Download
Mobile App

android apple
signal

May 15, 2025 9:22 AM

printer

समाचार प्रभात

मुख्‍य समाचार:-

  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहासरकार नक्सलग्रस्‍त क्षेत्रों में शांति स्‍थापित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध।
  • केंद्रीय उपभोक्‍ता संरक्षण प्राधिकरण ने पाकिस्‍तानी झंडे और संबंधित चीजों की बिक्री पर ईकॉमर्स प्‍लेटफार्मों को नोटिस जारी‍ किया। 
  • जवाहरलाल नेहरू विश्‍वविद्यालयजे.एन.यू. ने राष्‍ट्रीय सुरक्षा हितों में तुर्किए के इनोनू विश्‍वविद्यालय के साथ सहमति पत्र निलंबित किया। 
  • रूस और यूक्रेन आज इस्‍ताम्‍बुल में सीधी शांति वार्ता करेंगे।
  • खेलों में, भारतीय शीर्ष खिलाडी आज बैंकॉक में थाईलैंड बैडमिंटन ओपन के प्रीक्‍वार्टर फाइनल में खेलेंगे।
  • खेलो इंडिया यूथ गेम्स आज बिहार में सम्‍पन्‍न होंगे। महाराष्ट्र 149 पदकों के साथ पदक तालिका में शीर्ष पर।

*******

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि सरकार नक्‍सलग्रस्‍त क्षेत्रों में शांति स्‍थापित करने और नक्‍सलियों को विकास की मुख्‍य धारा से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है। छत्‍तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर सफल नक्‍सलरोधी अभियान के बाद गृह मंत्री अमित शाह का सोशल मीडिया पोस्‍ट साझा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि सुरक्षा बलों की सफलता दर्शाती है कि नक्‍सलवाद के खिलाफ अभियान सही दिशा में आगे बढ़ रहा है।

गृह मंत्री अमित शाह ने कल कहा था कि सुरक्षा बलों ने छत्‍तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर कुर्रेगुट्टा पर्वतीय क्षेत्र में व्‍यापक अभियान में 31 नक्‍सलियों को मार गिराया। उन्‍होंने अब तक के इस सबसे बड़े अभियान को अगले वर्ष 31 मार्च तक नक्‍सल मुक्‍त भारत के संकल्‍प की दिशा में ऐतिहासिक सफलता बताया। श्री शाह ने कहा कि प्रतिकूल मौसम और पहाड़ी क्षेत्र की कठिन चुनौतियों के बावजूद केन्‍द्रीय रिजर्व पुलिस बल, विशेष कार्यबल और डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड के जवानों ने अदम्‍य साहस और शौर्य का परिचय दिया। उन्‍होंने कहा कि सरकार नक्‍सलवाद को जड़ से उखाड़ने के लिए प्रतिबद्ध है।

इससे पहले, कल बीजापुर में संवाददाता सम्‍मेलन में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के महानिदेशक ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह, छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक अरूण देव गौतम और बीजापुर के पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव ने कहा कि यह अभियान 21 दिन तक जारी रहा। श्री ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि सरकार की योजनाओं के कारण समर्पण करने वालों की संख्‍या बढी है।

सरकार द्वारा किए विकास कार्यों एवं बलों की कार्यवाही से सरेंडर्स की संख्‍या में भी बहुत बढ़ोतरी हुई है। वर्ष 2024 में 928 एवं 2025 के पहले चार महीनों में अब तक 718 सरेंडर्स हो चुके हैं। सरकार ने माओवादियों को समाज की मुख्‍य धारा में शामिल होने के हेतु, आत्‍मसमर्पण और पुनर्वास नीति बनाई है वो बहुत ही कारगर साबित हो रही है।

श्री सिंह ने कहा कि सुरक्षा बलों की सतर्कता के कारण नक्‍सली गतिविधियां कम हो रही हैं। 

सुरक्षा एजेंसियां अब अत्‍याधुनिक तकनीकों का उपयोग नक्‍सल गतिविधियों पर सटीक निगरानी रखे हुए हैं। वर्ष 2025 में केवल छह जिले नक्‍सल गतिविधियों से मोस्‍ट अफेक्‍टिड देखे गए जो कि संख्‍या 2014 में 35 थी। वहीं नक्‍सल प्रभावित जिले एक सौ 26 से घटकर 18 ही रह गए हैं। 2014 में 76 जिलों के तीन सौ तीस थानों में एक हजार अस्‍सी नक्‍सल घटनाएं दर्ज की गई थीं जबकि 2024 में 42 जिलों के एक सौ 51 थानों में तीन सौ 74 घटनाएं ही दर्ज हुई हैं ।  

