऊंचाईयों से भारी गोलाबारी का सामना करना पड़ा। कैप्टन पांडेय ने निडरता से दुश्मन के ठिकाने पर हमला किया और अपनी गंभीर चोटों की परवाह किये बिना उन्होंने अपने जवानों को प्रेरित करते हुए हमने का नेतृत्व करना जारी रखा। कैप्टन पांडेय की इस अनोखी साहसिक कार्य के परिणामस्वरूप अंतत: खालुवाल पर कब्जा कर लिया गया। हालांकि वो अपनी चोटों के कारण वीरगति को प्राप्त हुए। कैप्टन मनोज कुमार पांडेय ने दुश्मन के सामने बहादुरी, अदम्य साहस, अनुकरणीय वीरता, उत्कृष्ट नेतृत्व और असाधारण उच्च कोटि की कर्तव्यनिष्ठा दिखाई और सर्वोच्च बलिदान दिया। उन्हें मरणोपरान्त परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया। राष्ट्र उन्हें सलाम करता है। अनुपम मिश्र, आकाशवाणी समाचार, दिल्ली।
**************
भारतीय सशस्त्र बलों के साथ देशभक्ति और एकजुटता को प्रदर्शित करने के लिए जम्मू में लगभग दस हज़ार लोगों ने कल विशाल “तिरंगा यात्रा” निकाली। ‘राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नागरिक’ के बैनर तले यह यात्रा इंदिरा चौक के जेडीए पार्किंग से शुरू हुई और प्रेस क्लब जम्मू में समाप्त हुई।
**************
ऑपरेशन सिंदूर में शामिल सशस्त्र बलों के सम्मान में केरल में केन्द्रीय राज्य मंत्री सुरेश गोपी ने कल त्रिशूर जिले में तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर श्री गोपी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने दुनिया भर में आतंकवाद, चरमपंथ और धार्मिक कट्टरता को कड़ी चेतावनी देने का काम किया।
**************
जम्मू-कश्मीर के स्कूल शिक्षा निदेशालय ने जम्मू संभाग के सभी सरकारी और मान्यता प्राप्त विद्यालय को 19 मई से फिर खोलने की घोषणा की है। क्षेत्रीय शिक्षा अधिकारियों को नोटिस में विभाग ने सुरक्षा दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन करने की आवश्यकता पर बल दिया है।
**************
पूर्व पेंटागन अधिकारी और अमेरिकन एंटरप्राइज इंस्टीट्यूट के वरिष्ठ फेलो माइकल रुबिन ने पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष-आईएमएफ द्वारा दिए जाने वाले एक अरब डॉलर के बेलआउट पैकेज को नहीं रोकने पर अमरीका की आलोचना की है। उन्होंने पाकिस्तान को ‘दुनिया के सबसे भ्रष्ट देशों’ में से एक बताया और उस पर आतंकवाद को सरकारी नीति के रूप में इस्तेमाल करने का आरोप भी लगाया। श्री रुबिन ने तर्क दिया कि आईएमएफ के फैसले से अप्रत्यक्ष रूप से चीन को भी लाभ होता है।
**************
संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, भारत सबसे तेजी से बढ़ने वाली बड़ी अर्थव्यवस्था बना हुआ है। संयुक्त राष्ट्र की विश्व आर्थिक स्थिति और संभावना– डब्ल्यू.ई.एस.पी. की छमाही रिपोर्ट के अनुसार, वैश्विक अनिश्चितताओं के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था मौजूदा वित्तीय वर्ष में छह दशमलव तीन प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान है। संयुक्त राष्ट्र के वरिष्ठ अर्थशास्त्री इंगो पिट्टेरले ने कहा है यह वृद्धि निजी क्षेत्रों के उद्यमों में होने वाली खपत और सार्वजनिक निवेश से प्रेरित है।
**************
लंदन के उच्च न्यायालय ने हीरा कारोबारी नीरव मोदी की जमानत याचिका खारिज कर दी है। नीरव मोदी वहां की जेल में बंद है और मेहुल चोकसी के साथ मिलकर 13 हजार करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक धोखाधड़ी मामले में भारत में वांछित है। नीरव मोदी ने गुरुवार को लंदन की अदालत में अपने प्रत्यर्पण अनुरोध पर फैसला आने तक जमानत पर रिहाई की मांग की थी। सीबीआई ने दिल्ली में एक बयान में कहा है कि नीरव मोदी की नई जमानत याचिका को गुरुवार को किंग्स बेंच डिवीजन, लंदन के उच्च न्यायालय ने खारिज कर दिया।
**************
कान फिल्म महोत्सव में भारत मंडप के उद्घाटन के साथ भारत ने अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है। यह भारत के बढ़ते वैश्विक सिनेमा की ओर महत्वपूर्ण कदम है। इस कार्यक्रम में फिल्म निर्माता और भारतीय अंतराराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के निदेशक शेखर कपूर और दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर सहित कई जानी-मानी हस्तियाँ उपस्थित रहीं। इस मंडप की स्थापना राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम और भारतीय वाणिज्य और उद्योग महासंघ द्वारा की गई है। 78वें कान फिल्म महोत्सव की शुरुआत मंगलवार को हुई थी।
