मुख्य समाचार:-
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा-सरकार बिहार के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध।
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज नई दिल्ली में पर्यावरण पर राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगी।
- महाराष्ट्र सरकार ने गलत या भ्रामक खबरों पर तुरंत कार्रवाई करने के लिए सभी विभागों को दिशा-निर्देश जारी किए।
- भारत ने भूकंप प्रभावित म्यांमा को 15 टन राहत सामग्री भेजी।
- मनीषा भंवाला ने जॉर्डन में एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया।
- आईपीएल क्रिकेट में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को 50 रन से हराया।
********
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत कोसी मेची अंतरराज्यीय परियोजना और चार लेन के पटना-सासाराम गलियारे को मंजूरी देने के लिए मंत्रीमंडल के निर्णय की सराहना की है। सोशल मीडिया पोस्ट में श्री मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार बिहार के सम्रग विकास के लिए प्रतिबद्ध है। कोसी मेची अंतरराज्यीय परियोजना को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत स्वीकृति दी गई है। श्री मोदी ने कहा कि इस योजना से बड़े कृषि क्षेत्र को पानी और सिंचाई की सुविधा का लाभ मिलेगा और इससे किसानों की आय में वृद्धि होगी।
कल नई दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन में सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि मंत्रीमंडल ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना- त्वरित सिंचाई लाभ कार्यक्रम के अंतर्गत क्षेत्र में बाढ़ प्रबंधन और सिंचाई लाभ पहुंचाने के लिए बिहार कोसी मेची अंतरराज्यीय लिंक परियोजना को मंजूरी दी।
कोसी नदी के पानी को मेची रिवर के साथ जोड़ने का एक बहुत बड़ा प्रोजेक्ट 6282 करोड़ रूपीस के इन्वेस्टमेंट से अप्रूव हुआ है। कोसी से मेची को जोड़ने से फ्लड का जो एक्स्ट्रा वाटर है, दैट कैन बी डिस्ट्रीब्यूटेड बिटवीन दी टू रिवर्स, सो दिस इस अ रिवर लिंकिंग प्रोजेक्ट प्लस इरिगेशन बेनिफिट्स, सो ह्यूज इकोनॉमिक बेनिफिट्स एंड सिग्निफिकेंट डिजास्टर मैनेजमेंट रिलेटेड मैटर्स दैट विल कम।
श्री vवैष्णव ने बताया कि सरकार ने बिहार में 120 किलोमीटर से अधिक लंबाई वाले चार लेन पटना-आरा-सासाराम गलियारे के निर्माण को मंजूरी दी है।
ये वन ऑफ दोज़ रेयर प्रोजेक्ट्स जो बहुत सारे हाईवेज और बहुत सारे हाईवे सिस्टम्स को जोड़ता है। यह प्रोजेक्ट है पटना से आरा होते हुए सासाराम को जोड़ने वाला प्रोजेक्ट। पांच नेशनल हाईवेज और चार स्टेट हाईवेज को यह जोड़ता है। दिस विल सिग्निफिकेंटली रिड्यूस कंजेशन और जो बिहार के कंप्लीट, इस एरिया में मोमेंट पटना से लेके सासाराम तक कंप्लीट मोमेंट इसका लोगों का बहुत इसमें बेनिफिट रहेगा।
श्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि सरकार ने केंद्र सरकार के कर्मचारियो के लिए दो प्रतिशत महंगाई भत्ता और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई राहत को मंजूरी दी है।
********
बिहार के उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बिहार में कोसी मेची अंतरराज्यीय लिंक परियोजना और पटना-आरा-सासाराम गलियारे को मंजूरी देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया है।
श्री चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना-त्वरित सिंचाई लाभ कार्यक्रम के अंतर्गत कोसी मेची अंतरराज्यीय लिंक परियोजना बिहार में कृषि क्षेत्र को लाभ पहुंचाने में लाभदायक सिद्ध होगी।
