Download
Mobile App

android apple
signal

April 10, 2025 9:27 AM

printer

समाचार प्रभात

मुख्‍य समाचार:-

  • गृहमंत्री अमित शाह ने कहा – 26/11 हमले के मास्‍टर माइंड तहव्‍वुर राणा का अमरीका से प्रत्यर्पण मोदी सरकार की बड़ी कूटनीतिक सफलता।
  • सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा – नए आधार कानून को डिजिटल व्यक्तिगत डेटा संरक्षण अधिनियम 2023 के साथ जोड़कर सुसंगत बनाया जाएगा।
  • भारत और ब्रिटेन ने वित्तीय सेवा क्षेत्र, फिनटेक तथा डिजिटल अर्थव्यवस्था में सहयोग जारी रखने की प्रतिबद्धता दोहराई।
  • अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को छोड़कर सभी देशों के लिए पारस्परिक शुल्क पर 90 दिनों की रोक की घोषणा की; चीन के लिए शुल्क दर तत्काल प्रभाव से बढ़ाकर 125 प्रतिशत की।
  • महावीर जयंती आज पूरे देश में पारंपरिक श्रद्धा के साथ मनाई जा रही है; राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति ने लोगों को शुभकामनाएं दीं।
  • भारत ने तीरंदाजी विश्व कप के पहले चरण में पुरुषों की कंपाउंड टीम स्पर्धा में कांस्य के साथ पहला पदक जीता।
  • आईपीएल टी20 क्रिकेट में गुजरात टाइटन्स ने अहमदाबाद में राजस्थान रॉयल्स को 58 रन से हराया।

********

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि वर्ष 2008 के मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को भारत लाना मोदी सरकार की बड़ी कूटनीतिक सफलता है। एक निजी टीवी चैनल के साथ बातचीत में श्री शाह ने कहा कि यह देश के लिए बड़ी उपलब्धि होगी कि तहव्वुर राणा पर भारतीय अदालत में मुकदमा चलेगा।
मोदी सरकार का प्रयास है कि जिन लोगों ने भी भारत की जमीन, भारत का सम्मान और भारत के नागरिकों के साथ दुर्व्यवहार भी किया है वह हमारे कानून के जद में लाना चाहिए और मैं मानता हूं तहव्वुर राणा की यहां वापस आना यह मोदी सरकार की कूटनीति का बहुत बड़ी सफलता है।
श्री अमित शाह की यह टिप्‍पणी तहव्‍वुर राणा को आज विशेष विमान से भारत लाए जाने की ख़बरों के बीच आई है। गृह मंत्री ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर नागरिकता संशोधन कानून पर अफवाह फैलाने का आरोप लगाते हुए उनकी आलोचना की है। उन्‍होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी और उनके सहयोगियों ने देश में अफवाह फैलाई कि सी.ए.ए. लागू होने से मुसलमानों की नागरिकता चली जाएगी। उन्होंने कहा कि सी.ए.ए. लागू होने के बाद से एक भी मुसलमान की नागरिकता नहीं गई है। श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस तथा इंडिक गठबंधन ने देश को गुमराह किया और इस मुद्दे पर हिंसा भड़काई। उन्होंने राहुल गांधी पर संसद में वक्फ (संशोधन) विधेयक पर न बोलने के लिए भी सवाल उठाया। 

********

इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि उपयोगकर्ताओं के हितों को ध्‍यान में रखते हुए नए आधार कानून को डिजिटल व्‍यक्तिगत डेटा संरक्षण अधिनियम 2023 के साथ जोड़ा जाएगा। सोशल मीडिया पोस्ट में उन्‍होंने कहा कि जब आधार कानून बनाया गया था, तब कानूनी ढांचे में कई कमियां थीं, लेकिन अब उनको दूर किया गया है। श्री वैष्णव ने आधार कानून के आधुनिक संस्करण पर बल देते हुए कहा कि मौजूदा सरकार गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों के जीवन में परिवर्तनकारी बदलाव करने पर ध्यान दे रही है।
एक तरीके से हमारे पास देश में एकदम आधुनिक अब्सोल्युटली मॉडर्न लीगल फ्रेमवर्क अब आ गया है। नाओ वी नीड टु सी हॉओ दी आधार लॉ कैन बी हार्मोनाइजड …… दी डीपीडीपी एक्ट। दैट इस ए टास्क आई वुड रिक्वेस्ट दी यूआडीएआई अथॉरिटी टू टेक एस वन ऑफ़ दी मेजर टास्क्स गोइंग फॉरवर्ड, बिकॉज वैन दी आधार एक्ट वास एनेक्टेड दैट टाइम थेअर वर मैनी गैप्स इन दी लीगल स्ट्रक्चर। आज वो गैप्स फिल अप हो चुके हैं। तो हमें आधार एक्ट का एक मॉडर्न वर्जन क्या लाना चाहिए का ऑब्जेक्टिव हमें रखना चाहिए टू कीप दी यूजर एट दी सेंटर ऑफ दी अवर एन्टायर लेजिस्लेशन। 

