Download
Mobile App

android apple
Listen to live radio

March 27, 2025 9:34 AM

printer

समाचार प्रभात

मुख्‍य समाचार:-

  • केन्‍द्र सरकार नई दिल्ली में आज वाणिज्यिक कोयला खदानों की नीलामी का 12वां चरण शुरू करेगी।
  • राष्ट्रीय महिला आयोग देश के हर जिले में विवाह पूर्व परामर्श केंद्र खोलेगा।
  • बिहार के राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन-एनडीए सांसदों ने राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों की रणनीति पर चर्चा के लिए नई दिल्ली में बैठक की।
  • विदेश मंत्री सुब्रहमण्‍यम जयशंकर ने कहा – भारत और चीन 2020 की गलवान घाटी में हुई झड़पों के बाद बिगडे आपसी संबंधों को सुधारने की कोशिश कर रहे हैं।
  • मौसम विभाग का आज जम्मू-कश्मीर में तेज बारिश और बर्फबारी का अनुमान। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब में भी तेज बारिश की संभावना।
  • खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2025 का आज शाम नई दिल्ली में भव्‍य समापन होगा।

**************

समाचार विस्‍तार से :-
केन्‍द्र सरकार नई दिल्ली में आज वाणिज्यिक कोयला खदानों की नीलामी का 12वां चरण शुरू करेगी। प्रस्तावित खदानों में से 13 कोयला खदानों का पूरी तरह से जबकि 12 खदानों का आंशिक रूप से पता लगाया जा चुका है। नीलामी का उद्देश्य घरेलू और अंतरराष्‍ट्रीय निवेशकों को आकर्षित करना है जिससे ऊर्जा और औद्योगिक विकास में आत्मनिर्भरता के लिए भारत की प्रतिबद्धता को बल मिलेगा।

**************

संसद ने बैंकिंग कानून संशोधन विधेयक 2024 पारित कर दिया है। इसे कल राज्यसभा से मंजूरी मिल गई। लोकसभा पहले ही विधेयक को पारित कर चुकी है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा कि सरकार ने देश में बैंकिंग क्षेत्र को मजबूत करने के लिए कई सुधार किए हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में बैंक दबाव में थे और नरेंद्र मोदी सरकार के सत्ता में आने पर एक मजबूत बैंकिंग प्रणाली ढांचा तैयार किया गया, जिससे बैंकों की वित्तीय स्थिति मजबूत बनी रहे। श्रीमती सीतारामन ने बताया कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने 2014 से करीब चार लाख लोगों को रोजगार दिया है।
वित्तमंत्री ने कहा कि सरकार जानबूझकर कर्ज न चुकाने वालों के खिलाफ वसूली के लिए कड़ी कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है।

**************

लोकसभा ने त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय विधेयक 2025 पारित कर दिया है। विधेयक में ग्रामीण प्रबंधन संस्थान आणंद को एक विश्वविद्यालय के रूप में स्थापित करने का प्रावधान है। इसे त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय के रूप में जाना जाएगा और इसे राष्ट्रीय महत्व का संस्थान घोषित किया जाएगा। सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि यह विधेयक ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाएगा और स्वरोजगार तथा छोटे उद्यमियों के विकास में सहायक होगा। साथ ही इसके माध्यम से सहकारी क्षेत्र में नवाचार तथा अनुसंधान और विकास को प्रोत्‍साहन मिलेगा।
त्रिभुवन सरकारी विश्‍वविद्यालय जो नाम रखा, उसके पीछे सहकारिता का दुनियाभर को आश्‍चर्यचकित करने वाला एक मॉडल और गांधी जी के सिद्धांतों से युक्‍त सहकारिता के सिद्धांतों के आधार पर ही प्रमाणिकता के साथ पूरा जीवन व्‍यतीत करने वाले एक व्‍यक्तित्‍व की भी इसमें बात आती है। 

**************

पिछले सत्रों की सफलता के क्रम को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए आज कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय उम्‍मीदवारों के लिये वर्चुअल ओपन हाउस आयोजित करेगा और आपसी संवाद पर आधारित इस आयोजन में आवेदकों के जटिल प्रश्नों से जुडी अमूल्य जानकारी और उत्तर प्रदान करेगा। मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी नीति और प्रक्रिया संबंधी विषयों पर परियोजना प्रबंधन टीम और तकनीकी विशेषज्ञों का पैनल आवेदकों के प्रश्नों के उत्तर देगा। साप्ताहिक आधार पर आयोजित होने वाले ये ओपन हाउस, आवेदन प्रक्रिया में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में काम करते हैं।

