मुख्य समाचार:-
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के दौरे पर। कई विकास परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ।
- प्रधानमंत्री आज सुबह 11 बजे आकाशवाणी पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम में अपने विचार साझा करेंगे।
- म्यांमा में आए विनाशकारी भूकंप में मृतकों की संख्या बढ़कर एक हजार छह सौ 44 हुई। भारत ने ऑपरेशन ब्रह्मा के तहत बचाव दल और राहत सामग्री भेजी।
- देश भर में धार्मिक उल्लास के साथ चैत्र नवरात्र पर्व आरंभ।
- मौसम विभाग ने आज ओडिशा के छह जिलों में लू की चेतावनी जारी की।
- आईपीएल क्रिकेट में गुजरात टाइटन्स ने अहमदाबाद में मुंबई इंडियंस को 36 रन से हराया।
********
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ जाएंगे। हमारे संवाददाता ने बताया है कि प्रधानमंत्री स्मृति मंदिर में दर्शन करेंगे और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के संस्थापकों डॉ. केशव हेडगेवार और माधवराव गोलवलकर को श्रद्धाजंलि अर्पित करेंगे।
गुड़ी पाड़वा और मराठी पारंपारिक नव वर्ष की शुरुआत के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डॉ केशव हेडगेवार और गोडवलकर गुरुजी की स्मारकों पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। नागपुर के रेशिमबाग स्थित आरएसएस के स्मृती मंदिर में किसी भी मौजूदा प्रधानमंत्री की यह पहली भेट होगी। पीएम दीक्षाभूमि स्तूप में डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर के केंद्रीय स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। नागपुर दौरे के दौरान, प्रधानमंत्री नागपुर में हिंगना रोड पर माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर की आधारशिला भी रखेंगे और आरएसएस के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत और राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की उपस्थिती में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे। दोपहर मे, पीएम मोदी नागपुर जिले के बाजरगांव में सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस लिमिटेड में लोइटरिंग म्यूनिशन टेस्टिंग रेंज और अनआर्म्ड एरियल व्हीकल्स के लिए रनवे सुविधा का भी उद्घाटन करेंगे। धनंजय वानखेड़े, आकाशवाणी समाचार, नागपुर।
इसके बाद, प्रधानमंत्री दोपहर लगभग साढे तीन बजे छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जाएंगे। श्री मोदी 33 हजार सात सौ करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे। ब्यौरा हमारे संवाददाता से-
प्रधानमंत्री आज अपने छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान बिजली, तेल और गैस, रेल, सड़क, शिक्षा और आवास क्षेत्रों से संबंधित कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री बिलासपुर जिले में स्थित एनटीपीसी की सीपत सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट स्टेज- III की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री पश्चिमी क्षेत्र विस्तार योजना के तहत पावरग्रिड की तीन विद्युत पारेषण परियोजनाओं को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री 108 किलोमीटर की कुल लंबाई वाली सात रेल परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और 111 किलोमीटर की कुल लंबाई वाली तीन रेल परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। विकल्प शुक्ला, आकाशवाणी समाचार, रायपुर।
********
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कल नई दिल्ली में एक राष्ट्रीय सम्मेलन – पर्यावरण 2025 को संबोधित किया। राष्ट्रपति ने इस अवसर पर पर्यावरण के प्रति सचेत और संवेदनशील जीवन शैली अपनाने के महत्व को रेखांकित किया। राष्ट्रपति ने कहा कि आने वाली पीढियों को स्वच्छ पर्यावरण उपलब्ध कराना हमारा नैतिक दायित्व है।
आने वाली पीढि़यों के लिए हम स्वच्छ पर्यावरण की विरासत प्रदान करें इसके लिए हमें पर्यावरण के प्रति सचेत संवेदनशील जीवन-शैली अपनानी होगी ताकि पर्यावरण का सौरभ क्षण तो हो ही इसके अलावा उसका संवर्धन भी हो तथा पर्यावरण और अधिक जीवंत बन सके।
दो दिन के इस सम्मेलन का आयोजन राष्ट्रीय हरित अधिकरण कर रहा है।
********
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज दिन में 11 बजे आकाशवाणी पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम में देश-विदेश के लोगों के साथ विचार साझा करेंगे। यह मासिक रेडियो कार्यक्रम की 120वीं कड़ी होगी। यह कार्यक्रम आकाशवाणी और दूरदर्शन के समूचे नेटवर्क, आकाशवाणी समाचार वेबसाइट और न्यूज ऑन एआईआर मोबाइल ऐप पर प्रसारित होगा। आकाशवाणी समाचार, दूरदर्शन समाचार, प्रधानमंत्री कार्यालय तथा सूचना और प्रसारण मंत्रालय के यूट्यूब चैनल पर भी मन की बात कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा। हिन्दी प्रसारण के तुरंत बाद आकाशवाणी से प्रादेशिक भाषाओं में इसका प्रसारण किया जाएगा।
