Download
Mobile App

android apple
signal

April 8, 2024 10:04 AM

printer

समाचार प्रभात

मुख्‍य समाचार:-

  • लोकसभा चुनाव के पहले चरण का प्रचार तेज।
  • भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज छत्‍तीसगढ के बस्‍तर और महाराष्‍ट्र के चंद्रपुर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
  • लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नाम वापस लेने का आज अंतिम दिन।
  • प्रमुख रक्षा अध्‍यक्ष जनरल अनिल चौहान की अध्‍यक्षता में सेना के तीनों अंगों का सम्‍मेलन परिर्वतन चिंतन आज नई दिल्‍ली में होगा।
  • मौसम विभाग ने देश के पूर्वी, मध्‍य और प्रायद्वीपीय क्षेत्रों में अगले चार दिन तक हल्‍की से मध्‍यम वर्षा का अनुमान व्‍यक्‍त किया।
  • आई.पी.एल. क्रिकेट में कल रात लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टाइंट्स को 33 रन से हराया। 

*****

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए प्रचार जोरों पर है। विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता रैलियां और रोड शो कर रहे हैं।

*****

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ के बस्‍तर जिले में जनसभा को संबोधित करेंगे। श्री मोदी बस्‍तर के भानपुरी में विजय संकल्‍प शंखनाद रैली को संबोधित करते हुए भाजपा के चुनाव प्रचार की शुरूआत करेंगे। पहले चरण के अंतर्गत बस्‍तर लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को मतदान होगा।

*****

प्रधानमंत्री का आज शाम महाराष्‍ट्र में चन्‍द्रपुर और गढ़चिरौली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्‍मीदवारों के पक्ष में प्रचार का कार्यक्रम है। मोरवा एयरपोर्ट ग्राउंड में आयोजित जनसभा में प्रदेश भाजपा के वरिष्‍ठ नेता और महायुति गठबंधन के नेता उपस्थित रहेंगे। श्री मोदी इस महीने की 10 तरीख को रामटेक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के कन्हन में महायुति उम्‍मीदवार के लिए भी प्रचार करेंगे।

नागपुर, रामटेक, हन्‍द्रापुर, गढचिरौली-चिमूर और भंडारा-गोडिया सहित पूर्वी विदर्भ के पांच निर्वाचन क्षेत्रों में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा।

*****

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के साथ ही मध्‍यप्रदेश में लोकसभा चुनाव प्रचार तेज हो गया है। कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता, राहुल गांधी भी आज मध्‍यप्रदेश पहुंच रहे हैं। ब्‍यौरा हमारे संवाददाता से…

वरिष्ठ भाजपा नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल जबलपुर में करीब एक घंटे के रोड शो के दौरान महाकौशल में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी। वहीं केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 11 अप्रैल को भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में रीवा और सतना में प्रचार करेंगे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी आज सिवनी और शहडोल में आम सभाओं के साथ मध्य प्रदेश में अपने प्रचार अभियान की शुरुआत कर रहे हैं। वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी और अन्य कांग्रेस नेता भी जल्दी ही प्रदेश के दौरे पर आएंगे। उधर, निर्वाचन आयोग ने चुनाव ड्यूटी में तैनात किसी भी मतदान या सुरक्षा कर्मी की मृत्यु पर 15 लाख से 30 लाख रुपए तक और घायल होने पर 7.5 लाख रूपये से 15 लाख रूपये तक अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। यह राशि विभागीय मुआवजे से अलग होगी। संजीव शर्मा, आकाशवाणी समाचार, भोपाल।

*****

केरल में भाजपा के नेतृत्‍व में राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन, कांग्रेस के नेतृत्‍व में यूनाईटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट और वाम दलों के नेतृत्‍व में लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट का चुनाव प्रचार जोरों पर है। केरल में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा।

*****

प्रधानमंत्री ने कल पश्चिम बंगाल में जलपाईगुडी के झूमुर में एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव देश को मजबूत और स्थिर बनाने के लिए है ताकि केंद्र में एक सशक्‍त और स्थिर सरकार हो। इस बीच, तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बैनर्जी ने पुरूलिया में एक रैली में कहा कि उनकी पार्टी राज्‍य की जनता के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

*****

असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंता बिस्वा सरमा ने केंद्रीय मंत्री और भाजपा उम्मीदवार सर्बानंद सोनोवाल के समर्थन में कल डिब्रूगढ़ में रोड शो किया। असम की 14 लोकसभा सीटों के लिए तीन चरणों में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और 7 मई को मतदान होगा।