********

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी कल उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे। वे वाराणसी में तीन हजार 880 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। श्री मोदी 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को पहली बार आयुष्मान वय वंदना कार्ड भी सौंपेंगे। वहीं मध्य प्रदेश में, प्रधानमंत्री आनंदपुर धाम में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लेंगे। 

********

ये समाचार आकाशवाणी से प्रसारित किये जा रहे हैं। ताजा समाचार जानने के लिए आप हमारे सोशल मीडिया हैंडल एक्‍स@AIRNewsHindi को फॉलो कर सकते हैं।

********

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कल स्‍लोवाकिया में राष्‍ट्रपति पीटर पेलेग्रिनी के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की। हमारी संवाददाता ने बताया कि दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं और साझा वैश्विक तथा क्षेत्रीय हितों के मुद्दों पर चर्चा की।
भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और स्लोवाकिया के राष्ट्रपति पीटर पेलीग्रीनी ने दो समझौता ज्ञापनों का आदान-प्रदान भी किया। जिनमें से एक भारत के राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड और स्लोवाक व्यापार एजेंसी के बीच एमएसएमई के क्षेत्र में सहयोग और दूसरा सुषमा स्वराज इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन सर्विस और स्लोवाक विदेश और यूरोपीय मामलों के मंत्रालय के बीच सहयोग बढ़ाने के लिए है। राष्ट्रपति ने स्लोवाकिया को एक से चार मई तक मुंबई में भारत द्वारा आयोजित किये जा रहे आगामी वेव शिखर सम्मेलन में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए भी आमंत्रित किया है। आज राष्ट्रपति जैगुआर लेंड रोवर फैक्ट्री, स्लोवाकिया इंडिया बिजनेस फोरम और मित्रा विश्वविद्यालय का दौरा करेंगी। पूजा. पी. वर्धन आकाशवाणी समाचरा, ब्राथिस्लावा। 

********

भारत और ब्रिटेन ने वित्तीय सेवा क्षेत्र, फिनटेक तथा डिजिटल अर्थव्यवस्था में सहयोग जारी रखने की प्रतिबद्धता दोहराई है। भारत और ब्रिटेन कल लंदन में 13वीं आर्थिक तथा वित्तीय वार्ता हुई। वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन के नेतृत्व में भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने ब्रिटेन की वित्त मंत्री रेचल रीव्स के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल के साथ उच्च स्तरीय बातचीत की। दोनों पक्षों ने आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और आगे बढ़ाने पर बल दिया। 

********

अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने आज चीन को छोड़कर सभी देशों के लिए पारस्परिक आयात शुल्‍क पर 90 दिन तक रोक लगाने की घोषणा की है। सोशल मीडिया पोस्ट में, श्री ट्रम्प ने कहा, यह 90 दिवसीय विराम पारस्परिक और 10 प्रतिशत टैरिफ पर लागू होगा। उन्होंने कहा कि अपनी टैरिफ योजना के हिस्से के रूप में 90 दिवसीय विराम को अधिकृत कर रहे है, लेकिन चीन के लिए टैरिफ दर को तुरंत प्रभाव से बढ़ाकर 125 प्रतिशत कर रहे है। उधर, चीन ने अमरीका से आयातित सभी वस्तुओं पर 84 प्रतिशत टैरिफ लगाकर जवाबी कार्रवाई की है। 