**************
संयुक्त अरब अमीरात के अल ऐन में आयोजित एशियाई शतरंज चैंपियनशिप में भारतीय ग्रैंडमास्टर निहाल सरीन उपविजेता रहे। उन्होंने अंतिम दौर में ईरान के बर्दिया दानेश्वर को हराया। हालांकि, सरीन को कमतर टाई-ब्रेक स्कोर के कारण रजत पदक से संतोष करना पड़ा, दोनों खिलाड़ियों ने नौ राउंड में बराबर सात अंक हासिल किए। खिताब से चूकने के बावजूद, निहाल ने इस वर्ष के अंत में भारत में होने वाले फिडे शतरंज विश्व कप में जगह पक्की कर ली। इसके अलावा, शतरंज में ही रोमानिया के बुखारेस्ट में सुपरबेट क्लासिक शतरंज टूर्नामेंट के अंतिम राउंड से पहले भारतीय ग्रैंडमास्टर आर. प्रज्ञानन्द ने ड्रा खेलकर बढ़त बना ली है। उन्होंने आठवें राउंड में फिलीपींस के अमरीकी ग्रैंडमास्टर वेसले सो को पराजित किया। बात अगर क्रिकेट की की जाए तो, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड-बीसीसीआई ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए टीम की घोषणा कर दी है। यह दौरा 28 जून से 22 जुलाई तक चलेगा। दौरे में पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच और उसके बाद तीन एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेले जाएंगे। हरमनप्रीत कौर दोनों प्रारूपों में टीम की कप्तानी करेंगी, और स्मृति मंधाना उपकप्तान होंगी और भारत के दो बार के ओलंपिक पदक विजेता और भाला फेंक में मौजूदा विश्व चैंपियन नीरज चोपड़ा आज कतर के दोहा में डायमंड लीग प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
**************
सिक्किम आज अपना 50वां स्थापना दिवस मना रहा है। इस अवसर पर राजधानी गंगटोक में कई कार्यक्रम और सांस्कृतिक आयोजन किए जा रहे हैं। राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर और मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने आधिकारिक संदेशों में सिक्किम के उल्लेखनीय परिवर्तन की प्रशंसा की और समृद्ध भविष्य के लिए एकता, सांस्कृतिक गौरव और सामूहिक प्रयासों का आह्वान किया।
**************
धन्यवाद फरहत, भारत द्वारा तुर्किए पर सख्त कार्रवाई करने की खबर सभी समाचार पत्रों की सुर्खी बनी है। राजस्थान पत्रिका लिखता है – तुर्किए पर एक्शन.. भारत में काम कर रही कंपनी का सुरक्षा क्लीयरेंस रद्द। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान को दिए थे ड्रोन। जवाहर लाल नेहरू विश्विद्यालय के बाद जामिया मिलिया ने तुर्किए के साथ समझौते किए निलंबित – जनसत्ता में है। टाइम्स आफ इंडिया ने अमरीकी सैन्य विशेषज्ञ माईकल रूबिन की इस टिप्पणी को प्रमुखता से प्रकाशित किया है जिसमें उन्होंने ट्रंप प्रशासन की आलोचना करते हुए कहा है कि उसने पाकिस्तान को अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की सहायता रोकने के लिए कुछ नहीं किया। हिंदुस्तान ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के शब्द प्रकाशित किए हैं- पत्र लिखता है आतंकी और उनके आका खुद को कहीं सुरक्षित महसूस न करें। धर्म नहीं, कर्म देखकर मारा- हिन्दुस्तान की सुर्खी है। सेंसेक्स 12 सौ अंक उछला, निफ्टी सात महीने बाद फिर 25 हजार पार – अमर उजाला की खबर है। पत्र लिखता है – चौतरफा खरीदारी और विदेशी पूंजी निवेश से घरेलू बाजार लगातार दूसरे सत्र बढत में। चुनौतियों के बाद निर्यात में नौ प्रतिशत की वृद्धि, अप्रैल में सेवा निर्यात में 15 प्रतिशत से अधिक का इजाफा, आयात 19 दश्मलव 13 प्रतिशत बढा- दैनिक जागरण की खबर है। धन्यवाद आकर्षिता
**************
मुख्य समाचार एक बार फिरः–
- सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में तुर्किए की ग्राउंड हैंडलिंग फर्म सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज की सुरक्षा मंजूरी तत्काल प्रभाव से वापस ली।
- जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के बाद, जामिया मिलिया इस्लामिया ने पाकिस्तान को समर्थन देने पर तुर्किए के संस्थानों के साथ समझौता ज्ञापन रद्द किए।
- संयुक्त राष्ट्र ने कहा- वैश्विक अनिश्चितता के बावजूद भारत विश्व की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना हुआ है।
- फ्रांस में कान फिल्म महोत्सव में भारत मंडप का उद्घाटन।
- ब्रिटेन के उच्च न्यायालय ने भगोड़े हीरा व्यापारी नीरव मोदी की जमानत याचिका खारिज की।
- शतरंज में, भारतीय ग्रैंडमास्टर निहाल सरीन सयुंक्त अरब अमीरात में एशियाई चैम्पियनशिप में उपविजेता। इसके साथ ही समाचार प्रभात का यह अंक समाप्त हुआ, नमस्कार।
**************