*****

लोकसभा चुनाव के लिए देश के प्रमुख संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों की श्रृंखला में आज जानकारी उत्तराखण्ड की सभी पांच लोकसभा सीटों पर पहले चरण में चुनाव की। राज्य के 83 लाख 37 हजार 914 मतदाता चुनाव में उम्मीदवारों का भाग्य का फैंसला करेंगे। हमारे संवाददाता ने बताया है कि राज्य की गढ़वाल लोकसभा सीट के लिए 13 प्रत्याशी चुनाव में अपनी उम्मीदवारी पेश कर रहे हैं।

उत्तराखंड की गढ़वाल लोकसभा सीट पर 2024 के इस चुनाव में 13 उम्मीदवार अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। भाजपा के अनिल बलूनी, कांग्रेस के गणेश गोदियाल, बसपा के धीर सिंह और उत्तराखंड क्रांति दल के आशुतोष नेगी इस सीट के लिए अपना नामांकन किया है। साथ ही सैनिक समाज पार्टी के डॉक्टर मुकेश चंद्रपंथ, सोशलिस्ट यूनिट सेंटर आफ इंडिया कम्‍यूनिस्‍ट के रेशमा, उत्तराखंड सामन्‍ता पार्टी के विनोद कुमार शर्मा, बहुजन मुक्ति पार्टी के श्‍यामलाल और पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक की सुरेशी देवी भी इस सीट पर अपने दावेदारी पेश कर रही हैं। इसके अलावा तीन निर्दलीय प्रत्याशी भी इस सीट में चुनावी मैदान में हैं। गढवाल संसदीय क्षेत्र में कुल 14 विधानसभा क्षेत्र हैं और इस सीट पर 13 लाख 69 हजार 3 सौ 88 मतदाता चुनाव में उम्मीदवारों का भाग्य तय करेंगे। वहीं गढवाल सीट पर 3 लाख तीन हजार 80 मतदाता पहली बार लोकसभा चुनाव में अपना मत डालेंगे। सुगम मतदान के लिए गढवाल लोकसभा सीट पर दो हजार तीन सौ 57 मतदान केन्‍द्र बनाये गये हैं। यह सीट चमोली, नैनीताल, पौडी गढवाल, रूद्रप्रयाग और टिहरी गढवाल जिले के विभिन्‍न विधानसभा क्षेत्रों से मिलकर बनी हैं। संजीव सुन्द्रियाल, आकाशवाणी समाचार, देहरादून।

*****

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नाम वापस लेने का आज अंतिम दिन है। इस चरण में 12 राज्यों की 88 लोकसभा सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान होगा। इसमें बाहरी मणिपुर निर्वाचन क्षेत्र के कुछ हिस्‍से भी शामिल हैं।

*****

निर्वाचन आयोग ने चुनावों में युवा और शहरी मतदाताओं की भागीदारी बढाने के लिए सोशल मीडिया पर कई पहलों और अभियानों की शुरुआत की है। आयोग मतदाताओं तक अपना संदेश पहुंचाने के लिए ‘टर्निंग-18′ और ‘यू आर द वन’ अभियानों के माध्यम से आकर्षक विषयों, लोकप्रिय आइकन और जेनज़ी से जुड़ी सामग्री का उपयोग कर रहा है।

*****

महाराष्ट्र में, निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, कई संगठन मतदाताओं को शिक्षित करने का कार्यक्रम – स्‍वीप  राज्य भर में आयोजित कर रहे हैं और म‍तदाताओं को जागरूक बना रहे हैं। एक रिपोर्ट-

मुंबई में आगामी लोकसभा चुनाव में मतदाताओं का सहभाग बढ़ाने के प्रयास में कलेक्टर और जिला चुनाव अधिकारी संजय यादव की अध्यक्षता में जन जागरूकता बढ़ाने के लिए एक टीम का गठन किया गया है। मुंबई की वेब समिति द्वारा विभिन्न गतिविधियां भी चलाई जा रही है। इसके अलावा बृह्न मुम्‍बई नगर निगम में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए शहर के नागरिक संगठनों के साथ मिलकर शहर के सभी मॉल, अपार्टमेंट और विभिन्न स्थानों पर जागरूकता अभियान की योजना बनाई है। विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य दिन के अवसर पर आज कोल्हापुर कलेक्टर और जिला चुनाव अधिकारी कार्यालय ने रन पर वोट कार्यक्रम का आयोजन किया था। इस बीच महाराष्ट्र राज्य बैंक कर्मचारी महासंघ जनता को शिक्षित करने और बैंकिंग क्षेत्र से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर सभी राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों से सवाल पूछने के लिए कल से अपना राज्यव्यापी मतदाता जागरूकता अभियान शुरू करेगा। सरस्वती कोहलेकर के साथ, निवेदिता आकाशवाणी समाचार मुंबई।