**************

राष्‍ट्रीय महिला आयोग ने कहा है कि एक नई पहल के रूप में देश के हर जिले में विवाहपूर्व परामर्श केंद्र स्‍थापित किया जाएगा। कल पटना में मीडिया से बातचीत में महिला आयोग की अध्‍यक्ष विजया राहटकर ने कहा कि इस वर्ष अंतर्राष्‍ट्रीय महिला दिवस पर आयोग ने इस नई पहल की शुरूआत की है। उन्‍होंने कहा कि 11 राज्‍यों में अब तक इस तरह के 23 केंद्र खोले जा चुके है। श्रीमती राहटकर ने कहा कि ये विवाहपूर्व परामर्श केंद्र विवाह करने वाले जोड़ों की मदद करेंगे।
ये जो प्री-मेरिटल कमिशन सेंटर्स हैं, इस सेंटर्स में इन सभी विषयों की चर्चा होगी, बात होगी। इसकी वजह से हमारे बच्‍चे अपनी जिम्‍मेदारी, अपना भविष्‍य को बहुत अच्‍छे त‍रीके से समझ पायेंगे और उस तरीके से खुद को मोल्‍ड भी करें इस तरीके से प्रयास हमने किया है।
श्रीमती रहाटकर बिहार की तीन दिन की यात्रा पर है। वह आज वैशाली जिले में महिला आयोग जन सुनवाई में भाग लेंगी।

**************

बिहार के राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के नेताओं ने कल नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी सांसद संजय जायसवाल के आवास पर बैठक की। भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, राज्य के वरिष्ठ भाजपा नेताओं के साथ-साथ जनता दल यूनाइटेड, लोक जनशक्ति पार्टी-राम विलास, हिंदुस्तान आवाम मोर्चा सेक्युलर और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के वरिष्ठ नेता ने बिहार के एन.डी.ए. सांसदों के साथ बैठक में भाग लिया। इस वर्ष के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव से पहले इस बैठक का उद्देश्य राज्य में गठबंधन सहयोगियों के बीच समन्वय और बेहतर बनाना है। इससे पहले केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि बैठक के दौरान बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों की रणनीतियों पर चर्चा की गई।

**************

महाराष्‍ट्र विधानसभा में मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणनवीस के नेतृत्‍व में जन स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
मुख्‍यमंत्री ने निर्देश दिए कि महाराष्‍ट्र के नागरिकों को पांच किलोमीटर की परिधि के भीतर उत्‍कृष्‍ट स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाएं उपलब्‍ध कराई जानी चाहिए। ब्‍योरा हमारी संवाददाता से –
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सार्वजनिक स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभागों के बीच बेहतर समन्वय की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पुरानी प्रक्रियाओं को संशोधित किया जाना चाहिए और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर अधिकतम उपचार उपलब्ध होना चाहिए। उन्होंने तमिलनाडु राज्य के स्वास्थ्य सेवाओं की धरती पर महाराष्ट्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 13 स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जानी चाहिए, इस पर जोर दिया। राज्य सरकार का लक्ष्य सस्ती और आसानी से सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। अधिकारियों को व्यापक अध्ययन करने और कार्यान्वयन के लिए तत्काल रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश फडणवीस ने दिया। भावना, आकाशवाणी समाचार, मुम्बई।

**************

ये समाचार आकाशवाणी से प्रसारित किये जा रहे हैं। ताजा समाचार जानने के लिए आप हमारे सोशल मीडिया हैंडल एक्‍स @AIRNewsHindi को फॉलो कर सकते हैं।