*******

केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण ने पाकिस्तानी झंडे और उससे जुड़े सामान की बिक्री पर अमेज़न इंडिया, फ्लिपकार्ट, यूबाय इंडिया, ईटीसी, फ्लैग कंपनी और फ्लैग कॉरपोरेशन को नोटिस जारी किया है। सोशल मीडिया पोस्ट में केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि इस तरह की असंवेदनशीलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म को तुरंत ऐसी सभी सामग्री हटाने और राष्ट्रीय कानूनों का पालन करने का निर्देश दिया गया है।

*******

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय-जेएनयू ने तुर्किए के इनोनू विश्वविद्यालय के साथ सहमति पत्र को निलंबित कर दिया है। सोशल मीडिया पोस्ट में जेएनयू ने यह जानकारी दी। जेएनयू ने यह निर्णय राष्ट्रीय सुरक्षा कारणों को देखते हुए लिया है। पोस्‍ट में कहा गया है कि जेएनयू देश के साथ खडा है।

*******

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के उत्‍साह के बीच समग्र राष्‍ट्र भारतीय जवानों के शौर्य और साहस को नमन कर रहा है।

सशस्‍त्र बलों के प्रति सम्‍मान के रूप में आकाशवाणी समाचार ने विशेष श्रृंखला शुरु की है। आज हम परमवीर चक्र विजेता कैप्‍टन विक्रम बत्रा का स्‍मरण कर रहे हैं, जिन्‍होंने करगिल युद्ध के दौरान देश के लिए सर्वोच्‍च बलिदान किया था।

हिमाचल प्रदेश के पालमपुर के निवासी कैप्‍टन विक्रम बत्रा ने भारतीय सैन्‍य अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्‍त किया और उन्‍हें 13वीं बटालियन जम्‍मू एवं कश्‍मीर राइफल्‍स में लेफ्टिनेंट के पद पर नियुक्ति मिली। कारगिल युद्ध के दौरान कैप्‍टन विक्रम बत्रा की यूनिट को द्रांस सबसेक्‍टर में रणनीतिक रूप से महत्‍वपूर्ण पर्वत शिखर प्‍वाइंट चार आठ सात पांच पर कब्‍जा करने का काम सौंपा गया था। सात जुलाई 1999 की रात को प्रतिकूल मौसम की स्थिति के बावजूद कैप्‍टन बत्रा प्‍वाइंट चार आठ सात पांच पर कब्‍जा करने के लिए आगे बढ़े। गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद वे दुश्‍मन की ओर आगे बढे और अपनी व्‍यक्तिगत सुरक्षा की परवाह किए बिना आक्रमण किया। कैप्‍टन बत्रा की बहादूरी की बदोलत भारत ने पाइंट चार आठ सात पांच पर कब्‍जा कर लिया लेकिन दुर्भाग्‍य से वे वीरगति को प्राप्‍त हो गए। युद्ध के दौरान उनका एक रेडियो संदेश यह दिल मांगे मोर बाद में कारगिल युद्ध का कैच लाइन बन गया।

उन्‍हें मरणोपरांत भारत का सर्वोच्‍च सैन्‍य सम्‍मान परमवीर चक्र से सम्‍मानित किया गया। अनुपम मिश्र, आकाशवाणी समाचार, दिल्‍ली

*******

ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता ने पूरे राष्‍ट्र को गौरवान्वित किया है। इस ऑपरेशन के दौरान सेना की वीरता और रणनीति प्रत्‍येक नागरिक के लिए प्रेरणा स्रोत बन गयी है। हमारे जम्मू संवाददाता ने बताया कि इस उल्लेखनीय उपलब्धि के प्रति सम्मान में आज शाम जम्मू में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। सेनाओं के प्रति समर्थन और सराहना व्यक्त करने के लिए जम्मू-कश्मीर भाजपा महासचिव अशोक कौल ने नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में तिरंगा रैली में शामिल होने की अपील की है।

*******

पाकिस्‍तान सार्वजनिक रूप से आतंकवाद से मुकाबले की बात करता है, लेकिन वैश्‍विक स्तर पर प्रतिबंधित आंतकवादियों को पनाह देने और मान्‍यता देने का काम लगातार कर रहा है। मुम्‍बई आतंकी हमले के षडयंत्रकारी हाफिज सईद का भतीजा फैसल नदीम ऊर्फ अबु कतल हाल में कराची में राजनीतिक रैली को संबोधित करते हुए देखा गया जो आंतकवाद और राजनीति के बीच गठजोड़ का ठोस सबूत है। फैसल नदीम की उपस्थिति दर्शाती है कि वह पाकिस्‍तान की राजनीतिक जीवन का एक सक्रिय हिस्‍सा है। उग्रवादियों और आतंकवादियों के साथ गठजोड़ लंबे समय से पाकिस्‍तान की राजनीति की खासियत रही है। फैसल नदीम की उपस्थिति और उसके बयान आंतकवाद के खिलाफ कार्रवाई में  पाकिस्‍तान के दोहरे चरित्र को उज़ागर करते हैं।