*****

सेना के तीन अंगों के बीच तालमेल बढाने और एकीकरण से संबंधित सुधार, पहल और नए विचारों पर चर्चा के लिए तीनों सेनाओं का सम्‍मेलन परिवर्तन चिंतन आज नई दिल्‍ली में होगा। सम्‍मेलन की अध्‍यक्षता प्रमुख रक्षा अध्‍यक्ष जनरल अनिल चौहान करेंगे।

तीनों सेनाओं के संस्‍थान प्रमुखों, सैन्‍य विभाग, एकीकृत रक्षा स्‍टाफ और सेना मुख्‍यालयों का यह पहला सम्‍मेलन होगा। विचार विमर्श के दौरान विभिन्‍न रक्षा सेवाओं से जुडे वरिष्‍ठ अधिकारी और विशेषज्ञ एकीकरण के संबंध में अपने सुझाव देंगे।

*****

राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद- एनसीईआरटी ने अपनी शैक्षणिक सामग्री के कॉपीराइट उल्लंघन मामले में चेतावनी जारी की है। इसमें कहा गया है कि यदि कोई भी व्यक्ति या संस्था कॉपीराइट अनुमति के बिना एनसीईआरटी पाठ्यपुस्तकों की सामग्री का व्यावसायिक उपयोग के लिए प्रकाशन करती है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। एनसीईआरटी ने लोगों से ऐसी पाठ्यपुस्तकों या कार्यपुस्तिकाओं का उपयोग न करने का आग्रह किया है और कहा है कि उनमें दी गई सामग्री तथ्यात्मक रूप से गलत हो सकती है। यह भी सलाह दी गयी है कि यदि किसी व्यक्ति को ऐसी पायरेटेड पाठ्यपुस्तकें या कार्यपुस्तिकाएं मिलती हैं, तो एनसीईआरटी को ईमेल pd [dot] ncert[at] nic[dot]in के माध्‍यम से तुरंत सूचित किया जाये।

*****

मौसम विभाग ने देश के पूर्वी, मध्‍य और प्रायद्वीपीय क्षेत्रों में अगले चार दिन तक तेज हवाएं और ओलावृष्टि के साथ हल्‍की से मध्‍यम वर्षा का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। मध्‍य प्रदेश, छत्‍तीसगढ, मराठवाड़ा, विदर्भ, झारखंड, पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र, ओडिशा और महाराष्‍ट्र में इस महीने की 11 तारीख तक गरज के साथ वर्षा होगी। इस दौरान 50 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। ओडिशा, मध्‍य प्रदेश, विदर्भ, छत्‍तीसगढ और मराठवाडा के कुछ स्थानों में आज और कल ओले पड़ सकते हैं। राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में आज आसमान साफ रहेगा और तेज हवाएं चलेंगी। अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।  

*****

आईपीएल क्रिकेट में कल रात लखनऊ सुपर जाइंट्स ने गुजरात टाइटंस को 33 रन से हरा दिया। लखनऊ सुपर जाइंट्स के 164 रनों के जवाब में गुजरात टाइंट्स 18 दशमलव पांच ओवर में 130 रन ही बना सकी। यश ठाकुर को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। आज चेन्नई सुपरकिंग्स का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा। यह मैच आज शाम साढ़े सात बजे चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शुरू होगा।  

*****

टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल मोंटे कार्लो में अंतिम क्वालीफाइंग दौर में अर्जेंटीना के फेसुंडो डियाज़ अकोस्टा को तीन सेट में हराकर 42 साल में मोंटे कार्लो मास्टर्स एकल मुख्य ड्रॉ में प्रवेश करने वाले पहले भारतीय बन गए।

*****

आकाशवाणी समाचार सेवा प्रभाग से आज रात साप्‍ताहिक फोन इन कार्यक्रम पब्लिक स्‍पीक का विषय है- आम जनता के लिए उपलब्ध पेंशन विकल्प। वित्‍त और आर्थिक विशेषज्ञ बलवंत जैन और शरद कोहली श्रोताओं के प्रश्नों के उत्तर देंगे। कार्यक्रम के दौरान विभिन्‍न पेंशन विकल्‍पों और उन्हें चुनने के बारे में प्रश्‍न पूछे जा सकेंगे। 

यह कार्यक्रम रात साढे नौ बजे से आकाशवाणी के एफएम गोल्ड और अतिरिक्त मीटरों पर प्रसारित होगा।

श्रोता टेली‍फोन 0 1 1 – 2 3 4  2  1  0  5  0  और  0 1 1 – 2  3  3  1  4  4  4  4  पर प्रश्न पूछ सकते हैं।