********
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज नई दिल्ली में पर्यावरण पर राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगी। दो दिन के इस सम्मेलन में पर्यावरण विशेषज्ञों, नीति निर्माताओं और कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण पर्यावरणीय मुद्दों पर चर्चा करने का अवसर मिलेगा। सम्मेलन का आयोजन राष्ट्रीय हरित अधिकरण कर रहा है। सम्मेलन में चार प्रमुख तकनीकी सत्र होंगे, जिनमें जलवायु परिवर्तन, प्रदूषण नियंत्रण, जैव विविधता संरक्षण और सतत विकास सहित पर्यावरण के समक्ष चुनौतियों पर चर्चा की जाएगी।
********
केन्द्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू आज प्रधानमंत्री विरासत का संवर्धन पीएम विकास योजना के तहत एक प्रमुख कौशल विकास कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। इसका उद्देश्य 31 हजार छह सौ उम्मीदवारों को सशक्त बनाना है, जिसमें 29 हजार छह सौ उम्मीदवारों को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करना और दो हजार उम्मीदवारों को शैक्षणिक सहायता देना है। इस पहल को दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा लागू किया जाएगा।
********
महाराष्ट्र सरकार ने भ्रामक समाचारों से निपटने के लिए सभी विभागों को दिशानिर्देश जारी किए हैं। राज्य सरकार ने तथ्यहीन या भ्रामक समाचारों पर तुरंत कार्रवाई करने के लिए प्रस्ताव के माध्यम से ये दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। यह प्रस्ताव सरकार से संबंधित प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, सोशल या डिजिटल समाचारों की निगरानी के लिए 10 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से मीडिया निगरानी केंद्र स्थापित करने के दो सप्ताह बाद आया है। यह केंद्र समाचारों का विश्लेषण करेगा और राज्य सरकार से संबंधित “नकारात्मक” या “भ्रामक” समाचारों के प्रसारण पर कार्रवाई करेगा।
********
गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह आज दो दिन के दौरे पर बिहार जाएंगे। इस दौरान श्री शाह गोपालगंज में एक जनसभा और पटना में राज्य स्तरीय सहकारिता सम्मेलन सहित कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
कल श्री शाह पटना में राज्य स्तरीय सहकारिता सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। वे 800 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले विभिन्न विकास कार्यक्रमों और परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे।
********
बिहार में पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के लिए विभिन्न महाविद्यालों में 40 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जा रहे हैं। केंद्रीय पैनल के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष पद के लिए 37 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 19 हजार से अधिक मतदाता करेंगे। आकाशवाणी समाचार से बातचीत में पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के मुख्य चुनाव अधिकारी प्रोफेसर रजनीश कुमार ने कहा है कि संवेदनशील मतदान केद्रों पर सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए हैं।
सुरक्षा के मद्देनज़र सारी तैयारी पूरी की जा चुकी है। जिला प्रशासन का सहयोग मिल रहा है, 40 बूथ बनाए गए हैं, भिन्न-भिन्न कॉलेज में। सुरक्षा के लिए हमने हर बूथ पर एक-चार की पार्टी और हर प्रिमायसिस के लिए एक दर्जन फोर्स की व्यवस्था करने के लिए रिक्वेस्ट किया है, डीएम महोदय से।