********

इस बीच अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की कुछ पारस्परिक शुल्कों पर रोक लगाने की घोषणा के बाद अमेरीकी शेयरों में सबसे बड़ी तेजी देखी गई। इस कदम से निवेशकों की आशंकाओं को शांत करने में मदद मिली है जिनके कारण पिछले सप्ताह बाजारों में भारी गिरावट देखी गई थी।

********

24वें और अंतिम जैन तीर्थंकर भगवान महावीर जयंती आज देशभर में मनाई जा रही है। यह जैन समुदाय के सर्वाधिक पवित्र दिनों में से एक है। भगवान महावीर के अनुयायी आज के दिन प्रार्थनाओं का मंत्रोचार तथा प्रसाद वितरण भी कर रहे हैं। इस दिन शोभा यात्रा भी निकाली जाती है।
राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने इस अवसर पर जैन समुदाय को शुभकामनाएं दी हैं। अपने संदेश में राष्‍ट्रपति ने कहा कि भगवान महावीर अंहिसा और करुणा की मूर्ति थे।

********

जैन समुदाय के लोग बिहार के नालंदा, वैशाली और जमुई जिलों में कई स्थानों पर महावीर जयंती मना रहे हैं। इस अवसर पर भगवान महावीर की जन्मस्थली वैशाली जिले के कुंडलपुर में शोभा यात्रा, मस्तकाभिषेक अनुष्ठान और भक्ति कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। 

********

लद्दाख में आज से लेह और कारगिल क्षेत्र के विभिन्न खुबानी उत्पादक क्षेत्रों में पयर्टन को बढ़ावा देने के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। पूर्वोत्तर में मेघालय के चेरी महोत्सव से प्रेरित होकर, लद्दाख ने भारत के सबसे पसंदीदा पर्यटन स्थलों में इको-टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए दो साल पहले खुबानी महोत्सव की शुरुआत की थी।

********

विश्व होम्योपैथी दिवस आज मनाया जा रहा है। यह विश्व की दूसरी सबसे बड़ी चिकित्सा प्रणाली है। होम्योपैथी स्वास्थ्य सेवा के लिए एक समग्र दृष्टिकोण प्रदान करती है, जो दुनिया भर में करोड़ों लोगों को अपनी प्राकृतिक पद्धतियों के लिए आकर्षित करती है। 

********

महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने राज्‍य के विभिन्‍न पत्रकार संगठनों को आश्‍वासन दिया है कि राज्‍य सरकार की ओर से प्रस्‍तावित विशेष सार्वजनिक सुरक्षा कानून आंतरिक सुरक्षा के लिए महत्‍वपूर्ण है। मुंबई में कल मुख्‍यमंत्री ने कहा कि इस कानून से किसी पत्रकार या आम नागरिक को कोई परेशानी नहीं होगी ऑैर न ही अभिव्‍यक्ति की स्वतंत्रता का हनन होगा।
मुख्यमंत्री फडणवीस ने आश्वासन दिया कि कानून के बारे में पत्रकार संगठनों से प्राप्त रचनात्मक सुझावों पर विचार किया जाएगा और इसके प्रावधानों में स्पष्टता, पारदर्शित और सटीकता सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक संशोधन किए जाएंगे। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि तीन न्यायाधीशों की सलाहकार समिति के समक्ष सुनवाई के बिना किसी भी संगठन के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी, यदि कोई संगठन राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने वाली अवैध गतिविधियों में शामिल है तो समिति के समक्ष पुलिस द्वारा सबूत पेश किए जाने के बाद ही कार्रवाई शुरू की जाएगी। भावना, आकाशवाणी समाचार, मुंबई। 

********

भारत ने तीरंदाजी विश्व कप चरण एक में पुरुषों की कंपाउंड टीम स्पर्धा में कांस्य पदक के साथ जीत की शुरूआत की है। अभिषेक वर्मा, ऋषभ यादव और ओजस देवताले की टीम ने कल अमरीका के ऑबर्नडेल में कांस्य पदक के लिए हुए मैच में डेनमार्क को हराया। तीरंदाजी विश्व कप में कई देशों में आयोजित चार चरण शामिल हैं। इनमें ऑबर्नडेल चरण का समापन रविवार को होगा।

