Download
Mobile App

android apple
signal

April 4, 2024 9:55 AM

printer

समाचार प्रभात

मुख्‍य समाचार:-

  • लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन दाखिल करने का आज अंतिम दिन।
  • भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ट नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के जमुई से लोकसभा चुनाव के लिए एनडीए के प्रचार की औपचारिक शुरुआत करेंगे।
  • राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने आतंकवाद से निपटने में दोहरे मानदंड़ों से दूर रहने का आह्वान किया।
  • मौसम विभाग ने अगले चार दिन के दौरान देश के पूर्वी क्षेत्रों और समुद्री तटों के आसपास लू चलने का अनुमान व्यक्त किया।
  • आईपीएल क्रिकेट में विशाखापट्टणम में कोलकाता नाइट राइडर्स ने डेल्‍ही कैपिटल्स को 106 रनों से हराया।

—-

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन दाखिल करने का आज अंतिम दिन है। इस चरण में बाहरी मणिपुर लोकसभा क्षेत्र के साथ 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 लोकसभा सीटों पर चुनाव होंगे। एक रिपोर्ट-

बाहरी मणिपुर निर्वाचन क्षेत्र के एक हिस्से में पहले चरण में मतदान होगा। केरल की बीस, कर्नाटक की 14, राजस्थान की 13, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र की आठ-आठ, मध्य प्रदेश की सात, असम और बिहार की पांच-पांच, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ की तीन-तीन सीटों पर इस चरण में वोट डाले जाएंगे। इसके अलावा त्रिपुरा और जम्मू-कश्मीर में भी इस चरण में मतदान होगा। दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होगा। जम्मू-कश्मीर को छोड़कर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में नामांकन की जांच पांच अप्रैल को होगी। जम्मू-कश्मीर में छह अप्रैल को पर्चों की जांच होगी। दीपेन्द्र की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से अभिषेक कपिल।

—-

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज बिहार में लोकसभा चुनाव के लिए एनडीए के प्रचार की औपचारिक शुरूआत करेंगे। श्री मोदी जमुई जिले के खैरा ब्‍लॉक के बल्‍लोपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। एनडीए के बीच सीटों के बटवारे की घोषणा के बाद बिहार में प्रधानमंत्री की यह पहली राजनीतिक सभा होगी।

जनता दल युनाइटेड अध्‍यक्ष और मुख्‍यमंत्री नितीश कुमार, भाजपा, लोकजनशक्ति पार्टी- रामविलास, पूर्व मुख्‍यमंत्री जीतन राम माझी के हिंदुस्‍तानी अवाम मोर्चा और उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्‍व वाले राष्‍ट्रीय लोक मोर्चा के नेता भी रैली में शामिल होंगे।

चिराग पासवान के नेतृत्‍व में लोकजनशक्ति पार्टी- रामविलास तीसरी बार जमुई से चुनाव लड रही है। चिराग पासवान ने अपने बहनोई को मैदान में उतारा है। श्री पासवान 2014 और 2019 में इसी सीट से चुनाव लडे थे।

जमुई के साथ गया, औरंगाबाद और नवादा लोकसभा क्षेत्र में आम चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा।

—-

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर आज बेंगलुरु दौरे पर रहेंगे। वे भाजपा उम्‍मीदवार तेजस्‍वी सूर्या के नामांकन दाखिल करते समय उनके साथ रहेंगे। तेजस्वी सूर्या इस सीट से मौजूदा सांसद हैं और दूसरी बार इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। तेजस्वी सूर्या के नामांकन दाखिल करने के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और अन्य भाजपा नेता भी मौजूद रहेंगे। बाद में श्री ठाकुर आईटी पेशेवरों के साथ बातचीत भी करेंगे।

—-

बहुजन समाज पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में 12 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। सूची में मथुरा से प्रत्याशी बदल दिया गया है और अब कमलकांत उपमन्यु की जगह सुरेश सिंह यहां से चुनाव लड़ेंगे। वहीं लखनऊ से भाजपा उम्मीदवार रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के खिलाफ  सरवर मलिक को टिकट दिया गया है। इसके साथ ही बहुजन समाज पार्टी ने उत्तर प्रदेश की कुल 80 संसदीय सीटों में से 37 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की भी घोषणा कर दी है।