********
मध्य प्रदेश में बडे़ पैमाने पर न्यूनतम समर्थन- एम.एस.पी. मूल्य पर गेहूं खरीद हो रही है। किसान भी उत्साह से अपनी उपज बेच रहे हैं। हमारे संवाददाता ने बताया कि इस वर्ष अब तक 13 लाख 98 हजार किसानों ने गेहूं बेचने के लिए पंजीकरण कराया है।
मध्य प्रदेश में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अभी तक करीब 75 हजार किसानों से पांच लाख अस्सी हजार मीट्रिक टन से ज्यादा गेहूं का उपार्जन किया जा चुका है। किसानों को खरीदे गए गेहूँ का भुगतान भी लगातार किया जा रहा है। अभी तक 757 करोड़ रूपये से अधिक का भुगतान किसानों को किया गया है। मध्य प्रदेश में गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य दो हजार 425 रुपये है। राज्य सरकार द्वारा 175 रुपये प्रति क्विंटल बोनस भी दिया जा रहा है। इस तरह से गेहूं की खरीदी दो हजार छह सौ रुपये प्रति क्विंटल की दर से की जा रही है। संजीव शर्मा, आकाशवाणी समाचार, भोपाल।
********
भारत ने भूकंप प्रभावित म्यांमा को लगभग 15 टन राहत सामग्री भेजी है। सूत्रों के अनुसार, यह सहायता हिंडन वायुसेना स्टेशन से भारतीय वायुसेना के सी-130जे विमान से पहुंचाई गई है।
राहत सामग्री में तम्बू, स्लीपिंग बैग, कंबल, भोजन और जनरेटर सेट शामिल है। आपदा प्रभावित लोगों की सहायता के लिए चिकित्सा सामग्री के रूप में पैरासिटामोल, एंटीबायोटिक्स, सीरिंज, दस्ताने और पट्टियाँ भी भेजी जा रही हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने म्यांमा और थाईलैंड में कल आए भूकंप पर चिंता व्यक्त की थी। सोशल मीडिया पोस्ट में श्री मोदी ने दोनों देशों के नागरिकों की सुरक्षा और भलाई की कामना की। उन्होंने कहा कि भारत, हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है। श्री मोदी ने विदेश मंत्रालय से म्यांमा और थाईलैंड की सरकारों के संपर्क में रहने को कहा है। म्यांमा और थाईलैंड में कल शक्तिशाली भूकंप आया था। इससे इमारतें, पुल और एक मठ ढह गया। म्यांमार में 144 लोग मारे गए। थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में निर्माणाधीन इमारत के ढहने से 10 लोगों की मृत्यु हो गई। समाचार कक्ष से, मुकेश कुमार बल।
********
आकाशवाणी का यूट्यूब चैनल- आराधना नवरात्र के पावन अवसर पर विशेष कार्यक्रम प्रसारित करेगा। आराधना चैनल नवरात्र के दौरान विशेष भक्ति कार्यक्रमों की श्रृंखला श्रोताओं तक पहुँचाएगा।
नवरात्रि उत्सव का विशेष आकर्षण अनूप जलोटा, नरेन्द्र चंचल, हरिओम शरण और अनुराधा पौडवाल जैसे प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा प्रस्तुत भजन होंगे। यह प्रस्तुतियां प्रतिदिन शाम छह बजे से सात बजे तक प्रसारित की जाएंगी। चैनल के बारे में प्रसार भारती के सीईओ गौरव द्विवेदी ने बताया कि चैनल एक विशेष श्रृंखला पेश करेगा, जिसमें नवरात्रि के प्रत्येक दिन के महत्व पर प्रकाश चला जाएगा।
इस वर्ष नवरात्रि के पावन अवसर पर आकाशवाणी के आराधना यूट्यूब चैनल पर हम अपने सभी श्रोताओं के लिए लेकर आ रहे हैं, देवी मां की भक्ति से शराबोर अनेको कार्यक्रम 30 मार्च से 6 अप्रैल तक आप जुड़े रहिए आराधना चैनल के साथ और सुनिए विशेष कहानियां देवी मां के अनेक स्वरूप और विभिन्न शक्तिपीठों पर खास कार्यक्रम, जुड़े रहिए आराधना चैनल से, जुड़े रहिए आकाशवाणी से।
नवरात्रि समारोह का समापन अयोध्या में स्थित श्री राम जन्मभूमि मंदिर से सीधे राम जन्मोत्सव पर एक भव्य लाइव कार्यक्रम के साथ होगा। यह विशेष प्रसारण छह अप्रैल को होगा, जो पूरे देश के दर्शकों तक दिव्य उत्सव पहुंचाएगा। श्रोता नवरात्र के आध्यात्मिक सार का अनुभव करने के लिए आकाशवाणी की आराधना यूट्यूब चैनल पर जा सकते हैं। अमन यादव, आकाशवाणी समाचार, दिल्ली।