********
केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह आज बिहार के पटना में राज्य स्तरीय सहकारिता सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। केंद्रीय सहकारिता मंत्री 800 करोड़ रुपये से अधिक के विभिन्न विकास कार्यक्रमों और परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे।
केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह अब से थोडी देर बाद पटना के बापू सभागार में सहकारिता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। समारोह में 7000 से अधिक प्रतिनिधियों के शामिल होने की संभावना है। श्री शाह सहकारिता विभागों सहित कुछ अन्य विभागों से संबंधित 532 करोड़ रूपए की विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन और 291 करोड रुपए की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इससे पहले कल देर शाम पटना पहुंचने पर श्री शाह ने भाजपा प्रदेश मुख्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ लंबी बैठक की। धर्मेंद्र कुमार राय, आकाशवाणी समाचार पटना।
गृहमंत्री आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पटना में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के नेताओं के साथ बैठक करेंगे।
********
म्यांमा में 7 दशमलव 7 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर एक हजार छह सौ 44 हो गई है। देश की सैन्य सरकार ने कहा है कि घायलों की संख्या बढ़कर तीन हजार चार सौ आठ हो गई है। 139 लोग अब भी लापता हैं। अधिकांश मृत्यु म्यांमा के दूसरे सबसे बड़े शहर मांडले में हुई हैं।
********
विदेश मंत्रालय ने बताया है कि ऑपरेशन ब्रह्मा के तहत भारतीय वायु सेना के पांच विमान म्यांमा के यांगून और नेप्यीडॉ में उतारे गए हैं। दो सी-17 विमानों में 10 टन आपदा प्रबंधन सामग्री, 60 पैरामेडिकल एंबुलेंस और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के कर्मी सवार थे। इससे पहले, भारतीय वायु सेना के सी-130जे विमान से भूकंप प्रभावित म्यांमा के लिए लगभग 15 टन राहत सामग्री भेजी गई।
राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीम आज मांडले के लिए रवाना होगी।
********
हिंदू नववर्ष आज से शुरू हो रहा है। इसे नवसंवत्सर भी कहा जाता है। यह चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से आरंभ होता है। देश के विभिन्न भागों में इसे अलग-अलग नामों से मनाया जाता है। महाराष्ट्र और गोवा में इसे गुड़ी पड़वा, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में उगादी कश्मीर में नवरेह, मणिपुर में सजिबु नोंगमा चेरोबा, असम में बिहू और सिंधी हिंदू इसे चेती चॉंद के रूप में मानते हैं।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने इस अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।
********
देशभर के मंदिरों में सुबह की आरती के साथ नौ दिवसीय चैत्र नवरात्र उत्सव का आज शुभारंभ हो गया। यह त्यौहार देवी दुर्गा के नौ अवतारों की पूजा के लिए समर्पित है। नौ दिवसीय उत्सव का समापन भगवान राम के जन्मदिन, राम नवमी के दिन होता है।
आकाशवाणी का आराधना यूट्यूब चैनल नवरात्र के लिए आज से 6 अप्रैल तक विशेष कार्यक्रमों की श्रृंखला प्रस्तुत कर रहा है। समारोह का विशेष आकर्षण अनूप जलोटा, नरेन्द्र चंचल, जगजीत सिंह, हरिओम शरण, महेंद्र कपूर और अनुराधा पौडवाल द्वारा प्रस्तुत नवरात्र भजन होंगे। चैनल देश भर के विभिन्न शक्ति पीठों पर विशेष फीचर भी प्रस्तुत करेगा।
********
जल गंगा संवर्धन महाभियान आज गुडि पडवा के दिन मध्य प्रदेश में शुरू होगा। जल संरक्षण से जुडा यह अभियान, वर्षा जल की प्रत्येक बूंद बचाने के लिए चलाया जाएगा। मुख्यमंत्री मोहन यादव उज्जैन में क्षिप्रा नदी पर इस अभियान का औपचारिक शुभारंभ करेंगे। अभियान 30 जून को सम्पन्न होगा। हमारी संवाददाता ने बताया है कि राज्य भर में यह अभियान तीन महीने से अधिक समय तक चलेगा।
गंगा जल संवर्धन अभियान 90 दिनों से अधिक समय तक जारी रहेगा। भूजल स्तर में सुधार करना और जल संरक्षण के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए अभियान की शुरुआत प्रदेश सरकार आज करने जा रही है l मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्रव्यापी जल संरक्षण अभियान एक जन आंदोलन बन गया है और इससे प्रेरणा लेते हुए मध्य प्रदेश सरकार जल, जंगल और वन्य जीवन की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। अभियान में वर्षा जल संचयन, सामुदायिक भागीदारी, जल संरक्षण के लिए नर्मदा परिक्रमा पथ की पहचान और विभिन्न स्थानों पर “पानी चौपाल” आयोजित की जायेंगीl पूजा पी. वर्धन, आकाशवाणी समाचार भोपाल।