व्हाट्सअप नम्बर  9 2 8 9 0 9 4 0 4 4 पर भी प्रश्‍न भेजे जा सकते हैं।

यह कार्यक्रम हमारी वेबसाइट NEWS ON AIR DOT GOV DOT IN और हमारे यू-ट्यूब चैनल NEWS ON AIR OFFICIAL पर भी उपलब्ध रहेगा।

*****

ये समाचार हमारी वेबसाइट news on air.gov.in/hindi पर भी उपलब्ध हैं

*****

समाचार पत्रों की सुर्खियों के साथ हैं – नवीन सक्‍सेना।

चुनावी रैली में भाजपा नेता और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी का बयान ज्‍यादातर अखबारों की पहली सुर्खी है। राष्‍ट्रीय सहारा लिखता है- नवादा की चुनावी सभा में विरोधियों पर प्रधानमंत्री ने किया तीखा हमला, बोले- मोदी की गारंटी से डरा विपक्ष। वीर अर्जुन लिखता है- पीएम ने लिया कांग्रेस को आडे हाथ। कहा- घोषणापत्र देखकर ऐसा लगता है- मानो इसे मुस्लिम लीग लेकर आई है। जनसत्‍ता की हेडलाइन है- प्रधानमंत्री ने कहा- जम्‍मू-कश्‍मीर पर कांग्रेस अध्‍यक्ष खरगे की टिप्‍पणी टुकडेटुकडे गिरोह की मानसिकता को दर्शाती है।     राजस्‍थान पत्रिका ने कांग्रेस अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का बयान दिया है- दो करोड नौकरियों की गारंटी बुरे सपने की तरह। राजस्‍थान पत्रिका की सुर्खी है- पारा चढा तो, होगा मतदान पर असर। ब्रिटेन के शोधकार्ताओं ने कहा- ज्‍यादा गर्मी बढाएगी वोटिंग। जम्‍मू-कश्‍मीर की अनंत नाग राजौरी सीट से गुलामनबी को चुनौती देंगी महबूबा, जनसत्‍ता में है। दैनिक ट्रिब्‍यून ने इसे रोचक मुकाबला बताया है।

नवभारत टाइम्‍स ने एनआईए की टीम पर हमले के वारपलटवार शीर्षक से ममता बेनर्जी का बयान दिया है- एजेंसिया धमका रहीं। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी का बयान है- टीएमसी करा रही है हमले। हिन्‍दुस्‍तान की हेडलाइन है- प्रधानमंत्री बोले- पश्चिम बंगाल में हिंसा का खुला लाइसेंस चाहती है तृणमूल सरकारदैनिक ट्रिब्‍यून के पहले पन्‍ने पर – सेना के तीनों अंगों के एकीकरण की कोशिश। पहला सम्‍मेलन आज। साल का पहला सूर्य ग्रहण आज होने की खबर हरि भूमि ने अपने पहले पन्‍ने देते हुए लिखा है-  सूरज में हुए अचानक बदलाव से पूरी दुनिया के लोग हैरान। अमर उजाला लिखता है54 वर्ष बाद होगा सबसे लम्‍बा पूर्ण सूर्य ग्रहण। हरि भूमि ने मौसम विभाग के महानिदेशक के हवाले से बताया है- आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और मशीन लर्निंग का इस्‍तेमाल शुरू। अब एआई के जरिए रखी जाएगी मौसम के हालात पर नजर, ग्‍लेशियर के टूटने जैसी स्थितियों का लग सकेगा पूर्वानुमान, चार धाम यात्रा के लिए आज से ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन शुरू होने का समाचार भी अखबारों में है।

*****

अंत में मुख्य समाचार एक बार फिरः

  • लोकसभा चुनाव के पहले चरण का प्रचार तेज।
  • भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज छत्‍तीसगढ के बस्‍तर और महाराष्‍ट्र के चंद्रपुर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
  • लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नाम वापस लेने का आज अंतिम दिन।
  • प्रमुख रक्षा अध्‍यक्ष जनरल अनिल चौहान की अध्‍यक्षता में सेना के तीनों अंगों का सम्‍मेलन परिर्वतन चिंतन आज नई दिल्‍ली में होगा।
  • मौसम विभाग ने देश के पूर्वी, मध्‍य और प्रायद्वीपीय क्षेत्रों में अगले चार दिन तक हल्‍की से मध्‍यम वर्षा का अनुमान व्‍यक्‍त किया।
  • आई.पी.एल. क्रिकेट में कल रात लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टाइंट्स को 33 रन से हराया।  

*****