********
तेलंगाना सरकार कल तेलुगु नववर्ष उगादी से पूरे राज्य में राशन कार्ड धारकों को मुफ्त चावल का वितरण शुरू करेगी। मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी कल हुजूरनगर में इस योजना का शुभारंभ करेंगे। राज्य के नागरिक आपूर्ति मंत्री एन उत्तम कुमार रेड्डी ने इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह देश में अपनी तरह सबसे बड़ी योजना है।
********
जॉर्डन में एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में कल भारतीय पहलवान मनीषा भंवाला ने, 2021 के बाद, भारत का पहला स्वर्ण पदक जीत लिया जबकि अंतिम पंघाल ने कांस्य पदक अपने नाम किया।
भारतीय पहलवानों ने अब तक टूर्नामेंट में एक स्वर्ण, एक रजत और छह कांस्य पदक जीते हैं, जिसमें ग्रीको रोमन पहलवानों के दो पदक शामिल हैं।
पुरुषों की फ्रीस्टाइल प्रतियोगिता आज से शुरू होगी।
********
आईपीएल क्रिकेट में चेन्नई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को 50 रन से हरा दिया। कल रात पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 196 रन बनाए। प्रतियोगिता में आज गुजरात टाइटंस का सामना मुंबई इंडियंस से होगा। मैच अहमदाबाद में शाम साढे़ सात बजे शुरू होगा।
********
मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल के पहाडी इलाकों, सिक्किम, गोवा और महाराष्ट्र में कहीं-कहीं आज गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा का अनुमान व्यक्त किया है। अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में भी ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है।
********
सीमा पर बढेगी ताकत, 62 हजार सात सौ करोड रुपये से खरीदे जायेंगे एक सौ 56 प्रचंड हैलिकॉप्टर। चीन और पाकिस्तान सीमा पर होंगे तैनात। अमर उजाला ने लिखा है – अब तक के सबसे बडे रक्षा सौदे को सुरक्षा मामलों की केबिनेट समिति ने दी मंजूरी।
मंत्रिमंडल के फैसलों पर नवभारत टाइम्स ने लिखा है – ईद-नवरात्र से पहले केंद्रीय कर्मियों को तोहफा, महंगाई भत्ता 53 से बढाकर 55 प्रतिशत। राष्ट्रीय सहारा ने बताया है – ऊर्वरकों पर 37 हजार दो सौ सौलह करोड रुपये की सब्सिडी मंजूर।
म्यामां और थाईलैंड में आए शक्तिशाली भूकम्प की खबर को अखबारों ने सचित्र दिया है। राजस्थान पत्रिका के शब्द हैं – म्यामां, थाईलैंड में जलजला, 7 दशमलव 7 तीव्रता के झटके, कई लोगों की मौत। दैनिक भास्कर की सुर्खी है – पहली मई से एटीएम से प्री लिमिट के बाद हर ट्रांजैक्शन पर 23 रुपये कटेंगे।
राष्ट्रीय सहारा के अनुसार। भारत की साईबर सुरक्षा एजेंसी ने सलाह दी है कि इन ऐप पर साईनअप करने वालों को अनाम खाते का उपयोग करने पर विचार करना चाहिए।
********
और अंत में मुख्य समाचार एक बार फिरः–
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा-सरकार बिहार के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध।
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज नई दिल्ली में पर्यावरण पर राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगी।
- महाराष्ट्र सरकार ने गलत या भ्रामक खबरों पर तुरंत कार्रवाई करने के लिए सभी विभागों को दिशा-निर्देश जारी किए।
- भारत ने भूकंप प्रभावित म्यांमा को 15 टन राहत सामग्री भेजी।
- मनीषा भंवाला ने जॉर्डन में एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया।
- आईपीएल क्रिकेट में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को 50 रन से हराया।
********