—-

हमारी चुनावी श्रृंखला में विशेष निर्वाचन क्षेत्रों के बारे में बताया जा रहा है। आज हम छत्तीसगढ के बस्‍तर लोकसभा सीट के बारे में जानकारी दे रहे हैं। इस सीट पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा। यह लोकसभा क्षेत्र आदिवासी बहुल होने के साथ-साथ माओवादी समस्या से भी जूझता रहा है। हमारे रायपुर संवाददाता की एक रिपोर्ट-

छत्तीसगढ़ का बस्तर संसदीय क्षेत्र अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है। यहां मतदाताओं की संख्या 14 लाख 62 हजार से कुछ अधिक है। इस लोकसभा क्षेत्र में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों के मुकाबले ज्‍यादा है। महिला मतदाता यहां करीब 7 लाख 71 हजार हैं वहीं पुरुष मतदाताओं की संख्या लगभग 7 लाख है। बस्तर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत 8 विधानसभा क्षेत्र आते हैं। इस लोकसभा क्षेत्र से 11 उम्मीदवार इस समय चुनाव मैदान में हैं। भारतीय जनता पार्टी ने महेश कश्यप को तो वहीं कांग्रेस ने पूर्व मंत्री और सुकमा से विधायक कवासी लखमा को उम्मीदवार बनाया है। पिछले लोकसभा चुनाव में बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस के दीपक बैज ने जीत हासिल की थी। बस्तर क्षेत्र माओवाद की समस्‍या से प्रभावित है। यहां लोकसभा चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्‍न कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा हर संभव उपाय किए जा रहे हैं। विकल्प शुक्ला, आकाशवाणी समाचार, रायपुर।

—-

कांग्रेस पार्टी ने पूर्व सांसद संजय निरुपम को अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी बयानों के बाद छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। कांग्रेस के महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने एक प्रेस नोट में बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी बयानों की शिकायतों पर विचार करने के बाद श्री निरुपम को निष्कासित कर दिया है।

—-

राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकर अजीत डोभाल ने आतंकवाद से निपटने के लिए दोहरा रवैया छोडने का आह्वान किया है। उन्‍होंने कहा कि सीमा पार आतंकी गतिविधियों में शामिल लोगों सहित आतंक के सभी दोषियों पर प्रभावी और तेजी से कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्‍होंने कल कजाख्‍स्‍तान के अस्‍ताना में शंघाई सहयोग संगठन-एससीओ के सुरक्षा सम्‍मेलन में यह बात कहीं। श्री डोभाल ने कहा कि आतंकी गतिविधियों के प्रायोजकों, आर्थिक और अन्‍य सहायता उपलब्‍ध कराने वालों को जवाबदेह ठहराने की आवश्‍यकता है।

श्री डोभाल ने एससीओ क्षेत्र में विभिन्‍न आतंकी संगठनों के निरंतर खतरे का मुद्दा भी उठाया। श्री डोभाल ने 22 मार्च को मास्‍को के क्रोकस सिटी हॉल में बर्बर आतंकी हमले की भी कडी निंदा की। उन्‍होंने इस हमले में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की।

—-

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज मुम्‍बई के दौरे पर रहेंगी। वे वहां भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान में कैंसर के लिए भारत की पहली घरेलू जीन थेरेपी का शुभारंभ करेंगी।

—-

कैंसर रोगियों के इलाज के लिए उपयोग की जाने वाली सीएआर-टी सेल थेरेपी को भारत में आईआईटी बॉम्बे-इनक्यूबेटेड कंपनी द्वारा विकसित किया गया है। इस थेरेपी को आईआईटी बॉम्बे और टाटा मेमोरियल सेंटर के सहयोगात्मक प्रयास के रूप में विकसित किया गया है।

—-

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कल देहरादून और मसूरी जायेंगे। एक दिवसीय दौरे के दौरान श्री धनखड़, लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी, मसूरी में आई ए एस-2023 बैच के पहले चरण के समापन समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। अपनी यात्रा के दौरान उपराष्ट्रपति अकादमी के संकाय सदस्यों के साथ भी बातचीत करेंगे।