********

इंडियन प्रीमियर लीग टी-20 क्रिकेट में कल रात अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 58 रनों से हरा दिया। प्रतियोगिता में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से होगा। दिल्ली कैपिटल्स को अब तक हराया नहीं जा सका है।

********

निशानेबाजी में, भारत के आर्य बोरसे और रुद्राक्ष पाटिल ने कल अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में आई.एस.एस.एफ. विश्व कप में मिश्रित 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में रजत पदक जीता। इसी के साथ, भारत के पदक तालिका में चार स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य सहित कुल सात पदक हासिल कर चुका है। तालिका में भारत चीन के बाद दूसरे स्‍थान पर है। 

********

ये समाचार हमारी वेबसाइट www.newsonair.gov.in और हमारे News on air मोबाइल ऐप पर भी उपलब्‍ध हैं

********

समाचार पत्रों की सुर्खियों के साथ हैं- सिद्धार्थ।

  • रेपो रेट में इस साल की दूसरी कटौती के ऐलान को अखबारों ने प्रमुखता दी है। हिंदुस्‍तान की सुर्खी है- किस्‍त का बोझ घटेगा, कर्ज लेना भी किफायती होगा। दैनिक जागरण, राष्‍ट्रीय सहारा और पंजाब केसरी के शब्‍द हैं-ऑटो और होम लोन होगा सस्‍ता, कम होगी ईएमआई। दैनिक भास्‍कर की खबर है- यूपीआई से लेनदेन की लिमिट बढाने और बार-बार केवाईसी से मिलेगी राहत।
  • इकोनॉमिक्‍स टाइम्‍स और वीर अर्जुन के अनुसार लोगों को मंहगाई से राहत मिलेगी, आगे भी हो सकती है कटौती।
  • अमर उजाला, दैनिक ट्रिब्यून और राजस्‍थान पत्रिका की सुर्खी है- ट्रम्‍प के टैरिफ से 90 दिन की राहत, जवाबी कार्रवाई न करने वाले देशों को छूट।
  • जनसत्‍ता, दैनिक भास्‍कर और देशबंधु की खबर है- 17 साल बाद भारत की बडी कूटनीतिक जीत, आतंकी तहव्‍वुर राणा को लाया जा रहा है भारत, कई राज खुलेंगे। हरिभूमि ने विदेश मंत्री का यह बयान प्रकाशित किया है- भारत अब किसी के सामने नहीं झुकेगा, हर चुनौती का जवाब देगा।
  • जनसत्‍ता के अनुसार गर्मी ने तोडा रिकॉर्ड, दिल्‍ली में न्‍यूनतम तापमान 25 दशमलव छह डिग्री सेल्सियस पहुंचा।
  • राजस्‍थान पत्रिका की यह खबर ध्‍यान आकृष्‍ट करती है- भारत में हर पांचवे व्‍यक्ति में विटामिन डी की कमी।

******** 

अंत में मुख्य समाचार एक बार फिरः-

  • गृहमंत्री अमित शाह ने कहा – 26/11 हमले के मास्‍टर माइंड तहव्‍वुर राणा का अमरीका से प्रत्यर्पण मोदी सरकार की बड़ी कूटनीतिक सफलता।
  • सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा – नए आधार कानून को डिजिटल व्यक्तिगत डेटा संरक्षण अधिनियम 2023 के साथ जोड़कर सुसंगत बनाया जाएगा।
  • भारत और ब्रिटेन ने वित्तीय सेवा क्षेत्र, फिनटेक तथा डिजिटल अर्थव्यवस्था में सहयोग जारी रखने की प्रतिबद्धता दोहराई।
  • अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को छोड़कर सभी देशों के लिए पारस्परिक शुल्क पर 90 दिनों की रोक की घोषणा की; चीन के लिए शुल्क दर तत्काल प्रभाव से बढ़ाकर 125 प्रतिशत की।
    महावीर जयंती आज पूरे देश में पारंपरिक श्रद्धा के साथ मनाई जा रही है।
  • भारत ने तीरंदाजी विश्व कप के पहले चरण में पुरुषों की कंपाउंड टीम स्पर्धा में कांस्य के साथ पहला पदक जीता।
  • आईपीएल टी20 क्रिकेट में गुजरात टाइटन्स ने अहमदाबाद में राजस्थान रॉयल्स को 58 रन से हराया।

********