*******

भारत की तकनीकी टीम न्यूयॉर्क में है और संयुक्त राष्ट्र में आज संयुक्त राष्ट्र के प्रस्‍ताव 1267 के अनुपालन के लिए सुरक्षा परिषद की समिति की निगरानी टीम और अन्य भागीदार देशों के साथ बातचीत कर रही है। भारत प्रस्‍ताव 1267 के तहत समिति में मामला पेश करने की तैयारी कर रहा है। इसका उद्देश्य आधिकारिक तौर पर द रेजिस्टेंस फ्रंट को आतंकी गुट के रूप में सूचीबद्ध कराना और इस गुट को पाकिस्तान से मिल रहे समर्थन को दर्शाना है। यह कदम 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर उठाया गया है, जिसमें 26 भारतीय नागरिकों की हत्या की गई थी।

*******

ये समाचार आकाशवाणी से प्रसारित किये जा रहे हैं।ताजा समाचार जानने के लिए आप हमारे सोशल मीडिया हैंडल एक्‍स@AIRNewsHindi को फॉलो कर सकते हैं।

*******

यूक्रेन और रूस लंबे समय बाद सीधी शांति वार्ता फिर शुरू करने के निकट हैं।  तीन वर्ष पहले दोनों देशों के बीच आमने-सामने की बातचीत हुई थी। रूस और यूक्रेन के शिष्‍टमंडल आज तुर्किए के इस्‍ताम्‍बुल में सीधी शांति वार्ता करेंगे।  

इस बीच रूस ने घोषणा की है कि राष्‍ट्रपति व्लादिमीर पुतिन रूस और यूक्रेन के बीच शांति वार्ता में शामिल नहीं होंगे। रूस ने पुष्टि की है कि राष्‍ट्रपति पुतिन के सहयोगी व्लादिमीर मेदिन्‍स्‍की रूसी शिष्टमंडल का नेतृत्‍व करेंगे।

*******

बलूचिस्‍तान में राष्‍ट्रवादी नेताओं ने पाकिस्‍तान से आजादी की घोषणा कर दी है। उन्‍होंने इस क्षेत्र में दशकों से चल रही हिंसा और मानवाधिकार उल्‍लंघनों का हवाला दिया। सोशल मीडिया में स्‍वतंत्र बलूचिस्‍तान के प्रस्‍तावित राष्‍ट्रीय ध्‍वज और मानचित्र की तस्वीरें लगातार आ रही हैं। प्रमुख बलूच नेता और लेखक मीर यार बलूच ने कहा है कि पाकिस्‍तान अधिकृत बलूचिस्‍तान के लोग आज़ादी की मांग करते हुए और ”बलूचिस्‍तान, पाकिस्‍तान नहीं है” की घोषणा करते हुए सड़कों पर निकल आए हैं। श्री मीर ने सोशल मीडिया पोस्‍ट में अंतरराष्‍ट्रीय समुदाय और संयुक्‍त राष्‍ट्र से बलूचिस्‍तान लोकतांत्रिक गणराज्‍य को  सम्‍प्रभु राष्ट्र के रूप में मान्‍यता देने की अपील की है।