—-

रक्षा मंत्रालय ने मीडिया की उन खबरों का खंडन किया है जिनमें दावा किया गया था कि राजनीतिक या वैचारिक संबद्धता पर आधारित संस्‍थानों को नए सैनिक स्‍कूल आवंटित किए जा रहे हैं। मंत्रालय ने कहा कि ऐसे समाचार निराधार हैं। सैनिक स्‍कूलों की स्‍थापना 1960 के दशक में सैनिक स्‍कूल सोसायटी के तहत की गई थी। मंत्रालय ने कहा कि मौजूदा 33 सैनिक स्‍कूलों की महत्‍वपूर्ण सफलता को देखते हुए देश में अतिरिक्‍त सैनिक स्‍कूलों की लगातार मांग की जा रही है।

—-

मौसम विभाग ने अगले चार दिन के दौरान देश के पूर्वी और समु्द्री तटों के आस-पास के कुछ क्षेत्रों में लू चलने का अनुमान लगाया है। उत्तरी कर्नाटक, ओडिशा, गांगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, तेलंगाना और तटीय आंध्र प्रदेश में लू चलने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिन के दौरान पूर्वी क्षेत्रों के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढोतरी हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार पूर्वोत्तर क्षेत्रों में रविवार तक बारिश और तूफान की संभावना है। अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। विभाग ने अरुणाचल प्रदेश में तेज़ बारिश और बर्फबारी का भी अनुमान व्‍यक्‍त किया है।

—-

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने गर्मी से संबंधित बीमारियों के प्रबंधन की तैयारियों की समीक्षा बैठक की। डॉक्‍टर मांडविया ने राज्यों में मौसम विभाग की चेतावनी मिलते ही समय पर कार्रवाई के महत्व पर भी प्रकाश डाला।

उन्‍होंने वरिष्ठ अधिकारियों को बेहतर समन्वय के लिए राज्यों के साथ सहयोग की सलाह दी। स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी कहा कि परामर्श के माध्‍यम से राज्यों को आयुष्मान आरोग्य मंदिर में उचित व्यवस्था करने के लिए कहा गया है।

हीट वेव की संभावना इस साल ज्‍यादा है। मेरा सुझाव है कि आप पानी पीते रहिए। किसान हों, खेत में काम करने वाले मजदूर हों, कन्‍सट्रक्‍शन या और टाइप के जो काम करते हैं सभी मजदूर वर्ग के लिए कि आप साथ में पानी रखें। समय-समय पर जूस भी ले सकते हों। आप प्रीकोशन रखेंगे तो हम हीट स्‍ट्रोक से बच सकते हैं। कोई जगह पर किसी को हीट स्‍ट्रोक लगे तो तुरंत ही सबसे नजदीक आयुष्‍मान आरोग्‍य मंदिर है उसका भी संपर्क आप लोग कर सकते हों।

—-

खेल समाचार-

खेलों में सबसे पहले बात करते हैं टेनिस कि डब्ल्यू टी टी फीडर वरज़दीन 2024 टूर्नामेंट आज से क्रोएशिया में शुरू हो रहा है। साथियान, पायस जैन, हरमीत देसाई और स्नेहित सुरवज्जुला पुरुष एकल स्पर्धा के शुरूआती दौर में खेलेंगे। महिला एकल में रीथ टेनिसन और यशस्विनी घोरपड़े शुरूआती राउंड में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। मिश्रित युगल में मनिका बत्रा और साथियान ज्ञानसेकरन की स्टार जोड़ी प्रीक्वार्टर में जबकि पुरुष युगल में पायस जैन और हरमीत देसाई की जोड़ी राउंड 16 में भाग लेगी। वहीं, आईपीएल क्रिकेट में कल कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्‍ली कैपिटल्‍स को 106 रन से हरा दिया है। विशाखापत्‍तनम में कोलकाता नाइट राइडर्स ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 272 रन बनाए। दिल्‍ली की टीम 17 ओवर दो गेंद में 166 रन ही बना सकी। आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस का सामना पंजाब किंग्स से होगा। मैच शाम साढे सात बजे शुरू होगा। समाचार कक्ष से सरफिरोजी।