********
मौसम विभाग ने ओडिशा के छह जिलों में आज भीषण गर्मी की चेतावनी जारी की है। अगले दो दिनों में तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की आशंका है। हमारे संवाददाता ने बताया कि ओडिशा के मुख्य सचिव ने कल एक बैठक में गर्मी से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की।
ओडिशा के मुख्य सचिव मनोज आहूजा ने कल भुवनेश्वर के लोक सभा भवन में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। सभी जिला कलेक्टरों को गर्मी से निपटने के लिए जारी किए गए निर्देशों की प्रभावशीलता की नियमित निगरानी करने के लिए कहा गया है। जिला आपातकालीन अधिकारियों को स्थिति के बारे में नियमित रूप से जिला कलेक्टरों को अपडेट करने का निर्देश दिया गया है। लोगों को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक सीधे धूप में निकलने से बचने और हाइड्रेटेड रहने की सलाह दी गई है। प्रकाश दाश, आकाशवाणी समाचार, भुवनेश्वर।
********
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में वायु प्रदूषण कम होने के बाद, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान – ग्रेप के चरण-1 के तहत लागू सभी प्रतिबंध हटा दिए हैं। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, कल दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 153 दर्ज किया गया जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है।
********
खेल
आईपीएल क्रिकेट में, कल रात अहमदाबाद में गुजरात टाइटन्स ने मुंबई इंडियंस को 36 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 196 रन का मजबूत स्कोर बनाया। जवाब में, मुंबई 6 विकेट के नुकसान पर केवल 160 रन ही बना सकी। प्रतियोगिता में आज विशाखापट्टणम में दोपहर बाद साढे तीन बजे डेल्ही कैपिटल्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा, जबकि गुवाहाटी में शाम साढे सात बजे राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। उधर, भारत के मानव ठक्कर ने विश्व टेबल टेनिस स्टार कंटेंडर स्पर्धा के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय बनकर इतिहास रच दिया है। चेन्नई में कल ठक्कर ने दक्षिण कोरिया के लिम जोंगहून को 3-2 से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई। सेमीफाइनल में आज ठक्कर का सामना फ्रांस के थिबॉल्ट पोरेट से होगा। इस बीच, आईएसएल फुटबॉल में बेंगलुरु एफसी ने मुंबई सिटी एफसी को 5-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। उधर, उज्बेकिस्तान में भारत के निहाल सरीन ने ताशकंद ओपन अग्ज़ामोव मेमोरियल खिताब जीत लिया है। 20 वर्षीय भारतीय ग्रैंडमास्टर ने 10 में से 8 अंक के साथ खिताब हासिल किया।
********
हमास ने गाजा में संघर्ष विराम के लिए मिस्र और कतर का नया प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है। हमास प्रमुख खलील अल-हय्या ने कहा कि उन्होंने दो दिन पहले प्राप्त संघर्ष विराम प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है।
********
समाचार पत्रों से
भारत और अमरीका के बीच टैरिफ और गैर-टैरिफ बाधाओं को कम करने के लिए चार दिन की वार्ता खत्म होनें को लगभग सभी अखबारों ने अपनी सुर्खी बनाया हैं। अमर उजाला लिखता है- वार्ता खत्म, दोनों देशो का रूख सकारात्मक। पत्र ने अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प के इस बयान को सुर्खी दी है- ट्रम्प बोले भारत के पास महान प्रधानमंत्री, मोदी बेहद बुद्धिमान, टैरिफ का सार्थक समाधान।
उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में ठंडी हवाए चलनें से मौसम में आए बदलाव को अमर उजाला ने सुर्खी दी हैं- ठंडी हवाओं से गर्मी में सर्दी का अहसास।
राजस्थान पत्रिका ने आज से विक्रम संवत् 2082 के शुरू होने को अपनी बैनर हेडलाईन बनाते हुए लिखा है- भारतीय संस्कृति और ज्ञान विरासत का उत्सव मनाने का दिन। आइये मनाएं धरती की खुशहाली का नववर्ष। भारत का सबसे प्राचीन संवत् हैं विक्रम। हमारा कैलेंडर खगोलीय गणनाओं पर आधारित।
पंजाब केसरी ने बडी उपलब्धि शीर्षक से सुर्खी दी है- भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन- इसरों ने सेमी-क्रायोजेनिक इंजन विकसित किया, सभी परीक्षण सफल रहे।
********
मुख्य समाचार एक बार फिरः–
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के दौरे पर। कई विकास परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ।
- प्रधानमंत्री आज सुबह 11 बजे आकाशवाणी पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम में अपने विचार साझा करेंगे।
- म्यांमा में आए विनाशकारी भूकंप में मृतकों की संख्या बढ़कर एक हजार छह सौ 44 हुई। भारत ने ऑपरेशन ब्रह्मा के तहत बचाव दल और राहत सामग्री भेजी।
- देश भर में धार्मिक उल्लास के साथ चैत्र नवरात्र पर्व आरंभ।
- मौसम विभाग ने आज ओडिशा के छह जिलों में लू की चेतावनी जारी की।
- आईपीएल क्रिकेट में गुजरात टाइटन्स ने अहमदाबाद में मुंबई इंडियंस को 36 रन से हराया।
********