**************

विदेश मंत्री डॉक्‍टर सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर ने कहा है कि भारत और चीन वर्ष 2020 में गलवान घाटी में हुई झड़पों से खराब हुए संबंधों को सुधारने की कोशिश कर रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि संबंधों में तनाव से किसी भी पक्ष को लाभ नहीं होगा।
डॉक्‍टर जयशंकर ने कहा कि मतभेद विवाद नहीं और प्रतिस्पर्धा संघर्ष नहीं बननी चाहिए। उन्होंने नई दिल्ली में कल एशिया सोसाइटी के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्यूंग-व्हा कांग के साथ भारत-चीन संबंधों पर बातचीत में यह बात कही।
डॉक्‍टर जयशंकर ने कहा कि पिछले साल अक्टूबर से दोनों देशों के बीच संबंधों में कुछ सुधार हुआ है और दोनों देश अपने संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर काम कर रहे हैं। विदेश मंत्री ने कहा कि दोनों देश कई मुद्दों पर प्रतिस्पर्धा करते हैं, लेकिन इसका अर्थ दोनों देशों के बीच संघर्ष नहीं होना चाहिए। 

**************

अमरीका पर बातचीत करते हुए डाक्‍टर जयशंकर ने कहा कि भारत और अमरीका आपसी व्यापार पर गहन चर्चा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अमरीका के साथ अपने ऊर्जा संबंधों को बढ़ाने और स्थिर तथा उचित ऊर्जा वातावरण सुनिश्चित करने पर भी भारत विचार कर रहा है। उन्‍होंने कहा कि भारत के दूरगामी विकास और वृद्धि के लिए यह चर्चा महत्वपूर्ण है।
दक्षिण और मध्य एशिया के लिए अमरीका के सहायक व्यापार प्रतिनिधि ब्रेंडन लिंच मंगलवार से भारत की पांच दिवसीय यात्रा पर हैं। अमरीका के साथ रणनीतिक संबंधों पर डॉक्‍टर जयशंकर ने कहा कि ट्रम्प प्रशासन के दौरान दोनों देशों के रक्षा संबंधों में गुणवत्‍तापूर्ण बढ़ोतरी होगी। 

**************

अमरीका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने उनके देश में प्रवेश करने वाले सभी आयातित वाहनों पर 25 प्रतिशत सीमा शुल्‍क लगाने की घोषणा की है। नए आयात कर दो अप्रैल से लागू होंगे। 

**************

मौसम विभाग ने आज जम्मू-कश्मीर में तेज बारिश और बर्फबारी का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब के कुछ इलाकों में आज गरज के साथ तेज बारिश हो सकती है। लद्दाख, गिलगिट-बाल्टीस्तान-मुजफ्फराबाद, केरल, माहे, तमिलनाडु, पुददुचेरी और कराईकल में भी हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है। अगले दो दिन में अरुणाचल प्रदेश में भी तेज बारिश का अनुमान है। मौसम वैज्ञानिक डॉ. सोमा सेन रॉय ने बताया है कि अगले तीन दिनों में तमिलनाडु, पुदुचेरी, आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्रों और यनम के अलग-अलग हिस्‍सों में गर्म और उमस भरा मौसम रहेगा।
विभाग ने अगले दो दिनों में देश के उत्तर-पश्चिमी हिस्‍सों के मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। इसके बाद तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है। वहीं, शनिवार और रविवार को ओडिशा में लू की आशंका है।

**************

खेल समाचार – खेल समाचारों के साथ है – जया भारती –
खेलो इंडिया पैरा गेम्स-2025 का समापन आज शाम भव्य समारोह के साथ होगा। कार्यक्रम का आयोजन भारतीय खेल प्राधिकरण करेगा, जिसमें युवा कार्य और खेल राज्यमंत्री रक्षा निखिल खडसे भी शामिल होंगी। खेलो इंडिया मिशन के तहत प्रमुख पहल के रूप में, पैरा गेम्स ने प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को उच्च स्तर पर अपने कौशल का प्रदर्शन करने का महत्वपूर्ण मंच प्रदान किया है। आठ दिन की इस चैंपियनशिप में तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, पावरलिफ्टिंग, निशानेबाजी और टेबल टेनिस जैसे छह खेलों में तेरह सौ से अधिक पैरा-खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस बीच, पायल नाग दुनिया की एकमात्र चौगुनी पैरा तीरंदाज बन गई हैं। आकाशवाणी समाचार से बातचीत में पायल ने अपने अनुभव साझा किए।
(बाइट-पायल नाग) इधर, इंडियन प्रीमियर लीग- टी-ट्वेंटी क्रिकेट में आज सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला हैदराबाद में लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा। मैच शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा। वहीं, भारतीय पहलवानों ने सीनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप-2025 के दूसरे दिन भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा। नितेश ने कल जॉर्डन के अम्मान में देश के लिए दूसरा कांस्य पदक जीता। अब, सबका ध्यान, आज से शुरू होने वाली महिला कुश्ती पर भी है, जिसमें पांच भार वर्गों में प्रतिस्पर्धा होगी। वहीं, फीबा एशिया कप-2025 के लिए भारतीय पुरुष और महिला बास्‍केटबॉल टीमों ने कल सिंगापुर में अपने अभियान की शुरुआत की। पुरुष टीम ने क्‍वालिफाइंग ड्रॉ के पहले मैंच में दक्षिण कोरिया की टीम को हरा दिया। वहीं, महिला टीम को हॉन्‍ग-कॉन्‍ग से 11 अंकों से हार का सामना करना पड़ा। उधर, भारत की अनाहत सिंह, जोशना चिनप्पा और अभय सिंह इंडियन ओपन स्क्वैश के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। अनाहत आज महिलाओं के सेमीफाइनल में पूर्व एशियाई चैंपियन जोशना चिनप्पा के साथ खेलेंगी। मैच शाम साढे छह बजे शुरू होगा। वहीं पुरुष सेमीफाइनल में अभय सिंह का सामना आज शाम सवा सात बजे मिस्र के करीम एल हम्मामी से होगा।