—-

ताइवान में भूकंप के कारण मृतकों की संख्‍या 9 हो गई है। देश के पूर्वी तट पर कल सात दशमलव चार तीव्रता का भूकंप आया था। भूकंप से पर्वतीय क्षेत्र और राजधानी ताइपेई के साथ हुआलीन क्षेत्र सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं। अब तक नौ लोगों के मरने की पुष्टि हुई है और एक हजार से अधिक घायल हैं।

—-

ये समाचार हमारी वेबसाइट news on air.gov.in/hindi पर भी उपलब्ध हैं

—-

समाचार पत्रों की सुर्खियों के साथ हैं- रवि कपूर ।

  • लोकसभा चुनाव और दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री केजरीवाल की गिरफ्तारी से जुडी खबरें आज के ज्‍यादातर अखबारों की सुर्खिया हैं।
  • दैनिक ट्रिब्‍यून लिखता है ईवीएम पर्ची से वोट का मिलान, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई अगले सप्‍ताह। राजस्‍थान पत्रिका की सुर्खी है- तीन चुनावों में हारे क्षेत्रों पर भाजपा का माईक्रो मैनेजमेंट। 200 सीटों की खास रणनीति पर टिका एनडीए के 400 पार का दम। वीर अर्जुन लिखता है- प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने बूथ कार्यकर्ताओं को दिया गुरूमंत्र, कहा- इस बार तोड दो पिछले सारे रिकार्ड।
  • नवभारत टाइम्‍स की हैड लाईन है- विजेंदर का कांग्रेस को पंच, बीजेपी का दामन थामा। पत्र ने वायनाड से राहुल गांधी के पर्चा भरने और रोड शो को भी सचित्र दिया है। 
  • अमर उजाला की सुर्खी हैईडी का दावा : केजरीवाल के खिलाफ लेनदेन के पुख्‍ता सबूत। गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका की सुनवाई के बाद दिल्‍ली हाईकोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित। हिन्‍दुस्‍तान ने लिखा है- संजय रिहा पर केजरीवाल अब भी ईडी के शिकंजे में।
  • अखबारों ने भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था के 2024 में सात दशमलव पांच प्रतिशत की दर से बढने के विश्‍व बैंक के अनुमान को प्रमुखता दी है। दैनिक भास्‍कर और नवभारत टाइम्‍स ने पहले पन्‍नें पर ताईवान में भीषण भूकम्‍प का समाचार दिया है। दैनिक भास्‍कर लिखता है – तबाही कम .. क्‍योंकि हर नए निर्माण की रोज चेकिंग करते हैं अफसर, हाई राइज बिल्डिग के बीच दूरी तय। हरिभूमि ने अबू धाबी के पहले हिंदू मंदिर में साढे तीन लाख श्रद्धालु पहुंचने की खबर चित्र के साथ प्रकाशित की है।
  • दैनिक भास्‍कर ने विशेषज्ञ की राय देते हुए लिखा है- शुगर कंट्रोल रखना है… पहले सब्‍जी फिर दाल खाएं, इससे रोटी और चावल की खुराक कम हो जाएगी, मीठा खाने का मन भी नही करेगा।
  • अमर उजाला लिखता है – गलत इलाज से मौत हुई तो झोलाछाप को पांच साल की सजा। पंजीकृत डॉक्‍टर के मामलें में दो साल की कैद और जुर्माना, स्‍वास्‍थ्‍य महानिदेशक ने राज्‍यों को सूचित किया।

       —-    

अंत में मुख्य समाचार एक बार फिरः

  • लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन दाखिल करने का आज अंतिम दिन।
  • भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ट नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के जमुई से लोकसभा चुनाव के लिए एनडीए के प्रचार की औपचारिक शुरुआत करेंगे।
  • राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने आतंकवाद से निपटने में दोहरे मानदंड़ों से दूर रहने का आह्वान किया।
  • मौसम विभाग ने अगले चार दिन के दौरान देश के पूर्वी क्षेत्रों और समुद्री तटों के आसपास लू चलने का अनुमान व्यक्त किया।
  • आईपीएल क्रिकेट में विशाखापट्टणम में कोलकाता नाइट राइडर्स ने डेल्‍ही कैपिटल्स को 106 रनों से हराया।  

—-