*******

खेल खबरों के साथ हैं मनोज

भारतीय शीर्ष खिलाडी आज बैंकॉक में थाईलैंड बैडमिंटन ओपन के प्रीक्‍वार्टर फाइनल में खेलेंगे। पुरूष सिंगल्‍स में थारुन मन्नेपल्ली का सामना डेनमार्क के एंडर्स एंटोनसेन से होगा। महिला सिंगल्‍स में मालविका बंसोड़ का सामना थाईलैंड की रतचानोक इंटानोन से होगा। उन्‍नति हुडा का सामना थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग से और आकर्षि कश्‍यप का मैच थाईलैंड की सुपनिडा कटेथोंग से होगा। महिला डबल्‍स में भारत की त्रिसा जॉली और गायत्री गोपी चंद की जोडी जापान की सयाका होबारा और रूई हीरोकामी की जोडी के साथ खेलेगी। अब बात खेलों इंडिया यूथ गेम्‍स की। बिहार में खेलो इंडिया युवा खेल आज सम्‍पन्‍न हो रहे हैं। समापन समारोह पटना में कंकड़बाग के पाटलिपुत्र खेल परिसर में आज शाम आयोजित होगा। पदक तालिका में 149 पदकों के साथ महाराष्‍ट्र शीर्ष पर है। इनमें 56 स्‍वर्ण और 45 रजत पदक हैं। हरियाणा 35 स्‍वर्ण और 26 रजत पदक सहित 107 पदकों के साथ दूसरे स्‍थान पर और राजस्‍थान 22 स्‍वर्ण सहित 55 पदक लेकर तीसरे स्‍थान पर है। अब बात शतरंज को लेकर बुखारेस्‍ट में खेली जा रही सुपरबेट शतरंज क्‍लासिक प्रतियोगिता में भारतीय ग्रैंडमास्‍टर आर प्रज्ञानानंदा ने पोलैंड के डुडा जान क्रिस्‍टोफ से छठे दौर के बाद ड्रॉ खेलकर बढत बना ली है, जबकि डी गुकेश को फ्रांस के अलीरजा फिरोजा ने हरा दिया। गुकेश इस हार के बाद लाइव रैकिंग में पांचवें स्‍थान पर खिसक गए जबकि अर्जुन एरिगेसी तीसरे नंबर पर आ गए हैं। अलीरजा, अमेरिका के फेबियानो कारूआना, फ्रांस के मैक्सिम वाचियेर लाग्रेव और पज्ञानानंदा संयुक्‍त रूप से शीर्ष पर है।

*******

जम्‍मू-कश्‍मीर में श्री माता वैष्‍णो देवी श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अनेक उपायों की घोषणा की है। इन उपायों में निशुल्‍क आरती दर्शन और आवास व्‍यवस्‍था शामिल हैं।

*******

ये समाचार हमारी वेबसाइट www.newsonair.gov.in और हमारे News on air मोबाइल ऐप पर भी उपलब्‍ध हैं

*******

आज के समाचार पत्रों की सुर्खियों के साथ हैं- सिद्धार्थ सिंह।

  • पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्‍तान की मदद करने वाले देशों पर सख्‍त कार्रवाई की है। राजस्‍थान पत्रिका की सुर्खी है – पाक के दोस्‍तों की खैर नहीं, तुर्किए और अज़रबैजान का बायकॉट शुरू।
  • अमर उजाला ने भारत के 92वें मुख्‍य न्‍यायाधीश जस्टिस बी आर गवई के शपथ लेने के बाद मां के पैर छूकर आशीर्वाद लेने की खबर सचित्र प्रकाशित की है। पत्र लिखता है -सीजेआई की शपथ, मां को प्रणाम।
  • ट्रंप के सिनेमा शुल्‍क के विरोध के साथ शुरू हुआ 78वां कान फिल्‍म समारोह। रॉबर्ट डिनिरो ने सिनेमा पर सौ फीसद शुल्‍क लगाने का किया विरोध, जनसत्‍ता की खबर है।
  • उत्‍तर भारत में अब चढ़ेगा तापमान, गंगा के मैदानी इलाकों में तीन-चार दिन परेशान कर सकती है गर्मी, दैनिक जागरण की सुर्खी है।
  • हिन्‍दुस्‍तान ने चिंता शीर्षक से एक अध्‍ययन प्रकाशित किया है। पत्र लिखता है – बच्‍चों की नींद और खुशी छीन रहा मोबाइल, रिपोर्ट में खुलासा, बच्‍चे अपने रिश्‍तों को नजरअंदाज कर रहे हैं।

*******

अंत में मुख्य समाचार एक बार फिरः

  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा – सरकार नक्सलग्रस्‍त क्षेत्रों में शांति स्‍थापित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध।
  • केंद्रीय उपभोक्‍ता संरक्षण प्राधिकरण ने पाकिस्‍तानी झंडे और संबंधित चीजों की बिक्री पर ई-कॉमर्स प्‍लेटफार्मों को नोटिस जारी‍ किया। 
  • जवाहरलाल नेहरू विश्‍वविद्यालय-जे.एन.यू. ने राष्‍ट्रीय सुरक्षा हितों में तुर्किए के इनोनू विश्‍वविद्यालय के साथ सहमति पत्र निलंबित किया। 
  • रूस और यूक्रेन आज इस्‍तानबुल में सीधी शांति वार्ता करेंगे।
  • भारतीय शीर्ष खिलाडी आज बैंकॉक में थाईलैंड बैडमिंटन ओपन के प्री-क्‍वार्टर फाइनल में खेलेंगे।
  • खेलो इंडिया यूथ गेम्स आज बिहार में सम्‍पन्‍न होंगे। महाराष्ट्र 149 पदकों के साथ पदक तालिका में शीर्ष पर।

*******