**************

ये समाचार हमारी वेबसाइट www.newsonair.gov.in और हमारे News on air मोबाइल ऐप पर भी उपलब्‍ध हैं

**************

समाचार पत्रों की सुर्खियों के साथ हैं- निखि‍ल कुमार।
दिल्‍ली हाई कोर्ट के जज यशवंत वर्मा मामले की खबर सभी समाचार पत्रों की सुर्खी बनी है। जनसत्ता लिखता है- जलते नोट, सुलगते सवाल, उपायुक्‍त के नेतृत्‍व में पुलिस दल ने जज वर्मा के आवास पर की जांच।
सेना को मिलेंगी अत्‍याधुनिक तोप, रक्षा मंत्रालय ने छह हजार नौ सौ करोड़ के सौदे के लिए किया भारत फोर्स और टाटा एडवांसड के साथ करार। राष्‍ट्रीय सहारा की सुर्खी है।
दैनिक जागरण ने श्रीनगर में ट्यूलिप गार्डन की मनमोहक तस्‍वीर प्रकाशित की है। पत्र लिखता है एशिया का सबसे बडा ट्यूलिप गार्डन खुला।
समय से पहले गर्मी ने दी दस्‍तक, मार्च में पारा 40 डिग्री के करीब हिन्‍दुस्‍तान की खबर है। पत्र लिखता है- लू के दिनों की संख्‍या दोगुनी होने की आशंका।
चार धाम में अब यूट्यूबर्स और रील बनाने वालों को नो एंट्री पैसे देकर वीआईपी दर्शन भी नहीं कर सकेंगे। दैनिक भास्‍कर की खबर है।
हिन्‍दी के साथ क्षेत्रीय भाषाओं में भी मजबूत हुई रंगमंच की पकड। मराठी, बंगाली और गुजराती भाषाओं में बढ रहे रंगमंच के दर्शक अमर उजाला में है। 

**************

अंत में मुख्य समाचार एक बार फिरः-

  • केन्‍द्र सरकार नई दिल्ली में आज वाणिज्यिक कोयला खदानों की नीलामी का 12वां चरण शुरू करेगी।
  • राष्ट्रीय महिला आयोग देश के हर जिले में विवाह पूर्व परामर्श केंद्र खोलेगा।
  • बिहार के राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन-एनडीए सांसदों ने राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों की रणनीति पर चर्चा के लिए नई दिल्ली में बैठक की।
  • विदेश मंत्री डॉक्‍टर सुब्रहमण्‍यम जयशंकर ने कहा – भारत और चीन 2020 की गलवान घाटी में हुई झड़पों के बाद बिगडे आपसी संबंधों को सुधारने की कोशिश कर रहे हैं।
  • मौसम विभाग का आज जम्मू-कश्मीर में तेज बारिश और बर्फबारी का अनुमान। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब में भी तेज बारिश की संभावना व्‍यक्‍त की गई।
  • खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2025 का आज शाम नई दिल्ली में भव्‍य समापन होगा। 

**************

Most Read

View All

No posts found.